Connect with us
Wednesday,10-December-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि

Published

on

नई दिल्ली, 31 मई। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है। 60 वर्षीय मृतक महिला पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी। कोरोना को लेकर लोगों के बीच में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि वो हर प्रकार की परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त कर ली गई है।

राजधानी में कोरोना के 104 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 99 मामले पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है। केरल में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय मामले थे। लेकिन, एक ही हफ्ते में 99 मामले और बढ़े, जबकि 24 मरीज अब तक रिकवर हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें केरल (+355), महाराष्ट्र (+153) और दिल्ली (+24) शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है, जिनमें महाराष्ट्र (+4) और कर्नाटक (+1) शामिल हैं। हालांकि, बहुत से राज्यों में कोई नया मामला या मौत नहीं दर्ज की गई है।

इसके अलावा, कोविड-19 से सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में 8,29,849, केरल में 6,84,927 और आंध्र प्रदेश में 2,32,635 में सबसे अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सबसे ज्यादा मौतें (कोरोना की पहली लहर से अब तक) : महाराष्ट्र (1,48,606), तमिलनाडु (38,086) और कर्नाटक (40,412) में हुई हैं।

बता दें कि 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें आंध्र प्रदेश में (4), छत्तीसगढ़ में (1), गोवा में (1), गुजरात में (76), हरियाणा में (8), कर्नाटक में (34), मध्य प्रदेश में (2), राजस्थान में (11), तमिलनाडु में (3) और तेलंगाना में (1) मरीज शामिल हैं।

राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: सुकमा में 25 लाख इनामी चैतू समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Published

on

जगदलपुर, 28 नवंबर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लंबे समय से सक्रिय 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली चैतू उर्फ श्याम दादा ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

चैतू दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था और उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था। उसके साथ 9 अन्य माओवादियों ने भी हथियार डाल दिए। इन सभी पर कुल 65 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

चैतू को 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है। उस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता मारे गए थे। लंबे समय तक वह दरभा डिवीजन का प्रभारी भी रहा। आत्मसमर्पण करने वाले दूसरे नक्सलियों में सरोज उर्फ डीसीवीएम शामिल है, जिस पर आठ लाख रुपए का इनाम था। बाकी आठ नक्सली एरिया कमेटी मेंबर हैं। इनके नाम भूपेश उर्फ सहायक राम, प्रकाश, कमलेश उर्फ झिटरू, जननी उर्फ रयमती कश्यप, संतोष उर्फ सन्नू, नवीन, रमशीला और जयती कश्यप हैं।

पुलिस का कहना है कि जवानों के लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशन, बड़े-बड़े माओवादी नेताओं का सरेंडर और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार अपील से ये नक्सली प्रभावित हुए। पिछले कुछ महीनों में कई वरिष्ठ नक्सली हथियार डाल चुके हैं, जिससे संगठन का मनोबल टूटा और दबाव काफी बढ़ गया था।

सभी नक्सलियों ने पुलिस को रायफल, पिस्तौल, विस्फोटक और गोला-बारूद सौंप दिए। छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर नीति के तहत इन सभी को सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और आर्थिक मदद दी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि चैतू जैसे हार्डकोर नक्सली का आत्मसमर्पण बस्तर में शांति की दिशा में बहुत बड़ी सफलता है। इस साल अब तक 150 से ज्यादा नक्सली या तो मारे जा चुके हैं या सरेंडर कर चुके हैं। आने वाले दिनों में और नक्सलियों के हथियार डालने की उम्मीद है। बस्तर में अब शांति की राह साफ दिखाई दे रही है।

Continue Reading

राष्ट्रीय

आज का भारत नए संकल्पों और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा: प्रधानमंत्री मोदी

Published

on

PM MODI

पणजी, 28 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि नए संकल्पों और आत्मविश्वास के साथ आज का भारत आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ अपनी स्थापना की 550वीं वर्षगांठ मना रहा है। बीते 550 वर्षों में इस संस्था ने समय के कितने ही चक्रवात झेले हैं। युग बदला, दौर बदला, देश और समाज में कई परिवर्तन हुए, लेकिन बदलते युगों और चुनौतियों के बीच इस मठ ने अपनी दिशा नहीं खोई, बल्कि मठ लोगों को दिशा देने वाला केंद्र बनकर उभरा और यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। अभी तीन दिन पहले ही मुझे अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इसी मठ ने समुदाय को सहारा दिया, उन्हें संगठित किया। इस मठ ने मानवता और धर्म की रक्षा की।

उन्होंने कहा कि यहां विकसित हो रहा संग्रहालय और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित 3डी थिएटर, इन सबके द्वारा ये मठ अपनी परंपरा को सुरक्षित कर रहा है, नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां प्रभु श्रीराम की भव्य मूर्ति के अनावरण का सुअवसर मिला है। आज रामायण पर आधारित एक थीम पार्क का उद्घाटन भी हुआ है। आज इस मठ के साथ जो नए आयाम जुड़े हैं, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए ध्यान, प्रेरणा और साधना के स्थायी केंद्र बनने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय भी आए जब गोवा के मंदिरों और स्थानीय परंपराओं को संकट का सामना करना पड़ा, जब भाषा और सांस्कृतिक पहचान पर दबाव बना, लेकिन ये परिस्थितियां समाज की आत्मा को कमजोर नहीं कर पाईं, बल्कि उसे और दृढ़ बनाया। गोवा की यही विशेषता है कि यहां की संस्कृति ने हर बदलाव में अपने मूल स्वरूप को बनाए रखा और समय के साथ पुनर्जीवित भी किया। इसमें पर्तगाली मठ जैसे संस्थानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भारत एक अद्भुत सांस्कृतिक पुनर्जागरण का साक्षी बन रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम का भव्य पुनरुद्धार और उज्जैन में महाकाल महालोक का विस्तार, ये सब हमारे राष्ट्र की उस जागरूकता को प्रकट करते हैं जो अपनी आध्यात्मिक धरोहर को नई शक्ति के साथ उभार रही है। आज का भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान को नए संकल्पों और नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस मठ ने न सिर्फ धर्म की रक्षा की, बल्कि मानवता और संस्कृति का भी संरक्षण किया। समय के साथ, मठों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ। शिक्षा से लेकर छात्रावासों तक, वे सदैव जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

Continue Reading

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से 1 लाख विद्यार्थियों को हुआ लाभ: सीएम ममता बनर्जी

Published

on

कोलकाता, 28 नवंबर : पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम’ के तहत मंजूर किए गए शिक्षा ऋण की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत मंजूर किए गए केस की संख्या 1,00,000 के लैंडमार्क आंकड़े को पार कर गई है। हमारी सरकार की इस फ्लैगशिप स्कीम में विद्यार्थियों को बहुत मामूली इंटरेस्ट रेट पर 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन दिया जाता है। इंटरेस्ट सबवेंशन/सब्सिडी की रकम पूरी तरह से राज्य सरकार उठाती है।”

उन्होंने आगे लिखा कि यह स्कीम उभरते टैलेंट को उनके मनचाहे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती रहेगी। मैं हमारे सभी विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह स्कीम 2021 में शुरू की गई थी। इस स्कीम के शुरू होने के बाद से पूरे राज्य में इसका अच्छा रिप्लाई आ रहा है। चाहे विदेश में हायर एजुकेशन की पढ़ाई हो या देश के जाने-माने इंस्टिट्यूशन में पढ़ने का मौका, कई विद्यार्थियों ने इसका फायदा लिया है। इसी वजह से इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस योजना के तहत सालाना सिंपल इंटरेस्ट पर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य सभी छात्रों को 4 प्रतिशत साधारण ब्याज पर 10 लाख रुपए तक का जमानत मुक्त ऋण प्रदान करके वित्तीय सहायता प्रदान करना है। अगर अध्ययन अवधि के दौरान ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया जाता है तो विद्यार्थियों को 1 प्रतिशत ब्याज छूट प्रदान की जाएगी। इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लिए गए किसी भी ऋण की पुनर्भुगतान अवधि 15 वर्ष होगी।

कोई भी पश्चिम बंगाल का छात्र जो भारत में या बाहर किसी भी सार्वजनिक या निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य संबद्ध संस्थानों में व्यावसायिक डिग्री और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों सहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहा है या करना चाहता है, वह इस योजना का फायदा ले सकता है।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र9 hours ago

महाराष्ट्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका: 82 लाख रुपये के कुल इनाम वाले 11 शीर्ष सीपीआई (माओवादी) नेताओं ने आत्मसमर्पण किया

महाराष्ट्र9 hours ago

सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के तीन दिवसीय वैश्विक सुन्नी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

राजनीति10 hours ago

महाराष्ट्र सरकार ने नकली दवाओं और खांसी की सिरप पर सख्ती बढ़ाई

महाराष्ट्र10 hours ago

VWA सांता क्रूज़ यूनिट ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया “बच्चों की सफलता के पीछे माता-पिता और शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका होती है”

मनोरंजन13 hours ago

‘तन्वी: द ग्रेट’ को मिला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में सम्मान, खुशी से झूमे अनुपम खेर

राजनीति14 hours ago

सीजेआई के खिलाफ ‘मोटिवेटेड’ कैंपेन पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के 44 पूर्व जजों ने जताई कड़ी आपत्ति

अंतरराष्ट्रीय समाचार15 hours ago

अमेरिका में ट्रंप को नहीं मिल रहा आम जनता का साथ! बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में असंतोष

अपराध15 hours ago

मुंबई में चौंकाने वाली घटना: मलाड में 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ और उसे चलती गाड़ी से धक्का देने के आरोप में ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

राजनीति15 hours ago

संसद का शीतकालीन सत्र : चुनाव सुधारों पर जोरदार बहस, अमित शाह शाम 5 बजे देंगे जवाब

राजनीति15 hours ago

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग खुद भ्रमित: सपा सांसद रामगोपाल यादव

पर्यावरण3 weeks ago

भारत स्वच्छ ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ रहा, सोलर पावर के उत्पादन में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचा : भूपेंद्र यादव

व्यापार3 weeks ago

ईडी का बड़ा एक्शन; अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप की 1,400 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कीं

महाराष्ट्र2 weeks ago

नागपाड़ा पुनर्विकास विवाद: MHADA डेवलपर को ब्लैकलिस्ट करेगी, आपराधिक मामला भी दर्ज होगा

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

जीएसटी सुधार से बढ़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से मिले सकारात्मक संकेत : वित्त मंत्रालय

महाराष्ट्र4 weeks ago

एमपी पुलिस थाने से महाराष्ट्र ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई: माहिम रेलवे स्टेशन के पास धारावी में भीषण आग लगी; कई धमाकों की आवाज सुनी गई

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज4 weeks ago

दिल्ली बम विस्फोट: महाराष्ट्र और मुंबई में हाई अलर्ट

महाराष्ट्र6 days ago

मुंबई के ठग बिल्डर पिता-पुत्र करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

रुझान