राजनीति
न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अन्नदाता को गुमराह होने की जरूरत नहीं
कोरोना महामारी के संकट के समय पूरे देश का पेट भरने की शक्ति साबित करने वाले अन्नदाता को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर गुमराह होने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार के हर फैसले में किसानों का हित सर्वोपरि होता है, क्योंकि सरकार का मानना है कि किसान समृद्ध होगा, तो देश समृद्ध होगा। इसलिए एमएसपी को हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद एमएसपी पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया, जिससे किसानों को फसलों की लागत पर 50 फीसदी से ज्यादा लाभ के साथ एमएसपी मिलना सुनिश्चित हुआ है।
मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना काल में भी एमएसपी पर गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई है। इसके अलावा दलहनी और तिलहनी फसलों की भी एमएसपी पर खरीद कर सरकार ने किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाया। अबकी बार खरीफ सीजन में तय समय से पहले ही धान की खरीद शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ फसलों की एमएसपी पर खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।
किसानों को उनकी फसलों का बेहतर व लाभकारी दाम मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है और इसी मकसद से नये कानून के जरिए कृषि क्षेत्र में सुधार के कार्यक्रमों को लागू करने का मार्ग सुगम बनाया गया है। किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही यह सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी, जो अन्नदाता की समृद्धि के मार्ग में बाधक बने।
किसानों को आर्थिक आजादी दिलाने और उनकी समृद्धि की कामना से मोदी सरकार ने कोरोना काल में कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव के मकसद से तीन अहम फैसले लेते हुए तीन अध्यादेश लाए, जिन्हें संसद के मानसून सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया गया और संसद की मुहर लगने के बाद महामाहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के साथ अब ये कानून बन गए हैं।
इससे कृषि उत्पादों के विपणन के लिये न सिर्फ एक देश एक बाजार का वर्षों से संजोये सपने को मोदी सरकार ने साकार किया है, बल्कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया है। किसान अब अपनी उपज का दाम खुद तय कर पायेंगे। ऐसे में अब उन्हें एमएसपी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
वर्ष 2014-15 में गेहूं, ज्वार, मूंग, सूर्यमुखी, राम तिल और नारियल के एमएसपी से तुलना करें तो 2019-20 में इन फसलों के एमएसपी में 525 रुपये से लेकर 4,410 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। इसी प्रकार, अन्य फसलों के एमएसपी में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। एमएसपी में यह वृद्धि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हई है।
कोरोना काल में केंद्र सरकार के प्रयासों से रबी सीजन की फसलों की खरीद की समुचित व्यवस्था करने के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई, जिससे गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई और अन्य फसलों की खरीद के परिमाण में भारी इजाफा हुआ। देशभर में सरकारी एजेंसियों ने बीते रबी खरीद सीजन में 389.76 लाख टन गेहूं सीधे किसानों से खरीदा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड है, इसके लिए किसानों को 75,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। धान की खरीद में 2014-15 के मुकाबले 2019 में करीब 74 फीसदी का इजाफा हुआ है।
केंद्र सरकार निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रही है। इस साल 2020 में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन फसलों को मिलाकर किसानों को 1 लाख 13,000 करोड़ रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में भुगतान किया गया है। यह भुगतान राशि पिछले वर्ष की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है। पिछले वर्ष कुल 86.8 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
फसलों का एमएसपी किसानों को दिलाने की आवश्यकता तब होती है, जब किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम नहीं मिलता है। लेकिन जब किसान खुद अपने उत्पादों का मूल्य तय करेगा तो फिर उन्हें एमएसपी की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाने वाले एमएसपी के मसले पर किसानों को गुमराह कर अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन को बचाने की जुगत में हैं। इसलिए किसानों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने कृषि से जुड़े जो तीन कानून बनाए हैं, उनका एक ही मकसद है कि किसानों को उनके उत्पादों का अधिकतम लाभकारी दाम मिले जिससे उनके जीवन में खुशहाली आए।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की विषम परिस्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार ने जब प्रभावी कदम उठाया था, उस समय देश में रबी फसलों की कटाई चल रही थी और ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई का सीजन था। इसलिए, सरकार ने फसलों की बुवाई कटाई, परिवहन, विपणन को पूर्णबंद से मुक्त रखा। लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि उपज विपणन समिति (एमएसपी) द्वारा संचालित जींस मंडियां बंद रहने से किसानों की कठिनाइयां बढ़ गई थीं। वे अपनी फसल बेच नहीं पा रहे थे। लिहाजा, सरकार ने अध्यादेश के जरिए किसानों को देश में कहीं भी और किसी को भी फसल बेचने की आजादी देते हुए, एक देश एक कृषि उत्पाद बाजार के उनके सपने को साकार किया।
देश में जब फसलों के भंडारण, परिवहन, प्रसंस्कारण समेत मूल्यवर्धन श्रंखला दुरुस्त होगी तो किसानों को फसलों का बेहतर दाम मिलेगा। आज सिर्फ 22 अनुसूचित फसलों के लिए एमएसपी का निर्धारण किया जाता है, जबकि सरकार चाहती है कि तमाम कृषि एवं बागवानी फसलों का किसानों को लाभकारी मूल्य मिले। इसी मकसद से दशकों पुराने कानून (आवश्यरक वस्तुय अधिनियम, 1955) में संशोधन किया गया है और दो ऐसे कानून बनाये गये हैं, जिससे किसान बेरोक-टोक अपनी फसल देश में कहीं भी बेच सकता है। साथ ही किसानों को खेती करने से पहले ही दाम मिलने का भरोसा होगा, इसके लिए अनुबंध पर खेती करने का प्रावधान किया गया है। इसमें बुवाई के वक्त ही किसानों को फसल की तय कीमत मिलने का आश्वासन दिया जाएगा और कटाई के वक्त कीमत ज्यादा होने पर उसके लाभ से भी किसान वंचित नहीं होंगे। यह सिर्फ फसल का अनुबंध होगा, न कि किसानों की जमीन का।
आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 में संशोधन करके अनाज, दलहन, तिलहन व खाद्य तेल समेत आलू और प्याज, टमाटर को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटा दिया गया है। इन कृषि उत्पादों के भंडारण प्रसंस्करण व मूल्यवर्धन के लिए अब निजी निवेशक आगे आएंगे, जिससे किसानों को इन उत्पादों का बेहतर व लाभकारी मूल्य मिलेगा। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बागवानी उत्पादों की खेती जिन क्षेत्रों में होती है, वहां की मंडियों में कीमतें कम होती हैं, जबकि उपभोक्ता बाजार में फल व सब्जियां ऊंचे भाव पर बिकती हैं। दरअसल उत्पादक से उपभोक्ता के बीच की जो कड़ियां हैं, उनमें कई सारे बिचैलिये होते हैं, जो मोटा मुनाफा कमाते हैं, जबकि किसानों को कम दाम मिलता है। सरकार ने इन बिचैलियों को सप्लाई चेन से हटाने के लिए ही ये कानूनी बदलाव किए हैं, जिसके बाद अब किसान सीधे थोक व्यापारी, फुटकर व्यापारी व प्रशंस्करणकर्ताओं को अपने उत्पाद बेच सकते हैं। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित व लाभकारी दाम दिलाना सुनिश्चित होगा।
कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून, 2020 मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है। इससे किसानों को देशभर में कहीं भी और किसी को भी अपनी फसल बेचने की आजादी मिली है, पहले ऐसा नहीं था। किसानों को कृषि उपज मंडी समिति कानून के तहत संचालित मंडियों में आढ़तियों और व्यापारियों का मोहताज बने रहना पड़ता था। उनकी फसलों की बोली लगायी जाती थी। क्या किसी औद्योगिक उत्पाद की बिक्री के लिये उसकी बोली लगायी जाती है? शायद नहीं। क्योंकि औद्योगिक उत्पादों के दाम तो पहले से ही तय होते हैं और यह दाम तय करने का अधिकार उद्योगपतियों के हाथों में होता है। कंपनियां अपने उत्पादों के दाम तो फिर किसानों के उत्पादों का दाम कोई आढ़ती या बिचैलिया क्यों करें? किसानों की इस विवशता को आजादी के बाद अगर किसी ने समझा तो, वह देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। किसानों के दर्द को महसूस करने वाले मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद कृषि क्षेत्र की उन्नति और किसानों की समृद्धि के लिये एक के बाद एक किसान हितैषी कई फैसले लिये हैं। कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र में सुधार के लिये लाये गये नये कानून किसानों के हक में हैं। इसे कॉरपोरेट और निजी पूंजीपतियों को फायदा दिलाने की दिशा में कदम बताने वाले दरअसल इसे मुद्दा बनाकर राजनीति करना चाहते हैं, क्योंकि उनके लिये राजनीति करने का कोई मसला नहीं बचा है। जो लोग यह कह रहे हैं कि मूल्य आश्वासन पर किसान समझौता (अधिकार प्रदान करना और सुरक्षा) और कृषि सेवा कानून 2020 से कॉरपोरेट को फायदा होगा, उनको मालूम होना चाहिए कि मोदी सरकार ने देश में दस हजार किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) बनाने का लक्ष्य रखा है।
दरअसल उत्पादन से लेकर बाजार तक किसानों की हिस्सेदारी होगी। मतलब उत्पादक विक्रेता भी बनेंगे। कृषि क्षेत्र में निसंदेह इन फैसलों से निजी निवेश, यहां तक कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी आकर्षित होगा, लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू कर विभिन्न फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई। एमएसपी के निर्धारण में डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के फार्मूले का अनुपालन किया जा रहा है। इस सरकार ने स्वामीनाथन समिति की 201 सिफारिशों में से 200 सिफारिशों को लागू किया है, जिसका वर्षों से इंतजार किया जा रहा था। आज जो लोग एमएसपी को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं दरअसल, उनकी ही सरकारों ने कभी स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने में दिलचस्पी नहीं दिखायी। इसलिए एमएसपी को लेकर को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। एसएसपी हमेशा रहेगा।
(लेखक केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं और इस आलेख में उनका निजी विचार है)
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका: 82 लाख रुपये के कुल इनाम वाले 11 शीर्ष सीपीआई (माओवादी) नेताओं ने आत्मसमर्पण किया

नागपुर: वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के अभियान को एक और सफलता मिली है, जब 82 लाख रुपये के कुल इनाम वाले 11 सीपीआई (माओवादी) कमांडरों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला की उपस्थिति में गढ़चिरोली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले समूह में कई उच्च पदस्थ नेता शामिल हैं — मंडल समिति के सदस्य, प्लाटून समिति के सदस्य और क्षेत्र समिति के सदस्य — जो हाल के वर्षों में हुए सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक आत्मसमर्पणों में से एक है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी क्योंकि चार माओवादी सशस्त्र और पूरी वर्दी में पहुंचे थे।
आत्मसमर्पण करने वालों में प्रतिबंधित संगठन के डिविजनल कमेटी सदस्य रमेश उर्फ बाजू लेकामी और भीमा उर्फ किरण हिडमा कोवासी शामिल थे। वरिष्ठ प्लाटून समिति के सदस्य पोरिया उर्फ लकी अदामा गोटा, रतन उर्फ सन्ना मसू ओयम और कमला उर्फ रागो इरिया वेलादी ने भी हथियार डाल दिए। अन्य में पोरिया उर्फ कुमारी भीमा वेलादी, रामजी उर्फ मुरा लच्छू पुंगती, सोनू पोडियाम उर्फ अजय, प्रकाश उर्फ पांडु पुंगती, सीता उर्फ जैनी टोंडे पालो और साईनाथ शंकर माडे शामिल हैं।
स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि इस आत्मसमर्पण से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में फैले दंडकारण्य क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक (विशेष कार्रवाई) डॉ. शेरिंग दोरजे, डीआईजी अंकित गोयल, डीआईजी (सीआरपीएफ) अजय कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल उपस्थित थे।
बुधवार को हुए इस आत्मसमर्पण को गढ़चिरोली पुलिस की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले 15 अक्टूबर को सीपीआई (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति उर्फ मल्लोजुला वेणुगोपाल राव ने 60 अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
“यह गढ़चिरोली में नक्सलवाद के अंत की शुरुआत है। हम भारत से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 31 मार्च, 2026 की समय सीमा के प्रति प्रतिबद्ध हैं,” डीजीपी रश्मी शुक्ला ने कहा, साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष गढ़चिरोली जिले में 100 से अधिक माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
महाराष्ट्र
सुन्नी दावत-ए-इस्लामी के तीन दिवसीय वैश्विक सुन्नी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी सुन्नी दावत-ए-इस्लामी मूवमेंट का 33वां सालाना जलसा शुक्रवार, शनिवार और रविवार, 12, 13 और 14 दिसंबर को आज़ाद मैदान, वादी नूर, CST के सामने, मुंबई में हो रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी पहले दिन, शुक्रवार को होने वाला जलसा सिर्फ़ महिलाओं के लिए होगा, जबकि बाकी दो दिन पुरुषों के लिए होंगे। इंशा अल्लाह, इस ग्लोबल जलसे में देश-विदेश से कई जानकार, उपदेशक और मशाइख हिस्सा लेंगे। जलसे की तैयारियां पिछले शनिवार को हफ़्ते के सेंट्रल जलसे के बाद शाम को शुरू कर दी गई थीं। उर्दू मीडिया इंचार्ज मौलाना मज़हर हुसैन अलीमी ने कहा कि तीन दिन के जलसे को कामयाब बनाने के लिए मूवमेंट के लीडर पूरी कोशिश कर रहे हैं। सुनने वालों और आने वालों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर मुमकिन सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। परंपरा के मुताबिक, इस साल भी तीन दिन की ग्लोबल मीटिंग का sdichannel पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे दुनिया भर से धार्मिक शिक्षा सीखने की इच्छा रखने वाले लोग सीधे देख सकेंगे। पहले दिन महिलाओं की मीटिंग में “महिलाओं की बौद्धिक पसंद”, “महिलाओं का असली श्रंगार: ऊंचा चरित्र और विनम्रता”, और “विरासत में महिलाओं का हिस्सा” जैसे ज़रूरी विषयों पर भाषण होंगे। इसके अलावा, मॉडर्न मामलों के रिसर्चर हज़रत मुफ़्ती मुहम्मद निज़ामुद्दीन (जामिया अशरफ़िया मुबारकपुर के प्रेसिडेंट मुफ़्ती) इस्लाम के बारे में महिलाओं के पूछे गए सवालों के जवाब देंगे। अमीर सुन्नी दावत-ए-इस्लामी और इस मीटिंग के आध्यात्मिक गुरु, महान उपदेशक हज़रत मौलाना मुहम्मद शाकिर नूरी ने लोगों से अपील की है कि वे ज़्यादा से ज़्यादा मीटिंग में शामिल हों, धर्म के संदेश को समझें और उस पर अमल करें। अमीर सुन्नी दावत-ए-इस्लामी ने कहा है कि वे भी आएं और अपने दोस्तों को भी लाएं और इस तरह धर्म के प्रचार का ज़रिया बनें। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वे पहले दिन अपने घरों से महिलाओं को जलसे में भेजें ताकि वे धार्मिक शिक्षाओं को सीखने, खुद को बेहतर बनाने और दूसरों को सलाह देने के लिए जलसे में शामिल हो सकें। दूसरे और तीसरे दिन जलसे में महान विद्वानों और उपदेशकों के महत्वपूर्ण भाषण होंगे। “पवित्र कुरान का चमत्कार”, “पवित्र पैगंबर (PBUH) का आध्यात्मिक जीवन, “शांति के दूत (PBUH), “इंसानों में इंसानों की तलाश”, “युवाओं का नैतिकता और आध्यात्मिक प्रशिक्षण”, “धार्मिक जानकारी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस”, “अल्लाह सर्वशक्तिमान की खुशी और नाराजगी के संकेत” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत भाषण होंगे। इस्लामी विचारक अल्लामा क़मर-उज़-ज़मान आज़मी (सेक्रेटरी जनरल वर्ल्ड इस्लामिक मिशन लंदन) तीसरे दिन भाषण देंगे। इंशा अल्लाह, कुरान के टीकाकार, खलीफा मुफ्ती आज़म हिंद, हज़रत अल्लामा ज़हीरुद्दीन खान रिज़वी, भी एक ज्ञानवर्धक भाषण देंगे। तीसरे दिन की सभा में ज़ुहर की नमाज़ के बाद एक सभा होगी, जिसके बाद बुखारी शरीफ़ के ताज़ा मामलों पर तकरीर होगी, जिसमें हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद निज़ामुद्दीन रिज़वी (जामी अशरफ़िया मुबारकपुर) बुखारी शरीफ़ की आख़िरी हदीस सुनाएंगे। इस मौके पर दुआएँ रब की मौजूदगी में कबूल होती हैं, इसलिए इस दुआ में भी ज़रूर शामिल हों।
सभा में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए, बड़ी संख्या में वज़ूखाने और टॉयलेट बनाए जा रहे हैं, और सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे सभा में साठ से ज़्यादा कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, महिलाओं की सभा के लिए लगभग दो हज़ार महिलाएँ वॉलंटियर करेंगी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक हज़ार से ज़्यादा पुरुष वॉलंटियर सभा में सेवा करेंगे। पुलिस ने सभा में शामिल होने वालों से रिक्वेस्ट की है कि वे हैंडी कैमरा, लैपटॉप, तार, बैटरी, माचिस, लाइटर, नेल कटर और बैटरी से चलने वाले दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएँ। सुरक्षा कारणों से, आज़ाद मैदान के आस-पास मोटरसाइकिल या किसी और गाड़ी को पार्क करने की इजाज़त नहीं है।
राजनीति
महाराष्ट्र सरकार ने नकली दवाओं और खांसी की सिरप पर सख्ती बढ़ाई

DEVENDR FADNVIS
नागपुर, 10 दिसंबर: महाराष्ट्र में नकली दवाओं और खांसी की सिरप की रोकथाम के लिए सरकार ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस जानकारी का खुलासा महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) मंत्री नरहरी जिर्वाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में किया।
भाजपा विधायक अमित सताम और अन्य के सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि एफडीए ने विशेष अभियान शुरू किया है। खांसी की सिरप और अन्य दवाओं के नमूने राज्य सरकार के अस्पतालों और ड्रग टेस्टिंग लैब में भेजे गए, जहां उनकी जांच और विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद कई अनियमितताओं का पता चला।
इस अभियान में 176 रिटेलर्स और 39 होलसेलर्स के लाइसेंस रद्द कर दिए गए। इसके अलावा, 136 रिटेलर्स और 93 होलसेलर्स का निरीक्षण किया गया और कारण-बताओ नोटिस जारी कर कई लाइसेंस रद्द किए गए। अक्टूबर 2024 में एफडीए के अभियान के दौरान कई दवा दुकानों और कंपनियों से नकली खांसी की सिरप बरामद की गई थी।
मंत्री ने बताया कि डॉक्टरों, क्लिनिकल संस्थाओं और फार्मासिस्टों को निर्देश दिया गया कि वे प्रोप्रानोलोल युक्त दवाएं न लिखें और न बेचें। मुंबई, ठाणे, पुणे, औरंगाबाद और नागपुर में 10 स्थानों पर कुल 36 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 34 नमूने घटिया पाए गए। इनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, तपेदिक, हृदय रोग और रक्त शुद्धिकरण से जुड़ी दवाएं शामिल थीं।
मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में एक विशेष ब्रांड की बच्चों की खांसी की सिरप के 6 नमूने निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। कुछ दवाओं के घटक बदल दिए गए थे या उन्हें मिश्रित करके नए नाम (पैंक्रियाटइन/पैंक्रियाटिन) से बाजार में बेचा गया। इसके अलावा, कुछ नकली/घटिया दवाएं सरकारी अस्पतालों तक अनधिकृत कंपनियों द्वारा भेजी गईं।
मंत्री ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के 176 पद (19.4 प्रतिशत) खाली होने के कारण कई जिलों में नियमित ड्रग टेस्टिंग और नियंत्रण प्रभावित हुआ। महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर और पुणे में तीन लैब हैं, जिन्हें अपग्रेड करने का काम चल रहा है। सरकार ने एमपीएसी के जरिए 109 ड्रग इंस्पेक्टरों की भर्ती करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपलब्ध मानव संसाधनों के जरिए एफडीए नियमित ड्रग टेस्टिंग और नियंत्रण कर रहा है। आवश्यकतानुसार नमूने लैब में भेजे जाते हैं और अनधिकृत/नकली दवाओं के खिलाफ अदालत में कार्रवाई की जाती है।
-
व्यापार6 years agoआईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years agoभगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
महाराष्ट्र5 months agoहाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया, मस्जिदों के लाउडस्पीकर विवाद पर
-
अनन्य3 years agoउत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
न्याय1 year agoमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अपराध3 years agoबिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
अपराध3 years agoपिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार10 months agoनासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा
