Connect with us
Friday,22-August-2025
ताज़ा खबर

खेल

रायपुर में विश्व स्तरीय स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनाने में जुटे युवा मेयर एजाज ढेबर

Published

on

Ejaz-Dhebar

एजाज ढेबर नए भारत के प्रतिनिधि हैं। इस साल की शुरूआत में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का मेयर चुने जाने के बाद से 21 साल के ढेबर इस शहर को विश्व खेल मानचित्र पर लाने के लिए प्रयासरत हैं और इसी क्रम में उन्होंने हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड लाखेनगर को विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने पहल की है। छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति का तेजी से विकास हो रहा है। रायपुर में शानदार इंटरनेशनल स्टेडियम बन चुका है और महासमुंद में विश्वस्तरीय हाकी एस्ट्रो टर्फ मैदान है, जहां इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हो चुका है।

हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने छत्तीसगढ़ में हॉकी अकादमी को मान्यता दे दी थी। वहीं राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर को ‘स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ का दर्जा दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ‘आवासीय हॉकी अकादमी’ प्रारंभ होने जा रही है। इसके साथ ही साथ बिलासपुर में ‘एक्सिलेंस सेन्टर’ प्रारंभ होने जा रहा है।

साथ ही बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती और तैराकी के लिए ‘एक्सिलेंस सेन्टर’ का प्रस्ताव साई को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

‘वन स्टेट वन गेम’ के तहत रायपुर में तीरंदाजी खेल के विकास की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और इन सभी के पीछे एजाज ढेबर जैसे युवा और कर्मठ मेयर का भी खासा योगदान रहा है, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देशों पर हर काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

ढेबर इस साल जनवरी में रायपुर के मेयर बने थे और उसके बाद से ही कोरोनावायरस का प्रकोप शुरू हो गया था। इस दौरान ढेबर ने कोरोना काल में संकट से निपटने के लिए सभी 70 वाडरें में निशुल्क वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस सुविधा शुरू की और आज तक इस काम में लगे हुए हैं।

यही नहीं, ढेबर ने अपने प्रयासों से ऐतिहासिक धरोहर बुढ़ातालाब का कायाकल्प किया और तेलीबांधा को स्मार्ट बनाया जा रहा है। साथ ही कोतवाली थाना को हाईटेक बनाया जा रहा है।

इन सबके इतर खेल प्रेमी ढेबर ने रायपुर में एक विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की पहल की है। ढेबर की इच्छा ‘वन स्टेट वन गेम’ के तहत रायपुर को पूरे राज्य की खेल राजधानी भी बनाने की है।

बीते दिनों ढेबर की देखरेख में हिन्द स्पोटिर्ंग मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और एक कार्य योजना बनाकर एक भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने का प्लान तैयार किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह काम सौंपा गया है और कहा गया है कि हिन्द स्पोटिर्ंग मैदान में स्पोट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाए। इसके तहत एक सुन्दर बड़ा फुटबाल मैदान बनाया जाए और साथ ही मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक के इंडोर कोर्ट तैयार किए जाएं।

ढेबर ने कहा कि स्पोटर्स कॉम्पलेक्स परिसर के रखरखाव, सुरक्षा, संधारण में असुविधा किसी भी हालत में उत्पन्न न होने पाये। दो बार से पार्षद ढेबर का कहना है, हमारा सपना रायपुर को विश्वस्तरीय नगर बनाने का है। इससे न केवल यहां रहने वाले लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी बल्कि प्रदेश भर के लोग जब भी राजधानी आएं तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। इस के साथ ही हमारी नजर इस पर भी है कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आकर्षक लगे और वे बार-बार यहां आना पसंद करें। इसके लिए हम रायपुर को खेलों की राजधानी के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।

खेलों के अलावा ढेबर रायपुर वासियों के कल्याण से जुड़ा हर काम कर रहे हैं। उनकी देखरेख में नगर निगम परिषद रायपुर के द्वारा गीले कचरे से लगभग 25 से 30 टन मात्रा में प्रतिदिन कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। साथ ही मिशन अमृत योजना के तहत पुराणी पाइपलाइन को बदल कर नए पाइपलाइन लगाए जा रहे हैं जिससे 8 बस्तियों के हजारों परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

जहां तक शिक्षा का सवाल है तो बच्चों के लिए शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को उच्च गुणवत्ता और हाईटेक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। और तो और रायपुरवासियों की सुविधा और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए हर घर में ई-नं. प्लेट लगाने की योजना लायी गई है, जिससे एक क्लिक पर बिना किसी समस्या के जानकारी उपलब्ध की जा सकेगी।

खेल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिम्पसन का निधन, स्टीव वॉ किया उनके योगदान को याद

Published

on

नई दिल्ली, 16 अगस्त। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का शनिवार को निधन हो गया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ ने अपने करियर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बॉब सिम्पसन के योगदान की प्रशंसा की।

स्टीव वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बॉब सिम्पसन से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को किसी ने नहीं दिया। कोच, खिलाड़ी, कमेंटेटर, लेखक, चयनकर्ता, मार्गदर्शक और पत्रकार के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उत्थान और टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।”

वॉ ने लिखा कि वह खेल के अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने की इच्छा रखने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच थे। उन्होंने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को महान बनाया।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले उन्हें मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने हाथ पर काली पट्टी भी बांधेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक बॉब सिम्पसन का निधन 89 साल की उम्र में शनिवार को सिडनी में हो गया। बॉब सिम्पसन ने 1957 से लेकर 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले। टेस्ट मैचों में 10 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4,869 रन बनाए। उनके नाम तिहरा शतक लगाने की उपलब्धि है। उनका सर्वाधिक स्कोर 311 था। इसके अलावा 71 विकेट भी उन्होंने लिए थे। वहीं, वनडे में उन्होंने 36 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बॉब का रिकॉर्ड असाधारण है। 257 प्रथम श्रेणी मैचों में 60 शतक और 100 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 21,029 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 349 विकेट भी लिए थे।

सिम्पसन ने 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। वह 1986 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का विश्व कप, 1989 में इंग्लैंड में एशेज, और 1995 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी सीरीज उनकी कोचिंग में जीती थी।

Continue Reading

खेल

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी, एफआईआर दर्ज

Published

on

मुंबई, 29 जुलाई। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम में स्थित बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपए की 261 आईपीएल जर्सी चोरी करने के आरोप में सुरक्षा प्रबंधक फारुख असलम खान (46) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 306 के तहत की गई है।

पुलिस के अनुसार, बीसीसीआई कर्मचारी हेमंग भारत कुमार अमीन (44) ने शिकायत दर्ज कराई। अमीन ने आरोप लगाया कि फारुख ने स्टोर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल टीमों की आधिकारिक जर्सी चुराईं। चोरी की गई 261 जर्सी की कुल कीमत 6,52,500 रुपये बताई गई है।

मरीन ड्राइव पुलिस ने अमीन की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, चोरी का माल बरामद करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि फारुख पर चोरी का आरोप गंभीर है और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

इस घटना के बाद वानखेड़े स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बीसीसीआई का मर्चेंडाइज स्टोर दूसरी मंजिल पर स्थित है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं, पुलिस ने फारुख असलम खान को मुख्य आरोपी बनाया है।

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम है। 1974 में स्थापित यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्यालय और मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है। मरीन ड्राइव के पास स्थित इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 33,000 दर्शकों की है। यह 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल सहित कई यादगार मैचों का गवाह रहा है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस, स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होता है।

Continue Reading

खेल

डीजीसी जूनियर/सब-जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट नई दिल्ली में शुरू

Published

on

नई दिल्ली, 22 जुलाई। 15वां डीजीसी जूनियर/सब-जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट मंगलवार को प्रतिष्ठित दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू हुआ, जिसमें 6 से 22 वर्ष की आयु के 180 से अधिक गोल्फ खिलाड़ी तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

लोधी और पीकॉक दोनों कोर्स में प्रतिदिन अठारह होल खेले जाएँगे। समारोह का शुभारंभ शीर्ष जूनियर प्रतिभाओं – आईजीयू श्रेणी ए में भारत की नंबर 1 खिलाड़ी काशिका मिश्रा और कोर्स रिकॉर्ड धारक तथा नए पेशेवर खिलाड़ी दीपक यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने हाल ही में एनसीआर कप में 10 अंडर का स्कोर बनाया था।

कौशल, एकाग्रता और दृढ़ता की परीक्षा वाले इस टूर्नामेंट में भारत के कुछ सबसे होनहार युवा गोल्फ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें हाल ही में एनसीआर कप जीतने वाले रक्षित दहिया; आईजीयू (भारतीय गोल्फ संघ) की मेरिट सूची में वर्तमान में शीर्ष रैंक वाली जूनियर खिलाड़ी काशिका मिश्रा शामिल हैं; और शान अल्वी, एक कैडी के बेटे, जिन्होंने हाल ही में लगातार पाँचवाँ IGU टूर्नामेंट जीता है।

समावेशिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए, दिल्ली गोल्फ क्लब ने 30 वंचित जूनियर खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क माफ कर दिया है – जिनमें DGC के कैडियों के 15 बच्चे, गोल्फ फाउंडेशन द्वारा समर्थित गाँव जिंदली के 7 प्रतिभागी और अल्टीमेट फाउंडेशन के 8 प्रतिभागी शामिल हैं।

DGC की महिला कप्तान माला बावा ने कहा, “युवा गोल्फरों में ऐसा जुनून और दृढ़ता देखना वाकई प्रेरणादायक है। वर्षों से उषा का अटूट समर्थन उभरती प्रतिभाओं को निखारने और गोल्फ में समावेशिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा है। कैडियों के बच्चों सहित विविध पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी हमारे इस साझा विश्वास को दर्शाती है कि प्रतिभा कहीं से भी आ सकती है, बस उसे सही मंच की आवश्यकता होती है।”

उषा तीन दशकों से भी अधिक समय से DGC के साथ साझेदारी कर रही है और जूनियर से लेकर महिला वर्ग तक सभी श्रेणियों में गोल्फ के विकास को बढ़ावा दे रही है – और पिछले कुछ वर्षों में कई प्रतिभाशाली गोल्फरों के उदय का गवाह बनी है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार43 mins ago

महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों को अब नए सख्त नियमों के अनुसार विदेश यात्रा के लिए वैध औचित्य प्रदान करना होगा; विवरण देखें

अपराध2 hours ago

मुंबई: पवई पुलिस ने अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर विदेश में महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

जापान, भारत में निवेश दोगुना करने की बना रहा योजना, पीएम मोदी की यात्रा पर हो सकती है घोषणा : रिपोर्ट

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

कांग्रेस की मान्यता रद्द कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज4 hours ago

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की फिल्म “रिश्ते” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर कल 23 अगस्त को

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस: भारत सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक की अपनी यात्रा का मनाएगा जश्न

राजनीति6 hours ago

महाराष्ट्र सरकार ने कृषि पहुंच मार्गों को मजबूत करने के लिए अध्ययन समूह का गठन किया

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

बीएमसी ने मुंबई में पानी की गुणवत्ता में सुधार की रिपोर्ट दी: 2024-25 में अनुपयुक्त पेयजल के नमूनों में 0.46% की गिरावट

महाराष्ट्र1 day ago

मुंबई की यातायात समस्या गंभीर, उत्तरभारती राज ठाकरे के निशाने पर

राजनीति1 day ago

महाराष्ट्र की राजनीति: बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में हार के एक दिन बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की

महाराष्ट्र4 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

अपराध4 weeks ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र2 weeks ago

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में विधायक रईस शेख का पत्ता कटा, यूसुफ अब्राहनी ने ली जगह

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद सुलझा, देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

ठाणे: कल्याण के पास डकैती की कोशिश में चलती तपोवन एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री का पैर कटा; चोर फोन छीनकर भाग गया

महाराष्ट्र2 weeks ago

उर्दू पत्रकारों के लिए पेंशन की मांग, विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

‘हे आमचा महाराष्ट्र आहे’: मुंबई लोकल ट्रेन में महिला ने सह-यात्री को मराठी बोलने के लिए मजबूर किया;

महाराष्ट्र3 weeks ago

‘बायकोवर का जातोय?’: विरार-दहानू मुंबई लोकल ट्रेन में पुरुषों के बीच कुश्ती, मुक्के, थप्पड़-मारपीट

महाराष्ट्र3 days ago

मुंबई में बारिश: मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में दहशत और लोगों को निकाला गया

अपराध2 days ago

मुंबई के भांडुप में करंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत, हेडफोन बनी ‘वजह’

रुझान