19 जून 2022 को ,गोरेगांव पूर्व के उमिया माता मंदिर प्रांगण में आर के पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित डॉ. स्मिता दातार द्वारा लिखित पुस्तक ‘गाता रहे वायलिन : पंडित डी के दातार की जीवनी’पर आधारित इस पुस्तक का भव्य लोकार्पण सम्पन्न हुआ .
इस अवसर पर मा. उद्योगमंत्री श्री. सुभाष देसाई (महाराष्ट्र सरकार), खासदार श्री गजानन कीर्तीकर, नगरसेवक श्री स्वप्निल टेंबवलकर, डॉ. सुधा दातार, डॉ. निखिल दातार, डॉ. स्मिता दातार ( लेखिका) समेत क्षेत्र के कई सम्माननीय और विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही पद्मश्री डी के दातार चौक का भी उद्घाटन हुआ। यह चौक दुकान संख्या 7 और 8 कोरल एनएक्स, आरे रोड, सबसे ऊपरी फर्नीचर के सामने, पेरू बाग, विश्वेश्वर नगर, गोरेगांव, मुंबई, महाराष्ट्र 400063 के पास स्थित हैं .
आपको बता दे कि पंडित डी के दातार विश्वप्रसिद्ध वायलिन वादक थें. जिन्होंने न जाने कितने ही सुरीले नगमें इस सदी को दिए है . लेकिन १० अक्टूबर को मुंबई में उनका दुखद निधन हो गया उस समय वे ८६ वर्ष के थे.
पंडित डी के दातार को ना केवल पद्मश्री बल्कि संगीत अकादमी और कई अन्य पुरस्कारों से नवाजे जा चुके है .
इतना ही नही पंडित डी.के. दातार ने बेहतरीन वायलिन वादन के साथ ही एक बड़ा शिष्यवर्ग भी तैयार किया। वर्तमान में उनके शिष्यों के शिष्य भी बेहतरीन वायलिन वादन कर रहे है।