Connect with us
Monday,08-December-2025
ताज़ा खबर

खेल

आईएसएल में भारतीय खिलाड़ियों का स्तर सुधारने पर रहेगा ध्यान : लोबेरा

Published

on

Lobera

मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए सर्जियो लोबेरा को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। आईएसएल से भलीभांति परिचित लोबेरा मुंबई को खिताब दिलाने की फिराक में होंगे। उन्होंने मौजूदा टीम पर भरोसा जताया है। लोबेरा ने मंगलवार को कहा, “मैं भारत में वापस आकर और मुंबई का हिस्सा बनकर खुश हूं। हमारे सामने अच्छी चुनौती है। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और बायो बबल में रहते हुए मैं इस तरह की चुनौतियां चाहता हूं, क्योंकि इससे हम एक साथ और संयुक्त रूप से काम करते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने बीते कुछ सप्ताह में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। मैं खिलाड़ियों के इस समूह के साथ काम करने को लेकर तैयार हूं जो ट्रेनिंग में शानदार हैं। मैं यह देखना चाहता हूं कि हमारा एक-एक खिलाड़ी किस तरह का योगदान दे सकता है।”

उन्होंने कहा कि उनका ध्यान भारतीय खिलाड़ियों के खेल में सुधार करने पर होगा।

स्पेनिश कोच ने कहा, “हमें सभी जगह काम करना होगा। हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जिनका करियर शानदार रहा है, लेकिन सबसे अहम खिलाड़ियों का स्तर सुधारना है। एक कोच के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को सुधारने के लिए मुझे विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी।”

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की यूथ टीम के कोच रह चुके लोबेरा ने कहा, “अगर भारतीय खिलाड़ी उस स्तर के नहीं होंगे तो ट्रॉफी जीतना असंभव है। अगर आपके विदेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल नहीं पाते हैं तो भी ट्रॉफी जीतना मुमकिन नहीं है। इसलिए एक कोच के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरे विदेशी खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर बड़ा रोल निभाएं।”

खेल

आईसीसी ने लगाया टीम इंडिया पर जुर्माना, जानिए क्या थी वजह?

Published

on

नई दिल्ली, 8 दिसंबर”: साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम पर जुर्माना लगा है। रायपुर में 3 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में धीमे ओवर-रेट के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी टीम की ओर से निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।”

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने टाइम अलाउंस को ध्यान में रखते हुए टारगेट से दो ओवर कम फेंके, जिसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मेंबर रिची रिचर्डसन ने यह सजा सुनाई। केएल राहुल ने गलती स्वीकार करते हुए प्रस्तावित सजा पर सहमति जताई, जिससे आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए।

विराट कोहली ने 93 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 102 रन की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (110) की शतकीय पारी के दम पर 4 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। मार्करम के अलावा, इस मुकाबले में मैथ्यू ब्रीत्जके (68) और देवाल्ड ब्रेविस (54) ने अर्धशतक लगाए।

सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक बन गया था। टीम इंडिया ने अंतिम मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई है। इसके बाद वनडे सीरीज अपने नाम करते हुए करारा जवाब दिया। अब टीम इंडिया की निगाहें 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज जीतने पर होंगी।

Continue Reading

खेल

रायपुर वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं

Published

on

रायपुर, 3 दिसंबर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह लगातार 20वां मैच है जिसमें भारतीय टीम ने टॉस गंवाया है।

बावुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम गेंदबाजी करेंगे। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे ओस पड़ेगी, बैटिंग आसान हो जाएगी। यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह कैसा खेलेगा। पिछले मैच से बहुत सारी सकारात्मक चीजें हमें मिली हैं। हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी। टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मैं, केशव और एनगिडी आए हैं। यह हमारे लिए बड़ा मैच है।

केएल राहुल ने कहा, “हमने बहुत समय से टॉस नहीं जीता है। हमने पिछले गेम में बहुत अच्छा किया। उन्होंने हमें पुश किया, और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। सीरीज से पहले, हमने इस बारे में बात की थी, हम हर जगह ओस की उम्मीद करते हैं। हम रन बनाने और जल्दी विकेट लेने की कोशिश करेंगे। विकेट अच्छी लग रही है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

भारतीय टीम रांची में खेले गए मैच को 17 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी।

रायपुर में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निगाहें होंगी। पिछले मैच में विराट ने 135 और रोहित ने 57 रन की पारी खेली थी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी

Continue Reading

खेल

विराट कोहली की बल्लेबाजी से खुश गावस्कर, बताया क्या है ‘रन-मशीन’ की ताकत

Published

on

नई दिल्ली, 1 दिसंबर: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के अनुशासित और सोचे-समझे तरीके को सराहा है, जिन्होंने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान 135 रन की पारी खेली थी। भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बनाई। कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

विराट कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों के साथ 135 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 49.2 ओवरों में 332 रन पर सिमट गई।

कोहली की तकनीक और मिजाज पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा है कि भारत का यह करिश्माई खिलाड़ी इसलिए सफल होता है क्योंकि वह अपने खेल को किसी और से बेहतर समझता है।

गावस्कर ने जियोस्टार पर कहा, “वह (कोहली) उस तरह के बल्लेबाज हैं जो सीधे धमाका नहीं कर सकते। कुछ बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली अपने खेल को अच्छी तरह जानते हैं। वह जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है। उनकी ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट खेलना है। हां, वह कभी-कभी स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ्लिक खेलकर छक्का मारते हैं, यह बैटिंग करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।”

गावस्कर ने कोहली की विकेटों के बीच शानदार रनिंग का जिक्र किया है। गावस्कर ने कहा, “विकेटों के बीच रनिंग बहुत जरूरी है। सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बैटिंग की जान होते हैं। आप सिंगल्स लेते रहें और आपकी पारी चलती रहे। भले ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज जल्दी रन बनाना चाहते हों, कोहली टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हैं।”

टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार8 minutes ago

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 609 अंक फिसला

खेल42 minutes ago

आईसीसी ने लगाया टीम इंडिया पर जुर्माना, जानिए क्या थी वजह?

राष्ट्रीय समाचार57 minutes ago

राज्यसभाः सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन की मांग, हर साल हो रही है 75 हजार महिलाओं की मौत

राजनीति1 hour ago

जो महापुरुष उनके नहीं, उन्हें भी भाजपा अपनाना चाहती है : अखिलेश यादव

महाराष्ट्र2 hours ago

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज

राजनीति2 hours ago

फसल की सरकारी खरीद नहीं हो रही, सरकार असल मुद्दों से भटका रही ध्यान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 hours ago

एनडीएए के तहत बड़ी घोषणा: अमेरिका की परमाणु और हिंद-प्रशांत योजनाओं में भारत प्रमुख भागीदार

राजनीति4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो एयरलाइंस संकट वाली याचिका को जल्द सुनने से किया इनकार

व्यापार4 hours ago

भारत ने चालू वित्त वर्ष में अपनी अब तक की सबसे अधिक गैर-जीवाश्म क्षमता वृद्धि 31.25 गीगावाट दर्ज की

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद गौरव खन्ना ने बताया शो करने का कारण, प्रणीत मोरे के बारे में कही बड़ी बात

पर्यावरण3 weeks ago

भारत स्वच्छ ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ रहा, सोलर पावर के उत्पादन में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचा : भूपेंद्र यादव

व्यापार3 weeks ago

ईडी का बड़ा एक्शन; अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप की 1,400 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कीं

महाराष्ट्र1 week ago

नागपाड़ा पुनर्विकास विवाद: MHADA डेवलपर को ब्लैकलिस्ट करेगी, आपराधिक मामला भी दर्ज होगा

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

महाराष्ट्र4 weeks ago

एमपी पुलिस थाने से महाराष्ट्र ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई: माहिम रेलवे स्टेशन के पास धारावी में भीषण आग लगी; कई धमाकों की आवाज सुनी गई

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज4 weeks ago

दिल्ली बम विस्फोट: महाराष्ट्र और मुंबई में हाई अलर्ट

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

जीएसटी सुधार से बढ़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से मिले सकारात्मक संकेत : वित्त मंत्रालय

राजनीति2 weeks ago

बीएमसी चुनाव 2025: जानें मुंबई में आखिरी बार कब हुए थे नगर निकाय चुनाव

रुझान