Connect with us
Saturday,25-January-2025
ताज़ा खबर

अपराध

‘घर में सरस्वती-लक्ष्मी पूजा और बेटियों की परवाह नहीं’, झारखंड के शख्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

Published

on

नई दिल्ली/रांची, 24 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के केस में सजायाफ्ता झारखंड के हजारीबाग निवासी योगेश्वर साव नामक एक शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने पत्नी को प्रताड़ित करने और बेटियों की उपेक्षा करने पर शख्स को कड़ी फटकार लगाई।

कोर्ट ने टिप्पणी की, “आप किस तरह के आदमी हैं, जो अपनी बेटियों की भी परवाह नहीं करते? हम ऐसे निर्दयी व्यक्ति को अपनी अदालत में कैसे आने दे सकते हैं। सारा दिन घर पर कभी सरस्वती पूजा और कभी लक्ष्मी पूजा… और फिर ये सब।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि अपीलकर्ता अपनी बेटियों को कृषि भूमि हस्तांतरित करने के लिए सहमत होता है, तभी उसे राहत देने का कोई आदेश पारित किया जाएगा।

कटकमदाग गांव के निवासी योगेश्वर साव उर्फ डब्लू साव को अपनी पत्नी पूनम देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में हजारीबाग जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने धारा 498-ए के तहत 2015 में ढाई साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने उन्हें 50,000 रुपए के दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का दोषी पाया था।

योगेश्वर साव और पूनम देवी की शादी 2003 में हुई थी। इसके बाद उन्हें दो बेटियां हुईं। पूनम देवी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 2009 में एफआईआर दर्ज कराई थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि पति ने ऑपरेशन करवाकर उनका गर्भाशय निकलवा दिया और दूसरी शादी कर ली। पूनम देवी ने खुद और बेटियों के भरण-पोषण के लिए फैमिली कोर्ट में अलग से अर्जी दायर की थी।

इस पर कोर्ट ने योगेश्वर साव को आदेश दिया था कि वह पत्नी को प्रतिमाह दो हजार और बेटियों के बालिग होने तक उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि भरण-पोषण के लिए भुगतान करे।

योगेश्वर साव ने जिला अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा, लेकिन गर्भाशय निकलवाने और दूसरी शादी के आरोपों के संबंध में कोई सबूत नहीं मिलने पर सजा को घटाकर डेढ़ साल कर दिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

इसके बाद योगेश्वर साव ने दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

अपराध

गाजियाबाद : चंचल हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ में किया दो बदमाशों को गिरफ्तार

Published

on

गाजियाबाद, 24 जनवरी। गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में दो दिन पहले चंचल नाम के एक व्यक्ति की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था और उनकी तलाश की जा रही थी। बीती देर रात पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चंचल की हत्या की थी।

बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर अनुज और अरुण गिरफ्तार हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों ने बुधवार रात पैसों के विवाद में चंचल नामक व्यक्ति की हत्या की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को थाना नंदग्राम इलाके के दीनदयाल पुरी में एक व्यक्ति चंचल की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में थाना नंदग्राम पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उन्होंने छुपा दिया था। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस इन बदमाशों को नंदग्राम क्षेत्र के कृष्णाकुंज में ले गई थी।

इसी दौरान इन बदमाशों ने वहां छुपाकर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया है कि अरुण (23) और अनुज गौतम उर्फ बाबा (23) दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Continue Reading

अपराध

गुजरात: वडोदरा में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की छुट्टी का ऐलान

Published

on

वडोदरा, 24 जनवरी। गुजरात के वडोदरा में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। भायली क्षेत्र में स्थित नवरचना स्कूल के प्रिंसिपल को एक ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें दावा किया गया कि पाइपलाइन में बम रखे गए हैं। धमकी भरा ईमेल शुक्रवार तड़के चार बजे आया।

सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एहतियात के तौर पर छात्रों को आज छुट्टी दे दी गई है।

बीडीएस की टीम गहन जांच करने नवरचना स्कूल और विश्वविद्यालय पहुंची। बीडीएस टीम ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण करना शुरू कर दिया, जबकि क्राइम ब्रांच और पीसीबी पुलिस की टीमें भी तलाशी अभियान में शामिल हो गईं।

सूत्रों के अनुसार, नवरचना स्कूल में वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चे भी पढ़ते हैं। पुलिस ने बम की धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाकों में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते की एक टीम स्कूल परिसर पहुंची और जांच शुरू की थी। ईमेल में दावा किया गया था कि बम अफजल के गिरोह ने लगाया था।

Continue Reading

अपराध

झारखंड में पत्थरबाजों के निशाने पर ट्रेन, आरपीएफ ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

रांची, 23 जनवरी। झारखंड से गुजरने वाली ट्रेनें पत्थरबाजों के निशाने पर हैं। पथराव की घटनाओं की वजह से कई बार यात्री चोटिल हो रहे हैं। राज्य के चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर 20 जनवरी की रात हुए पथराव के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है।

गिरफ्तार किए गए युवकों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलडीहा गांव निवासी सजल नाथ और दुड़कू गांव निवासी राहुल भकत, रोहित सिंह और आकाश कुट्टी शामिल हैं। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग राखा माइन्स के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ट्रेन को गुजरते देखा तो शरारत में पथराव कर दिया। पत्थरबाजी की इस घटना में तीन बोगियों के शीशे बुरी तरह टूट गए थे। करीब दो किलोग्राम वजन का एक पत्थर बोगी के अंदर जा गिरा था। गनीमत यह रही थी कि कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ था।

17 जनवरी को रांची जिले में सिल्ली रेलवे ब्रिज के पास रांची से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इस घटना में एस-टी बोगी में यात्रा कर रही एक लड़की की गर्दन पर चोट आई थी। इसे लेकर यात्रियों ने हंगामा किया था। बाद में आरपीएफ ने मामले में पिंटू मूडी नामक आरोपी को सिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसी महीने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला सेक्शन पर कुछ ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हुई थीं।

दिसंबर 2024 में जमशेदपुर आदित्यपुर स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पत्थरबाजी की थी। इस घटना में भी ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी। 27-28 अक्टूबर को ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक ही दिन में डंगुआपोसी, मलुका स्टेशन और जमशेदपुर के पास तीन बार पथराव की घटनाएं हुई थीं। टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 18 सितंबर, 2024 से शुरू हुआ था।

पहले दिन ही खुर्दा स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव हुआ था। टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन पर 3 अक्टूबर को कोडरमा के पास पत्थरबाजी हुई थी। यह घटना कोडरमा से लगभग 4 किलोमीटर दूर सरमाटार और यदुडीह स्टेशनों के बीच हुई थी। इस हमले में कोच सी-2, सीट 43-45 और कोच सी-5, सीट 63-64 की खिड़कियां टूट गई थीं।

6 अक्टूबर को झारखंड के चाईबासा जिले के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट में बड़ा पत्थर फंसा दिया था। इस कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा था। ट्रैक पर रेलवे की पेट्रोलिंग टीम ने पत्थर को देखा तो उसे समय रहते हटाया था। जिस वक्त इस टीम को ट्रैक पर पत्थर होने की जानकारी मिली, उस वक्त शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस अप लाइन पर आने वाली थी।

सूचना मिलने के बाद अप और डाउन पर ट्रेनों के परिचालन को 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था। 4 सितंबर को रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर हजारीबाग के चरही एवं बेस रेलवे स्टेशन के बीच में पथराव हुआ था, जिससे बोगी नंबर ई-1 वन की सीट नंबर 5 और 6 के पास का ग्लास पूरी तरह टूट गया था।

चक्रधरपुर रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पथराव की ज्यादातर घटनाओं की जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लोग शरारत में इस तरह की हरकतें करते हैं। जिन क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं लगातार होती हैं, वहां पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार12 hours ago

आरबीआई ने नए लिक्विडिटी कवरेज नियमों का प्रभाव जानने के लिए बैंकों से की बातचीत

राष्ट्रीय समाचार13 hours ago

श्रीलंका में प्रोजेक्ट्स रद्द होने की रिपोर्ट्स झूठी और भ्रामक : अदाणी ग्रुप

अपराध13 hours ago

‘घर में सरस्वती-लक्ष्मी पूजा और बेटियों की परवाह नहीं’, झारखंड के शख्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

राष्ट्रीय समाचार13 hours ago

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जनवरी में हुई मजबूत वृद्धि : रिपोर्ट

अनन्य14 hours ago

मुंबईकरों ध्यान दें! 24-26 जनवरी के मेगाब्लॉक के दौरान पश्चिम रेलवे की ट्रेनें इन 6 स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी; जानिए पूरी जानकारी

राजनीति15 hours ago

कांग्रेस पुराने पापों के लिए माफी मांगे : मोहन यादव

राष्ट्रीय समाचार16 hours ago

भारतीय बैंकों की स्थिति और होगी मजबूत, एनपीए में मार्च तक आएगी 0.4 प्रतिशत की गिरावट : फिच

दुर्घटना17 hours ago

यूपी के कानपुर में बस पलटने से सात बच्चे, एक शिक्षक घायल

बॉलीवुड17 hours ago

सनी देओल स्टारर ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी

राजनीति18 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी 26 जनवरी से कर सकती हैं प्रचार अभियान की शुरुआत

अपराध4 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

दुर्घटना3 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

अपराध3 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना3 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति3 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अनन्य3 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

खेल4 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

रुझान