Connect with us
Friday,02-May-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

महिलाओं को परेशान करने वालों का इंतजार कर रहे हैं ‘यमराज’: अंबेडकर नगर घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Published

on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर की उस घटना के संदर्भ में कहा, जहां दो लोगों द्वारा दुपट्टा खींचने के बाद एक लड़की अपनी बाइक से गिर गई और फिर दूसरी मोटरसाइकिल से कुचलकर उसकी मौत हो गई, उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराध करता है राज्य में महिलाओं को परेशान करने की तरह, ‘यमराज’ (मृत्यु के देवता) उनका इंतजार कर रहे होंगे। योगी ने कानून और व्यवस्था की सुरक्षा के लिए एक मजबूत कानूनी प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला और जोर दिया कि किसी को भी कानून को बाधित करने के लिए कानून का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रणाली। वह रविवार शाम गोरखपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। चौंकाने वाली घटना शनिवार को हुई और तीन आरोपियों को कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दावा किया कि रविवार को हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान दो आरोपियों को गोली लगी, जबकि एक का पैर फ्रैक्चर हो गया। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा अक्सर राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था को अपनी उपलब्धियों में से एक बताती रही है।

सीसीटीवी फुटेज में, पीड़िता, जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी, और एक अन्य लड़की अपनी साइकिल पर दिखाई दे रही है, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक उसके पास आती है और उसके पास से गुजरते समय पीछे बैठा व्यक्ति उसका दुपट्टा खींच लेता है। पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर नगर, अजीत सिन्हा ने कहा, “तीन आरोपी वाहन से कूद गए, एक पुलिस राइफल छीन ली और हमारी टीम पर गोलीबारी की। जवाबी गोलीबारी में, उनमें से दो के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे को गोली लगी।” पैर में फ्रैक्चर। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ”आरोपियों की पहचान शाहवाज और उसके भाई अरबाज के रूप में हुई, जिन्होंने दुपट्टा खींचा था। तीसरे आरोपी फैसल ने लड़की पर गाड़ी चढ़ा दी. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी भाइयों और फैसल के बीच कोई संबंध है या नहीं। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए हमला करने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है।

राष्ट्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने छह कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर लगाई रोक

Published

on

नई दिल्ली, 2 मई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को छह कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता का दावा है कि वे भारतीय हैं। उनके पास भारतीय नागरिकता को प्रमाणित करने वाले कई दस्तावेज मौजूद हैं, जिनमें भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड शामिल है।

याचिकाकर्ता के वकील नंदकिशोर इस प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है। एक व्यक्ति मूल रूप से हिंदुस्तानी है, उसके पास खुद को हिंदुस्तानी साबित करने के लिए अनेकों दस्तावेज हैं। इसके बावजूद, उसे पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया जाता है। नोटिस भेज दिया गया।

याचिकाकर्ता ने अपने वकील के माध्यम से बताया कि हमारे परिवार में कुल छह सदस्य हैं। इनमें से दो बेटे बेंगलुरु में काम करते हैं। इसके अलावा, परिवार में माता, पिता, भाई और बहन हैं।

याचिकाकर्ता ने बताया कि जब हमें पाकिस्तान के लिए नोटिस आया, तो हम हतप्रभ हो गए। यही नहीं, हमें गाड़ी में बैठाकर अटारी बॉर्डर तक ले जाया गया और कहा गया कि हम देश छोड़ दें, जबकि हम हिंदुस्तानी हैं।

वकील और याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली पीठ ने सरकारी अधिकारियों को भारतीय नागरिकता की वैधता के बारे में दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा है कि जब तक सरकारी अधिकारी उचित निर्णय नहीं लेते, तब तक परिवार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही याचिकाकर्ता को न्यायालय ने निर्देश दिया कि जब तक सरकारी अधिकारी उचित निर्णय नहीं करते, तब तक परिवार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए। इसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश देना और राजनयिक संबंधों में कटौती करना शामिल है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

दिल्ली : शेख सराय में आंधी-तूफान का कहर, कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Published

on

नई दिल्ली, 2 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शेख सराय इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ गिरने से कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। यह हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर यह मांग कर चुके हैं कि पेड़ों को हटा दिया जाए, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय निवासी राकेश शर्मा ने मिडिया को बताया कि यह हादसा सुबह उस समय हुआ, जब तेज आंधी-तूफान चला था। इस वजह से कई गाड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, अभी तक गाड़ियों की निश्चित संख्या के बारे में हमें जानकारी नहीं है कि कितनी क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां आसपास में कई ऐसे विशाल पेड़ हैं, जिनके बारे में मैं संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र लिख चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले हॉर्टिकल्चर विभाग के मनोज वैरी जी यहां आए थे। उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया था। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एक अन्य स्थानीय निवासी प्रवीण वत्स ने बताया कि सुबह पांच बजे आंधी-तूफान चलने से यह हादसा हुआ। इन विशाल पेड़ों के गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, तो कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इस वजह से कई लोग स्कूल और ऑफिस नहीं जा सके।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम पहले भी अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। यही नहीं, हमने अधिकारियों को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराया था कि हमारे आसपास करीब 35 से 40 ऐसे पेड़ हैं, जो काफी विशाल हैं। निश्चित तौर पर अगर उन्हें समय रहते छोटा नहीं किया गया, तो यह आगे चलकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण का सम्मान करते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे आसपास पेड़-पौधे हों, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस तरह के विशालकाय पेड़ किसी बड़े हादसे का कारण न बनें। हमने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे इन पेड़ों को छोटा कर दें, ताकि हमें भविष्य में किसी हादसे का सामना नहीं करना पड़े।

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर का एक्स पर आखिरी भावुक संदेश

Published

on

मुंबई: मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकरने पुलिस विभाग को 35 साल समर्पित किए हैं और अब अपनी सेवानिवृत्ति के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है जो इस यात्रा में उनके साथ थे और जिन्होंने हर संभव तरीके से सहयोग भी किया। विवेक फणसाळकर ने अपने भावुक संदेश में कहा है कि मेरा परिवार और मित्र जिन्होंने मेरे कर्तव्य का समर्थन और सहयोग करने में अनगिनत त्याग किए, मेरे सहकर्मी जो हर चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे और वे सभी जिन्होंने मेरी यात्रा और करियर के दौरान मुझ पर भरोसा किया, मेरा समर्थन किया और मुझे प्रोत्साहित किया। उनका पूरा सहयोग मेरे लिए आशीर्वाद है। मुझे गर्व है कि मुझे पुलिस बल में सेवा करने का अवसर मिला। मैं विभाग में मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने के लिए मुंबई के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का भी आभारी हूं।

देवेन भारती ने मुंबई पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है, वहीं विवेक फणसाळकरके अंतिम विदाई ट्वीट मुंबई पुलिस के ट्विटर एक्स से किया गया, जिसमें विवेक फणसाळकर ने मुंबई की जनता और शुभचिंतकों का आभार जताया।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने छह कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर लगाई रोक

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

दिल्ली : शेख सराय में आंधी-तूफान का कहर, कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त

महाराष्ट्र5 hours ago

मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर का एक्स पर आखिरी भावुक संदेश

राजनीति7 hours ago

जाति जनगणना जनता की मांग, पीएम मोदी ने किया भावनाओं का सम्मान: अर्जुन राम मेघवाल

राजनीति8 hours ago

राहुल गांधी की पहल से जनगणना का फैसला, केंद्र सरकार करे तुरंत अमल: हर्षवर्धन सपकाल

अंतरराष्ट्रीय समाचार8 hours ago

बांग्लादेश : अवमानना के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को कारण बताओ नोटिस

अंतरराष्ट्रीय समाचार9 hours ago

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वॉल्ट्ज को हटाया, उपराष्ट्रपति वेंस बोले ये ‘प्रमोशन’

अपराध10 hours ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 लाख की लूट में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार10 hours ago

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की फायरिंग, अलर्ट सेना ने दिया त गड़ा जवाब

राजनीति10 hours ago

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान

राजनीति2 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध2 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

महाराष्ट्र4 weeks ago

वक्फ संपत्तियों पर भूमि माफिया के खिलाफ संघर्ष : नया संशोधित बिल चुनौतियां बढ़ा रहा है

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी

बॉलीवुड3 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

राजनीति1 week ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

राजनीति2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

महाराष्ट्र3 weeks ago

रामनवमी पर मुसलमानों के खिलाफ विवादित गाना वायरल

रुझान