राष्ट्रीय समाचार
डीएम नोएडा ने जारी किए आदेश, क्रिसमस, न्यू ईयर के कार्यक्रम के लिए लेनी होगी परमिशन

नोएडा, 21 दिसंबर : जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने निर्देश दिए है की अगर नोएडा में क्रिसमस और नए साल का जश्न का आयोजन करना है तो पहले जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम को मौके पर ही बंद करा दिया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
डीएम ने मनोरंजन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिल में सभी होटल, पब, रेस्टोरेंट, क्लब, पार्क व अन्य स्थानों पर क्रिसमस डे व नववर्ष में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 1955 यथा संशोधित उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 2017 के तहत सक्षम प्राधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट) से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आयोजन की अनुमति के लिए विद्युत, अग्नि सुरक्षा, कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी के साथ-साथ वायु प्रशीतन एवं वातानुकूलन सुविधा व अन्य इलेक्ट्रिक साजसामान की व्यवस्था का प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग से लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के ²ष्टिगत रखते हुये कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
राजनीति
भारत ने विश्व को दिखाया, हम कभी भी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकते हैं: राजू वाघमारे

मुंबई,14 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा आयोजित किए जाने पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं उसने पूरे विश्व को एक संदेश दिया है कि भारत अपनी इच्छा से कभी भी पाकिस्तान को उसकी धरती से नेस्तनाबूद कर सकते हैं।
बुधवार को मिडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से घुटने पर आ गया है। पीएम मोदी के निर्णय, हमारी सेना के पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। इसलिए देश में अगर हमारे लोग तिरंगा यात्रा निकाल कर जश्न मना रहे हैं तो इसमें किसी कोई परेहज नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग तिरंगे से बहुत प्यार करते हैं हमारी सेना तिरंगे के सम्मान के लिए, हमारी सुरक्षा में 24 घंटे तत्परता से बॉर्डर पर तैनात रहती है। भारत विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र के तौर पर निखर कर आया है। तिरंगा यात्रा निकालना सम्मान की बात है। तिरंगा यात्रा को लेकर जिन्हें भी परेशानी हैं उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है।
आदमपुर एयरबेस पर मंगलवार को पीएम मोदी के दौरे को लेकर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन वाकई उल्लेखनीय है। पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसने वायुसेना अड्डे को नष्ट कर दिया है, लेकिन अड्डे का दौरा करके प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिखा दिया है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा था। उन्होंने यह भी दिखाया कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली मिसाइलों को रोकने में कितनी सक्षम है और सीमा के करीब होने के बावजूद भी यह अड्डा पूरी तरह सुरक्षित है, जिसका श्रेय हमारे सशस्त्र बलों को जाता है।
उन्होंने आगे कहा,” इस दौरे से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और किसी भी तरह की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान फिर से कोई आतंकी गतिविधि करने की कोशिश करता है, तो भारत जरूरत पड़ने पर उनके इलाके में घुसकर जवाब देगा।”
राजनीति
विफल राष्ट्र है पाकिस्तान, 75 सालों में सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए : सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 14 मई। भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सरकार और सशस्त्र बलों के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया है। भाइयों और बहनों, यह पहले दिन से प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प रहा है। उनका संकल्प रहा है कि जब हम एक नए और विकसित भारत की बात करते हैं, तो हमारा लक्ष्य विकसित भारत की कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए लगन से काम करना होना चाहिए।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारा लक्ष्य ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम करके ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करना होना चाहिए। जब 140 करोड़ भारतीय ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम करेंगे, तो कोई भी ताकत भारत का विरोध नहीं कर सकती। आज हम अपने उस संकल्प को याद दिलाने के लिए इस ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग ले रहे हैं। दुनिया ने पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत को देखा है, जहां उसके सैन्य अधिकारी और शीर्ष नेता आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हुए। ये चीजें बताती हैं कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है। पिछले 70-75 सालों में पाकिस्तान ने आतंकवाद के बीज ही बोए हैं।”
उन्होंने कहा, “पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का सेल्यूट करते हुए भारतीय जवानों का अभिनंदन करते दिखाई दे रहा है। मैं देश के प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ जिस तरह विभत्स घटना को अंजाम दिया गया था, पाकिस्तान के आका इस पूरी घटना में मौन बने रहे।”
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “स्वाभाविक रूप से भारत की आन-बान-शान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध सारे परिणाम देने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान चलाया और पहले दिन ही 100 आतंकियों और जो आतंकवाद करने वाले को पालने-पोषण करने का काम कर रहे थे, उन्हें किस तरह से सजा दी गई, यह पूरे देश ने देखा।”
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ की गई हिमाकत को जिस मजबूती के साथ भारत के बहादुर जवानों ने जवाब दिया है, उससे दुनिया में संदेश गया है कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके सम्मान में ये तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई है। इस तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव देने के लिए और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में आज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया है।”
राजनीति
भाजपा सरकार के मंत्री विवादित बोल पर मायावती नाराज, बोलीं हो सख्त कार्रवाई

लखनऊ, 14 मई। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया है। मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर बसपा मुखिया मायावती ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे।
बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है। जब पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, तब यह अति-दुखद व शर्मनाक है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मंत्री विजय शाह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।
हालांकि विजय शाह ने पूरे वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है। मामला तूल पकड़ते देख भाजपा ने मंत्री को तलब कर लिया था। मंत्री ने इस मामले में माफी भी मांगी है। बताया जा रहा है कि संगठन की तरफ से फटकार भी लगाई गई है। इस दौरान बयानबाजी करने से परहेज करने को कहा गया है।
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी भी मध्य प्रदेश से आती हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सोफिया कुरैशी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सोफिया कुरैशी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।
-
व्यापार5 years ago
आईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years ago
भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
अपराध3 years ago
बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
न्याय9 months ago
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अनन्य2 years ago
उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
अपराध3 years ago
पिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार3 months ago
नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा
-
महाराष्ट्र5 years ago
31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन महाराष्ट्र में, जानिए क्या हैं शर्तें