Connect with us
Wednesday,23-April-2025
ताज़ा खबर

बॉलीवुड

एआर रहमान द्वारा प्रस्तुत म्यूजिकल फिल्म में बिग बी का गाना

Published

on

Amitabh-Bachchan

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान आगामी म्यूजिकल फिल्म ‘अटकन चटकन’ प्रस्तुत करने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर कई प्रमुख आकर्षणों में यह भी शामिल है कि मास्टर तालवादक शिवमणि द्वारा रचित फिल्म के साउंडट्रैक के लिए अमिताभ बच्चन ने भी गाना गाया है।

फिल्म में 12 वर्षीय लड़के की कहानी और उसके सपनों को दिखाया गया है। वह चाय देने का काम करता है।

रहमान ने कहा, “‘अटकन चटकन’ एक ऐसी कहानी है जो प्रेम और आशा से समृद्ध है, और आखिरकार हम इसे वैश्विक मंच पर दुनिया के साथ साझा करने जा रहे हैं। इस बच्चे के सपने की लय जुनून के साथ ताल मिलाएगी, जो कि आशा का एक परफेक्ट उदाहरण है।”

फिल्म के प्रमुख किरदार का नाम गुड्डू है, जो एक 12 वर्षीय लड़का है और चाय देने का काम करता है, जिसका जुनून नई ध्वनियों का निरीक्षण करना, सुनना और उसे बनाना है। उसे लगभग हर चीज में लय सुनाई देती है। अपने दैनिक सांसारिक जीवन से परे वह तीन अन्य आवारा बच्चों के साथ एक बैंड बनाता है।

फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, सोनू निगम, हरिहरन, रूना शिवमणि और उथारा उन्नीकृष्णन ने गाने गाए हैं।

फिल्म का लेखन और निर्देशन फिल्मकार सौमी शिवहरे ने किया है। इसे विशाखा सिंह ने प्रोड्यूस किया है, और यह 5 सितंबर को जी 5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड

‘मैं मर्यादा भूल गया…’ विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

Published

on

Anurag kashyp

मुंबई, 22 अप्रैल। फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने दोबारा से आहत लोगों से माफी मांगी है। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और उन्होंने बहुत योगदान दिया है। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वे भी मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके या बयान से आहत हैं।“

दिल से माफी मांगते हुए कश्यप ने आगे कहा, “मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से इस समाज से माफी मांगता हूं। मैं इन्हें ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए ऐसा लिख दिया। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए अपने उन तमाम सहयोगियों, दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से माफी मांगता हूं।“

माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने आगे कहा कि उनसे ऐसी गलती आगे कभी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।“

यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

अनुराग कश्यप के बयान पर ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया।

ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कश्यप के बयान से नाराज अभिनेत्री पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है। गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने तो अनुराग कश्यप को औकात में रहने तक की सलाह दे दी। वहीं, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, हालांकि, इसके बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

Continue Reading

बॉलीवुड

फिर दिखेगा ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ का दम-खम, रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Published

on

मुंबई, 21 अप्रैल। अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अभिनेत्री एक बार फिर से दुश्मनों को सबक सिखाती नजर आएंगी।

यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ किरदार शिवानी शिवाजी रॉय सामने आया। पोस्टर में वह हाथ में पिस्तौल थामे दिखीं। लुक काफी इंटेंस सा है।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी।

‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं। प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।”

अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी। जहां ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी को एक सख्त और बहादुर पुलिस अधिकारी के रूप में काफी पसंद किया गया। फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

रानी मुखर्जी साक्षात्कार के दौरान पहले ही यह बता चुकी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी। ऐसे में प्रशंसकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ चुकी है। सामने आए फर्स्ट लुक में रानी के किरदार को यूजर्स शानदार, बेहतरीन बता रहे हैं।

Continue Reading

बॉलीवुड

कोई धारणा बनाने से पहले ‘फुले’ देखें ब्राह्मण : निर्देशक अनंत महादेवन

Published

on

मुंबई, 19 अप्रैल। ‘फुले’ के निर्माता अनंत महादेवन ने ब्राह्मणों से अनुरोध किया कि वे कोई राय बनाने से पहले फिल्म जरूर देखें। मीडिया से खास बातचीत में अनंत महादेवन ने अपनी फिल्म, इसकी विषय-वस्तु और सेंसर बोर्ड के सुझाए बदलावों के बारे में खुलकर बात की।

निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म “फुले” समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। रिलीज से पहले, फिल्म को ब्राह्मणों के कुछ वर्गों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दावा किया गया कि फिल्म में ब्राह्मणों की गलत छवि पेश की गई है।

‘फुले’ के निर्माता अनंत महादेवन ने विरोध को देखते हुए कहा कि आहत समुदाय पहले फिल्म देखे और फिर अपनी राय दें। उन्होंने कहा कि उन्होंने सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए सभी नियमों का पालन किया है।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा सुझाए गए बदलावों पर अपने विचार साझा करते हुए महादेवन ने मीडिया को बताया, “वह शायद जरूरत से ज्यादा सतर्क थे और उनके पास कुछ सिफारिशें थीं, कुछ बदलाव थे जो वह चाहते थे कि हम करें।”

उन्होंने कहा कि इन बदलावों के बावजूद भी फिल्म का प्रभाव कम नहीं हुआ है। हमने इसका पालन किया क्योंकि हम कानून के अनुसार चलना चाहते हैं, लेकिन एकमात्र बात यह है कि हम थोड़े अधिक संवेदनशील हो गए हैं, भले ही उन शब्दों को बरकरार रखा गया हो, भले ही उन बिंदुओं को बरकरार रखा गया हो, मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होगी, लेकिन कहीं न कहीं हमें इसमें सुधार करना पड़ा, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इससे फिल्म का प्रभाव कम नहीं होगा।

सीबीएफसी की तरफ से निर्माताओं को इस फिल्म से ‘मांग’, ‘महार’ और ‘पेशवाई’ जैसे शब्द हटाने को कहा गया। इसके अलावा, ‘झाड़ू लिए हुए आदमी’ के दृश्य को ‘सावित्रीबाई पर गोबर के उपले फेंकते लड़के’ से बदलने को कहा गया और ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ को बदलकर ‘कई साल पुरानी’ कर दिया गया। 25 अप्रैल को सभी को ‘फुले’ देखने के लिए आमंत्रित करते हुए, निर्माता ने कहा कि उन्हें सेंसर बोर्ड से क्लीन ‘यू’ सर्टिफिकेट मिला है।

उन्होंने कहा कि सीबीएफसी ने खुद फिल्म का समर्थन किया है और कहा कि फिल्म को युवा पीढ़ी को देखना चाहिए क्योंकि ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले ने अपनी किशोरावस्था में एक क्रांति शुरू की थी जो अभी भी जारी है। इस प्रोजेक्ट में प्रतीक गांधी ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले की भूमिका में नजर आएंगे।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति14 hours ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

महाराष्ट्र14 hours ago

मुंबई: 10 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

बॉलीवुड15 hours ago

‘मैं मर्यादा भूल गया…’ विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

महाराष्ट्र16 hours ago

जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, डी कंपनी पर निशाना, धमकी भरे ईमेल की जांच

राष्ट्रीय समाचार18 hours ago

‘विकसित भारत’ की यात्रा एक साझा राष्ट्रीय मिशन : वित्त मंत्री सीतारमण

अपराध19 hours ago

आईपीएल 2025 : दिल्ली पुलिस ने किया सट्टेबाज को गिरफ्तार, सट्टेबाजी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी

राजनीति20 hours ago

दिल्ली में भीषण गर्मी और बिजली कटौती पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना

अपराध20 hours ago

मुंबई में महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

राजनीति21 hours ago

झारखंड-बिहार में 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, वन भूमि घोटाले से जुड़ा है मामला

राष्ट्रीय समाचार21 hours ago

भारत सऊदी अरब के साथ पुराने रिश्तों को बहुत महत्व देता है, पिछले 10 सालों में संबंधों में आई तेजी : पीएम मोदी

रुझान