Connect with us
Saturday,04-October-2025
ताज़ा खबर

खेल

उबर कप बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम अमेरिका को 4-1 से हराकर क्वार्टर में पहुंची

Published

on

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को यहां ग्रुप डी मुकाबले में अमेरिका पर 4-1 से जीत के साथ उबर कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। डबल ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले एकल मुकाबले में 95वीं रैंकिंग की जेनी गाई को 21-10, 21-11 से हराकर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय शटलर ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाया और पहले गेम में 16-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद सिंधु ने वहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी ने 26 मिनट में आसानी से मुकाबला समाप्त कर दिया।

इसके बाद, तनीषा क्रेस्टो और ट्रीसा जॉली ने फ्रांसेस्का कॉर्बेट और एलीसन ली पर 21-19, 21-10 की बड़ी जीत के साथ भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। भारतीय जोड़ी शुरुआती गेम में 5-11 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की और बढ़त बना ली।

दूसरा गेम अधिक आसान था, क्योंकि क्रेस्टो और जॉली ने 34 मिनट में मैच को खत्म करने से पहले 12-0 की बढ़त बना ली थी।

इसके बाद आकाश कश्यप ने एस्तेर शी पर 21-18, 21-11 से जीत के साथ भारत की बढ़त को और आगे बढ़ा दिया।

लॉरेन लैम और कोडी टैंग ली ने टाई के दूसरे युगल मैच में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को 12-21, 21-17, 13-21 से हराकर टीम यूएसए के लिए एक अंक प्राप्त किया।

हालांकि, युवा अश्मिता चालिहा ने दिन के अंतिम दौर में नताली ची को 21-18, 21-13 से हराकर भारत के लिए 4-1 का स्कोर पूरा किया।

मंगलवार की जीत ने रविवार को कनाडा पर 4-1 से जीत के साथ भारत को उबर कप ग्रुप डी में दक्षिण कोरिया के साथ शीर्ष दो में पहुंचा दिया। ग्रुप विनर्स को सेटल करने के लिए भारत और कोरिया बुधवार को भिड़ेंगे।

इससे पहले, भारतीय टीम ने थॉमस कप में अपना क्वार्टर स्थान हासिल कर लिया था।

विशेष रूप से भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को पिछले साल आयोजित थॉमस और उबर कप 2020 के क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा

Published

on

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर : भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के प्रधानमंत्री सेरिन तोबके से मुलाकात की। विदेश सचिव मिस्री 3 अक्टूबर को अपने भूटान दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पीएम तोबके के साथ जलविद्युत से लेकर व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा की।

भूटान में भारतीय दूतावास की तरफ से ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा, “प्रगति और विकास के लिए एक साथ। नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को बनाए रखते हुए, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विशेष और बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा के लिए 3 अक्टूबर 2025 को भूटान का दौरा किया।”

दूतावास ने आगे लिखा कि अपनी यात्रा के दौरान, विदेश सचिव ने महामहिम नरेश से मुलाकात की और भूटान के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से मुलाकात की।

वहीं भूटान के पीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “मुझे कल भारत सरकार के विदेश सचिव, महामहिम विक्रम मिस्री से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने भूटान और भारत के बीच संपर्क, जलविद्युत, लोगों के बीच संबंधों और व्यापार एवं वाणिज्य सहित विभिन्न पारस्परिक हितों पर चर्चा की।”

बता दें, भारत और भूटान के बीच रेलवे कनेक्शन की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर सोमवार, 29 सितंबर को भारत सरकार ने 69 किलोमीटर और 20 किलोमीटर लंबी दो सीमा पार रेलवे परियोजनाओं की घोषणा की। यह रेल लाइन भूटान को असम और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से जोड़ेंगी। 69 किलोमीटर लंबी कोकराझार (असम)-गेलेफू (भूटान) और 20 किलोमीटर लंबी बनारहाट (पश्चिम बंगाल)-समत्से (भूटान) रेल लाइन की लागत 3,456 करोड़ रुपये और 577 करोड़ रुपये होगी।

यह घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त रूप से की। बाद में, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने रेल संपर्क स्थापित करने के लिए एक औपचारिक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

बता दें, इस समय भूटान में कोई रेल नेटवर्क नहीं है। गेलेफू और समत्से लाइन पड़ोसी देश में इस तरह की पहली परियोजना होगी। भूटान के साथ भारत के ऐतिहासिक रूप से शांतिपूर्ण संबंधों को देखते हुए, इन दोनों रेल परियोजनाओं से इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सक्रियता के बीच संबंधों में मजबूती आने और पूरे क्षेत्र में व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।

Continue Reading

खेल

अहमदाबाद टेस्ट: भारत की पकड़ मजबूत, जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार

Published

on

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। मुकाबले के तीसरे दिन 448/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद टीम इंडिया लंच ब्रेक तक जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर है।

तीसरे दिन के पहले सेशन में 27 ओवरों के खेल तक वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 66 रन बनाए हैं। फिलहाल भारत के पास पहली पारी के आधार पर 220 रन की शानदार बढ़त है।

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम ने महज 12 के स्कोर पर टैगेनारिन चंद्रपॉल (8) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम संभल नहीं सकी। जॉन कैंपबेल 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रैंडन किंग 5 रन ही बना सके। कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप 1-1 रन बनाकर चलते बने।

मेहमान टीम 46 रन तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद एलिक अथानाजे और जस्टिन ग्रीव्स ने टीम को संभालने की कोशिश की है। लंच ब्रेक तक एलिक अथानाजे 27, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 10 रन बना चुके हैं।

इस पारी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 162 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए।

जवाब में भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) ने शतकीय पारियां खेलीं। अगले दिन टीम ने पारी घोषित कर दी और इसी के साथ तीसरे दिन का पहला ओवर खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर उतरी।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अगला मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

Continue Reading

खेल

भारत में बदलेगा ‘ई-स्पोर्ट्स’ इंडस्ट्री का सूरतेहाल, राष्ट्रीय स्तर पर मिलने जा रही मान्यता

Published

on

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर : इस माह ड्राफ्ट रूल्स जारी होने के साथ ‘ई-स्पोर्ट्स’ को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता मिलने जा रही है। यह मसौदा भारतीय ई-गेमिंग के परिदृश्य को हमेशा के लिए बदल सकता है।

ई-स्पोर्ट्स को ‘द प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग रूल्स 2025’ के अंतर्गत लाकर अब विशेष रूप से युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत विनियमित किया जाएगा। यह व्यवस्था ई-स्पोर्ट्स को जुए के साथ होने वाले भ्रम और नियामक अव्यवस्था से बाहर निकालकरएक स्पष्ट पहचान देगी।

इसके साथ ही, एक ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी ईस्पोर्ट्स टाइटल्स को रजिस्टर करेगी। यह अथॉरिटी नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी और शिकायतों का निपटारा करेगी। देखा जाए तो, अब ई-स्पोर्ट्स को वही प्रशासनिक ढांचा मिला है, जो क्रिकेट या हॉकी में देखने को मिलता है।

अब ई-स्पोर्ट्स को कौशल-आधारित, प्रतिस्पर्धी गतिविधि के रूप में माना जाएगा, जो किसी फैंटेसी या किस्मत पर आधारित गेम से अलग है। यानी जुए से जुड़े टाइटल्स बाहर रहेंगे। वहीं, मान्यता प्राप्त ई-स्पोर्ट्स टाइटल्स को सरकारी संरक्षण, वित्तीय पोषण अवसर और आधिकारिक खेल आयोजनों के रूप में आयोजित किए जाने का अधिकार मिलेगा।

ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स और टाइटल्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा, ताकि उन्हें आधिकारिक मान्यता, सरकारी सहयोग और मीडिया अधिकारों की सुरक्षा मिल सके। ई-स्पोर्ट्स को जुए से स्पष्ट रूप से अलग किया गया है। नियमों में साफ कहा गया है कि सट्टेबाजी से जुड़े खेलों को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट, 2025 के तहत ईस्पोर्ट्स का दर्जा नहीं मिलेगा।

ड्राफ्ट नियम जल्द ही ‘गजट ऑफ इंडिया’ में अधिसूचित किए जाएंगे। ऐसा होते ही ई-स्पोर्ट्स एक हाशिए पर खड़ी इंडस्ट्री से बदलकर पूरे सरकारी समर्थन वाले खेल के रूप में उभरेगा। भले ही यह सफर तुरंत पूरा नहीं होगा, लेकिन दिशा अब बिल्कुल साफ है।

अब तक भारत में ई-स्पोर्ट्स एक ग्रे-एरिया में फल-फूल रहा था। प्राइज पूल बढ़ रहे थे, टीमें बन रही थीं, ब्रांड्स स्पॉन्सर कर रहे थे, लेकिन औपचारिक मान्यता नहीं थी। खिलाड़ी ‘एथलीट’ नहीं माने जाते थे और टूर्नामेंट्स खेल कानून के तहत संरक्षित नहीं थे। अब यह स्थिति पूरी तरह बदलेगी।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र5 hours ago

आई लव मुहम्मद स्टिकर को लेकर कुर्ला में हंगामा, सौम्या का अल्टीमेटम, जांच में प्रगति न होने पर सौम्या का दोबारा दौरा, हालात बिगाड़ने की कोशिश

महाराष्ट्र5 hours ago

सड़कें नारे तकबीर अल्लाहु अकबर और अल्लाह के रसूल के नारे से गूंज उठीं। ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को रिहा किया जाए।

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

नलकूपों से पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए अपनाएं वैज्ञानिक पद्धति : सीएम योगी

अंतरराष्ट्रीय7 hours ago

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा

बॉलीवुड7 hours ago

अनुपम खेर ने शंकर महादेवन की तारीफ, बोले-आपकी आवाज में है अनोखी शक्ति

अंतरराष्ट्रीय7 hours ago

फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख ने ‘गाजा डील की प्रगति’ को बताया ‘रचनात्मक’

राष्ट्रीय समाचार8 hours ago

वाराणसी में हनुमान चालीसा पाठ बजाने पर विवाद, पुजारी को धमकाने का आरोप, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

अपराध9 hours ago

मुंबई : पीएमओ अधिकारी बनकर 74 लाख की ठगी, ठेकेदार गिरफ्तार

महाराष्ट्र9 hours ago

महाराष्ट्र में चक्रवात ‘शक्ति’ का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक मुंबई, पुणे, ठाणे समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बॉलीवुड10 hours ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.50 करोड़ रुपए की लूट का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

अपराध1 week ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज3 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की प्रमुख धाराओं पर लगाई रोक

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई में भारी बारिश: शहर में भारी बारिश, अंधेरी सबवे बंद; भायखला, महालक्ष्मी और किंग्स सर्कल में जलभराव की सूचना – लोकल ट्रेन और यातायात की स्थिति यहां देखें

महाराष्ट्र1 week ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में भारी बारिश, आंधी-तूफान; आईएमडी ने कोंकण बेल्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Dahisar Toll
महाराष्ट्र3 weeks ago

दहिसर टोल नाका होगा शिफ्ट, मीरा-भायंदर निवासियों को बड़ी राहत

अपराध2 weeks ago

मुंबई : गोरेगांव के स्कूल में बच्ची से कथित यौन शोषण, महिला गिरफ्तार

बॉलीवुड1 week ago

एक बार फिर कानूनी विवाद में फंसे आर्यन खान, समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का मुकदमा

महाराष्ट्र1 week ago

मुंबई: भगवान शिव और देवी महाकाली की अश्लील पेंटिंग के लिए कोलाबा आर्ट गैलरी पर मामला दर्ज

दुर्घटना3 weeks ago

मुंबई हादसा: घाटकोपर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दुकानों में घुसी, फुटपाथ पर रहने वाले 3 लोग गंभीर रूप से घायल; सीसीटीवी फुटेज वायरल

रुझान