Connect with us
Friday,14-November-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

दुर्घटना की खबरें दबाने में हजार करोड़ बहाए, पीड़ितों के लिए सरकार क्यों हट रही पीछे : अखिलेश यादव

Published

on

लखनऊ, 31 जनवरी। प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए कहा कि भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए। प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को स्वयंसेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवा की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए। लोगों को कपड़े और कंबल दिए जाएं।

सपा मुखिया ने कहा कि जहां हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है? इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि सरकार उन लोगों की मदद के लिए आगे आए, जिन्होंने लोगों की मदद की लेकिन पैसे और सामान के बिना, भूखे-प्यासे त्रस्त लोगों ने मजबूर होकर उनकी दुकान की खाद्य सामग्री का उपभोग कर लिया। ऐसे दुकानदारों की क्षतिपूर्ति करने का दायित्व सरकार का है क्योंकि इस दुर्व्यवस्था जन्य दुर्घटना के लिए वो ही जिम्मेदार है।

राजनीति

बिहार चुनाव : 243 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, एनडीए नेताओं ने कहा- जीत पक्की

Published

on

पटना, 14 नवंबर: बिहार में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होने के साथ ही सियासी तापमान तेज हो गया है। शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है, जबकि राजद दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहा है। इस बीच एनडीए खेमे में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पटना से जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आईएएनएस से कहा, “गिनती के पहले ही राउंड से यह साफ हो जाएगा कि एनडीए जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रही है। एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और विपक्ष पूरी तरह परास्त होगा।”

इसी बीच भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने भी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए 160 से ज्यादा सीटें लाएगी। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार एनडीए के पक्ष में बंपर मतदान हुआ है। महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में वोट डालकर हमारी जीत को और मजबूत किया है।”

आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘विकसित भारत के संकल्प की नींव विकसित बिहार ही रखेगा।’

इधर कटोरिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पुरन लाल टुडू ने भी कार्यकर्ताओं के योगदान को सलाम करते हुए कहा, “हमारे समर्थकों ने पूरी निष्ठा और दिल से मेहनत की है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह योगदान पूरी तरह ईमानदार और सार्थक साबित होगा।”

पटना से भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने भी सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “हर तरह का नतीजा सकारात्मक, रचनात्मक और प्यार से भरा होगा।”

शुरुआती रुझान एनडीए को बढ़त देते दिख रहे हैं और एनडीए नेताओं के चेहरों पर साफ तौर पर आत्मविश्वास नजर आ रहा है। अब सबकी निगाहें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि बिहार की सत्ता की बागडोर एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी।

Continue Reading

राजनीति

‘सरकार बनेगी, बदलाव होगा’, चुनाव परिणाम से पहले बोले तेजस्वी यादव

Published

on

पटना, 14 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बदलाव हो रहा है और महागठबंधन की सरकार बन रही है।

तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि 18 नवंबर को वे सीएम पद की शपथ लेंगे। तेजस्वी ने कहा है कि शपथ लेने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा। चुनाव परिणाम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

राजद नेता सुरेंद्र राम ने मीडिया से कहा, “यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जनता ने फैसला कर लिया है कि तेजस्वी सरकार बनेगी।”

राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा कि सरकार बदल रही है और यहां के लोगों का 20 साल का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो रहा है। पूरे देश में इतिहास लिखा जा रहा है। देश को राज्य में एक ऐसा युवा मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है।

राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों का उत्साह, उनके मुस्कुराते चेहरे देखिए। इस ठंड के मौसम में भी लोग यहां (मतगणना केंद्र) इकट्ठा हुए हैं। बदलाव का अहसास है। तेजस्वी सरकार बनने जा रही है। गया जिला हमेशा से राजद के लिए भाग्यशाली रहा है।

पटना स्थित राजद मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जहां ‘अलविदा’ चाचा नाम का एक पोस्टर लगाया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की विदाई तय है और तेजस्वी यादव की सरकार बन रही है। राजद नेता महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है। पार्टी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे को दोहरा रहे हैं कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में सुबह धुंध छाई रही, AQI 226 पर अस्वास्थ्यकर श्रेणी में रहा; वडाला में खतरनाक हवा में सांस ली जा रही है

Published

on

WETHER

मुंबई: मुंबई में शुक्रवार की सुबह साफ़ नीले आसमान और ठंडी हवाओं के बीच शुरू हुई, जिससे निवासियों को सर्दियों जैसे मौसम का एक छोटा सा एहसास हुआ। लेकिन सुहावनी शुरुआत के बावजूद, धुंध और धुएँ की एक हल्की परत आसमान पर छाई रही, जो शहर में वायु गुणवत्ता के बिगड़ने का एक और दिन होने का संकेत दे रही थी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन भर आसमान साफ़ रहने और दिन का तापमान 33°C के आसपास रहने का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान लगभग 20°C तक गिरने की संभावना है, जिससे सुबह-सुबह हल्की ठंडक महसूस होगी। हालाँकि, मुंबई के कई हिस्सों में धुंध छाए रहने के कारण शुरुआती घंटों में दृश्यता कम रही, जिससे मौसम सुहावना और सुहावना हो गया।

भारी बारिश के बाद वातावरण से प्रदूषक तत्वों के अस्थायी रूप से बाहर निकलने के कुछ ही दिनों बाद प्रदूषण का स्तर तेज़ी से बढ़ गया है। इस मूसलाधार बारिश से ज़रूरी साफ़ हवा और आर्द्रता का स्तर बेहतर हुआ था, जिससे नागरिकों को खराब वायु गुणवत्ता से कुछ समय के लिए राहत मिली थी। लेकिन बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही, पार्टिकुलेट मैटर (कण) एक बार फिर जमा हो गए हैं, जिससे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिर से अस्वस्थ श्रेणी में पहुँच गया है।

AQI.in के अनुसार, शुक्रवार सुबह मुंबई का समग्र AQI 226 रहा, जिसे अस्वस्थ श्रेणी में रखा गया है। यह महीने की शुरुआत में दर्ज किए गए मध्यम स्तर से उल्लेखनीय गिरावट दर्शाता है। कई निवासियों ने हल्की जलन की गंध और कम दृश्यता महसूस होने की बात कही, जो हवा में PM2.5 की उच्च सांद्रता के सामान्य संकेतक हैं।

निगरानी केंद्रों में, वडाला ट्रक टर्मिनल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहाँ एक्यूआई 396 रहा, जिससे यह खतरनाक श्रेणी में आ गया। कोलाबा (302) भी गंभीर श्रेणी में पहुँच गया, जबकि मलाड (290) में गंभीर से लेकर अस्वस्थ्य तक की स्थिति दर्ज की गई। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (283) और सायन (283) सहित अन्य केंद्रीय केंद्र भी अस्वस्थ्य श्रेणी में ही रहे।

पश्चिमी उपनगरों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा, हालाँकि अभी भी स्वीकार्य स्तर से कम है। कांदिवली पूर्व (123) और पवई (143) खराब श्रेणी में रहे। मुलुंड पश्चिम (153), बोरीवली पूर्व (160) और जोगेश्वरी (163) की स्थिति थोड़ी खराब रही, जो खराब श्रेणी में ही रही। इन बदलावों के बावजूद, मुंबई का अधिकांश हिस्सा धुंध की चादर में लिपटा रहा।

AQI मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच रीडिंग को अच्छा, 51-100 को मध्यम, 101-150 को खराब, 151-200 को अस्वस्थ्यकर तथा 200 से ऊपर का कोई भी मान गंभीर या खतरनाक श्रेणी में आता है, यह एक ऐसी श्रेणी है जिसमें अब मुंबई के कई प्रमुख स्थान आ गए हैं।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति22 mins ago

बिहार चुनाव : 243 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, एनडीए नेताओं ने कहा- जीत पक्की

राजनीति28 mins ago

‘सरकार बनेगी, बदलाव होगा’, चुनाव परिणाम से पहले बोले तेजस्वी यादव

महाराष्ट्र43 mins ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में सुबह धुंध छाई रही, AQI 226 पर अस्वास्थ्यकर श्रेणी में रहा; वडाला में खतरनाक हवा में सांस ली जा रही है

व्यापार16 hours ago

1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1.62 लाख रुपए के पार, सोने के भी बढ़े दाम

महाराष्ट्र17 hours ago

एमपी पुलिस थाने से महाराष्ट्र ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

व्यापार17 hours ago

सेंसेक्स सपाट बंद, निफ्टी बैंक ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई

महाराष्ट्र19 hours ago

गौतम अडानी और शरद पवार फिर आए साथ नजर, सीएम फडणवीस भी रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय समाचार21 hours ago

भारत–अमेरिका वायुसेना का युद्धाभ्यास, आपसी तालमेल और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय समाचार21 hours ago

‘ट्रंप ने यौन पीड़िता के साथ घंटों बिताए,’ डेमोक्रेट्स ने जारी किया ईमेल, व्हाइट हाउस ने आरोपों को किया खारिज

राजनीति22 hours ago

14 नवंबर को भारी बहुमत के साथ बिहार में बन रही एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल

राष्ट्रीय3 weeks ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड3 weeks ago

कादर खान : हर फन में माहिर कलाकार, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बॉलीवुड को दिया नया रंग

व्यापार4 weeks ago

दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

महाराष्ट्र3 weeks ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन का काम पूरा होने के करीब, मार्च 2026 तक खुलने की उम्मीद

महाराष्ट्र4 weeks ago

पुणे के शनिवार वाड़ा में हजरत ख्वाजा शाह दरगाह पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… हिंदू संगठनों का विरोध, तनावपूर्ण स्थिति, शांति बनी रही, पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई

व्यापार4 weeks ago

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा

व्यापार4 weeks ago

वैश्विक अनिश्चितता के कारण मांग बढ़ने से सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) पूरी तरह शुरू — मुंबई के सफर का नया दौर

रुझान