Connect with us
Friday,01-August-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

सोनिया गांधी और राहुल देश के हिंदुओं से माफी मांगें: किरीट सोमैया

Published

on

संभाजीनगर/नई दिल्ली, 31 जुलाई। मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों के बरी होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अदालत का फैसला कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए करारा तमाचा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कई सालों तक मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं को दरकिनार किया गया। अब यह साबित हो गया है कि हिंदू धर्म राष्ट्रवाद में विश्वास रखता है। ‘भगवा आतंकवाद’ जैसी कोई चीज नहीं है।”

कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए किरीट सोमैया ने कहा, “यह पार्टी हमेशा मुस्लिम वोटबैंक के लिए काम करती रही है। अदालत के फैसले ने कांग्रेस और गांधी परिवार को तमाचा मारा है।”

उन्होंने आरोप लगाए कि गांधी परिवार का मकसद हिंदुओं को बदनाम और मुस्लिमों को खुश करने का रहा है। कांग्रेस अपने मुस्लिम वोटबैंक के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त करती है। मालेगांव के जरिए ‘हिंदू आतंकवाद’ और ‘भगवा आतंकवाद’ को सिद्ध करने के लिए नाटक किया गया था। आज ये साबित हो गया है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है।

किरीट सोमैया ने दोहराते हुए कहा, “मुस्लिमों को खुश रखने के लिए हिंदुओं को दूर रखा जाता था, लेकिन सिद्ध हो गया है कि ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसी कोई चीज नहीं है।” उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सोनिया और राहुल गांधी देश और हिंदुओं से माफी मांगें।

वहीं, मालेगांव केस पर फैसले के बाद शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए हिंदुओं पर आरोप लगाने का काम किया। कांग्रेस की तरफ से यह साबित करने की कोशिश की गई कि भगवा आतंकवाद है, लेकिन अदालत ने उसके मुंह पर तमाचा मारा है।

महाराष्ट्र

पवई में डाई गोदाम की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री में अब तक 8 गिरफ्तार

Published

on

मुंबई: मुंबई साकीनाका एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने पवई हीरानंदानी में डाई गोदाम की आड़ में चल रहे ड्रग कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 44 करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ एमडी जब्त करने का दावा किया है। पुलिस अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 24 जुलाई को तीन ड्रग तस्कर साकीनाका पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रग्स बेचने आ रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वसई पालघर से 4 किलो 53 ग्राम एमडी जब्त की गई। कुल 8 करोड़ रुपये की ड्रग्स और उसके उपकरण जब्त किए गए। इसी आधार पर पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर में एमडी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पालघर में भी पुलिस ने छापेमारी कर चार किलो एमडी जब्त की। जांच के दौरान 26 जुलाई को कर्नाटक के मैसूर से एक को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद, 30 जुलाई को फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई और हीरानंदानी पवई में छापा मारा गया। यहाँ डाई गोदाम की आड़ में नशीली दवाओं की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने इस गोदाम से 44 करोड़ रुपये की नशीली दवाएँ ज़ब्त की हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर देविन भारती के निर्देश पर डीसीपी दत्ता नलावड़े ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Continue Reading

राजनीति

मालेगांव ब्लास्ट का फैसला, भारतीय न्यायिक व्यवस्था की निष्पक्षता का उदाहरण: पूर्व सांसद साबले

Published

on

पुणे, 1 अगस्त। पूर्व राज्यसभा सांसद अमर साबले ने मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 31 जुलाई को एनआईए की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। उन्होंने इस फैसले को भारत की न्यायिक व्यवस्था की निष्पक्षता का उदाहरण बताया।

साबले ने दावा किया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में न्याय सुनिश्चित हो रहा है और सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

पूर्व राज्यसभा सांसद ने शुक्रवार को मिडिया से बातचीत में मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता।

उन्होंने दावा किया कि इस मामले में भगवा आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों को झूठे केस में फंसाया गया, जिसके कारण साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपियों को 9 साल तक कष्ट सहना पड़ा। साबले ने गलत जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने इस धमाके में मारे गए 6 लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

पूर्व सांसद ने एनआईए की विशेष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि भारत की न्यायिक व्यवस्था सत्य के साथ है और इससे लोगों का कोर्ट पर भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से षड्यंत्र रचा गया और निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया, यह गलत था। बोले, “2008 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में, मुंबई बम ब्लास्ट के मद्देनजर, एक समुदाय को खुश करने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात लोगों को झूठे केस में फंसाया गया।”

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह किसी जाति या धर्म की सरकार नहीं है, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर काम करती है।

उन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से संसद परिसर में हुई बातचीत का जिक्र किया। कहा, “उन्होंने जेल में जो सहन किया उसे सुनकर प्रार्थना करता हूं कि ऐसी स्थिति किसी के जीवन में न आए। कानून को अपना काम करना चाहिए और गलत जांच करने वाली व्यवस्था को दंडित करने का सिस्टम बनना चाहिए।”

Continue Reading

राजनीति

महाराष्ट्र में दत्तात्रेय भरणे को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, सीएम फडणवीस का जताया आभार

Published

on

मुंबई, 1 अगस्त। महाराष्ट्र सरकार में दत्तात्रेय भरणे को नए कृषि मंत्री की भूमिका में होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दत्तात्रेय भरणे ने इस जिम्मेदारी के लिए सीएम का धन्यवाद जताया है।

दत्तात्रेय भरणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, एक किसान पुत्र को कृषि मंत्री पद का सम्मान देने के लिए मैं आभारी हूं। राज्य के कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार साहब, और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा, “मैं एक किसान परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा हूं, और मैंने कृषि के हर पहलू का अनुभव किया है। इसलिए मैं किसानों के दुख-दर्द, कठिनाइयों और अपेक्षाओं को दिल से समझता हूं। अब मंत्री पद की जिम्मेदारी के माध्यम से मुझे उनके न्याय, अधिकार और प्रगति के लिए काम करने का अवसर मिला है। किसानों का सम्मान, टिकाऊ कृषि और ग्रामीण समृद्धि मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा। मैं सरकार की हर नीति में किसानों की आवाज पहुंचाने का ईमानदार प्रयास करूंगा।”

भरणे ने माणिकराव कोकाटे की जगह ली है। कोकाटे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा गया है। यह बदलाव कोकाटे के विधानसभा में मोबाइल पर रमी गेम खेलते हुए वायरल वीडियो और किसानों के खिलाफ विवादित बयानों के बाद लिया गया है।

कोकाटे ने दावा किया था कि वीडियो में दिखाया गया रमी गेम केवल एक यूट्यूब विज्ञापन था, लेकिन विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। इसके अतिरिक्त, कोकाटे ने किसानों की भिखारी से तुलना करके विवाद खड़ा किया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनके बयानों को अनुचित बताया था।

माणिकराव कोकाटे के वायरल रमी वीडियो और विवादित बयानों के बाद उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही थी। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया था। हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कोकाटे का इस्तीफा नहीं लिया गया। बल्कि, उनके विभाग में फेरबदल किया गया है।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र12 mins ago

पवई में डाई गोदाम की आड़ में चल रही ड्रग फैक्ट्री में अब तक 8 गिरफ्तार

राजनीति45 mins ago

मालेगांव ब्लास्ट का फैसला, भारतीय न्यायिक व्यवस्था की निष्पक्षता का उदाहरण: पूर्व सांसद साबले

राजनीति1 hour ago

महाराष्ट्र में दत्तात्रेय भरणे को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, सीएम फडणवीस का जताया आभार

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

दिल्ली के खानपुर इलाके में 3 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

अंतरराष्ट्रीय2 hours ago

अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला, जानें नई तारीख

अपराध3 hours ago

मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.46 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार

राजनीति19 hours ago

मुंबई के कुर्ला स्थित भाभा अस्पताल में चिकित्सा उदासीनता: दवाइयाँ स्टॉक से बाहर, उपकरणों की खराबी से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

अंतरराष्ट्रीय समाचार20 hours ago

ईरान और भारत जैसे देशों पर अपनी इच्छा थोपने की कोशिश कर रहा अमेरिका: तेहरान

राजनीति21 hours ago

सोनिया गांधी और राहुल देश के हिंदुओं से माफी मांगें: किरीट सोमैया

राजनीति23 hours ago

‘आतंक का कोई धर्म नहीं होता’: संजय राउत ने अमित शाह के ‘हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते’ वाले बयान का किया खंडन

महाराष्ट्र1 week ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई: बीएमसी ने मराठी साइनबोर्ड न लगाने वाली दुकानों का संपत्ति कर दोगुना किया, लाइसेंस रद्द करने की योजना

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई: मीरा रोड में मराठी न बोलने पर दुकानदार पर हमला करने के कुछ घंटों बाद मनसे कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया: रिपोर्ट

अपराध3 weeks ago

महाराष्ट्र में 5,001 मामलों में 153 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त; ई-सिगरेट, गुटखा और जुए पर भी कार्रवाई तेज

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

भारत और ग्रीस के बीच रक्षा बातचीत हुई तेज, भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का दिया ऑफर… तुर्की और पाकिस्तान में हड़कंप

महाराष्ट्र2 weeks ago

‘मराठी बोलो या बाहर निकलो’: मुंबई लोकल ट्रेन में भाषा विवाद को लेकर महिलाओं के बीच तीखी झड़प

अपराध6 days ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

अपराध4 weeks ago

मुंबई 1993 दंगों के वांछित आरोपी को 32 साल बाद गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई की 1,000 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Fadnavis
महाराष्ट्र3 weeks ago

मनसे कार्यकर्ताओं को मीरा-भायंदर क्षेत्र में विरोध मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

रुझान