Connect with us
Friday,11-April-2025
ताज़ा खबर

बॉलीवुड

कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर को पद्मश्री पुरस्कार

Published

on

बॉलीवुड हस्तियों कंगना रनौत, अदनान सामी और एकता कपूर को सोमवार को राजधानी के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म श्री से सम्मानित किया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें सम्मान से नवाजेंगे। कला जगत से इस वर्ष पद्मश्री पाने वाले अन्य लोगों में फिल्म निर्माता करण जौहर और दिवंगत गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम शामिल हैं।

इस खबर के बारे में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया। यह स्क्रीनशॉट कंगना के किसी फैन क्लब का लग रहा है।

पोस्ट में लिखा गया, “चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत को नई दिल्ली में 8 नवंबर को चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया जाएगा।”

समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जहां कंगना एक खूबसूरत हरे-सुनहरे रंग की साड़ी में शानदार बड़े झुमके और चेहरे पर एक सफेद मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं। संगीतकार अदनानी सामी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली क्लासिक ब्लैक शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

पिछले महीने, कंगना को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था।

बॉलीवुड

काठमांडू की हवा हुई खराब : एक्यूआई 275 के पार, मनीषा कोइराला ने जताई चिंता

Published

on

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। नेपाल में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जो परेशानी का सबब है। अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर चिंता जाहिर की। काठमांडू का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 279 है, जो खराब श्रेणी में माना जाता है।

वायु प्रदूषण के कारण काठमांडू के निवासियों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें श्वसन समस्याएं, हृदय रोग शामिल हैं। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील माना जाता है।

इंस्टाग्राम पर प्रदूषित शहर की एक तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में हैरत और चिंता वाले इमोजी डाले और अपनी चिंता व्यक्त की।

इस बीच, नेपाल में बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और सांस संबंधी समस्याओं वाले व्यक्तियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया। मंत्रालय ने जनता को सलाह दी है कि जब तक बहुत आवश्यक न हो, घर के अंदर ही रहें, बाहर निकलते समय मास्क पहनें तथा प्रदूषित क्षेत्रों में जाने से बचें। विशेषज्ञों के अनुसार नेपाल में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह हाल ही में जंगलों में लगी आग है।

बता दें, नेपाल के काठमांडू में जन्मीं मनीषा एक रसूखदार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता प्रकाश कोईराला नेपाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, उनके दादा बिश्वेशर प्रसाद कोईराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। भारत उनका कर्मक्षेत्र रहा है तो नेपाल जन्मभूमि। गाहे बगाहे वो अपनी जन्मभूमि की वादियों से रूबरू कराती रहती हैं।

ज्यादा दिन नहीं बीते जब उन्होंने नेपाल के पहाड़ों पर हाइकिंग (पैदल चलना) का एक पोस्ट शेयर किया था। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं। पोस्ट के साथ उन्होंने प्रकृति की खूबसूरती को बयां करते हुए कैप्शन में लिखा था, “जैसे-जैसे दिन ढलने लगा, मैंने हिमालय पर सूर्यास्त देखा और इस अविस्मरणीय अनुभव के लिए आभार! गुरुंग समुदाय को धन्यवाद, जिन्होंने इस जगह को साफ रखा। यदि आपको कभी घान्द्रुक जाने का मौका मिले, तो जरूर जाएं!”

एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया था कि प्रकृति के बीच समय बिताकर आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं। उन्होंने लिखा, “आज की सुबह प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने का मौका मिला और एक हीलिंग पावर मिला। सरसराहट करने वाली पत्तियां, पक्षियों की चहचहाहट और ताजी मिट्टी की सुगंध मन और आत्मा को तरोताजा महसूस कराती है।”

Continue Reading

बॉलीवुड

मुझे हमेशा से एक्शन पसंद, ‘जाट’ को लेकर उत्साहित : रणदीप हुड्डा

Published

on

मुंबई, 9 अप्रैल। अभिनेता रणदीप हुड्डा क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत फिल्म “एक्सट्रैक्शन” की रिलीज के पांच साल बाद एक्शन जोन में वापस कदम रखने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने माना कि उन्हें हमेशा “एक्शन ” जॉनर पसंद रहा है क्योंकि इसमें कुछ नया और रोमांच होता है। जल्द ही वो जाट में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

“एक्सट्रैक्शन” सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित और रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित है, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब जाट के साथ, वह एक एक्शन स्टार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसमें उन्होंने रणतुंगा की भूमिका निभाई है।

एक्शन में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए, रणदीप हुड्डा ने कहा, “मुझे हमेशा से एक्शन शैली पसंद रही है। इसमें कुछ नयापन, भावनाओं को झकझोरने का माद्दा और रोमांच होता है। बायोपिक्स में गंभीर किरदार निभाने के बाद जाट में खतरनाक रणतुंगा का रोल मेरे अलग ही किरदार को प्रदर्शित करता है।

अभिनेता ने कहा कि वह एक्शन को मिस कर रहे थे और ‘जाट’ उन्हें उस स्थान पर वापस ले आया।

रणदीप ने कहा: ” कोरियोग्राफी से लेकर एक्शन तक काफी डिमांडिग था लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक अनुभव रहा है। एक ऐसा किरदार निभाना जो जितना करिश्माई है उतना ही निर्दयी भी है, कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं वाकई उत्सुक हूं।”

“एक्सट्रैक्शन मेरे लिए अपनी तरह की पहली फिल्म थी ये एक रोमांचकारी अनुभव था।”

“जाट” की बात करें तो इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी हैं। प्रत्येक अभिनेता अपनी भूमिका में अनूठापन और गहराई लाता है।

फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। संपादन नवीन नूली ने किया है। दावा है कि फिल्म दर्शकों को मनोरंजन की दुनिया की अद्भूत सैर पर ले जाएगी।

मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Continue Reading

बॉलीवुड

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

Published

on

मुंबई, 8 अप्रैल। अजय देवगन स्टारर ‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। एक बार फिर से ‘अमय पटनायक’ काला धन जमा करने वाले सत्ताधारी के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आएंगे। ‘रेड 2’ के ट्रेलर में अजय देवगन और ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।

ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच। ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।”

2 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में ‘अंदर शस्त्रधारी देख रहे हो, बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो’, ‘किसने कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं’ जैसे दमदार डायलॉग के साथ रोमांच का हाई लेवल है।

‘अमय पटनायक’ 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारने पहुंचे। फिल्म में रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में एकदम अलग तरह के किरदार में हैं। वहीं, अजय देवगन फिर से ईमानदार ऑफिसर के रूप में छाने को तैयार हैं। दादा भाई अपनी चालें चलते हैं। वहीं, उन्हें विफल करने में जुटे निडर आईआरएस अधिकारी पटनायक की हिम्मत इस बार और भी बढ़ती दिखी।

इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे।

‘रेड 2’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 1 मई को रिलीज होगी।

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार ‘रेड 2’ में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

साल 2018 में आई ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन की आयकर छापों पर आधारित है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र34 mins ago

जमीयत उलेमा महाराष्ट्र (अरशद मदनी) ने नागपुर हिंसा में शहीद हुए मोहम्मद इरफान अंसारी के वारिसों को सहायता प्रदान की

महाराष्ट्र43 mins ago

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार वक्फ सुरक्षा सप्ताह शुरू – मस्जिदों में बयान और काली पट्टी बांधी गई

महाराष्ट्र1 hour ago

पूर्व विधायक और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने वक्फ एक्ट के खिलाफ किया प्रदर्शन

व्यापार3 hours ago

एसआईपी निवेश मार्च में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, एयूएम बढ़कर 65.74 लाख करोड़ रुपये हुआ

अंतरराष्ट्रीय4 hours ago

स्लोवाकिया ने भारतीय समुदाय की कड़ी मेहनत को दी मान्यता : राष्ट्रपति मुर्मू

अंतरराष्ट्रीय5 hours ago

26/11 हमले के आतंकियों को मिले पाकिस्तान का ‘निशान-ए-हैदर’ सम्मान, तहव्वुर राणा की थी ख्वाहिश

राजनीति6 hours ago

देश के लिए महात्मा फुले का अमूल्य योगदान हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा : पीएम मोदी

व्यापार7 hours ago

यूएस रेसिप्रोकल पर टैरिफ 90 दिनों की रोक से हरे निशान में खुला शेयर बाजार

राजनीति8 hours ago

पीएम मोदी देंगे वाराणसी को 3,880 करोड़ रुपये की सौगात

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज8 hours ago

एनआईए ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ताहूर राणा का अमेरिका से सफल प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया

रुझान