Connect with us
Wednesday,26-November-2025
ताज़ा खबर

व्यापार

भारत के मॉल ऑपरेटर्स को चालू वित्त वर्ष में 12-14 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि प्राप्त होने का अनुमान

Published

on

नई दिल्ली, 26 नवंबर: भारत में मॉल ऑपरेटर्स को वित्त वर्ष 26 में 12-14 प्रतिशत का हेल्दी राजस्व वृद्धि प्राप्त करने का अनुमान है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई है।

क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राजस्व वृद्धि पिछले दो वित्त वर्ष में खरीदे गए मॉल की संख्या में वृद्धि, प्लान किए गए एडिशन और सालाना रेंटल में बढ़ोतरी की वजह से देखी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कारकों के साथ रेवेन्यू में डबल डिजिट में बढ़ोतरी के साथ अगले वित्त वर्ष में भी यह गति जारी रहने की संभावना रहेगी। साथ ही, हेल्दी ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से लेवरेज कंट्रोल में रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी रेट कट, निरंतर इकोनॉमिक ग्रोथ, कम महंगाई और ब्याज दर नॉर्मल से बेहतर साउथवेस्ट मॉनसून से उपभोग बढ़ने का अनुमान है।

बीते वित्त वर्ष में ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 3.5 प्रतिशत से बढ़कर 93.5 प्रतिशत हो गई और अगले वित्त वर्ष में 94-95 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो वित्त वर्ष में कमीशन किए गए या खरीदे गए मॉल में ऑपरेटर्स द्वारा ऑक्यूपेंसी को बढ़ाने से भी इसमे वृद्धि होगी।

क्रिसिल रेटिंग्स के डायरेक्टर गौतम शाही ने कहा, “ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रूट से ऐड किए गए एसेट्स बड़े मॉल डेवलपर्स और रीट्स के लिए ग्रोथ ड्राइवर रहे हैं। 2025 तक दो वित्त वर्ष में हमारे सैंपल सेट में मॉल ऑपरेटर्स ने टियर 2 शहरों में अपने रिटेल स्पेस को 3 मिलियन स्कायर फुट तक बढ़ाया है, जो कि उनके विकास और डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा था।”

उन्होंने आगे कहा कि 400बीपीएस तक की रेवेन्यू ग्रोथ प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त 4.5-5 मिलियन स्कायर फुट वित्त वर्ष 27 तक जोड़े जाने का अनुमान है।

क्रिसिल ने भारत के 11 टियर-1 और टियर-2 मॉल का एनालिसिस किया, जो कि भारत के एक तिहाई ग्रेड ए मॉल का हिस्सा बनाते हैं। क्रिसिल ने कहा कि बेहतर होती ऑक्यूपेंसी से रेंटल इनकम में निरंतर वृद्धि और हेल्दी बैलेंस शीट से क्रेडिट प्रोफाइल को स्टेबल रहेगी।

व्यापार

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी, शुरुआती कारोबार में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज

Published

on

GOLD

मुंबई, 26 नवंबर: सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार के कारोबारी दिन भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार में कीमती धातुओं की कीमतों में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

स्पॉट मार्केट में एक मजबूत मांग और अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ती उम्मीदों से दोनों ही धातुओं की कीमतों में मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही।

एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने की दिसंबर वायदा कीमतें 0.50 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,25,835 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई थीं। वहीं, चांदी की दिसंबर वायदा कीमतें 0.91 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,57,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थीं।

एनालिस्ट ने कहा, “रुपए में गोल्ड के लिए सपोर्ट लेवल 1,24,350 रुपए-1,23,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है और रेजिस्टेंस 1,25,850 रुपए-1,26,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, सिल्वर के लिए सपोर्ट लेवल 1,54,850 रुपए-1,53,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है और रेजिस्टेंस 1,57,110 रुपए-1,58,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।”

लेटेस्ट यूएस इकोनॉमिक डेटा ने डॉलर को कमजोर किया और अगले महीने फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें लगभग दो हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गईं।

वहीं, डॉलर इंडेक्स 99.60 स्तर के आसपास फिसल गया, जो कि इसका एक हफ्ते का सबसे निचला स्तर रहा और सोना अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए आकर्षक बन गया।

इस बीच, बेंचमार्क 10-ईयर यूएस ट्रेजरी यील्ड पिछले सेशन में एक महीने के निचले स्तर पर के आसपास रही।

अमेरिका से मिले ताजा आर्थिक संकेतों ने आशावाद को बढ़ाया। इस वर्ष सितंबर में रिटेल सेल्स मात्र 0.2 प्रतिशत बढ़ी, जो कि इससे पिछले महीने अगस्त में 0.6 प्रतिशत की तेजी से बढ़ी थी।

इसके अलावा, लेटेस्ट प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स डेटा भी अनुमान के मुताबिक रहा, जिसमें 0.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Continue Reading

व्यापार

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 261 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Published

on

मुंबई, 26 नवंबर: भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी दिन हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी देखी जा रही थी।

सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 261.98 अंक या 0.31 प्रतिशत की तेजी के बाद 84,848.99 स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 84 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के बाद 25,968.80 स्तर पर बना हुआ था।

वहीं, निफ्टी बैंक 205.35 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,025.65 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 261 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के बाद 60,559 स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 107.55 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,837.85 स्तर पर था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने निफ्टी को लेकर कहा, “इंडेक्स में बिकवाली देखी गई क्योंकि निफ्टी 26,000 के आसपास का प्रेशर नहीं ले पाया, जिससे यह 25,850 स्तर की ओर गिर गया। घंटे के टाइमफ्रेम पर, इंडेक्स दो बैक-टू-बैक कंसोलिडेशन ब्रेकडाउन के बाद बेयरिश जोन में चला गया है। इसके अलावा, डेली टाइमफ्रेम पर बेयरिश डाइवर्जेंस के साथ-साथ बेयरिश क्रॉसओवर भी दिख रहा है। सेंटीमेंट कमजोर बना रह सकता है, जिससे इंडेक्स के 25,700 की ओर गिरने की संभावना है। ऊपरी लेवल पर, रेजिस्टेंस 26,000 पर बना रहेगा।”

बाजार के जानकारों ने कहा, “कभी-कभी मार्केट बिना किसी क्लियर लॉजिक और वजह के ऊपर-नीचे होता है। बहुत कम समय का मूवमेंट नए फंडामेंटल्स के खिलाफ हो सकता है। इस अनिश्चित मूवमेंट का कारण फ्यूचर्स एक्सपायरी डेट से जुड़ी टेक्निकल और मार्केट पोजिशनिंग में मिल सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए सबसे अच्छी स्ट्रेटेजी ट्रेडिंग से बचना होगा। धीरे-धीरे फेयर-वैल्यू वाले हाई क्वालिटी ग्रोथ स्टॉक जमा करें जो ज्यादा वोलैटिलिटी के कारण आकर्षक वैल्यूएशन पर मिलेंगे। ऐसे स्टॉक जल्द ही वापस आ जाएंगे।”

इस बीच सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंफोसिस और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल, बीईएल और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों में जकार्ता, जापान, सोल और चीन सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजार आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान में बंद हुए। डाउ जोंस 1.43 प्रतिशत या 664.18 अंक की तेजी के बाद 47,112.45 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.91 प्रतिशत या 60.76 अंक की बढ़त के बाद 6,765.88 स्तर और नैस्डेक 0.67 प्रतिशत या 153.59 अंक की तेजी के बाद 23,025.59 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 25 नवंबर को शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 785.32 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) भी इस कारोबारी दिन शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 3,912.47 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।

Continue Reading

व्यापार

भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मार्केट 2030 तक 25 लाख -करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट

Published

on

नई दिल्ली, 25 नवंबर: भारत एक मल्टी-ईयर इंफ्रा सुपर साइकल में प्रवेश कर रहा है। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स ने बीते तीन वर्षों में निफ्टी 50 की तुलना में 2 गुना रिटर्न दिया है।

स्मॉलकेस की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विटी डिफेंसिव से हाई-बीटा और हाई-अल्फा की ओर बढ़ रहा है और 2030 में मार्केट साइज में 25 लाख करोड़ रुपए के साथ डबल होने का अनुमान है।

एनालिस्ट ने कहा कि पीएलआई स्कीम, ग्लोबल सप्लाई चेन शिफ्ट और मैन्युफैक्चरिंग पहलों की मदद से यह वृद्धि सरकारी खर्च और प्राइवेट कैपेक्स रिवाइवल की वजह से देखी जा रही है।

स्मॉलकेस का अनुमान है कि इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स का एक रुपए 2-3 रुपए का जीडीपी प्रभाव लाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जीक्यूशन के लिए मार्केट में हाई बीटा बना रह सकता है; इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल्स, सीमेंट, पावर इक्विपमेंट और लॉजिस्टिक्स में अर्निंग्स विजिबिलिटी मजबूत बनी रहेगी।

इनविट्स की वृद्धि को अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड रेवेन्यू स्ट्रीम से समर्थन मिलेगा, जो 10-12 प्रतिशत की प्री-टैक्स यील्ड और 7–9 प्रतिशत की पोस्ट टैक्स रिटर्न देगा, यह पारंपरिक फिक्स्ड-इनकम इंस्ट्रूमेंट्स से अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स ने पिछले एक वर्ष में 14.5 प्रतिशत , 3 वर्ष में 82.8 प्रतिशत और 5 वर्षों में 181.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो कि समान अवधि के लिए निफ्टी 50 के क्रमश: 10.5 प्रतिशत, 41.5 प्रतिशत और 100.3 प्रतिशत से अधिक है।

स्मॉलकेस के इन्वेस्टमेंट मैनेजर अभिषेक बनर्जी ने कहा, “भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट में मार्केट की अनिश्चितता के समय में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनका 10.2 प्रतिशत का ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव इक्विटी मार्केट के 15.4 प्रतिशत से काफी कम है, जो तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन दर्ज करवाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इक्विटी से केवल 0.42 के कोरिलेशन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म यूटिलिटीज की तरह ही काम करते हैं और लगातार महंगाई से लिंक्सड इनकम देते हैं, जिस पर आर्थिक उतार-चढ़ाव का अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिलता।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार2 hours ago

भारत के मॉल ऑपरेटर्स को चालू वित्त वर्ष में 12-14 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि प्राप्त होने का अनुमान

महाराष्ट्र4 hours ago

कल्याण कॉलेज नमाज़ विवाद: SIO ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: ईएसआईसी के दो अधिकारियों को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

राजनीति5 hours ago

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले- पीएम मोदी करें संविधान की रक्षा; ममता बनर्जी की राजनीति पर उठाए सवाल

खेल6 hours ago

‘उस नुकसान का दर्द आज भी है’, मुंबई हमले की बरसी पर बोले सचिन तेंदुलकर

राजनीति6 hours ago

उधमपुर में ड्रग तस्कर की 70 लाख की संपत्ति जब्त, इस साल 12.70 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हुई अटैच

राजनीति7 hours ago

जुलाई 2027 तक तैयार होगा 16 फ्लोर वाला आधुनिक अहमदाबाद स्टेशन, शहर से मिलेगी आसान कनेक्टिविटी

राजनीति7 hours ago

पीएम मोदी ने संविधान दिवस पर नागरिकों को लिखी चिट्ठी, वोट करके लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

अंतरराष्ट्रीय समाचार7 hours ago

इथियोपिया के ज्वालामुखी विस्फोट ने बढ़ाई टेंशन, भारत से चीन की ओर निकला राख का गुबार

व्यापार3 weeks ago

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में बिकवाली

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: दादर बीच पर छठ पूजा के बाद सफाई का काम जारी

अपराध4 weeks ago

मुंबई अपराध: 40 वर्षीय चेंबूर निवासी व्यक्ति ने फर्जी बकरी व्यापार निवेश योजना में 10 निवेशकों से 83 लाख रुपये ठगे; मामला दर्ज

अपराध4 weeks ago

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया

अंतरराष्ट्रीय समाचार5 days ago

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में सुबह आसमान में बादल छाए, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार; AQI 50 के आसपास अच्छी श्रेणी में, मध्यम बारिश का अनुमान

अपराध4 weeks ago

मुंबई पुलिस ने पवई स्थित एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बनाए गए 20 बच्चों को बचाया; आरोपी हिरासत में

राष्ट्रीय3 weeks ago

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

अपराध3 weeks ago

मुंबई: कुख्यात ड्रग आरोपी से जुड़े फर्जी पासपोर्ट को मंजूरी देने के आरोप में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार

खेल4 weeks ago

महिला विश्व कप : सेमीफाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

रुझान