Connect with us
Thursday,24-April-2025
ताज़ा खबर

मनोरंजन

दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो के सेकंड यूनिट का मुंबई में हुआ भव्य उद्घाटन

Published

on

अपनी आधुनिकता को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध हो चुकी पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो का लखनऊ के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एक ब्रांच की शुरुआत हो चुकी है। सविता मिश्रा जी की दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो एक नामचीन फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फर्म है जिसका मूल व्यवसाय फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन को पूरा करना है।

आपको बता दें कि पिछले साल ही उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और जिम्मेदार फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर मिश्रा दंपत्ति की दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो का लखनऊ में राजू श्रीवास्तव जी के हाथों उद्घाटन किया गया था। वही अब रविवार को मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी पश्चिम में दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो के सेकंड यूनिट का भव्य उद्घाटन मॉरीशस सरकार के मंत्री के हाथों किया गया ।

मॉरीशस सरकार में केंद्रीय मंत्री नंद प्रकाश रामचरण जी एवम मॉरीशस में हिंदी स्पीकिंग यूनियन के सुरेश रामबरन की मौजूदगी में मुंबई के कई नामचीन और बड़े फिल्मकारों के बीच दिव्य ज्योति के सेकंड यूनिट का लोकार्पण एक शानदार कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस से विशेष तौर पर आमंत्रित केंद्रीय मंत्री नंद प्रकाश रामचरण जी ने कहा की उनकी सरकार मॉरीशस में भी फिल्मों के निर्माण में पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है।

रामचरण ने दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो की प्रमुख सविता मिश्रा जी के समक्ष मॉरीशस में भी एक डिजिटल स्टूडियो और फिल्म ट्रेनिंग स्कूल खोलने की अपील की। वही इस मौके पर सविता मिश्रा ने इस कार्यक्रम में आए तमाम अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी उम्मीद की की लखनऊ की तरह मुंबई में भी दिव्य ज्योति को फिल्मी दुनिया का प्यार और आशीर्वाद जरूर मिलेगा। फ्यूचर प्लांस के बारे में बताते हुए सविता मिश्रा जी ने कहा कि उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रागिनी फिल्म वैसे तो अब तक कुछ फिल्मों का निर्माण कर चुकी है लेकिन निकट भविष्य में कंपनी की कोशिश होगी कि कुछ और अच्छी और साफ-सुथरी फिल्में समाज को दी जाएं।

मनोरंजन

फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ पर पहलगाम आतंकी हमले का साया, लोग बोले- ‘नहीं होने देंगे भारत में रिलीज’

Published

on

मुंबई, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है। इस कड़ी में लोग अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को रिलीज होने देंगे?’

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए। एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है।’

‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें सीमा पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं। इनके अलावा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है।

यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले वह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे। मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था।

Continue Reading

बॉलीवुड

‘मैं मर्यादा भूल गया…’ विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

Published

on

Anurag kashyp

मुंबई, 22 अप्रैल। फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने दोबारा से आहत लोगों से माफी मांगी है। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और उन्होंने बहुत योगदान दिया है। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वे भी मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके या बयान से आहत हैं।“

दिल से माफी मांगते हुए कश्यप ने आगे कहा, “मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से इस समाज से माफी मांगता हूं। मैं इन्हें ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए ऐसा लिख दिया। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए अपने उन तमाम सहयोगियों, दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से माफी मांगता हूं।“

माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने आगे कहा कि उनसे ऐसी गलती आगे कभी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।“

यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

अनुराग कश्यप के बयान पर ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया।

ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कश्यप के बयान से नाराज अभिनेत्री पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है। गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने तो अनुराग कश्यप को औकात में रहने तक की सलाह दे दी। वहीं, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, हालांकि, इसके बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

Continue Reading

बॉलीवुड

फिर दिखेगा ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ का दम-खम, रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Published

on

मुंबई, 21 अप्रैल। अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अभिनेत्री एक बार फिर से दुश्मनों को सबक सिखाती नजर आएंगी।

यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ किरदार शिवानी शिवाजी रॉय सामने आया। पोस्टर में वह हाथ में पिस्तौल थामे दिखीं। लुक काफी इंटेंस सा है।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी।

‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं। प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।”

अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी। जहां ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी को एक सख्त और बहादुर पुलिस अधिकारी के रूप में काफी पसंद किया गया। फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

रानी मुखर्जी साक्षात्कार के दौरान पहले ही यह बता चुकी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी। ऐसे में प्रशंसकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ चुकी है। सामने आए फर्स्ट लुक में रानी के किरदार को यूजर्स शानदार, बेहतरीन बता रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र18 mins ago

मुंबई: कश्मीर आतंकी हमले के बाद फंसे महाराष्ट्र के पर्यटक सुरक्षित लौटे, शिवसेना ने किया स्वागत

महाराष्ट्र1 hour ago

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल, ‘सामना’ में साधा निशाना

अपराध2 hours ago

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, आवाजाही बंद, कई परिवारों को लौटाया गया

राजनीति3 hours ago

‘सरकार के फैसले सही, देश एकजुट’, पहलगाम हमले पर मौलाना रशीद महली

महाराष्ट्र19 hours ago

पहलगाम हमले के पीड़ित विशेष विमान से लौटे कश्मीर, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने की आतंकवादी हमलों की निंदा

महाराष्ट्र20 hours ago

पहलगाम आतंकी हमला, मुंबई पुलिस अलर्ट सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल, सांप्रदायिक तत्वों पर पुलिस की नजर

राष्ट्रीय समाचार21 hours ago

पहलगाम हमला : सुरक्षा बलों ने जारी किए आतंकवादियों के स्केच और तस्वीरें

मनोरंजन21 hours ago

फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ पर पहलगाम आतंकी हमले का साया, लोग बोले- ‘नहीं होने देंगे भारत में रिलीज’

खेल23 hours ago

‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

राजनीति6 days ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र3 days ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

महाराष्ट्र4 weeks ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र4 weeks ago

ईद 2025 पर डोंगरी में दंगे और बम विस्फोट की ‘चेतावनी’ के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी

अपराध1 week ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

महाराष्ट्र4 weeks ago

रज़ा अकादमी के संस्थापक अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी का वक्तव्य

राजनीति3 weeks ago

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

बॉलीवुड2 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

खेल3 weeks ago

आईपीएल 2025 : शानदार रिकॉर्ड के नाम रहा एमआई और केकेआर का मैच, डेब्यूटेंट अश्विनी ने रचा इतिहास

रुझान