Connect with us
Wednesday,02-April-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय

सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान में होंगे शामिल

Published

on

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की है। सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान राष्ट्रीय राजधानी में पहले ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम 22 दिसंबर (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।

अभियान का उद्देश्य फिटनेस, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन और सामुदायिक निर्माण के लिए साइकिल चलाने को बढ़ावा देना है। ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के पहले कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान 22 दिसंबर को दिल्ली में डॉ. मंडाविया के साथ अभियान में शामिल होंगे। रविवार को हरी झंडी द‍िखाने के बाद यह यात्रा सुबह आठ बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से शुरू होगी और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में आम जनता के अलावा एथलीट, फिटनेस इन्फ्लुएंसर, दिल्ली-एनसीआर के साइक्लिंग क्लब के सदस्य, माई भारत (पहले एनवाईकेएस) के स्वयंसेवक भी शामिल होंगे। इस पहल से देश भर में लोगों को परिवहन के साधन और व्यायाम के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद है। ये कार्यक्रम में पूरे भारत में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

युवा मामले और खेल मंत्रालय साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और माई भारत (एमवाई भारत) के साथ-साथ एसएआई क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई), खेलो इंडिया केंद्र और जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किया गया ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ एक बुनियादी कार्यक्रम है, जो भारतीयों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह मूवमेंट समग्र रूप से स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

खेल

चेन्नई में आरसीबी ने सीएसके को 17 साल बाद हराया, रनों के मामले में चेन्नई की तीसरी सबसे बड़ी हार, जानें इस मैच में बने रिकॉर्ड्स

Published

on

नई दिल्ली, 29 मार्च। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीएसके को चेन्नई में 17 साल बाद हराया। 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के आठवें मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 50 रनों से मात दी। यह आरसीबी के लिए एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि चेन्नई में 2008 के बाद उसे पहली बार जीत मिली। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। सीएसके के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में थे और उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी आठ रन पर आउट हो गए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी केवल पांच रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविंद्र (41 रन) और शिवम दुबे (19 रन) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। रविंद्र जडेजा (25 रन) और धोनी (30 नाबाद) ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन अकेले धोनी की पारी भी टीम के लिए जीत का रास्ता नहीं खोल सकी।

आरसीबी की यह जीत सीएसके के लिए रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले, 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 रन और 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन से हार का सामना किया था। चेन्नई के खिलाफ 50 रन से हार सीएसके की तीसरी सबसे बड़ी हार थी। यह हार उनके घर में एक बड़े झटके के रूप में आई, खासकर तब, जब उन्हें इतने साल बाद घर पर हार मिली हो।

इस मैच में कुछ और दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बने। एमएस धोनी ने इस मैच में सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 204 पारियों में 4699 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 1087 रन बनाए हैं।

यह मैच आईपीएल के इतिहास में बिना 50 रन की साझेदारी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैचों में भी शामिल हो गया। चेन्नई और आरसीबी के बीच इस मुकाबले में कोई भी साझेदारी 50 रन तक नहीं पहुंची, फिर भी कुल 342 रन बने। यह आंकड़ा आईपीएल के इतिहास में बिना 50 रन की साझेदारी के बने दूसरा सबसे ज्यादा रन है।

Continue Reading

खेल

आईपीएल 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

Published

on

नई दिल्ली, 29 मार्च। आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।

एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं।

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है। मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था। अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

Continue Reading

खेल

आईपीएल 2025: ‘ऋषभ पंत के गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा’, हैदराबाद और लखनऊ के बीच महामुकाबला

Published

on

नई दिल्ली, 27 मार्च। आईपीएल 2025 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लीग के इस सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ टूर्नामेंट में 2 अंकों के साथ खाता खोलना चाहगी। ऋषभ पंत की टीम हैदराबाद अपना पहला मैच दिल्ली से हारकर पहुंच रही है। वहीं, हैदराबाद, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू ग्राउंड है, वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत चुकी है।

पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे थे। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने सेंचुरी जड़कर जता दिया था कि इस बार गेंदबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखना भी एक चुनौती की तरह है। क्योंकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। इसके बाद ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन तेजी से रन बटोर रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बना दिए थे।

हैदराबाद की पिच पर गेंदबाजों को रन बचाना भी काफी मुश्किल होता है। यहां पर पिछले साल खेले गए सात मैचों में से छह मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। बल्लेबाज यहां पर गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाते हैं। हैदराबाद के मैदान पर अपने बल्लेबाजों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद एक मजबूत टीम है। लेकिन, आईपीएल के इतिहास में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ा मुकाबला मिला है।

आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है, तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स – मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र1 hour ago

बीड मक्का मस्जिद बम विस्फोट की एटीएस जांच जारी

खेल2 hours ago

‘मैं कप्तान था, अब नहीं हूं, लेकिन मानसिकता वही है’ :रोहित शर्मा

महाराष्ट्र3 hours ago

रेलवे की जमीन पर 306 में से 103 होर्डिंग्स किसने लगाए? बीएमसी को कोई जानकारी नहीं है,मध्य और पश्चिम रेलवे में होर्डिंग माफिया सक्रिय है।

राजनीति3 hours ago

रविशंकर प्रसाद ने सदन में कांग्रेस को याद दिलाया ‘इतिहास’, बोले ‘तब शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट का पलटा था फैसला’

व्यापार4 hours ago

शेयर बाजार की गिरावट में नई लिस्टेड कंपनियों का निकला दम, 50 प्रतिशत अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे

राजनीति6 hours ago

वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा, विपक्ष कर रहा गुमराह : शहाबुद्दीन रजवी

व्यापार7 hours ago

वित्त वर्ष 2024-25 में हुई 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

व्यापार7 hours ago

आधार फेस ऑथेंटिकेशन से हुए 130 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन : केंद्र सरकार

महाराष्ट्र8 hours ago

मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक टोल की दरें 1 अप्रैल से 18% तक बढ़ जाएंगी

राजनीति9 hours ago

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

रुझान