Connect with us
Saturday,22-March-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

अदाणी ग्रीन पर क्रिसिल ‘पॉजिटिव’, कहा – फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत

Published

on

नई दिल्ली, 6 फरवरी। भविष्य में मजबूत आय की संभावना के चलते रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अदाणी ग्रीन रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (आरजी) की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर अपने आउटलुक को ‘स्टेबल’ से ‘पॉजिटिव’ कर दिया है और रेटिंग को ‘क्रिसिल एए+’ पर बरकरार रखा है।

‘एजीईएल आरजी1’ में तीन स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) शामिल हैं, जिसमें अदानी ग्रीन एनर्जी यूपी लिमिटेड, प्रयत्न डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और परमपूज्य सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैं, जिन्हें अब ‘एजीईएल आरजी1’ के नाम से जाना जाता है।

क्रिसिल के नोट में बताया गया कि समूह पर आउटलुक संशोधन वास्तविक जनरेशन के पी90 स्तरों से लगातार बेहतर होने और 500 मिलियन डॉलर के बांड के समय पर रिफाइनेंसिंग को दर्शाता है।

क्रिसिल ने आगे कहा, “वित्तीय वर्ष 2024 और कैलेंडर वर्ष 2024 में अदाणी ग्रीन रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 का प्लांट लोड फैक्टर पी90 से बेहतर था, जिससे आगे भी बेहतर प्रदर्शन और आसानी से डेट सर्विसिंग की उम्मीद है।”

यह रेटिंग अच्छे टैरिफ पर दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के रूप में मजबूत आय आउटलुक को दर्शाता है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत बने रहने की उम्मीद है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 256 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ऑपरेशन रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 11.6 गीगावाट हो गई है और देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनी हुई है।

कंपनी की कैलेंडर वर्ष 2024 में यूटिलिटी-स्केल सोलर में 15 प्रतिशत और विंड इंस्टॉलेशन में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह के अनुसार, “हम गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित कर रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान और अन्य साइट्स पर बड़े प्लांट्स बना रहे हैं। इन सभी साइट्स को ट्रांसमिशन का भी सपोर्ट है।”

राजनीति

बीड सरपंच हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

Published

on

मुंबई बीड के सरपंच देशमुख की हत्या का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने आज विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। इसके बाद आज धनंजय मुंडे ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार कर लिया।

हत्या के बाद से ही धनंजय मुंडे विवादों में थे और उनके इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही थी। मुंडे ने अपने इस्तीफे की वजह खराब स्वास्थ्य बताया है, जबकि विपक्ष के लगातार विरोध और फिर हत्या का वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा दिया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने धनंजय मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है। अब इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। विपक्ष सरकार पर धनंजय मुंडे को बचाने का आरोप लगा रहा था, लेकिन अब यह कहना मुश्किल होगा कि धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद मुसीबत खत्म हुई है या नहीं।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, कर्ज हुआ कम: आरबीआई

Published

on

नई दिल्ली, 25 फरवरी। आरबीआई द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में निजी क्षेत्र की कंपनियों के परिचालन लाभ मार्जिन के साथ-साथ शुद्ध लाभ मार्जिन में 2023-24 के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में सुधार हुआ। जबकि इस वर्ष निजी क्षेत्र की कंपनियों के कर्ज का बोझ भी कम हुआ, जो मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

आरबीआई की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, “2023-24 के दौरान परिचालन लाभ में पिछले वर्ष की 4.2 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 2023-24 में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के परिचालन लाभ में 2023-24 के दौरान क्रमशः 13.2 प्रतिशत और 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2022-23 में यह दोनों क्षेत्रों के लिए क्रमश: 3.9 प्रतिशत की गिरावट और 16.8 प्रतिशत की वृद्धि थी।”

कर के बाद लाभ में 2023-24 के दौरान 16.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई; सर्विस सेक्टर की कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के 7.6 प्रतिशत की तुलना में कर-पश्चात लाभ वृद्धि 38.1 प्रतिशत दर्ज की।

रिजर्व बैंक ने 6,955 कंपनियों के ऑडिटेड वार्षिक खातों के आधार पर 2023-24 के दौरान गैर-सरकारी गैर-वित्तीय (एनजीएनएफ) सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन से संबंधित डेटा जारी किया।

रिपोर्ट के अनुसार, डेट-टू-इक्विटी रेशो द्वारा मापी गई इन कंपनियों का लीवरेज 2023-24 के दौरान मध्यम बना रहा।

आरबीआई ने कहा कि सकल लाभ में वृद्धि ब्याज व्यय में वृद्धि से आगे निकल जाने के कारण ब्याज कवरेज अनुपात (आईसीआर) 2023-24 के दौरान 4.1 तक सुधर गया; मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का आईसीआर 6.3 पर स्थिर रहा, जबकि सर्विस कंपनियों के लिए यह मामूली रूप से सुधरकर 3.2 हो गया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2023-24 के दौरान सार्वजनिक सीमित कंपनियों के सैंपल सेट के कुल फंड में इंटरनल सोर्स का हिस्सा दो-तिहाई से अधिक था, जिसका मुख्य कारण रिजर्व और अधिशेष में वृद्धि थी।

आरबीआई के अनुसार, इन सार्वजनिक सीमित कंपनियों की सकल अचल संपत्ति 2023-24 के दौरान 10 प्रतिशत बढ़ी; मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रिकल उपकरण, मोटर वाहन और अन्य परिवहन वाहन क्षेत्रों ने अचल संपत्तियों में उच्च वृद्धि दर्ज की।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि निजी सीमित कंपनियों, जो स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट नहीं हैं, के परिचालन लाभ में भी 2023-24 के दौरान समग्र स्तर पर और साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेजी आई।

नतीजतन, परिचालन लाभ और बिक्री के बाद कर के अनुपात से मापा गया लाभ मार्जिन 2023-24 के दौरान बेहतर हुआ।

समग्र स्तर पर, इन कंपनियों के सैंपल का लीवरेज डेट-टू-इक्विटी रेशो के संदर्भ में मार्च 2024 में एक साल पहले के स्तर 45.2 प्रतिशत के करीब रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, समग्र स्तर पर, आईसीआर 2023-24 के दौरान पिछले वर्ष के 2.7 से सुधरकर 3.1 हो गया; मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर का आईसीआर भी सुधरकर क्रमशः 8.3 और 2.7 पर आ गया।

Continue Reading

राजनीति

भोपाल को जीआईएएस से मिलने वाली है नई पहचान : मोहन यादव

Published

on

भोपाल, 24 फरवरी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को इस आयोजन के जरिए नई पहचान मिलने वाली है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में नया रिकॉर्ड बन रहा है। आमतौर पर भोपाल शब्द को जैसे ही गूगल पर सर्च किया जाता था, तो भोपाल गैस त्रासदी के माध्यम से अतीत की एक काली छाया को लेकर हमेशा से कष्ट महसूस होता था, लेकिन भोपाल अब ग्लोबल रूप से एक अलग नई पहचान बनाने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल देश की स्वच्छता की राजधानी में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के लिए सतत प्रयासरत है और आगे बढ़ रही है। अनंत संभावनाएं सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है। प्रधानमंत्री ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” का मंत्र दिया है, जिसमें संदेश समाहित है संभावनाओं का। अनंत आकाश में हम सब मिलकर आशाओं की ज्योति जगाते हैं और इससे एक नहीं, बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं और यही हमारे सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प भारतवासियों ने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में हमने अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निश्चित किया है। इसके लिए प्रयास जारी हैं। एक वर्ष में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत उज्जैन से हुई और उसके बाद ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम जैसे संभाग केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम हुए। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों से लगातार सतत संपर्क संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं, भविष्य की चुनौतियों को समझने का प्रयास कर रही है और निवेश को प्रोत्साहित करने का रोडमैप तैयार किया है।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय समाचार6 hours ago

दक्षिण कोरिया : जंगल की आग को बुझाने में बाधा बनी तेज हवाएं, लोगों को घर खाली करने के निर्दश

व्यापार7 hours ago

बढ़ते घाटे के बीच रियल एस्टेट फर्म ओमेक्स का शेयर 52 सप्ताह के नए निचले स्तर पर पहुंचा

व्यापार7 hours ago

‘विकसित भारत’ मिशन से दुनिया पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा: बिल गेट्स

महाराष्ट्र8 hours ago

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणा की कि स्थिति शांतिपूर्ण और तनावपूर्ण बनी हुई है

राजनीति8 hours ago

महाराष्ट्र में आरटीसी ड्राइवरों पर हमले: कर्नाटक में बंद का मिलाजुला असर; कार्यकर्ताओं ने पुलिस की ज्यादती की निंदा की

मनोरंजन9 hours ago

सनी देओल अभिनीत ‘जाट’ के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज को टाला

व्यापार9 hours ago

इंडसइंड बैंक को अक्टूबर तक नया सीईओ मिल सकता है: रिपोर्ट

मनोरंजन10 hours ago

आमिर खान ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने ‘दंगल’ में उनकी खामियां बताई थीं

राजनीति10 hours ago

मप्र विधानसभा ने 4.21 लाख करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी, सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होगी

अंतरराष्ट्रीय11 hours ago

बिजली की कमी के कारण यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को बंद करने के बाद हीथ्रो से उड़ानें फिर से शुरू

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा

अपराध3 weeks ago

अगर आपने इस कॉम्प्लेक्स में घर ले लिया है, तो सावधान हो जाइए।

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

महाराष्ट्र2 weeks ago

वक्फ की मिल्कियत पर बना ऐ एम रेजिडेंसी: बिल्डर की बेइमानी की मिसाल? या मुस्लिम नेताओं का समझौता मिशन वक्फ संपत्ति?

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

सपाट बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 5 अंक फिसला

अपराध5 days ago

नागपुर हिंसा : पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया

व्यापार4 weeks ago

सेबी ने डेरिवेटिव्स मार्केट में स्टॉक्स में हेराफेरी को रोकने के लिए दिया नया प्रस्ताव

राजनीति3 weeks ago

औरंगजेब की तारीफ पड़ी भारी, बैकफुट पर आए आजमी बोले, ‘बयान लेता हूं वापस’

राजनीति3 weeks ago

महाराष्ट्र के राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज : नवनीत राणा

राजनीति4 weeks ago

मेरठ में 168 साल पुरानी मस्जिद को प्रशासन ने किया ध्वस्त, बताया सहमति से हटाया गया

रुझान