Connect with us
Thursday,29-May-2025
ताज़ा खबर

अपराध

बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे

Published

on

Darul-Faiz

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा टेनेंट्स को भुगतना पड़ रहा है…जानकारी के अनुसार भायखला के ई वार्ड सांखली क्रास लेन में स्थित चूनावाला कॉटेज उर्फ दारूल फैज नाम की इमारत के लोगों की परेशानी में इजाफा बिल्डर की गलती की वजह से हुआ है..चूनावाला कॉटेज उर्फ दारूल फैज नाम की इमारत के लोगों को बिल्डर ने ओसी नहीं दिया और टेनेंट्स बिना ओसी के चूनावाला कॉटेज में रहने लगे..बाद में कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बीएमसी और एमएमआरडीए को की…

इसी शिकायत के बीएमसी ने सेक्शन 353-ए के तहत करीब 30 से 35 लोगों को नोटिस भेजा है..जिसमें बिल्डर अजीजुर्रहमान और लाइसेंस्ड सरवायर अंकित पी धारिया भी के नाम भी शामिल हैं…बीएमसी ने टेनेंट्स को सात दिन के भीतर खाली करने का नोटिस थमा दिया है..बिना ओसी के इमारत में रहना गैर कानूनी है.. बीएमसी के मुताबिक 7 दिन के भीतर इमारत खाली न करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा…जानकारी के मुताबिक अब टेनेंट्स अदालत का सहारा ले सकते हैं..
आपको बता दें कि 2020 में ये इमारत बिल्डर अजीजुर्रहमान के द्वारा बनाई गई थी..

अपराध

सीबीआई ने पासपोर्ट सेवा केंद्र लोअर परेल के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट और एजेंट को भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

Published

on

नकली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में कार्रवाई, पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए आरोपी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK), लोअर परेल, मुंबई में तैनात एक ऑफिस असिस्टेंट/वेरिफिकेशन ऑफिसर और एक निजी व्यक्ति (एजेंट) को गिरफ्तार किया है। यह मामला नकली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी कराने और इसके बदले रिश्वत लेने से जुड़ा है।

सीबीआई ने इस संबंध में ऑफिस असिस्टेंट/वेरिफिकेशन ऑफिसर और अन्य निजी पासपोर्ट एजेंटों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया गया कि वर्ष 2023-2024 के दौरान उक्त सरकारी कर्मचारी ने निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और उसके तहत पासपोर्ट संबंधित कार्यों के लिए अनुचित लाभ प्राप्त किया।

जांच में सामने आया कि आरोपी कर्मचारी ने एजेंट और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर कई अज्ञात आवेदकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करवाए। इन आवेदनों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लगाए गए थे, जो जांच में नकली पाए गए।

इसके अलावा, आरोपी कर्मचारी और एजेंट के बीच बातचीत के चैट में इन फर्जी पासपोर्ट आवेदकों से संबंधित रिश्वत की लेन-देन की चर्चा भी उजागर हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि पासपोर्ट आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहे हैं और तत्काल योजना के तहत जारी किए गए इन पासपोर्टों की बाद में हुई पुलिस सत्यापन रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई, क्योंकि दिए गए पते फर्जी थे।

जांच में सहयोग न करने और टालमटोल रवैया अपनाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें विशेष सीबीआई अदालत, मुंबई में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यह हिरासत 2 जून 2025 तक जारी रहेगी।

मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

अपराध

दिल्ली : जनकपुरी में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, 2 की मौत 3 घायल

Published

on

नई दिल्ली, 29 मई। पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के 3:30 बजे पंखा रोड पर एक तेज रफ्तार कार कहर बन कर लोगों पर टूटी। अनियंत्रित कार साइकिल सवार को रौंदते हुए झुग्गी में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पास की झुग्गी में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और उसे थाने लाया गया है।

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही या अन्य कारणों से यह दुर्घटना हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार से बचें। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

इससे पहले, 6 अप्रैल को दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित बड़ा बाजार रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया था। तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 5 यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र थे, जबकि एक व्यक्ति इलाके में घूमने आया था।

Continue Reading

अपराध

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामला, 2 जून को सजा का ऐलान

Published

on

चेन्नई, 28 मई। अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के चेन्नई में महिला अदालत ने आरोपी ज्ञानशेखरन को बलात्कार सहित 11 मामलों में दोषी पाया।

न्यायाधीश एम. राजलक्ष्मी की अध्यक्षता वाली अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद घोषणा की कि सजा 2 जून को सुनाई जाएगी।

इस मामले में आरोप पत्र 24 फरवरी को विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से दायर किया गया था, जिसने ग्रेटर चेन्नई पुलिस से अपने हाथ में केस लिया था।

स्थानीय पुलिस ने सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले डीएमके के स्थानीय नेता ज्ञानशेखरन को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना 23 दिसंबर, 2024 को हुई। पीड़िता इंजीनियरिंग की छात्रा थी और अपने पुरुष मित्र के साथ परिसर में थी।

ज्ञानशेखरन ने उनके अंतरंग संबंधों का एक फर्जी वीडियो दिखाकर उन्हें धमकाया और चेतावनी दी कि वह इसे विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ साझा कर देगा, जिससे उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा।

इसके बाद उसने लड़के को जबरन वहां से जाने के लिए मजबूर किया और लड़की को अपने साथ कैंपस के एक सुनसान हिस्से में ले गया। लड़के की यूनिवर्सिटी स्टाफ की ओर से जांच का दिखावा करते हुए उसने पीड़िता को और भी डरा दिया।

जब उसने उसकी मांगें मानने से इनकार कर दिया तो ज्ञानशेखरन ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।

बाद में उसने उसका फोन नंबर ले लिया और उसे ब्लैकमेल कर, धमकी दी कि अगर वह उससे दोबारा नहीं मिली तो वह वीडियो उसके पिता और कॉलेज के अधिकारियों को भेज देगा। हालांकि, लड़की ने चुप रहने से इनकार करके साहस का परिचय दिया।

अपने परिवार और कॉलेज प्रशासन की मदद से उसने अगले ही दिन कोट्टूरपुरम ऑल विमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण ज्ञानशेखरन को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुकदमे के दौरान, उनके वकील ने व्यक्तिगत आधारों का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने की अपील की। हालांकि, अभियोजन पक्ष ने अपराध की जघन्य प्रकृति और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को देखते हुए सजा पर कड़ी आपत्ति जताई।

न्यायाधीश राजलक्ष्मी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सजा पर फैसला 2 जून के लिए सुरक्षित रख लिया।

इस फैसले को पीड़िता के लिए न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम तथा शैक्षणिक परिसरों में महिलाओं को निशाना बनाकर किए जाने वाले अपराधों के विरुद्ध एक कड़ा संदेश बताया गया।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार53 mins ago

वित्त वर्ष 2026 में भारत के लिए रियल जीडीपी वृद्धि 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : आरबीआई

महाराष्ट्र2 hours ago

2025-26 विधेयकों में 40% तक संपत्ति कर वृद्धि पर बीएमसी को विरोध का सामना करना पड़ा; कांग्रेस ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

अपराध3 hours ago

सीबीआई ने पासपोर्ट सेवा केंद्र लोअर परेल के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट और एजेंट को भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र3 hours ago

आईएमडी ने आज आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई; आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका

महाराष्ट्र4 hours ago

महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक 21 लोगों की मौत; मध्य क्षेत्र और मराठवाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र4 hours ago

ईद-उल-अजहा पर देवनार मंडी में बकरों का आना जारी, बीएमसी और देवनार प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा, कुर्बानी के लिए ऑनलाइन परमिट भी जारी

अपराध5 hours ago

दिल्ली : जनकपुरी में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, 2 की मौत 3 घायल

राष्ट्रीय5 hours ago

दिल्ली : अगले दो दिन तक भारी बारिश और आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

व्यापार6 hours ago

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,500 स्तर से ऊपर

राजनीति6 hours ago

प्रगति बैठक में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की : पीएम मोदी

बॉलीवुड2 weeks ago

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- “सच्ची खुशियों की कहानी”

अपराध2 weeks ago

महाराष्ट्र के वाशिम में तनाव, दो पक्षों के बीच पथराव में कई लोग घायल

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई में ड्रोन और हवाई गतिविधियों पर प्रतिबंध, शहर के रेड जोन के खिलाफ कार्रवाई की गई: डीसीपी अकबर पठान

महाराष्ट्र3 weeks ago

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को निशाना बनाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अबू आसिम आजमी

महाराष्ट्र2 weeks ago

दारुल उलूम महबूब-ए-सुभानी, कुर्ला ने एसएससी में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान मुरली शहीद

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

ऑपरेशन सिंदूर : शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया योद्धा, लगाए पोस्टर

महाराष्ट्र2 weeks ago

महाराष्ट्र सरकार राज्य भर में सभी 22 आरटीओ सीमा चौकियों को बंद करने जा रही है; जानिए क्यों

राजनीति4 weeks ago

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान

महाराष्ट्र3 weeks ago

विले पार्ले स्टेशन पर पाकिस्तानी झंडा उतारना पड़ा महंगा, एक महिला समेत पांच लोगों पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

रुझान