Connect with us
Friday,25-July-2025
ताज़ा खबर

सामान्य

वित्तवर्ष20 में भारती एक्सा लाईफ के रिन्यूअल प्रीमियम में 17 प्रतिशत की वृद्धि

Published

on

Bharti-AXA-Life

अग्रणी प्राइवेट लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी-भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,359 करोड़ रुपये का रिन्यूअल प्रीमियम दर्ज किया, जो वित्तवर्ष 2018-19 में 1,164 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल प्रीमियम आय वित्तवर्ष 2019-20 में 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,187 करोड़ रुपये हो गई, जो 2018-19 में 2,076 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि वित्तवर्ष 2019-20 में इसकी नई बिजनेस प्रीमियम आय 829 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 911 करोड़ रुपये थी।

एस्सेट अंडर मैनेजमेंट में 21 प्रतिशत का उछाल आया और यह 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए 6,902 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2019 को यह 5,699 करोड़ रुपये था।

भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, पराग राजा ने कहा, “कोरोना की महामारी फैलने एवं मार्च माह में लॉकडाऊन लगाए जाने के बावजूद वित्तवर्ष 2018-19 में कई बिजनेस पैरामीटर्स पर हमने वृद्धि दर्ज कर स्थिर प्रदर्शन किया है, यद्यपि इस अवधि में नए बिजनेस की ²ष्टि से घरेलू इंश्योरेंस उद्योग पर विपरीत प्रभाव पड़ा। पिछले वित्तवर्ष में हमारा विकास बेहतरीन रिन्यूअल प्रीमियम कलेक्शन एवं कुल प्रीमियम आय में हुई वृद्धि के चलते था। हमारा नया बिजनेस प्रीमियम मार्च में आई कमी के चलते कम रहा, जो बीमा उद्योग में नए व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण महीना होता है। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाऊन एवं सोशल डिस्टैंसिंग ने व्यवसाय पर बुरा असर डाला।”

कंपनी नए एडवाईजर्स की नियुक्ति एवं नई शाखाओं की स्थापना की ²ष्टि से पिछले वित्तवर्ष भारत में अपने ऑपरेशंस एवं वितरण को मजबूत करती रही तथा देश के कोने कोने में पहुंचकर एजेंट्स के विशाल समूह का निर्माण किया।

2018-19 में देश में 25 नई शाखाएं खोलकर कंपनी ने अपनी शाखाओं का नेटवर्क 261 शाखाओं तक पहुंचा दिया, जो 2018-19 में 236 शाखाओं के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है।

31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 3,934 नए एडवाईजर नियुक्त कर अपने एडवाईजर नेटवर्क को 43,316 तक पहुंचा दिया, जो 2018-19 में 39,382 एडवाईजर्स से 10 प्रतिशत ज्यादा है।

कोविड-19 के संकट तथा उसके बाद लगे प्रतिबंध के दौरान अपने एजेंसी एवं डायरेक्ट बिजनेस को मजबूत करने एवं विविध बैंक एश्योरेंस के विकल्प खोजने के अलावा कंपनी ने डिजिटाईजेशन के पूरे सफर को फास्ट-ट्रैक किया एवं जरूरत को समझने के लिए टूल्स, डिजिटल रूप से समाधान साझा करने एवं ग्राहक के ऑन-बोडिर्ंग व सर्विसिंग टूल्स का उपयोग कर संपूर्ण एंड-टू-एंड विनिमय को पूरा करने के लिए एक परिवेश का निर्माण किया।

राजा ने कहा, “सुरक्षा हमारे विशिष्ट उत्पाद संग्रह का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इससे वास्तविक इंश्योरेंस उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचते हैं और उनके परिवारों के लिए एक सुरक्षा कवच का निर्माण होता है। मौजूदा स्थिति के चलते हम अपनी संपूर्ण सेल्स प्रक्रिया में संशोधन कर रहे हैं और आमने-सामने मीटिंग करने की जगह ग्राहकों तक डिजिटल माध्यम से पहुंचकर विनिमय पूरा कर रहे हैं। प्रशिक्षण भी डिजिटल रूप से दिए जाने के लिए संशोधित किए गए हैं। हमने डिजिटल सेल्स टूल का निर्माण भी किया है, जो ग्राहकों के लिए पूरी बातचीत को ज्यादा रोचक व इंटरैक्टिव बना देगा।”

“कंपनी सभी रिन्यूअल्स, ²ढ़ता, विविधीकृत वितरण बैंडविड्थ, डिजिटल एवं डेटा-संचालित कार्ययोजना तथा ग्राहकों पर केंद्रित रहकर परिवर्तन के मार्ग पर चलती रहेगी, ताकि आने वाले सालों में ह्यबीमा सभी के लिए का उद्देश्य पूरा किया जा सके एवं अपने अंशधारकों को सर्वाधिक वृद्धि व लाभी दिया जा सके।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सामान्य

आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में रुझानों का पता लगाने के लिए AIIA का राष्ट्रीय संगोष्ठी

Published

on

नई दिल्ली, 12 जुलाई। आयुष मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली, आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में रुझानों का पता लगाने के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा।

शल्यकॉन 2025, जो 13-15 जुलाई तक आयोजित होगा, सुश्रुत जयंती के शुभ अवसर पर मनाया जाएगा। 15 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली सुश्रुत जयंती, शल्य चिकित्सा के जनक माने जाने वाले महान आचार्य सुश्रुत की स्मृति में मनाई जाती है।

“अपनी स्थापना के बाद से, AIIA दुनिया भर में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा है। शल्य तंत्र विभाग द्वारा आयोजित शल्यकॉन, आधुनिक शल्य चिकित्सा प्रगति के साथ आयुर्वेदिक सिद्धांतों के एकीकरण को बढ़ावा देकर इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्य उभरते आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सकों को एकीकृत शल्य चिकित्सा देखभाल के अभ्यास में बेहतर दक्षता और आत्मविश्वास प्रदान करना है,” AIIA की निदेशक (प्रभारी) प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला ने कहा।

नवाचार, एकीकरण और प्रेरणा पर केंद्रित विषय के साथ, शल्यकॉन 2025 का आयोजन राष्ट्रीय सुश्रुत संघ के सहयोग से राष्ट्रीय सुश्रुत संघ के 25वें वार्षिक सम्मेलन के सतत शैक्षणिक कार्यक्रम के एक भाग के रूप में किया जाएगा।

इस सेमिनार में सामान्य एंडोस्कोपिक सर्जरी, गुदा-मलाशय सर्जरी और यूरोसर्जिकल मामलों पर लाइव सर्जिकल प्रदर्शन होंगे।

मंत्रालय ने कहा, “पहले दिन, 10 सामान्य एंडोस्कोपिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाएँगी। दूसरे दिन 16 गुदा-मलाशय सर्जरी की लाइव सर्जिकल प्रक्रियाएँ होंगी, जो प्रतिभागियों को वास्तविक समय की सर्जिकल प्रक्रियाओं को देखने और उनसे सीखने का अवसर प्रदान करेंगी।”

शल्यकॉन 2025 परंपरा और प्रौद्योगिकी का एक गतिशील संगम होगा, जिसमें भारत और विदेश के 500 से अधिक प्रतिष्ठित विद्वान, शल्य चिकित्सक, शोधकर्ता और शिक्षाविद भाग लेंगे। यह कार्यक्रम विचारों के आदान-प्रदान, नैदानिक प्रगति को प्रदर्शित करने और आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में उभरते रुझानों का पता लगाने में सहायक होगा।

तीन दिनों के दौरान एक विशेष पूर्ण सत्र भी आयोजित किया जाएगा जिसमें सामान्य और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, घाव प्रबंधन और पैरा-सर्जिकल तकनीक, गुदा-मलाशय सर्जरी, अस्थि-संधि मर्म चिकित्सा और सर्जरी में नवाचार जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।

अंतिम दिन 200 से अधिक मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो चल रहे विद्वानों के संवाद और अकादमिक संवर्धन में योगदान देंगी।

मंत्रालय ने कहा कि नैदानिक प्रदर्शनों के अलावा, एक वैज्ञानिक सत्र विद्वानों, चिकित्सकों और शोधकर्ताओं को अपना काम प्रस्तुत करने और अकादमिक संवाद में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

Continue Reading

न्याय

‘आपकी बेटी आपके साथ में है’: विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।

Published

on

भारतीय पहलवान विनेश फोगट शंभू सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं, क्योंकि उन्होंने अपना रिकॉर्ड 200वां दिन मनाया और बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।

पेरिस 2024 ओलंपिक में पदक न मिलने के विवादास्पद फैसले के बाद संन्यास लेने वाली फोगट ने किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया।

“मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म एक किसान परिवार में हुआ। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आपकी बेटी आपके साथ है। हमें अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा क्योंकि कोई और हमारे लिए नहीं आएगा।

मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपकी मांगें पूरी हों और अपना अधिकार लिए बिना वापस न जाएं। किसान अपने अधिकारों के लिए 200 दिनों से यहां बैठे हैं।

मैं सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की अपील करती हूं। यह बहुत दुखद है कि 200 दिनों से उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्हें देखकर हमें बहुत ताकत मिली।”

Continue Reading

राजनीति

पीएम मोदी: ’25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं’; बजट 2024 पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की।

Published

on

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार सातवें बजट को पेश करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट 2024 से नव-मध्यम वर्ग, गरीब, गांव और किसानों को और अधिक ताकत मिलेगी।

देश के नाम अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बजट युवाओं को असीमित अवसर प्रदान करेगा।

पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, इस बजट से नए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की, ‘यह बजट युवाओं को असीमित अवसर प्रदान करेगा।’ यह बजट शिक्षा और कौशल के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा और उभरते मध्यम वर्ग को सशक्त करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से महिलाओं, छोटे उद्यमों और एमएसएमई को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं, उन्हें ‘रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना’ के माध्यम से सरकार से अपना पहला वेतन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने इस बजट में जिस ‘रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है, उससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।’

प्रधानमंत्री ने घोषणा की, ‘सरकार इस योजना के तहत उन लोगों को पहला वेतन देगी, जो अभी कार्यबल में शामिल होने की शुरुआत कर रहे हैं। प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों के युवा देश के प्रमुख व्यवसायों के लिए काम करने में सक्षम होंगे।’

मोदी 3.0 का पहला बजट

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

लोकसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने मोदी सरकार में अपना भरोसा फिर से जताया है और इसे तीसरे कार्यकाल के लिए चुना है।

सीतारमण ने आगे कहा, “ऐसे समय में जब नीतिगत अनिश्चितता वैश्विक अर्थव्यवस्था को जकड़े हुए है, भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी प्रभावशाली है।”

Continue Reading
Advertisement
राजनीति13 mins ago

संसद मार्ग मस्जिद विवाद: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खोला मोर्चा, मोहिबुल्लाह नदवी को हटाने मांग

राजनीति50 mins ago

महाराष्ट्र जन्म प्रमाणपत्र घोटाला: किरीट सोमैया बोले,’ पिछले दो महीनों में सरकार ने 42,189 फर्जी प्रमाणपत्र किए रद्द’

व्यापार2 hours ago

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, फाइनेंस और मेटल स्टॉक्स में गिरावट

राजनीति2 hours ago

उपराष्ट्रपति चुनाव : ईसीआई ने रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठाणे में अतिक्रमित भूमि पर अवैध दरगाह संरचना को गिराने के आदेश को वापस लेने से इनकार कर दिया

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 hours ago

थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष: सीमा पर सैन्य झड़प के बाद अब तक 14 थाई नागरिकों की मौत, 46 घायल

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 hours ago

इजरायल ने गाजा युद्धविराम वार्ता के लिए अपनी टीम को दोहा से वापस बुलाया

महाराष्ट्र19 hours ago

नवी मुंबई हादसा: महापे में हाइड्रा क्रेन के कुचलने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

व्यापार19 hours ago

सेंसेक्स 542 अंक गिरकर बंद, आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़का

महाराष्ट्र21 hours ago

महायोति मंत्रिमंडल में फेरबदल, विवादित मंत्रियों की कुर्सी खतरे में

रुझान