Connect with us
Friday,19-September-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

अमित शाह ने दिल्ली दंगों की ‘निष्पक्ष जांच’ के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की

Published

on

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच के लिए बुधवार को दिल्ली पुलिस को बधाई दी। गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस परेड में कहा, “मैं दिल्ली पुलिस को कोविड महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान विशेष रूप से दंगों की निष्पक्ष और सख्त जांच के लिए निभाई गई भूमिका के लिए बधाई देता हूं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों को अदालतों के सामने सख्ती और न्याय के साथ पेश करने का काम किया है।

फरवरी, 2020 में राष्ट्रीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे। तब से दिल्ली पुलिस दंगों की जांच कर रही है और कई आरोपी लोगों को हिरासत में लेकर अदालतों के सामने पेश किया है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस द्वारा कुल 695 मामलों की जांच की जा रही है, जबकि हत्या जैसे 62 मामलों को अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां तीन समर्पित विशेष जांच टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार निगरानी में मामलों की जांच की।

20 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने 73 वर्षीय महिला का घर जलाने के दोषी एक व्यक्ति को 5 साल की सजा सुनाई थी।

राजनीति

डूसू चुनाव मतगणना : एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान को बढ़त, रौनक खत्री ने फिर लगाए ‘वोट चोरी’ के आरोप

Published

on

नई दिल्ली, 19 सितंबर। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना जारी है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान 13 राउंड की मतगणना के बाद भी सबसे आगे हैं। इसी बीच, डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को दोहराया है।

डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम ये ‘वोट चोरी’ के आरोप इसलिए लगा रहे हैं, क्योंकि प्रोफेसर अपने स्टेटस पर एबीवीपी पैनल कोड लगा रहे हैं और ईवीएम पर बैलेट नंबर-3 के आगे अंगूठे का निशान है। इस डूसू चुनाव में वोट चोरी जरूर हुई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में छात्रों का जो भी मत होगा, वह हमें स्वीकार है।

एक छात्रा के साथ झड़प के आरोपों पर रौनक खत्री ने कहा, “मैंने पूरा वीडियो शेयर किया था। एबीवीपी ने झूठे आरोप लगाए हैं। किसी लड़की के साथ हमने झड़प नहीं की।” रौनक खत्री ने कहा कि किरोड़ीमल कॉलेज की छात्रा न होते हुए भी वह यहां आई थी। हमें रोकने के लिए उस छात्रा ने पहले भी प्रयास किए थे।

इससे पहले, एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने आरोप लगाए थे कि वोटिंग के समय एनएसयूआई नेता रौनक खत्री के समर्थकों ने किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर एक छात्रा के साथ मारपीट की, जिससे वह गिर गई और घायल हो गई।

फिलहाल, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना नॉर्थ कैंपस के यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पज हॉल में जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है।

13 राउंड की मतगणना के बाद एबीवीपी डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान ने 17,234 वोटों से बढ़त हासिल की। डूसू सचिव पद के लिए एबीवीपी उम्मीदवार कुणाल चौधरी 14,813 से आगे रहे हैं और संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा ने 13,139 वोटों से बढ़त बनाई।

160 अधिकारियों समेत 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और सुचारू और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। डूसू चुनाव गुरुवार को दो चरणों में संपन्न हुए, जिसमें 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ। 52 केंद्रों और 195 बूथों पर मतदान हुआ।

छात्र संघ के चार प्रमुख पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव) के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि अकेले अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि शेष पदों के लिए 12 अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

मैसूर दशहरा से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र

Published

on

suprim court

नई दिल्ली, 19 सितंबर। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका बानू मुश्ताक को इस साल के मैसूर दशहरा समारोह का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किए जाने का विरोध किया गया था। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर आधारित है और राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम किसी निजी संस्था का आयोजन नहीं होता।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि मैसूर दशहरा केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हिंदू धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं से जुड़ा पवित्र अनुष्ठान है। इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और चामुंडेश्वरी देवी की पूजा से होती है। ऐसे में बानू मुश्ताक के रूप में एक मुस्लिम महिला को समारोह का उद्घाटन करने के लिए बुलाना परंपरा और धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि 2017 में भी प्रसिद्ध मुस्लिम कवि निसार अहमद ने मैसूर दशहरा का उद्घाटन किया था। अदालत ने कहा कि हमारे संविधान की प्रस्तावना स्पष्ट करती है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। ऐसे में किसी भी धर्म विशेष के आधार पर भेदभाव करना न्यायोचित नहीं है।

बता दें कि बेंगलुरु के एक निवासी, एचएस गौरव की ओर से दायर पीआईएल में कहा गया कि दशहरा के उद्घाटन को हिंदू परंपरा का अभिन्न हिस्सा घोषित किया जाना चाहिए और इसे हिंदू गणमान्य व्यक्ति द्वारा ही किया जाना चाहिए।

शीर्ष अदालत के समक्ष दायर एसएलपी में कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें मैसूर दशहरा के उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं (पीआईएल) को खारिज कर दिया गया था।

मैसूर दशहरा के उद्घाटन के दौरान देवी चामुंडेश्वरी को फूल चढ़ाने की परंपरा है और विपक्षी बीजेपी इस बात पर आपत्ति जता रही है कि बानू मुश्ताक दूसरे धर्म से हैं।

कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विभू बाखरू और जस्टिस सीएम जोशी की बेंच ने 15 सितंबर को अपने फैसले में कहा था कि किसी के भी अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है और कहा कि विजय दशमी का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

हालांकि, विपक्ष ने मैसूर दशहरा के उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने के राज्य सरकार के फैसले को ‘गलत’ बताया है और याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि बुकर प्राइज विजेता ने हिंदू विरोधी बयान दिए थे और कन्नड़ भाषा के खिलाफ टिप्पणी की थी। वहीं, कर्नाटक सरकार का कहना है कि मैसूर दशहरा इस क्षेत्र का त्योहार है, न कि कोई धार्मिक कार्यक्रम।

Continue Reading

अपराध

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, गैंगरेप केस में फरार घोषित अपराधी गिरफ्तार

Published

on

CRIME

नई दिल्ली, 19 सितंबर। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (डब्ल्यूआर-2) ने संगीन अपराधों में फरार घोषित अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने तिमारपुर के रहने वाले भरत को गिरफ्तार किया है। गैंगरेप के मामले में वह प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (पीओ) घोषित था।

आरोपी के खिलाफ साल 2017 में थाना सुल्तानपुरी में एफआईआर संख्या 471/2017 दर्ज की गई थी, जिसमें धारा 323/376D/506 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए थे।

डब्ल्यूआर-2 क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फरार और संगीन मामलों में लिप्त अपराधियों की तलाश कर रही थी। हेड कांस्टेबल अजय को एक पुख्ता सूचना मिली कि फरार अपराधी भारत अपने साथियों से मिलने राजपुरा रोड, एपीएल गेट के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में एसीपी राजपाल दबस की निगरानी में एक टीम गठित की गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल अजय, संदीप और संदीप कादयान शामिल थे। मौके पर जाल बिछाया गया और आरोपी को घेरकर दबोच लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी भरत ने बताया कि वह तिमारपुर का रहने वाला है। वर्ष 2017 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और शारीरिक हमला भी किया। मामले के दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।

सुनवाई के दौरान सजा के डर से आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया। इसके बाद वर्ष 2023 में अदालत ने उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी भरत के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की ईआर-2 टीम ने 9 सितंबर को डेबिट कार्ड स्वैपिंग फ्रॉड में शामिल एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान कादिर उर्फ कादिर पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई थी, जो गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी 2017 से फरार चल रहा था और 10 अप्रैल 2019 को अदालत द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया गया था।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति51 mins ago

डूसू चुनाव मतगणना : एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान को बढ़त, रौनक खत्री ने फिर लगाए ‘वोट चोरी’ के आरोप

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

मैसूर दशहरा से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र

अपराध3 hours ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, गैंगरेप केस में फरार घोषित अपराधी गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

पश्चिम रेलवे ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ शुरू किया

अपराध3 hours ago

बॉम्बे हाईकोर्ट को धमकी भरा ईमेल, बम स्क्वायड की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

मुंबई की अदालत ने मीनाताई ठाकरे की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी को 20 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

अपराध5 hours ago

मलाड स्कूल मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट में 3 साल की बच्ची पर यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला, मां के आरोपों से इनकार

व्यापार6 hours ago

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव

महाराष्ट्र6 hours ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश; अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं

राष्ट्रीय समाचार22 hours ago

ईडी की बड़ी कार्रवाई : आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में 20 ठिकानों पर छापेमारी

अपराध3 days ago

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.50 करोड़ रुपए की लूट का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

सीबीआई ने आयुध निर्माणी, नागपुर के पूर्व उप महाप्रबंधक पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज4 days ago

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की प्रमुख धाराओं पर लगाई रोक

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

मुंबई: मराठा क्रांति मोर्चा के प्रदर्शनकारियों के विशाल जनसैलाब के कारण सीएसएमटी और फोर्ट क्षेत्र जाम में डूबा, आजाद मैदान में आंदोलन से पहले सड़कों पर कब्जा | वीडियो

राजनीति2 weeks ago

पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : आनंद दुबे

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद: पेटा इंडिया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, एसी, ह्यूमिडिफायर और धूल कबूतरों की बीट से भी ज़्यादा चिंताजनक

अपराध2 weeks ago

ठाणे अपराध: आबकारी विभाग ने 1.56 करोड़ रुपये की शराब जब्त की, चालक गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

ठाणे में सनसनी: भिवंडी में घरेलू विवाद के बाद पत्नी का सिर काटने के आरोप में पति गिरफ्तार

अपराध3 weeks ago

मीरा रोड स्लैब ढहने से 4 साल के बच्चे की मौत, पिता घायल

अपराध4 weeks ago

मुंबई के भांडुप में करंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत, हेडफोन बनी ‘वजह’

रुझान