मुंबई :-महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर अश्लील कमेंट करने वाले एक युवक को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए युवक का नाम अमित वायकर है. इस पुणे की आलेफाटा पुलिस ने अरेस्ट किया है. बीजेपी नेता आशाताई बुचके ने अमित वायकर नाम के इस युवक के खिलाफ आलेफाटा पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाई थी. अमित वायकर ने फेसबुक पोस्ट देखते हुए एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस परअश्लील फब्तियां कसी थी.
इस बारे में विस्तार से बताएं तो अमित वायकर मोबाइल पर फेसबुक से जुड़े पोस्ट देख रहा था. इसी दौरान ठाणे की शिवसेना हमारे साथ, यह हेडिंग लिखी हुई एक खबर पर उसकी नजरें टिक गईं. खबर पढ़ कर उसने कमेंट बॉक्स पर उप मुख्यमंत्री पर हमले करते हुए एक अश्लील कमेंट कर दिया. यह कमेंट उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर था और इस कमेंट की भाषा बेहद अश्लील किस्म की थी. पुणे के कावले मला, चालकवाड़ी का रहने वाला अमित वायकर का यह कमेंट सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
महाराष्ट्र ही नहीं राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी के एक अहम नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के बारे में अश्लील कमेंट किए जाने से खलबली मच गई. इसके बाद जुन्नर की बीजेपी नेता आशाताई बुचके ने इस पर ऐक्शन लेते हुए सीधे पुणे के आलेफाटा पुलिस से संबंधित युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और अमित वायकर को हिरासत में लिया और थोड़ी देर तक पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट कर लिया.
बता दें किदेवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पेशे से एक बैंकर हैं और पैशन से सिंगर और सोशल वर्कर हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया में किए गए शिवसेना पर अपनी तीखी टिप्पणियों से भी पहचानी जाती हैं. वे अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटीज के साथ अपना म्यूजिक अल्बम जारी कर चुकी हैं.अभी दो दिनों पहले फ्रेंडशिप डे के दिन उन्होंने शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए एक फोटो पोस्ट किया था. इस फोटो में वे देवेंद्र फडणवीस और सीएम शिंदे के साथ दिखाई दे रही थीं. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’. इसके बाद अमृता फडणवीस ने लिखा था- ‘महाराष्ट्र के दो अनमोल रत्न के साथ मैं’.
मुहम्मद युसूफ राणा – ९००४२००९८३