Connect with us
Friday,08-August-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

गाजियाबाद में गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात

Published

on

गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में साईं गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।

भीषण आग के चलते फैक्ट्री के एक तरफ की दीवार में दरार आ गई है। आग लगने के बाद लोग जब अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग रहे थे तो इस भगदड़ में भी कुछ लोगों को चोट भी आई है। गाजियाबाद के फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि साहिबाबाद के फायर ब्रिगेड ऑफिस में सूचना मिली थी कि मोहन नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक साई एक्सपोर्ट नाम से गारमेंट फैक्ट्री है, जिसमें आग लग गई है।

सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में डाई के लिए जो केमिकल का स्टोरेज था आग उसी में लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां अलग-अलग फायर स्टेशन से घटनास्थल पर रवाना की गई हैं। चार अलग-अलग गाड़ियां हापुड़, मेरठ और नोएडा से भी मंगवाई गई हैं। कुल 14 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक भीषण आग होने के चलते दीवार के एक तरफ दरार आ गई है और बिल्डिंग के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। कपड़े के बड़े-बड़े रोल होने के चलते आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अपराध

मुंबई क्राइम: विक्रोली में एमडी ड्रग बेचने के आरोप में पान दुकानदार गिरफ्तार; 1.8 लाख रुपये की तस्करी जब्त

Published

on

मुंबई: शहर के ड्रग नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई करते हुए, विक्रोली पुलिस ने हाल ही में एक 48 वर्षीय पान दुकानदार को मेफेड्रोन (एक सिंथेटिक ड्रग जिसे आमतौर पर एमडी के नाम से जाना जाता है) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। टैगोर नगर निवासी मनवर जमीरउल्लाह अंसारी नामक आरोपी को मुखबिरों से मिली सूचना के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के हवाले से मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंसारी के पास 92 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये है। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और ड्रग के स्रोत का पता लगाने और आपूर्ति श्रृंखला में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जाँच जारी है।

यह गिरफ्तारी कुछ ही दिन पहले हुई एक और बड़ी ड्रग ज़ब्ती के बाद हुई है, जिसमें मुंबई पुलिस ने 3.46 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के नशीले पदार्थ ले जा रहे एक 24 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा था। ठाणे ज़िले के भिवंडी निवासी साहिल जुनैद अंसारी नाम के इस आरोपी को 30 जुलाई की तड़के दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके से गिरफ़्तार किया गया।

घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब कांस्टेबल भबाद, भोये और गंगुर्दे ने बीए रोड पर ह्यूम चर्च के पास एक मारुति अर्टिगा को संदिग्ध रूप से घूमते देखा। गाड़ी रोककर ड्राइवर से पूछताछ करने पर, अंसारी उस समय अपनी उपस्थिति का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाया, जिसके बाद आगे की जाँच की गई।

रात्रि ड्यूटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे, आतंकवाद निरोधक प्रकोष्ठ के पीएसआई कोलेकर, पीएसआई असाडे और अन्य डिटेक्शन कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और वाहन की गहन तलाशी ली। अधिकारियों को सड़क पर 1,710 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 3.42 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा, वाहन से लगभग 4.5 लाख रुपये मूल्य की 17 ग्राम चरस भी बरामद की गई। साहिल अंसारी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Continue Reading

आपदा

धराली : 50 नागरिक, 1 जेसीओ और 8 जवान लापता- सेना का बचाव अभियान जारी

Published

on

नई दिल्ली, 7 अगस्त। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में आई आपदा के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षेत्र अब भी काफी हद तक संपर्क से कटा हुआ है। बड़तवारी, लिंचिगाड़, गंगरानी, हर्षिल और धराली में कई स्थानों पर सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

50 नागरिक, भारतीय सेना के एक जेसीओ और 8 जवान अब भी लापता हैं। वहीं, गंगोत्री में करीब 180 से 200 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना और आईटीबीपी द्वारा भोजन, चिकित्सा सहायता और आश्रय उपलब्ध कराया जा रहा है। मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते राहत व पुनर्स्थापन कार्य में बाधाएं बनी हुई हैं। बावजूद इसके सेना यहां राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

भारतीय सेना के अनुसार, पर्यटकों को नेलोंग हेलीपैड से निकाला जाएगा। हर्षिल का सैन्य हेलीपैड पूरी तरह से चालू है, जबकि नेलोंग हेलीपैड भी चालू है और गंगोत्री से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, जिससे राहत कार्यों में सुविधा मिल रही है। हालांकि, धराली का नागरिक हेलीपैड कीचड़ भरे भूस्खलन के कारण अभी भी काम नहीं कर रहा है।

सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान तेज कर दिया है और नागरिक प्रशासन व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। सड़कें कट जाने और संचार व्यवस्था बाधित होने के चलते सेना लगातार दिन-रात राहत कार्यों में जुटी है। सेना के 225 से अधिक जवान, जिनमें इंजीनियर, चिकित्सा दल और बचाव विशेषज्ञ शामिल हैं, मौके पर तैनात हैं। यहां एक रीको रडार टीम पहले से सक्रिय है और दूसरी टीम को तैनात किया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स को भी तैनात किया गया है, जो लापता लोगों को खोजने में सहायता कर रहे हैं।

चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर, जो जॉलीग्रांट में तैनात हैं, जल्द ही मौसम की अनुमति मिलने पर लोगों को निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए उड़ान भरेंगे। सहस्त्रधारा से चलने वाले पांच नागरिक हेलिकॉप्टर एसडीआरएफ के सहयोग से मटली, भटवारी और हर्षिल के बीच लगातार उड़ानें भर रहे हैं। साथ ही, आईटीबीपी के मटली हेलीपैड पर एक अस्थायी एविएशन बेस तैयार किया जा रहा है ताकि हेलिकॉप्टर अभियानों में तेजी लाई जा सके। भारतीय सेना के अनुसार, अब तक 70 नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया है।

3 नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं (नागरिक प्रशासन के अनुसार)। सेना ने 1 जेसीओ और 8 जवानों के लापता होने की जानकारी दी है। 9 सैनिकों और 3 नागरिकों को हेलिकॉप्टर से देहरादून लाया गया है। 3 गंभीर रूप से घायल नागरिकों को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है, जबकि 8 अन्य को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 शव बरामद किए गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने धाराली का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की। सेना की सेंट्रल कमांड के कमांडर और यूबी एरिया के जीओसी भी मौके पर राहत अभियानों की निगरानी कर रहे हैं। सेंट्रल कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ हेलिकॉप्टर संचालन के लिए सेंट्रल एयर कमांड मुख्यालय से समन्वय कर रहे हैं।

अब अगले 24–48 घंटों में पैराट्रूप्स और चिकित्सा दलों को चिनूक हेलिकॉप्टर से हर्षिल भेजा जाएगा, वहीं एनडीआरएफ कर्मियों और मेडिकल स्टाफ को एमआई-17 हेलिकॉप्टर से नेलोंग ले जाया जाएगा।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

Published

on

नई दिल्ली, 7 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने उनकी याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है।

दरअसल, जस्टिस वर्मा ने अपने आवास से जला हुआ कैश मिलने के मामले में गठित जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य करार देने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद से हटाने के लिए भेजी गई सिफारिश को भी चुनौती दी थी।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता ने स्पष्ट किया कि अदालत ने यह माना है कि इस पूरी प्रक्रिया से याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं हुआ। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस और जांच कमेटी ने फोटो और वीडियो अपलोड करने समेत प्रक्रिया के सभी पहलुओं का पूरी ईमानदारी से पालन किया था।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्वीकार किया कि वीडियो अपलोड करना एक सही फैसला नहीं था, लेकिन इस पर कोई कानूनी निर्णय नहीं लिया गया, क्योंकि इस कदम को समय रहते चुनौती नहीं दी गई थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि वीडियो अपलोड करने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन चूंकि उस समय इस मुद्दे को उठाया नहीं गया, इसलिए अब इस पर विचार नहीं किया जा सकता।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में नकदी बरामदगी की जांच और मई में जस्टिस वर्मा के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली नेदुमपारा की याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के नई दिल्ली स्थित आवास के बाहरी हिस्से में जले हुए नोट मिले। इस घटना ने न्यायिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद जस्टिस वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया गया और आरोपों की जांच के लिए एक आंतरिक समिति गठित की गई।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र4 hours ago

मुंबई एएनसी के बड़े नशा विरोधी अभियान में 10 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी जब्त, पांच गिरफ्तार

राजनीति4 hours ago

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप निराधार : संजय निरुपम

राजनीति4 hours ago

चुनाव आयोग एक पार्टी प्रवक्ता की तरह बात न करे, राहुल के आरोपों का जवाब दे : कांग्रेस सांसद

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

9 अगस्त 2012 का वो ऐतिहासिक दिन, जब ‘अग्नि-2’ ने भारत की रक्षा ताकत को दी नई उड़ान

व्यापार4 hours ago

केंद्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में 4 लाख से अधिक बैकलॉग रिक्तियों को भरा : जितेंद्र सिंह

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज6 hours ago

सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म “बलमा बड़ा नादान 2” का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

महाराष्ट्र6 hours ago

निहारिका रॉय निभाएंगी एण्ड टीवी के सुपरनैचुरल कॉमेडी शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ में सावी का किरदार!

राजनीति7 hours ago

राज्यसभा में चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

अंतरराष्ट्रीय8 hours ago

डोनाल्ड ट्रंप का 50 प्रतिशत वाला टैरिफ बम, भारत के लिए ‘अब्बा-डब्बा-जब्बा’

राजनीति9 hours ago

बिहार की मतदाता सूची के मसौदे पर अब तक किसी राजनीतिक दल ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई

महाराष्ट्र2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई: बीएमसी ने मराठी साइनबोर्ड न लगाने वाली दुकानों का संपत्ति कर दोगुना किया, लाइसेंस रद्द करने की योजना

महाराष्ट्र3 weeks ago

‘मराठी बोलो या बाहर निकलो’: मुंबई लोकल ट्रेन में भाषा विवाद को लेकर महिलाओं के बीच तीखी झड़प

अपराध2 weeks ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई की 1,000 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र3 weeks ago

भिवंडी में छात्रा ने ऑटो चालक से बचने के लिए दिखाई बहादुरी

राजनीति2 weeks ago

‘कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए’: 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद

महाराष्ट्र3 weeks ago

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया, कहा- “प्रॉसिक्यूशन केस साबित करने में पूरी तरह विफल रहा”

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

अजमेर दरगाह विवाद में आज अंतिम सुनवाई

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

‘मैं दिल्ली से हूँ, यहाँ नहीं रहता’: मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने रिपोर्टर को लगभग पीट-पीटकर मार डाला

रुझान