Connect with us
Saturday,22-February-2025
ताज़ा खबर

अंतरराष्ट्रीय

फिलीपींस-चीन तनाव : पीएलए नौसेना के हेलीकॉप्टर की खतरनाक उड़ान पर भड़का अमेरिका, बीजिंग पर साधा निशाना

Published

on

मनीला, 19 फरवरी। संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को फिलीपींस के विमान के नजदीक से चीनी हेलीकॉप्टर के खतरनाक तरीक से गुजरने की आलोचना की। चीनी हेलीकॉप्टर ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट पर गश्त कर रहे फिलीपींस के सरकारी विमान के करीब से उड़ान भरी थी।

फिलीपींस में अमेरिकी राजदूत मैरीके कार्लसन ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम पीएलए नौसेना के हेलीकॉप्टर की खतरनाक उड़ान की निंदा करते हैं, जिसने फिलीपींस के हवाई मिशन पर गए पायलटों और यात्रियों को खतरे में डाल दिया।”

फिलीपींस तटरक्षक ने कहा, “इस लापरवाह कार्रवाई ने पायलटों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा किया।”

फिलीपीन तटरक्षक ने कहा कि सरकारी मत्स्य पालन विमान मंगलवार को ‘स्कारबोरो शोल’ के ऊपर एक ‘समुद्री डोमेन जागरूकता’ उड़ान भर रहा था। यह इलाका फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर स्थित एक चट्टानी एटोल और मछली पकड़ने का प्रमुख क्षेत्र है।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी का हेलीकॉप्टर विमान के तीन मीटर के करीब से गुजरा। फिलीपीन तट रक्षक ने दावा किया कि यह विमानन नियमों का ‘स्पष्ट उल्लंघन और घोर उपेक्षा’ है।

चीनी सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि फिलीपीन विमान ने चीन के हवाई क्षेत्र में ‘अवैध रूप से घुसपैठ’ की। इसने फिलीपींस पर ‘झूठी बातें फैलाने’ का आरोप लगाया।

दक्षिणी थिएटर कमांड ने अपने बयान में कहा कि फिलीपींस के इस कदम ने चीन की संप्रभुता का “गंभीर उल्लंघन” किया है।

‘स्कारबोरो शोल’ दक्षिण चीन सागर में सबसे विवादित समुद्री क्षेत्र है। बीजिंग और मनीला अक्सर इस मुद्दे पर आमने-सामने आ जाते हैं।

चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा करता है, जो सालाना 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के जहाज- वाणिज्य के लिए एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है। इसे लेकर चीन ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ उलझता रहता है।

2016 के मध्यस्थता फैसले ने चीन के व्यापक दावे को अमान्य कर दिया, लेकिन बीजिंग इस फैसले को मान्यता नहीं देता है।

अंतरराष्ट्रीय

टोरेस मामले में गिरफ्तार यूक्रेनी अभिनेता की मुश्किलें बढ़ीं, एक और केस हुआ दर्ज

Published

on

मुंबई, 15 फरवरी। यूक्रेनी नागरिक और अभिनेता आर्मेन अटेन के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया।

अटेन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 474, 120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

बता दें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 28 जनवरी को टोरेस ज्वैलरी धोखाधड़ी मामले में यूक्रेनी अभिनेता को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि टोरेस स्टोर की विभिन्न योजनाओं में निवेश करने वाले सैकड़ों निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटेन पर आरोप है कि वह यूक्रेनी नागरिकों और भारतीयों के बीच संपर्क की मुख्य कड़ी था। इसके साथ ही वह मुंबई में टोरेस स्टोर खोलने के लिए हुईं दो अहम बैठकों में भी शामिल हुआ।

यह घोटाला 6 जनवरी को सामने आया, जब टोरेस के स्टोर के बाहर बड़ी संख्या में निवेशक जमा हो गए, क्योंकि कंपनी ने उनके निवेश पर रिटर्न का भुगतान करने में चूक की थी।

निवेशकों ने आरोप लगाया कि ज्वैलरी स्टोर ने उन्हें सोने, आभूषणों और मोइसैनाइट पत्थरों की खरीद पर अविश्वसनीय साप्ताहिक रिटर्न का वादा करके लुभाया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटेन ने दावा किया कि उनका इस कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

6 अमेरिकी सांसदों ने अदाणी ग्रुप पर डीओजे की कार्रवाई की जांच करने की मांग उठाई

Published

on

वाशिंगटन, 11 फरवरी। छह अमेरिकी सांसदों ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है, जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) द्वारा अदाणी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ अभियोग की जांच की मांग की गई है।

छह अमेरिकी सांसदों, जिसमें लांस गूडेन, पैट फालोन, माइक हैरिडोपोलोस, ब्रैंडन गिल, विलियम आर टिममन्स और ब्रायन बाबिन शामिल हैं, ने पत्र में कहा कि डीओजे की कार्रवाई गुमराह करने वाली थी। इसमें भारत जैसे रणनीतिक सहयोगी के साथ अमेरिका के संबंधों को नुकसान पहुंचने का जोखिम था।

अमेरिकी सांसदों ने पत्र में लिखा, “यह मामला इस आरोप पर आधारित है कि इस कंपनी के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से भारत में स्थित भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की तैयारी की गई थी। मामले को उचित भारतीय अधिकारियों को देने के बजाय बाइडन डीओजे ने कंपनी के अधिकारियों को दोषी ठहराने का फैसला किया।”

सांसदों ने पत्र में आगे लिखा कि किसी मामले को इस तरह से आगे बढ़ाने का “कोई अनिवार्य कारण” नहीं था जो भारत जैसे सहयोगी के साथ संबंधों को जटिल बना सके, जब तक कि कुछ बाहरी कारक इसमें शामिल न हों।

इसके अतिरिक्त पत्र में लिखा गया कि इस गुमराह करने वाले निर्णय से राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल कार्यालय में लौटने से ठीक पहले भारत जैसे रणनीतिक साझेदार के साथ हमारे संबंधों को नुकसान पहुंचने का खतरा था।

पिछले साल नवंबर में डीओजे की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को अदाणी ग्रुप ने खारिज करते हुए आधारहीन बताया था।

अमेरिकी सांसदों ने पत्र में आगे कहा, “हम आपसे बाइडन प्रशासन के डीओजे के आचरण की जांच करने का अनुरोध करते हैं और सच्चाई को उजागर करने के समन्वित प्रयास के लिए इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड हमारे साथ साझा करने के लिए आपकी सराहना करेंगे।”

पिछले महीने प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान फोर्ब्स ने कहा था कि अदाणी समूह के अधिकारियों पर डीओजे का अभियोग एक बड़ी रणनीतिक भूल थी।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान : एलपीजी टैंकर में विस्फोट, 6 की मौत, 38 घायल

Published

on

इस्लामाबाद, 27 जनवरी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में रविवार देर रात एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) मुहम्मद अली बुखारी ने बताया, ‘गैस से भरे टैंकर में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ।’

बुखारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। घटनास्थल पर 16 अग्निशमन वाहन मौजूद थे और अधिक गाड़ियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य संगठनों को भी चल रहे ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है।

डीसी बुखारी ने कहा, “इलाके को सील कर दिया गया है और गैस और बिजली की आपूर्ति भी रोक दी गई है।”

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता अरशद भुट्टा के अनुसार, घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भुट्टा ने बताया कि विस्फोट के कारण कई घर ढह गए, साथ ही करीब 20 मवेशियों की भी मौत हो गई।

डीसी बुखारी ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की, जिससे 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

मुल्तान आयुक्त आमिर करीम खान ने आदेश दिया कि संभाग में एलपीजी कंटेनरों की एक सूची तैयार की जाए और गंजनाबाद क्षेत्र में खड़े एलपीजी कंटेनरों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

खान ने कहा कि एलपीजी और संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की अवैध फिलिंग दुकानों पर छापेमारी की जानी चाहिए और उचित सुरक्षा उपायों के बिना चल रही दुकानों को सील किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में एलपीजी सिलेंडरों के रिसाव और विस्फोट के कारण आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

इस महीने की शुरुआत में सिंध के घोटकी जिले में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण एक व्यक्ति के घर में आग लग गई थी, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई थी।

पिछले साल मई में हैदराबाद में एलपीजी सिलेंडर भरने की दुकान में हुए एक बड़े विस्फोट में 19 बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके दो सप्ताह के भीतर भीतशाह और लरकाना में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं, जिसके कारण एलपीजी भरने की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Continue Reading
Advertisement
मनोरंजन16 hours ago

नवी मुंबई में जल्द ही कैलिफोर्निया के डिज्नीलैंड जैसा थीम पार्क बनेगा

खेल17 hours ago

विराट खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए कुछ ज्यादा ही प्रयास कर रहे हैं : अनिल कुंबले

अंतरराष्ट्रीय समाचार17 hours ago

चीन की सॉफ्ट पावर दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंची

अंतरराष्ट्रीय समाचार18 hours ago

चीन व्यावसायिक संस्थाओं का समर्थन बढ़ाएगा

राष्ट्रीय समाचार18 hours ago

गुजरात: कच्छ में बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौके पर मौत, 20 अन्य घायल

दुर्घटना20 hours ago

वाराणसी: तेज रफ्तार क्रूजर जीप खड़े ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत

राजनीति20 hours ago

‘आप’ की बढ़ेंगी मुश्किलें, सभी नेताओं की सरकारी सुविधाएं बंद, मोहल्ला क्लीनिक की भी होगी जांच

राजनीति21 hours ago

बागेश्वर धाम से भोपाल तक जारी है प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी

राजनीति22 hours ago

मध्य प्रदेश : खजुराहो महोत्सव शुरु, 139 कलाकारों ने 24 घंटे नृत्य कर बनाया कीर्तिमान

राजनीति22 hours ago

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, तैयारियां पूरी

न्याय5 days ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

राजनीति2 weeks ago

परीक्षा पे चर्चा : छात्र के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब , “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”

अपराध3 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य4 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा

पर्यावरण3 weeks ago

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

दुर्घटना3 weeks ago

बुराड़ी हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 21 को बचाया गया 5 की मौत

व्यापार3 weeks ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

अपराध2 weeks ago

चरखी दादरी : रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां पर चलाई गोली, मौत

अपराध4 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

रुझान