Connect with us
Saturday,21-December-2024
ताज़ा खबर

राजनीति

दिल्ली के कई इलाकों में छाई घने कोहरे की चादर, एक्यूआई अति गंभीर

Published

on

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। दिल्ली में गुरुवार सुबह सात बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 448 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 नंबर बना हुआ है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

राजधानी दिल्ली के अधिकांश और अधिकतर इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर 500 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 450, आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 472, बवाना में 454, बुराड़ी क्रॉसिंग में 473, मथुरा रोड में 467, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 451,डीटीयू में 459, द्वारका सेक्टर 8 में 460, आईटीओ में 475, जहांगीरपुरी में 478, जवाहरलाल नेहरू स्टेशन में 447, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 458, मंदिर मार्ग में 444, मुंडका में 458, नजफगढ़ में 404, नरेला में 441, नेहरू नगर में 485, नॉर्थ कैंपस डीयू में 445, ओखला फेस 2 में 467, पटपड़गंज में 468, पंजाबी बाग में 476, पूषा में 438, आरके पुरम में 457, रोहिणी में 470, सिरी फोर्ट में 466, सोनिया विहार में 463, श्री अरविंदो मार्ग में 419, विवेक विहार में 475, वजीरपुर में 482 को बना हुआ है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों और नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे आसपास के इलाकों में गुरुवार को घने कोहरे की चादर छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज भी धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। इस बीच उत्तर भारत के अन्य हिस्से भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है।

वहीं हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से चार जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर की नारंगी चेतावनी जारी की है, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में शनिवार तक शीतलहर की पीली चेतावनी जारी की है।

राजनीति

मुंबई: बंगले की रेकी पर संजय राउत बोले- ‘हम डरते नहीं, यह उनका डर है’

Published

on

मुंबई, 20 दिसंबर। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के भांडुप में स्थित बंगले की दो अज्ञात व्यक्तियों ने शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे रेकी की। इस बीच संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

संजय राउत के घर के बाहर रेकी करते हुए दो शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। संजय राउत ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है। मेरे दिल्ली में घर की रेकी बार-बार होती रही है। मैंने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि मुंबई के भांडुप में मेरे घर की आज सुबह दो लोगों ने रेकी की है। अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि जो उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबा देंगे।

संजय राउत ने कहा कि मुझे एक मामले में जेल में डाल दिया था, फिर भी में दबा नहीं। अब इस तरीके से अगर मेरी आवाज बंद करना चाहते हैं तो वो भी ना मुमकिन है। उनका कहना है कि पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था खतरे में है। जब से तीन साल से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार आई है, तब से राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हत्याएं हो रही हैं। कुछ महीनों पहले मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई में ऐसे-ऐसे गैंग हैं जिसको भाजपा के लोग ऑपरेट कर रहे हैं।

संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी मुलाकात हुई है। उन्होंने मुझे बताया इस मामले में आदित्य ठाकरे अपने विधायकों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने गए हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझ पर दवाब बनाने की बहुत कोशिश चल रही है। लेकिन हम संसद या बाहर जो काम करते हैं, वह इसलिए करते हैं कि ताकि देश की साख और लोकतंत्र बचा रहे।

संजय राउत ने कहा कि देश ऐसे लोगों के हाथ में नहीं जाना चाहिए, जिससे देश के एक बार फिर टुकड़े हो जाए। हमारे जैसे लोग देश में संघर्ष कर रहे हैं। हमारी आवाज कोई दबा नहीं सकता। हम कभी नहीं डरते, हम डरते नहीं यह उनका डर है।

Continue Reading

बॉलीवुड

ईयर एंडर 2024 : कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, स्टार्स ने राजनीति में जमाया रंग

Published

on

मुंबई, 20 दिसंबर। साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन शेष हैं। यह साल फिल्म जगत के सितारों के लिए कई मायने में खास रहा। शानदार अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाले सितारे राजनीति की दुनिया में भी अपनी जीत के साथ छाए रहे और जनप्रतिनिधि के तौर पर नई पारी की शुरुआत की।

राजनीति में जीत हासिल करने वाले सितारों की लिस्ट में कंगना रनौत, अरुण गोविल, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, रवि किशन, सुरेश गोपी, पवन कल्याण का नाम शाम‍िल है। स्मृति ईरानी ने भी भाग्‍य आजमाया था, लेक‍िन उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा।

कंगना रनौत : इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरीं फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने शानदार जीत हासिल की। अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

अरुण गोविल : ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल को भी भाजपा ने मेरठ से टिकट दिया था। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे गोविल ने जीत हासिल की और संसद पहुंचे।

सुरेश गोपी : दक्षिण भारतीय अभिनेता सुरेश गोपी के लिए भी ये साल बेहद खास रहा। सुरेश गोपी के दम पर भाजपा केरल में अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही। त्रिशूर लोकसभा सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की।

हेमा मालिनी : फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा की सांसद बनने में कामयाब रहीं।

अभिनेत्री भाजपा से सांसद हैं। पवन कल्याण : दक्षिण भारतीय अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था। पीथापुरम विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की। पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं।

मनोज तिवारी : भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी के सितारे अभिनय की दुनिया के साथ ही राजनीति में भी बुलंद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की। तिवारी ने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे कन्हैया कुमार को हराया।

रव‍ि क‍िशन : भोजपुरी फ‍िल्‍मों के एक और सुपर स्‍टार र‍व‍ि क‍िशन ने भारतीय जनता पार्टी के ट‍िकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हास‍िल की। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार को पराज‍ित क‍िया।

स्मृति ईरानी : क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अभिनेत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। ईरानी को कांग्रेस के प्रत्याशी केएल शर्मा ने पटखनी दी। –आईएएनएस एमटी/सीबीटी

Continue Reading

राजनीति

राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता बोले, ‘ये डॉ आंबेडकर से ध्यान भटकाने की कोशिश’

Published

on

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। ‘इंडिया ब्लॉक’ के विरोध मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा संसद पर‍िसर में धक्का-मुक्की प्रकरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केस दर्ज कराने का मकसद डाॅ आंबेडकर से ध्‍यान भटकाने की कोश‍िश है। उन्‍होंने कहा क‍ि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की है, देश की जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है।

विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “असल मुद्दा संसद में हुई धक्का मुक्की नहीं, बल्कि अमित शाह का बयान है। भाजपा ने इस मुद्दे से सभी का ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया है। हमारी मांग स्पष्ट है कि आखिर अमित शाह कब देश से माफी मांगने जा रहे हैं, क्योंकि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने आईएएनएस से बातचीत में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के बारे में कहा, “यह बिल्कुल गलत हुआ है। यह फर्जी एफआईआर है। इसका कोई मतलब नहीं है।”

कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “हम लोग शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं। मौजूदा समय में जो कुछ भी हो रहा है, वो लोकतंत्र के खिलाफ है। अमित शाह ने डॉ आंबेडकर के संबंध में जिस तरह का बयान राज्यसभा में दिया, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। अगर अमित शाह अपने बयान को लेकर माफी मांग लेंगे, तो क्या हो जाएगा। उन्हें बस छोटी सी बात कहनी है कि मेरी जुबान फिसल गई थी।”

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता महुआ माजी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,“ संसद के सीसीटीवी कैमरों को सार्वजनिक किया जाए, ताकि देश के सामने पूरी सच्चाई आ सके। सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने आने पर ही पता चल पाएगा क‍ि क्‍या झूठ है और क्या सच। यह सब साजिश है, झूठ है। पूरे देश का ध्यान असल मुद्दे से भटकाने के लिए भाजपा द्वारा यह सब किया जा रहा है।”

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “राहुल गांधी पर एफआईआर इसलिए दर्ज की गई है, ताकि बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।”

बता दें कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि राहुल गांधी के धक्का मारने की वजह से मुझे चोट लगी। लेकिन, राहुल गांधी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके विपरीत उन्होंने भाजपा नेताओं पर धक्का मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लगातार यह कोशिश कर रहे थे कि हम लोग संसद में दाखिल ना हो पाएं। राहुल गांधी ने कहा था कि संसद में जाना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है और मुझे संसद जाने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय12 hours ago

मंगोलिया : राजधानी उलानबटोर में वायु प्रदूषण के खिलाफ सरकार की तैयारी तेज

राजनीति12 hours ago

मुंबई: बंगले की रेकी पर संजय राउत बोले- ‘हम डरते नहीं, यह उनका डर है’

अनन्य13 hours ago

जॉन अब्राहम ने नेपाली सरकार से चितवन महोत्सव में हाथियों के अपमानजनक खेलों को रद्द करने का आग्रह किया

बॉलीवुड14 hours ago

ईयर एंडर 2024 : कंगना रनौत से अरुण गोविल तक, स्टार्स ने राजनीति में जमाया रंग

राजनीति14 hours ago

राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर इंडिया ब्लॉक के नेता बोले, ‘ये डॉ आंबेडकर से ध्यान भटकाने की कोशिश’

दुर्घटना14 hours ago

रायगढ़ में बारातियों से भरी बस पलटी, पांच लोगों की मौत, सुप्रिया सुले ने दुख जताया

जीवन शैली15 hours ago

हल्के में न लें, वायु प्रदूषण गले को कर रहा खराब

दुर्घटना15 hours ago

मेरठ : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ से जुड़ा वीडियो वायरल, पुलिस का इनकार

अपराध15 hours ago

झारखंड के गिरिडीह में खलिहान में आग लगने से मां-बेटे की जिंदा जलकर मौत

अपराध16 hours ago

भोपाल के जंगल में एक कार में मिला 52 किलो सोना

महाराष्ट्र4 weeks ago

फडणवीस शुरुआती 2.5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे, फिर भाजपा अध्यक्ष का पद संभालेंगे; बाद के आधे साल में शिंदे संभालेंगे कमान: रिपोर्ट

अनन्य3 days ago

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जा रही नौका पलटने से 3 लोगों के मरने की आशंका 

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र चुनाव वीआईपी सीट परिणाम 2024: मिलिंद देवड़ा ने वर्ली में आदित्य ठाकरे को पछाड़ दिया, युगेंद्र पवार बारामती में पीछे चल रहे हैं

अनन्य3 weeks ago

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर अब ‘उच्च जोखिम वाले खाद्य पदार्थ’ की श्रेणी में आ गया है: FSSAI ने किया वर्गीकरण; जानिए इसका क्या मतलब है

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024: यूबीटी के संजय राउत ने साजिश का आरोप लगाया, कहा ‘यह राज्य के लोगों का फैसला नहीं हो सकता’

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

संभल जामा मस्जिद विवाद: ‘शरारती तत्वों ने दायर की याचिका’, भारी सुरक्षा के बीच नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे सपा सांसद

दुर्घटना2 weeks ago

कुर्ला बस हादसा: काम के बाद घर लौट रही 20 वर्षीय महिला की कुचलकर मौत; पिता ने बीएमसी, हॉकर्स और ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

पैन 2.0 परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली; जानिए सबकुछ

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

तेलंगाना: हैदराबाद के जीदीमेटला में सड़कों पर खून जैसा लाल तरल पदार्थ फैलने से निवासियों में दहशत; तस्वीरें सामने आईं

महाराष्ट्र4 weeks ago

महाराष्ट्र में बंद होगी लाड़की बहिण योजना? टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने ‘वादा’ तोड़ने के लिए बीजेपी की आलोचना की

रुझान