Connect with us
Monday,10-November-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

उत्तर प्रदेश: अधिकारियों ने राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के लिए फतेहपुर में 185 साल पुरानी नूरी मस्जिद का हिस्सा ध्वस्त कर दिया

Published

on

लखनऊ: अधिकारियों ने मंगलवार को बांदा-बहराइच मार्ग पर राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 185 साल पुरानी नूरी मस्जिद को सात घंटे तक ध्वस्त करने का अभियान चलाया। 

कार्रवाई के बारे में

पांच बुलडोजरों की मदद से की गई यह कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक जारी रही, जिसके दौरान मस्जिद का एक हिस्सा भी ढहा दिया गया। कई थानों की पुलिस, डीएसपी स्तर के अधिकारियों और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक इकाई सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। लालौली कस्बे में मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को 500 मीटर के दायरे में सील कर दिया गया था और कथित तौर पर ऑपरेशन के दौरान लगभग 25,000 निवासियों को उनके घरों तक ही सीमित रखा गया था।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी की गई। ध्वस्तीकरण के बाद, अतिक्रमण का मलबा हटा दिया गया, जिससे छह घंटे तक बंद रहने के बाद बांदा-कानपुर मार्ग फिर से खुल गया।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 17 अगस्त को मस्जिद समिति को नोटिस जारी कर कथित अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने को कहा। हालांकि, समिति ने एक महीने का समय मांगा, लेकिन निर्धारित अवधि के भीतर कार्रवाई करने में विफल रही। इसके बाद मस्जिद समिति ने उच्च न्यायालय का रुख किया और कहा कि 1839 में बनी नूरी मस्जिद ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया है। मामले की 6 दिसंबर को होने वाली सुनवाई को 13 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया।

राष्ट्रीय समाचार

प्रदूषण से दिल्ली के व्यापार को हर दिन 100 करोड़ रुपए का नुकसान, सीटीआई ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Published

on

नई दिल्ली, 10 नवंबर: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण अब सिर्फ लोगों की सेहत ही नहीं, बल्कि कारोबार पर भी भारी पड़ रहा है। हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी है और इसका सीधा असर दिल्ली के रिटेल बाजारों पर दिखाई दे रहा है। लोग अब खरीदारी के लिए बाजारों में आने से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने इस गंभीर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकारों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है।

बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण बाजारों में ग्राहक बेहद कम हो गए हैं। पहले जहां रोजाना एनसीआर से 3 से 4 लाख लोग दिल्ली में खरीदारी के लिए आते थे, अब उनकी संख्या घटकर लगभग 1 लाख रह गई है। प्रदूषण के चलते लोगों में डर है खासकर सांस के मरीज तो घर से निकलना ही नहीं चाहते।

उन्होंने बताया कि यह समय शादी-विवाह के सीजन का होता है, जब बाजारों में रौनक चरम पर रहती है, लेकिन इस बार दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। ग्राहक नहीं आ रहे हैं। डॉक्टरों के पास सांस और फेफड़ों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार को हर दिन लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।

सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर की है। नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सभी जगह हवा की स्थिति बेहद खराब है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार अपने स्तर पर कोशिश कर रही है, लेकिन यह सिर्फ उसके बस की बात नहीं। जब तक हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और दिल्ली एक साथ नहीं बैठेंगे, तब तक समाधान नहीं निकलेगा।”

सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह राज्यों के साथ मिलकर एयर पॉल्यूशन के खिलाफ ठोस और सख्त कदम उठाए, वरना कारोबार को भारी नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के 20 लाख व्यापारी पूरी तरह से सरकार के साथ हैं। अगर सरकार चाहे तो बाजारों को अलग-अलग समय पर खोलने का नियम लागू किया जा सकता है। व्यापारी पूरा सहयोग देने को तैयार हैं।

Continue Reading

अपराध

दिल्ली से थार चोरी कर बिहार में बेचीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

CRIME

नई दिल्ली, 10 नवंबर: दिल्ली के रंजीत नगर थाना क्षेत्र में थार चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने उससे 1 लाख रुपए कैश, एक एप्पल आईपॉड, डिजाइनर गॉगल्स और महंगे जूते बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह अब तक कई लग्जरी एसयूवी चोरी की वारदात में शामिल रहा है।

28 अक्टूबर को उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति अपने दोस्त से मिलने के लिए दिल्ली आया था। उसने अपनी थार बाहर पार्क की थी। अगली सुबह उठने पर वाहन गायब मिला। इस संबंध में रंजीत नगर थाने में केस दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ रंजीत नगर त्रिभुवन नेगी के नेतृत्व और एसीपी/पटेल नगर सुनील कुमार गुप्ता की देखरेख में टीम बनाई गई।

टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों का गहराई से विश्लेषण किया। चोरी हुई थार में रखे एप्पल आईपॉड की लोकेशन को ट्रेस किया गया, जिससे गाड़ी की मूवमेंट सिकंदराबाद, बुलंदशहर (यूपी) तक ट्रैक हुई।

गुप्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक किराए के मकान की पहचान की। 31 अक्टूबर को जब संदिग्ध वहां पहुंचा तो टीम ने दबिश देकर अनिल ( 25 वर्ष) निवासी सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अनिल ने खुलासा किया कि उसने चोरी की गई थार को अपने साथी राजू की मदद से सीवान में 2.5 लाख रुपए में बेच दी। उसे 1 लाख रुपए कैश एडवांस में मिला था, जबकि बाकी रकम बाद में देने की बात तय हुई थी।

इसके बाद टीम ने बिहार में भी ऑपरेशन चलाया। सीसीटीवी फुटेज से दो व्यक्तियों की पहचान हुई जो आरोपी से डील कर रहे थे। इनमें से एक चोरी की थार लेकर हाईवे की ओर गया और दूसरा अनिल को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया। पुलिस ने वहां इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन ट्रेस किया, जो मोहम्मद कयूम नामक व्यक्ति तक पहुंचा। उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।

गिरफ्तार अनिल के खिलाफ दिल्ली के जामा मस्जिद, राजौरी गार्डन, कृष्णा नगर, आनंद विहार, फर्श बाजार और मानसरोवर पार्क थाने और उत्तर प्रदेश में 9 आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

पुलिस अब चोरी की गई एसयूवी की बरामदगी और फरार आरोपी राजू व बिहार में मौजूद वाहन के खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली में ‘सहकारिता कुंभ 2025’ का उद्घाटन करेंगे

Published

on

नई दिल्ली, 10 नवंबर: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘सहकारी कुंभ’ (कॉपकुंभ 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।

‘सहकारी कुंभ’ दो दिवसीय कार्यक्रम है। इस साल कार्यक्रम की थीम ‘डिजिटाइजिंग ड्रीम्स-एम्पावरिंग कम्युनिटीज’ रखी गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन के लिए सहकारी नींव को मजबूत करना और सहकारी बैंकिंग परिदृश्य में इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

यह सम्मेलन राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक और ऋण समितियों के महासंघ (एनयूसीएफडीसी) की ओर से भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह मंच भारत और विदेशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, सहकारी नेताओं, वित्तीय संस्थानों और टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।

एनयूसीएफडीसी अध्यक्ष लक्ष्मी दास का कहना है, “सम्मेलन में डिजिटल परिवर्तन, शासन सुधार और सहकारी क्षेत्र में महिला और युवा नेतृत्व के सशक्तिकरण समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि ‘सहकारी कुंभ 2025’ संवाद, नवाचार और साझा दृष्टिकोण के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने का एक प्रयास है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सहकारी मॉडल भारत की समावेशी विकास गाथा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहे।

सम्मेलन में विश्व क्रेडिट यूनियन परिषद और ग्रीनस्टोन फार्म क्रेडिट सर्विसेज के प्रतिनिधियों समेत अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी होगी, जो अपने विचार शेयर करेंगे।

सहकारी कुंभ 2025 संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के अनुरूप है, जो वैश्विक सहकारी आंदोलन में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है। यह आयोजन आर्थिक सशक्तिकरण, डिजिटल इनोवेशन और समुदाय-संचालित विकास को आगे बढ़ाने में सहकारी वित्त की महत्वपूर्ण भूमिका को भी दर्शाता है।

फिलहाल, कॉपरेटिव इकोसिस्टम के प्रमुख हितधारकों की भागीदारी के साथ ‘सहकारी कुंभ 2025’ भारत के शहरी सहकारी ऋण संस्थानों के लिए बड़ा परिवर्तनकारी साबित हो सकता है। यह जमीनी स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक प्रगति के इंजन के रूप में उनकी भूमिका को मजबूत कर सकता है।

Continue Reading
Advertisement
मनोरंजन14 mins ago

प्रदूषण के खिलाफ एकजुटता जरूरी, सीएम रेखा गुप्ता और भगवंत मान ठोस कदम उठाएं : कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद

राजनीति48 mins ago

तेजस्वी यादव का जनता को संदेश, प्राण झोंककर अपना हर वचन, हर प्रण पूरा करूंगा

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

प्रदूषण से दिल्ली के व्यापार को हर दिन 100 करोड़ रुपए का नुकसान, सीटीआई ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

अपराध2 hours ago

दिल्ली से थार चोरी कर बिहार में बेचीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली में ‘सहकारिता कुंभ 2025’ का उद्घाटन करेंगे

व्यापार3 hours ago

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी

मौसम3 hours ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में धूप खिली, लेकिन वायु गुणवत्ता खराब; कुल AQI 201 दर्ज, वडाला और कोलाबा सबसे ज़्यादा प्रभावित

राष्ट्रीय समाचार2 days ago

इस वर्ष अब तक 67.94 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किए गए तैयार : केंद्र

अनन्य2 days ago

क्या यात्रियों को पटरियों पर चलने के लिए मजबूर किया गया? जीआरपी ने शुरू की जांच, क्या सीएसएमटी पर सैंडहर्स्ट रोड के पास दो यात्रियों की मौत की वजह हड़ताल है?

अपराध2 days ago

मुंबई : चोरी के मामले में करीब 30 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय3 weeks ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड3 weeks ago

कादर खान : हर फन में माहिर कलाकार, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बॉलीवुड को दिया नया रंग

व्यापार3 weeks ago

दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

महाराष्ट्र3 weeks ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन का काम पूरा होने के करीब, मार्च 2026 तक खुलने की उम्मीद

महाराष्ट्र3 weeks ago

पुणे के शनिवार वाड़ा में हजरत ख्वाजा शाह दरगाह पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… हिंदू संगठनों का विरोध, तनावपूर्ण स्थिति, शांति बनी रही, पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई

व्यापार4 weeks ago

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 380 अंक चढ़ा

व्यापार3 weeks ago

वैश्विक अनिश्चितता के कारण मांग बढ़ने से सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई के कुर्ला इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

रुझान