Connect with us
Wednesday,21-May-2025
ताज़ा खबर

व्यापार

सितंबर में भारतीय माल का निर्यात 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा : गोयल

Published

on

Piyush-Goyal

एक आत्मनिर्भर भारत और घरेलू उद्योगों के विकास पर जोर देने के बीच, देश के माल निर्यात ने सितंबर में साल-दर-साल के आधार पर 5.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। भारत का कुल माल निर्यात सिंतबर 2019 के 26.02 अरब डॉलर के मुकाबले पिछले महीने 27.40 अरब डॉलर रहा।

एक ट्वीट में, मंत्री ने महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी के रूप में एक और संकेत के तौर पर निर्यात में वृद्धि का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, “‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड’..भारतीय माल का निर्यात पिछले साल की तुलना में 20 सितंबर को 5.27 प्रतिशत बढ़ा है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी से रिकवरी का एक और संकेत है क्योंकि इसने कोविड पूर्व के स्तर के पैरामीटर को पार किया है।”

व्यापार

डिफेंस स्टॉक्स में तूफानी तेजी जारी, 5 प्रतिशत तक उछले शेयर

Published

on

मुंबई, 21 मई। डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को बीईएल, सोलार इंडस्ट्रीज, भारत डायनामिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स समेत कई डिफेंस शेयरों में बड़ी रैली देखी गई।

कारोबारी सत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) का शेयर 5.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 382.26 रुपए पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 383.90 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बीते एक महीने में यह शेयर करीब 28 प्रतिशत बढ़ चुका है।

वहीं, निजी डिफेंस कंपनी सोलार इंडस्ट्रीज का शेयर 5.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,198 रुपए पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक ने 14,306 रुपए का हाई बनाया, जो कि इसके ऑल-टाइम हाई 14,339 रुपए पर था। पिछले एक महीने में यह शेयर 13.81 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

भारत डायनामिक्स का शेयर 4.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,882 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक महीने में यह शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़ चुका है।

डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 4.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,754 रुपए पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में 40 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का शेयर 3.13 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बीते एक महीने में एचएएल ने 16.10 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों दिया।

कारोबार के अंत में मिश्र धातु निगम का शेयर 2.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 407.90 रुपए पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में 37.83 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

मंगलवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र में दमदार वापसी की। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,596.63 और निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 436.95 अंक या 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,619.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.60 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,548.60 पर था।

शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे।

Continue Reading

व्यापार

टोरेंट फार्मा का मुनाफा चौथी तिमाही में घटा, आय में हुई बढ़ोतरी

Published

on

मुंबई, 21 मई। टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स ने बुधवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर करीब एक प्रतिशत कम होकर 498 करोड़ रुपए हो गया है जो कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 503 करोड़ रुपए पर था।

मार्च तिमाही में कंपनी का खर्च तिमाही आधार पर 4.70 प्रतिशत बढ़कर 2,252 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

खर्च में बढ़ोतरी की वजह लागत में इजाफा होना है। मार्च तिमाही में कंपनी की मटेरियल कॉस्ट 8.65 प्रतिशत बढ़कर 402 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, कर्मचारी खर्च 2.19 प्रतिशत बढ़कर 561 करोड़ रुपए हो गया है।

मूल्यह्रास एवं परिशोधन व्यय 1.01 प्रतिशत बढ़कर 201 करोड़ रुपए हो गया और अन्य व्यय 4.46 प्रतिशत बढ़कर 703 करोड़ रुपए हो गया।

मार्च तिमाही में कंपनी की आय में स्थिर वृद्धि देखी गई है। ऑपरेशंस से आय वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 5.34 प्रतिशत बढ़कर 2,959 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि तीसरी तिमाही में 2,809 करोड़ रुपए थी।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में 4.70 प्रतिशत बढ़कर 2,941 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि तीसरी तिमाही में 2,842 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के भारत के कारोबार की आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,545 करोड़ रुपए हो गई है, जिसका मुख्य कारण फोकस थेरेपी में मजबूत प्रदर्शन रहा।

अमेरिकी कारोबार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जो 15 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपए हो गया। जर्मनी कारोबार की आय मामूली रूप से 2 प्रतिशत बढ़कर 286 करोड़ रुपए हो गई।

हालांकि, ब्राजील से आय 6 प्रतिशत घटकर 351 करोड़ रुपए रह गई। इसकी वजह ब्राजीलियाई रियल की वैल्यू में कमी आना था।

सक्सेशन प्लानिंग के तहत टोरेंट फार्मा ने टोरेंट समूह के अध्यक्ष समीर मेहता के बड़े बेटे अमन मेहता को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। उनका कार्यकाल 1 अगस्त से शुरू होगा।

इसके अतिरिक्त, कंपनी के बोर्ड ने आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इक्विटी शेयरों या क्यूआईपी या अन्य तरीकों जैसे परिवर्तनीय साधनों के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की सिफारिश की है।

Continue Reading

अपराध

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बटाला में आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़

Published

on

चंडीगढ़, 20 मई। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बटाला पुलिस ने छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो आईएसआई के निर्देश पर काम कर रहे थे। ये आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हुए थे और इनका मास्टरमाइंड मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान था।

बटाला पुलिस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी है।

पुलिस के एक्स हैंडल के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से एक 30 बोर पिस्तौल बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि ये आतंकी बटाला में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला करने की कोशिश कर चुके थे। गिरफ्तार आतंकियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। मन्नू अगवान ने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशनल चार्ज संभाला था।

गिरफ्तार आतंकियों में से एक जतिन कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएस और यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे राज्य में आतंकी नेटवर्क को बेअसर करने और शांति और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे और राज्य की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र2 hours ago

मुंबई लोकल ट्रेन के विकलांग डिब्बे में अंधी महिला की पिटाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

व्यापार3 hours ago

डिफेंस स्टॉक्स में तूफानी तेजी जारी, 5 प्रतिशत तक उछले शेयर

व्यापार4 hours ago

टोरेंट फार्मा का मुनाफा चौथी तिमाही में घटा, आय में हुई बढ़ोतरी

महाराष्ट्र5 hours ago

यातायात पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। 556 करोड़

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

राजनीति6 hours ago

मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सरकार ने किया सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रयोग : संजय राउत

महाराष्ट्र8 hours ago

महाराष्ट्र में कोविड: स्वास्थ्य विभाग सतर्क, मुंबई में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 10 के पार

राजनीति8 hours ago

‘आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है’, राजीव गांधी को याद कर राहुल गांधी ने शेयर किया भावुक पोस्ट

अपराध9 hours ago

मुंबई : बिना पहचान के सिम बेचने का खेल हुआ खत्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजनीति10 hours ago

आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा, तिरंगा रैली देश की शान : सतपाल शर्मा

राजनीति4 weeks ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

खेल4 weeks ago

‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

अपराध1 week ago

महाराष्ट्र के वाशिम में तनाव, दो पक्षों के बीच पथराव में कई लोग घायल

अंतरराष्ट्रीय4 weeks ago

पहलगाम आतंकी हमला : राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रत‍ि जताया समर्थन, पीएम मोदी को फोन करने की बनाई योजना

महाराष्ट्र2 weeks ago

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को निशाना बनाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अबू आसिम आजमी

महाराष्ट्र6 days ago

दारुल उलूम महबूब-ए-सुभानी, कुर्ला ने एसएससी में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

महाराष्ट्र4 weeks ago

पहलगाम आतंकी हमला, मुंबई पुलिस अलर्ट सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल, सांप्रदायिक तत्वों पर पुलिस की नजर

महाराष्ट्र3 weeks ago

विक्रोली फल विक्रेता बांग्लादेशी नहीं, पुलिस जांच में हुआ भारतीय नागरिक का खुलासा!

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान मुरली शहीद

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

ऑपरेशन सिंदूर : शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया योद्धा, लगाए पोस्टर

रुझान