Connect with us
Thursday,20-February-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया डिजिटल ब्रांड आइडेंटिटी मैनुअल का शुभारंभ

Published

on

नई दिल्ली, 18 फरवरी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने ताज पैलेस नई दिल्ली में मंगलवार को डिजिटल ब्रांड आइडेंटिटी मैनुअल (डीबीआईएम) का शुभारंभ किया।

यह आयोजन मुख्य सूचना अधिकारियों (सीआईओ) के सम्मेलन 2025 के साथ हुआ, जिसमें एमईआईटीवाई, एनआईसी और अन्य सरकारी मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

डीबीआईएम, सरकारी वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर एकरूपता लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य एकीकृत डिजिटल पहचान के लिए एक मजबूत रूपरेखा प्रस्तुत करना है, ताकि नागरिकों के लिए सरकार की डिजिटल सेवाओं का उपयोग और अनुभव अधिक सुलभ और प्रभावी हो सके।

डीबीआईएम में डिजिटल पहचान के प्रमुख तत्वों का विवरण है, जैसे कि लोगो, रंग पैलेट, टाइपोग्राफी, इमेजरी और वर्बल आइडेंटिटी (जैसे ब्रांड वॉइस, मैसेजिंग फ्रेमवर्क, और टैगलाइन)। ये सभी तत्व सरकारी प्लेटफॉर्मों पर एक समानता और सामंजस्य स्थापित करेंगे। इससे नागरिकों के साथ जुड़ाव बढ़ेगा और सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

इस पहल का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा सीआईओ सम्मेलन है, जो सरकारी वेबसाइटों और डिजिटल प्लेटफॉर्मों की कार्यप्रणाली और क्षमता को बढ़ाने के लिए एक क्षमता निर्माण सत्र प्रदान करेगा।

डीबीआईएम के इस शुभारंभ से सरकार की डिजिटल सेवाएं और सुलभ होंगी और यह नागरिकों के लिए एक बेहतर और अधिक सुसंगत अनुभव प्रदान करेगा।

राजनीति

प्रवचन तो आ गया, बजट कब आएगा : अखिलेश यादव

Published

on

लखनऊ, 20 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के गुरुवार को पेश बजट पर कहा कि इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है। जनता पूछ रही है, प्रवचन तो आ गया, लेकिन बजट कब आएगा?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि यह भाजपा का ‘सेकंड लास्ट’ बजट था। एक बार फिर बजट पेश होगा और फिर नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है। बजट को बिना विजन के पेश किया गया है। यूपी सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है। हर बजट में सरकार यह कहती है कि यह सबसे बड़ा बजट है। लेकिन, इसका कोई मायने नहीं है, क्योंकि हर बजट पिछले बजट से ज्यादा होगा।

उन्होंने कहा कि इसे देखकर किसानों की उम्मीदों का खेत सूख गया है। महिलाओं के माथे पर घर चलाने की चिंता की लकीरें उभर आई हैं। इसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं है। लोग कह रहे हैं कि सरकार का प्रवचन तो हो गया है, अब बजट कब आएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि बजट देखकर मंत्री और विधायक भी निराश हैं, क्योंकि इसमें उनके अपने विभाग के लिए कुछ नहीं है। आखिर उन्हें ही जनता का सामना करना है। भाजपा ने इस बजट में भी अपने संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं किए हैं। यह उनका नौंवा बजट है। बजट में महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है।

उन्होंने प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होने पर कहा कि बजट बड़ा होने से कुछ नहीं होता, सवाल यह है कि इसमें युवा, किसान, बेरोजगार और महिला को क्या मिला है? कुछ लोगों पर ही भरोसा करके अपराध नियंत्रण कराया जा रहा है। अभी तक का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पुलिस विभाग में है। यूपी पुलिस में हर तरह का भ्रष्टाचार है। महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं।

Continue Reading

बॉलीवुड

एमपी के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई ‘छावा’, सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

Published

on

पणजी, 20 फरवरी। संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।

सीएम प्रमोद सावंत ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है।“

गोवा सीएम ने ‘छावा’ को गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर लाने वाली और वीरता, साहस की खोज करने वाली फिल्म बताया। उन्होंने लिखा, “विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, साहस की खोज करने वाली फिल्म है और गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है। मुगलों, पुर्तगालियों के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

इसके साथ ही उन्होंने संभाजी महाराज की वीरता के लिए लिखा, “देश धर्म पर मिटने वाला। शेर शिवा की छाया थी, महापराक्रमी परम प्रतापी। एक ही शंभु राजा थे।”

गोवा से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर मराठा शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को प्रदेश भर में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ की तारीफ करते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।”

इससे पहले मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके जयंती के अवसर पर शिवाजी को नमन किया था। उन्होंने लिखा, “हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।”

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है। छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं।

Continue Reading

अपराध

झारखंड दसवीं बोर्ड की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला

Published

on

रांची, 20 फरवरी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने दसवीं बोर्ड के विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है। हिंदी (कोर्स ए और बी) की परीक्षा 18 फरवरी को ली गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को पहली पाली में आयोजित की गई थी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के आदेश से सचिव की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इन दोनों पत्रों की पुनर्परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। 19 फरवरी को विज्ञान का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था। इसकी प्रतिलिपि लेकर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बुधवार को काउंसिल के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।

गुरुवार को सुबह 9.45 बजे जब परीक्षा शुरू हुई तो पेपर हू-ब-हू वही था, जो पहले से वायरल हो रहा था। इसकी जानकारी तत्काल राज्य सरकार को दी गई, जिसके बाद पेपर रद्द करने की प्रशासनिक कवायद चल रही है। काउंसिल के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने कहा है कि पेपर कैसे लीक हुआ, इसकी जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की जाएगी।

पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इस मुद्दे पर गुरुवार दोपहर हाई लेवल मीटिंग की। सरकार ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्णय लिया है। इसके पहले हिंदी का प्रश्न पत्र लीक होने की भी पुरजोर चर्चा थी।

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने काउंसिल के सचिव को सौंपे गए एक ज्ञापन में भी इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, उस वक्त काउंसिल ने आम सूचना जारी कर परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र वायरल होने की अफवाहों से दूर रहने की अपील की थी।

जैक सचिव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को भ्रामक खबरों से बचना है। परिषद पूरी गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कहा गया था कि प्रश्न पत्र लीक होने की भ्रामक खबरें फैलाकर असामाजिक तत्व छात्रों और अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट को देखने की सलाह दी थी।

राज्य में दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई है। इसके लिए राज्य भर में 1,297 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 4,33,890 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति6 hours ago

प्रवचन तो आ गया, बजट कब आएगा : अखिलेश यादव

बॉलीवुड7 hours ago

एमपी के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई ‘छावा’, सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

अपराध7 hours ago

झारखंड दसवीं बोर्ड की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला

व्यापार7 hours ago

वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का राजस्व 8-10 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद

राजनीति8 hours ago

रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली कैबिनेट के 6 मंत्री भी लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में होगा समारोह

राजनीति8 hours ago

‘हमारी ‘लाडली बहना’ दिल्ली में शपथ लेंगी, हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं’: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

राजनीति8 hours ago

यूपी सरकार का बजट, महिला सशक्तिकरण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान वाला: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राजनीति8 hours ago

उत्तराखंड : 1 लाख 1034 करोड़ रुपये का बजट पेश, विकास और नवाचार पर जोर

राजनीति9 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई

बॉलीवुड9 hours ago

कांतारा चैप्टर 1 : भव्य युद्ध सीन की शूटिंग करेंगे ऋषभ शेट्टी

न्याय4 days ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

अपराध3 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य3 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

राजनीति1 week ago

परीक्षा पे चर्चा : छात्र के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब , “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”

पर्यावरण3 weeks ago

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

दुर्घटना3 weeks ago

बुराड़ी हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 21 को बचाया गया 5 की मौत

व्यापार2 weeks ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

अपराध4 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

राजनीति3 weeks ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ पुस्तक का किया विमोचन

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा

रुझान