Connect with us
Thursday,25-April-2024
ताज़ा खबर

राजनीति

तेजस्वी को बिहार की जनता ने सीएम बना दिया था, लेकिन धोखे से नीतीश बन गए : लालू

Published

on

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को राज्य की दो विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अभियान में उतरे। इस क्रम में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर अपने अंदाज में निशाना साधा।

उन्होंने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था, लेकिन धोखे से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए। राजद अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के मंगलवार को ‘गोली मरवा देने’ संबंधित बयान पर लालू ने कहा कि, “वे क्यों गोली मरवाएंगें, वे खुद मर जाएंगे”।

तारापुर में करीब छह साल बाद पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया था, लेकिन धोखे से, बेईमानी से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने यह भी कहा कि उस वक्त मैं जेल में था, अगर बाहर रहता, तो ऐसा नहीं होता।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, “हमने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का विसर्जन हो रहा है, नीतीश बोलते हैं कि हमें गोली मार दें। हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे।”

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के ‘विसर्जन’ के बयान पर कहा था कि विसर्जन की बात छोड़िए लालू जी चाहें तो गोली ही मरवा दें। वह यही कर सकते हैं और कुछ तो कर नहीं सकते।

राजद प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि वह बिहार की नीतीश सरकार का विसर्जन करने के लिए दिल्ली से बिहार आए हैं।

राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा, “भाजपा के राज में रेल और जहाज के साथ सबकुछ बिक गया। सबका बैंक में खाता खुलवा दिया गया, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। बिहार में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार स्टीम इंजन हैं और भाजपा डीजल इंजन है। दोनों एक-दूसरे को खींच रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार में लोग रोजगार के लिए परेशान हैं, न तो लोगों को काम मिल रहा और न ही कोई विकास कार्य हो रहा।

उन्होंने लोगों से जातिगत जनगणना के लिए संघर्ष करने की अपील करते हुए कहा कि दलित और ओबीसी की संख्या बढ़ी है। जातिगत जनगणना की लड़ाई हर हाल में छेड़नी होगी। देश में जब सभी जानवरों की गितनी हो सकती है तो इंसान के जातियों की गितनी क्यों नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि हमने कभी संप्रदायिकता से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में खेल रहे हैं। नीतीश कुमार की हमने कई बार मदद की, लेकिन वो किसी के नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में 30 अक्टूबर को विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।

राष्ट्रीय समाचार

पटना में होटल में लगी आग से 6 की मौत, 45 से अधिक को बचाया गया

Published

on

पटना, 25 अप्रैल। बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक होटल में आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को पटना जंक्शन के समीप एक होटल में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। 50 से अधिक दमकल के वाहनों के तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पटना मध्य के पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घटना में झुलसे 20 से अधिक लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अग्निशमन सेवा की पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर ने बताया कि अभियान में 200 से अधिक अधिकारियों और फायरमैन को लगाया गया था। होटल में फंसे 45 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

अबुआसिम आज़मी रहेंगे इलेक्शन प्रचार से दूर, महाराष्ट्र और यू पी में नहीं करेंगे इंडिया एलाइंस के लिए काम ?

Published

on

इन दिनों सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुवा है। देश भर में चुनाव प्रचार के लिए नामचीन लीडरों को बुलाया और पार्टी द्वारा भेजा जा रहा है । बी जे पी ने अपने महाराष्ट्र के सभी नेताओं को यू पी में भी प्रचार के लिए बुलाया है वहीं महाराष्ट्र में भी सभी विधायकों और पार्टी के नेताओं को शिंदे, अजीत पवार और फडणवीस नेताओं की सभाओं को संभालने और संबोधित करने की जिम्मेदारी बाटी गई है । वहीं इंडिया एलाइंस ने भी महाराष्ट्र में अपनी सभी सहयोगी पार्टियों के नेताओं से अपील की है के वो चुनाव में इंडिया एलाइंस के उम्मीदवारों को पूरा समर्थन दे।
पर हो सकता है महाराष्ट्र में इस बार इस का उलट देखने को मिले । खुद को अल्पसंख्यकों की आवाज कहने वाले नेता इन दिनों दुबक कर बैठे हैं । समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु असीम आज़मी जो खुद को मुसलमानो का नेता भी कहते हैं इन दिनों सियासत से बाहर हटते दिखाई दे रहे है। आप को बता दे के इस बार अबु असीम आज़मी उत्तर परदेश में भी पार्टी प्रचार के लिए नही गए जिस की वजह बताई जा रही है के उन पर उत्तर परदेश के मुबारकपुर मैं हवाला का एक मामल दर्ज हूवा है जिस मैं अबुआसिम आरोपी बताए गए हैं इस 50 लाख के हवाला मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आज़मी इस बार उत्तर परदेश की सियासत से दूरी बनाए रखे हैं ।
वहीं दूसरी तरफ अगर सूत्रों की माने तो बेनामी संपत्ति की जांच से बचने के लिए आज़मी महाराष्ट्र में भी इंडिया एलाइंस के प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आज़मी ने प्रफुल पटेल से मुलाकात कर अजीत पवार की एनसीपी में शामिल होने का प्रस्ताव रखा था पर देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज़मी को किसी भी बीजेपी सहयोगी पार्टी मैं लेने से मना किया गया है क्योंकि आज़मी एक मुस्लिम कट्टर पंथी नेता है और अगर उन को बीजेपी की सहयोगी पार्टी मैं लिया जाता है तो बीजेपी पार्टी को इस से हिंदुत वोटों का नुकसान होगा मिली जानकारी के मुताबिक अजीत पवार कि पार्टी मैं आज़मी को लेने से मना कर दिया गया है साथ ही उन को इंडिया एलाइंस के चुनाव प्रचार से दूर रहने की सलाह दी गई है। अब तो आने वाला वक्त बताएगा के आज़मी के चुनाव प्रचार में हिस्सा ना लेने की वजह से महाराष्ट्र मैं इंडिया एलाइंस को कितना नुकसान होगा ।

Continue Reading

राजनीति

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस को भेजा नोटिस।

Published

on

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का संज्ञान लिया है और पार्टी से जवाब मांगा है।

आयोग ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे नोटिस में मामले में 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को कोट्टायम (केरल) में अपने भाषण में कहा था, “अगर एक बेटी किसी विश्वविद्यालय से स्नातक होती है, तो उसके माता-पिता उसे मलयालम में बधाई देते हैं। जब एक भाई दूसरे भाई को खो देता है, तो वह इसे मलयालम में बताता है।” इस प्रकार, केरल मलयालम है, और मलयालम केरल है। मुझे आश्चर्य होता है जब मैं प्रधानमंत्री को भाषण देते हुए सुनता हूं। वे एक राष्ट्र, एक भाषा और एक धर्म की बात करते हैं। आप तमिल लोगों को तमिल न बोलने के लिए कैसे कह सकते हैं क्या केरल के लोगों को मलयालम नहीं बोलना चाहिए? हर एक भारतीय भाषा अन्य भाषाओं जितनी ही महत्वपूर्ण है। भाजपा को जब भी मौका मिलता है, वह भाषा, स्थान, जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करती है।”

भाजपा ने चुनाव आयोग की शिकायत में कहा, “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के उपहासपूर्ण और अप्रिय बयानों के संबंध में उन्हें पहले जारी कारण बताओ नोटिस को दोबारा जारी किया जाए। राहुल गांधी ने आदतन प्रधानमंत्री पर एक बार फिर झूठ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं।”

चुनाव आयोग ने खड़गे को लिखे अपने पत्र में कहा कि स्टार प्रचारकों से अपेक्षा की जाती है कि वे भाषणों में राजनीतिक मर्यादा का पालन करेंगे।

आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी से राजनीतिक विमर्श में उच्च मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार7 hours ago

पटना में होटल में लगी आग से 6 की मौत, 45 से अधिक को बचाया गया

महाराष्ट्र8 hours ago

अबुआसिम आज़मी रहेंगे इलेक्शन प्रचार से दूर, महाराष्ट्र और यू पी में नहीं करेंगे इंडिया एलाइंस के लिए काम ?

राजनीति9 hours ago

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस को भेजा नोटिस।

फिल्मी खबरे9 hours ago

स्लोचीता के रैप सॉन्ग ‘कर दे का?’ में दिखे रणवीर सिंह, बोले- ‘उनके गानों पर मेरी नजर रहती है’

महाराष्ट्र11 hours ago

मुंबई के एंटॉप हिल से लापता भाई-बहन मृत पाए गए

महाराष्ट्र13 hours ago

आरबीआई की कार्रवाई के बाद डैमेज कंट्रोल मोड में कोटक महिंद्रा बैंक।

महाराष्ट्र14 hours ago

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने घोषणापत्र जारी किया; जाति जनगणना, नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा

अपराध15 hours ago

सलमान खान आवास फायरिंग मामला: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल से तीन घंटे तक पूछताछ की।

राजनीति15 hours ago

पीलीभीत रैली के दौरान ‘राम मंदिर’ वाले बयान पर चुनाव आयोग द्वारा पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने की संभावना।

राजनीति1 day ago

देश में राजनीति का चाल, चरित्र, परिभाषा और तौर-तरीका बदल गया : जेपी नड्डा

मनोरंजन3 weeks ago

पुष्पा: द रूल के फर्स्ट लुक पोस्टर में रश्मिका मंदाना ने साड़ी और सिन्दूर पहना है।

महाराष्ट्र2 weeks ago

महाराष्ट्र: अहमदनगर में बिल्ली को बचाने के लिए खाली पड़े कुएं में कूदने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।

महाराष्ट्र5 days ago

समाजवादी पार्टी के रईस शैख का इस्तीफा या अबु असीम आज़मी पर दबाव की राजनीति|

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर गया, भारी बारिश के बाद उड़ानें डायवर्ट की गईं।

महाराष्ट्र8 hours ago

अबुआसिम आज़मी रहेंगे इलेक्शन प्रचार से दूर, महाराष्ट्र और यू पी में नहीं करेंगे इंडिया एलाइंस के लिए काम ?

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

गुजरात: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद में कार के ट्रेलर से टकराने से 10 लोगों की मौत।

राजनीति1 week ago

अधूरी गारंटी को लेकर तेलंगाना में कांग्रेस की राह नहीं आसान !

मौसम6 days ago

हैदराबाद में भारी बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से राहत।

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

सलमान मामला : महाराष्ट्र के सीएम से बिश्नोई नाखुश, समुदाय को ‘बदनाम’ करने के लिए माफी की मांग।

रुझान