Connect with us
Wednesday,26-November-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

भारत-अमेरिका के बीच स्पाइस जेट को उड़ान भरने की अनुमति

Published

on

SpiceJet

प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को भारत और अमेरिका के बीच विमान संचालन की अनुमति मिल गई है। केंद्र सरकार ने इस एयरलाइन को भारतीय अनुसूचित विमानन सेवा के रूप में अधिमान्यता देते हुए इसे भारत और अमेरिका के बीच उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी संचालन शुरू किए जाने की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने गुरुवार को कहा, “मुझे यह जानकारी साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्पाइसजेट को भारत और अमेरिका के बीच विमान संचालन की अनुमति मिल गई है।”

उन्होंने कहा, “दर्जा मिल जाने से हमें अपनी सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय विस्तार देने में मदद मिलेगी। मेरा मानना है कि हर विपत्ति में एक अवसर निकल आता है और मौजूदा संकटपूर्ण स्थिति में स्पाइसजेट को बेहत मौका और आधारभूत भूमिका मिली है।”

सिंह के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान स्पाइस जेट ने 4,300 कार्गो उड़ानों और 400 चार्टर उड़ानों का संचालन कर विदेशों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

राष्ट्रीय समाचार

प्रदूषण पर प्रदर्शन बना बवाल, नक्सलवाद-आतंकवाद समर्थन के आरोप में 22 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Published

on

CRIME

नई दिल्ली, 25 नवंबर: दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण के मुद्दे को लेकर हुए प्रदर्शन में खूब हंगामा हुआ और अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दो अलग-अलग थानों, कर्तव्यपथ और संसद मार्ग, में एफआईआर दर्ज की है और कुल 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कर्तव्यपथ थाना ने छह पुरुष प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है, जबकि संसद मार्ग थाने वाली एफआईआर में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

कर्तव्यपथ थाने की एफआईआर में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की कई धाराएं लगाई गई हैं। इनमें सार्वजनिक शांति भंग करना, सरकारी आदेशों का उल्लंघन करना और कानून-व्यवस्था से जुड़े अन्य अपराध शामिल हैं। वहीं संसद मार्ग थाने में दर्ज एफआईआर में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि यह प्रदर्शन सिर्फ प्रदूषण के मुद्दे पर नहीं था, बल्कि नक्सलवाद और आतंकवाद के समर्थन में भी नारेबाजी हो रही थी। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट के पास सी हेक्सागन इलाके से हटाया तो वे सीधे संसद मार्ग थाने के बाहर जमा हो गए। वहां जाकर उन्होंने थाने का गेट और डीसीपी ऑफिस का रास्ता तक जाम कर दिया, जिसकी वजह से न कोई अंदर जा पा रहा था और न बाहर निकल पा रहा था।

पुलिस का आरोप है कि जब उन्हें हटाने की कोशिश की गई तो कई प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और खुद भी जमीन पर लोट-पोट होकर हाथ-पैर पटकने लगे, जिससे उन्हें खुद चोटें आईं। बाद में जब पुलिस ने उन्हें डिटेन किया और पहचान पूछी, तो किसी ने ठीक से जानकारी नहीं दी। उल्टा, वे पुलिस पर ही गलत आरोप लगाने लगे।

गौरतलब है कि सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस ने 6 आरोपियों को पेश किया था, जहां कोर्ट ने पांच आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि एक आरोपी को सेफ हाउस में रखने का आदेश दिया था।

Continue Reading

राजनीति

राम मंदिर में ध्वजारोहण देश के लिए गर्व का पल: मुख्तार अब्बास नकवी

Published

on

नई दिल्ली, 25 नवंबर: अयोध्या में भव्य राममंदिर के शिखर पर ‘ध्वजारोहण’ को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गर्व का पल बताया है। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए आज बहुत गर्व का पल है।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते तो मुझे लगता है कि राम जन्मभूमि के लिए कुर्बानी देने वाले लोगों को पता नहीं कितना और समय इंतजार करना पड़ता। इसलिए यह बहुत खुशी की बात है।”

उन्होंने कहा कि कोर्ट के सर्वसम्मति फैसले के बाद भी मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह न होते तो राम मंदिर बन पाता। इतने कम समय में जो बाधाएं थीं, वे खत्म हो पातीं। इसलिए भी यह पल गौरवपूर्ण करने वाला है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लोगों के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए। देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया, इसीलिए मतदान करके उनको जिताया था। उनको भी पता था कि वे ही राम मंदिर का निर्माण करा सकते हैं। अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री न होते तो उनको अभी और राम मंदिर के लिए इंतजार करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमेशा से राम मंदिर के निर्माण में बाधा पैदा करने में लगे हुए थे। इनका मकसद ही था कि राम मंदिर न बन पाए और हिंदू परेशान होते रहें, लेकिन भाजपा सरकार ने हिंदुओं की बात को समझा था। इसीलिए जनता भाजपा को पसंद कर रही है।

एसआईआर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग अब बीएलओ को डराने में लगे हुए हैं और संवैधानिक प्रक्रिया में रुकावट का काम कर रहे हैं। इन लोगों को यह नहीं पता कि इनको कभी इसमें सफलता नहीं मिलने वाली है। देश के लिए एसआईआर जरूरी है और वह होकर रहेगा।

उन्होंने कहा कि बीएलओ को चुनाव आयोग की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिल रही है, वो लोग अपना काम शांति से कर रहे हैं। बस कुछ बीएलओ को भड़का कर गुमराह किया जा रहा है। इस तरह का काम विपक्ष पहले भी कर चुका है।

Continue Reading

दुर्घटना

हैदराबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, 6 लोग घायल

Published

on

हैदराबाद, 25 नवंबर: हैदराबाद के पुराने शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, शाहलीबंदा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में सोमवार रात आग लग गई, जिससे दुकान पूरी तरह जल गई।

आग पर काबू पाने के लिए आठ फायर इंजन, एक स्काईलिफ्ट फायर ट्रक और एक फायरफाइटिंग रोबोट को लगाया गया। फायरफाइटिंग कर्मचारियों को आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग पास के गोदाम और दूसरी दुकानों तक फैल गई। आग में कपड़े की एक दुकान भी पूरी तरह जल गई।

दुकान में रखे कई रेफ्रिजरेटर, सिलेंडर, गीजर और इलेक्ट्रॉनिक सामान में धमाके की वजह से आग और तेज होने का भी शक है।

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ जोन) खरे किरण प्रभाकर ने कहा कि पहली नजर में आग एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

आग की लपटों ने दुकान के सामने खड़ी सीएनजी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया और सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग तेजी से फैल गई।

दुकानों में कुछ लोग काम कर रहे थे और कुछ कार में भी बैठे थे। आग और धमाके की वजह से छह लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने बताया कि फायरफाइटर्स ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया, जिससे और नुकसान होने से बच गया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ पुलिस से मिली ऑफिशियल जानकारी पर ही भरोसा करें और बिना वेरिफाई की हुई खबरें शेयर करने से बचें, जिससे बेवजह पैनिक फैल सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया कि धमाके के समय पास के राजाराय क्लॉक टावर की घड़ी भी रुक गई थी।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार48 mins ago

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 261 अंक चढ़ा सेंसेक्स

महाराष्ट्र1 hour ago

मुंबई मौसम अपडेट, 26 नवंबर: धुंध भरा आसमान, खराब दृश्यता बनी हुई है, AQI बढ़कर 256 हो गया है और वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँच गई है;

महाराष्ट्र17 hours ago

गोरेगांव RA सिग्नल पर हत्या की कोशिश के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय समाचार19 hours ago

बांग्लादेश: महिला हिंसा में बढ़ोतरी, 9 महीने में 663 रेप केस दर्ज

राष्ट्रीय समाचार19 hours ago

प्रदूषण पर प्रदर्शन बना बवाल, नक्सलवाद-आतंकवाद समर्थन के आरोप में 22 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

खेल21 hours ago

दीप्ति शर्मा के लिए गुजरात, दिल्ली और यूपी के बीच टक्कर दिख सकती है: अंजुम चोपड़ा

राजनीति21 hours ago

राम मंदिर में ध्वजारोहण देश के लिए गर्व का पल: मुख्तार अब्बास नकवी

व्यापार21 hours ago

भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर मार्केट 2030 तक 25 लाख -करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट

अनन्य22 hours ago

जॉइंट हेल्थ रिसर्च रोडमैप बनाने की कवायद; सीएसआईआर, आईसीएमआर ने की हाई-लेवल बैठक

दुर्घटना23 hours ago

हैदराबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, 6 लोग घायल

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन का काम पूरा होने के करीब, मार्च 2026 तक खुलने की उम्मीद

व्यापार3 weeks ago

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में बिकवाली

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: दादर बीच पर छठ पूजा के बाद सफाई का काम जारी

अपराध4 weeks ago

मुंबई अपराध: 40 वर्षीय चेंबूर निवासी व्यक्ति ने फर्जी बकरी व्यापार निवेश योजना में 10 निवेशकों से 83 लाख रुपये ठगे; मामला दर्ज

अपराध4 weeks ago

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में सुबह आसमान में बादल छाए, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार; AQI 50 के आसपास अच्छी श्रेणी में, मध्यम बारिश का अनुमान

अपराध4 weeks ago

मुंबई पुलिस ने पवई स्थित एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बनाए गए 20 बच्चों को बचाया; आरोपी हिरासत में

अंतरराष्ट्रीय समाचार5 days ago

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

राष्ट्रीय3 weeks ago

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

अपराध3 weeks ago

मुंबई: कुख्यात ड्रग आरोपी से जुड़े फर्जी पासपोर्ट को मंजूरी देने के आरोप में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार

रुझान