Connect with us
Sunday,06-April-2025

बॉलीवुड

कारगिल विजय दिवस समारोह में लॉन्च हुआ ‘शेरशाह’ का ट्रेलर

Published

on

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने हर साल 26 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर यहां ‘शेरशाह’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक उल्लेखनीय अवलोकन किया। परम वीर चक्र प्राप्तकर्ता और कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा, जिनकी जीवन कहानी ‘शेरशाह’ बॉलीवुड स्क्रीन पर सुनाई देती है, जब वह सेना में शामिल हुए, तब वह 22 वर्ष के थे और इस वर्ष कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जनरल रावत ने कहा, “हमें खुशी है कि इस समय कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर एक फिल्म बनाई गई है। हमें उम्मीद है कि भारत के बहादुरों पर ऐसी कई और फिल्में बनेंगी।”

द्रास की रात में वास्तविक और रील नायकों की उपस्थिति देखी गई, क्योंकि फिल्म के मुख्य कलाकार, निर्माता और निर्देशक ने जनरल रावत, उत्तरी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ जनरल वाई.के. जोशी और कैप्टन बत्रा के भाई विशाल बत्रा है।

स्टार कास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने एक ऐसी फिल्म में काम करने का मौका पाने के लिए भाग्यशाली होने की बात की, जिसने इस तरह की एक सम्मानजनक जीवन कहानी सुनाई है। निर्देशक विष्णुवर्धन भी, निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और शब्बीर बॉक्सवाला और अमेजन प्राइम के विजय सुब्रमण्यम उपस्थित थे। फिल्म 12 अगस्त को को स्ट्रीम करेगी। उनमें से सभी ने सेना और बत्रा परिवार को धन्यवाद दिया। यह फिल्म संभव है।

कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 527 वीर जवानों को नमन किया गया और वीर शहीदों के परिवारों का अभिनंदन किया।

ट्रेलर लॉन्च शाम का मुख्य आकर्षण था, जिसके पहले एक संक्षिप्त ‘कारगिल ट्रिब्यूट’ फीचर था, जिसमें कैप्टन बत्रा की वीरता को याद करते हुए और जनरल जोशी और भारतीय सेना को भी स्वीकार किया गया था।

देर शाम के समारोह में करण जौहर ने कार्यवाही के एक हिस्से की मेजबानी की, जिसमें ‘शेरशाह’ लॉन्च के साथ अधिकांश कार्यवाही हुई। एक-एक करके, उन्होंने मंच पर आमंत्रित किया और अपनी फिल्म के कलाकारों और चालक दल के साथ-साथ सैन्य शीर्ष अधिकारियों का परिचय दिया।

कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव था।

सिद्धार्थ ने चुनिंदा दर्शकों के बीच जमा हुए सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह आप सभी की तरह एक सच्चे नायक की कहानी है।’ “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आप सभी की तरह एक वास्तविक जीवन के नायक की कहानी को पर्दे पर जीवंत करने में सक्षम हूं। यह मेरी पहली तस्वीर है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है और अनुभव मेरे लिए एक फिल्म से अधिक रहा है।”

उनकी सह-कलाकार कियारा आडवाणी को एक कबूलनामा करना था। उन्होंने बत्रा परिवार और कैप्टन बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं पहली बार भारतीय सेना के सामने खड़ी हूं और नर्वस हूं।”

यह एक जोशीली शाम थी, देशभक्ति की भावना से भरपूर, शायद प्राचीन खुली हवा में घाटी स्थल, जो उभरती चोटियों के बीच में विराजमान थी। यह वह शांति थी जिसे भारतीय सेना ने 1999 में संरक्षित करने के लिए संघर्ष किया था, और ‘शेरशाह’ फिल्म उसे जीवंत करने की कोशिश करेगी।

फिल्म के लिए, विशाल बत्रा की लाइन ने निश्चित रूप से इसे संक्षेप में प्रस्तुत किया कि, ‘यह एक सपना था जिसने 2015 में जन्म लिया’। यह याद करते हुए कि भारतीय सेना ने कैसे आसानी से मदद की थी, और जोहर के धर्मा प्रोडक्शन ने ‘शानदार काम’ किया।

विशाल बत्रा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।”

बॉलीवुड

कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Published

on

मुंबई, 5 अप्रैल। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा और शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है।

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल कामरा को इसके पहले दो समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कामरा हाजिर नहीं हुए।

27 मार्च को पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजकर 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि, वह हाजिर नहीं हुए। खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा वकील के जरिए पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।

समन जारी होने पर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा था।

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरा समन भेजे जाने के बाद से कामरा पुलिस के संपर्क में नहीं हैं।

कुणाल को पहला समन 25 मार्च को जारी हुआ था, जिसे लेकर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए उन्हें 27 मार्च को दूसरा समन जारी किया और 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा।

खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है। मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।

पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश न होने के मामले में कामरा ने 25 मार्च को फोन पर न्यूज एजेंसी मीडिया से बातचीत में बताया कि वह अभी मुंबई से बाहर हैं, इस वजह से वह पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मुंबई आकर पुलिस के सामने पेश होने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय चाहिए।

कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे। कॉमेडियन को मद्रास हाई कोर्ट ने एक अप्रैल को अंतरिम अग्रिम जमानत दी।

अदालत ने उन्हें शर्तों के साथ सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। कुणाल कामरा ने तमिलनाडु में अपने निवास का हवाला देते हुए अंतरराज्यीय जमानत मांगी थी।

कामरा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया था कि वह फरवरी 2021 से तमिलनाडु से मुंबई चले गए। वह तमिलनाडु के निवासी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुंबई में किए हालिया प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं और मामले को लेकर उन्हें चिंता है कि मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कॉमेडियन का शो रिकॉर्ड किया गया था। कामरा पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी का आरोप है। कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पैरोडी सॉन्ग अपलोड किया था, जिसमें ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

Continue Reading

बॉलीवुड

सलमान खान की स्टारडम का दिखा दम! ‘सिकंदर’ बनी ब्लॉकबस्टर दुनिया भर में किए ₹150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन!

Published

on

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’, जो ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है और सलमान खान व रश्मिका मंदाना की जोड़ी से सजी है, ईद के मौके पर फैन्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं थी। सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मज़बूत पकड़ बना ली है। एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘सिकंदर’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। ऐसे में फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन ₹7.02 करोड़ की कमाई कर ली है, जो साफ दिखाता है कि फिल्म की पकड़ अब भी बनी हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है, भले ही फिल्म को रिकॉर्ड स्तर की पायरेसी का सामना क्यों न करना पड़ा हो। साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार इस एक्शन पैक्ड एंटरटेनर ने रिलीज़ के बाद से ही कमाई के मामले में जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है। पांचवें दिन भी ‘सिकंदर’ की कमाई में कोई गिरावट नहीं दिखी। फिल्म ने सोमवार जैसे वीकडे पर भी ₹7.02 करोड़ की कमाई की, जो इसकी मजबूत पकड़ और दर्शकों के बीच इसके क्रेज को साबित करता है। इसी के साथ फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ का अहम माइलस्टोन पार कर लिया है। अब तक फिल्म की कुल कमाई ₹105.18 करोड़ पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि ‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड सिर्फ दूसरे दिन ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरीज़ में से एक बना देता है।

सलमान खान की बड़े पर्दे पर दमदार वापसी हो चुकी है, और इस बार उनके साथ नजर आ रही हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगदॉस जैसे मास्टर स्टोरीटेलर द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ इस वक्त सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है।

Continue Reading

बॉलीवुड

‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार बोले- ‘मैं जालियांवाला बाग का सच दुनिया के सामने लाकर रहूंगा’

Published

on

मुंबई, 3 अप्रैल। अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर को निर्माताओं ने जारी कर दिया है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को सामने लाने के लिए अभिनेता कोर्ट रूम में दहाड़ते दिखाई दे रहे हैं।

तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे की शानदार झलक देखने को मिली। ट्रेलर में अक्षय कुमार कोर्ट रूम में दहाड़ते दिखे तो आर माधवन का भी अपना एक अलग अंदाज दिखाई दे रहा है।

फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में हैं। ट्रेलर के अंत में वह कहते हैं, “मैं जालियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाकर रहूंगा।”

ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “यह एक घाव है। यह एक दहाड़ है। यह ‘केसरी चैप्टर 2’ है! ट्रेलर आ चुका है।“ ट्रेलर में चीख, दर्द, कराहट और गोलियों की आवाज के साथ जोश से भरा साउंड ट्रैक भी है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था।

निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर और रिलीज डेट का ऐलान किया था।

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, “6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।”

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय17 hours ago

म्यांमार की मदद के लिए चीन की आपात सामग्री की तीसरी खेप यांगून पहुंची

अंतरराष्ट्रीय समाचार18 hours ago

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज19 hours ago

क्या नया वक़्फ़ बिल मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद है? रिपोर्ट: क़मर अंसारी

खेल20 hours ago

आईपीएल 2025 : वार्न-कुंबले जो कर नहीं कर पाए, वह हार्दिक पांड्या ने करके दिखाया

महाराष्ट्र21 hours ago

मुंबई से आकर कई चोरियां करने वाला चोर गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार22 hours ago

देश के समुद्री इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार कर रही काम: पीएम मोदी

बॉलीवुड23 hours ago

कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

राजनीति24 hours ago

दिल्ली : जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक संपन्न, संगठन सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

राजनीति1 day ago

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ताशकंद में 150वीं आईपीयू बैठक में होंगे शामिल

महाराष्ट्र2 days ago

वक्फ संपत्तियों पर भूमि माफिया के खिलाफ संघर्ष : नया संशोधित बिल चुनौतियां बढ़ा रहा है

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

अपराध2 weeks ago

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर

महाराष्ट्र4 weeks ago

वक्फ की मिल्कियत पर बना ऐ एम रेजिडेंसी: बिल्डर की बेइमानी की मिसाल? या मुस्लिम नेताओं का समझौता मिशन वक्फ संपत्ति?

अपराध3 weeks ago

नागपुर हिंसा : पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया

महाराष्ट्र1 week ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र1 week ago

ईद 2025 पर डोंगरी में दंगे और बम विस्फोट की ‘चेतावनी’ के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी

महाराष्ट्र2 weeks ago

रज़ा अकादमी के संस्थापक अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी का वक्तव्य

राजनीति3 weeks ago

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जुमे की नमाज का समय बदला

राजनीति2 weeks ago

2014 में क्यों टूटा था शिवसेना-भाजपा का गठबंधन? सीएम फडणवीस ने किया खुलासा

अपराध3 weeks ago

औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद: नागपुर में महल में घंटों तक चली हिंसा के बाद हिंसा भड़क उठी

रुझान