Connect with us
Saturday,23-August-2025
ताज़ा खबर

पर्यावरण

‘बच्चे बोले मोरया’ अभियान से अमृता फडणवीस ने सलमान ख़ान संग इको-फ़्रेंडली गणेशोत्सव मनाने संबंधी अनूठी पहल की, वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

अमृता फडणवीस द्वारा शुरू किये गये दिव्यज फ़ाउंडेशन के भव्य आयोजन ‘बच्चे बोले मोरया’ में सुपरस्टार सलमान ख़ान ने आज वहां इकट्ठा हज़ारों बच्चों को गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान इको-फ़्रेंडली गणेश वस्तुओं के इस्तेमाल करने की नसीहत दी।

मुम्बई में वरली के डोम एसव्हीपी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलमान ख़ान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम वयस्क लोगों को भी इस बात की शिक्षा दें कि कैसे इस धरती को अपना मित्र बनना बेहद ज़रूरी है। हमें हर बार गणेश मूर्तियों के निर्माण के दौरान टेरोकोट्टा व ऐसी अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए।” सलमान ख़ान की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी बच्चों व अन्य लोगों ने ख़ूब तालियां बजाईं।

इस विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन भारत के छात्र संसद के सहयोग से किया गया था जिसमें मनपा और मुम्बई पुलिस ने भी अपनी भरपूर सहयोग दिया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का मकसद महज़ गणेशोत्सव का जश्न मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल माहौल तैयार कर सबका भविष्य उज्ज्वल बनाने में अमूल्य योगदान दिया है। दिव्यज फ़ाउंडेशन की संस्थापक और ‘बच्चे बोले मोरया’ जैसी अनूठी पहल करने वाली अमृता फडणवीस इस मौके पर सलमान ख़ान द्वारा बच्चों को दी जा रहीं इको-फ़्रेंडली नसीहतों को सुनकर काफ़ी ख़ुश नज़र आ रही थीं। उनके चेहरे पर‌ दिख रही ख़ुशी इस बात का प्रमाण थी कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं से बच्चे व आज की पीढ़ी के युवा ख़ूब वाकिफ़ हो रहे हैं।

इस ख़ास मौके पर सोनू निगम और कैलाश खेर ने मंच पर दिये अपने परफॉर्मेंस से वहां उपस्थित सभी बच्चों व बड़ों का दिल जीत लिया। उन्होंने धरती को हरा-भरा बनाने के लिए बच्चों के प्रयासों की जमकर सराहना की और अपनी गायिकी से उन्हें खूब प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने भी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

उल्लेखनीय है कि इस विशेष अवसर पर माननीय मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, मुम्बई पुलिस के कमिश्नर विवेक फणसाळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, विशेष चैरिटी कमिश्नर (मुम्बई) राम अनंत लिप्टे, प्रमुख पर्यावरण सचिव प्रवीण दरडे, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पूर्वी उपनगर) डॉ. अमित सैनी, अभय भुटाडा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय भुटाडा, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, डोम एंटरटेनमेंट के प्रबंधक मज़हर नाडियादवाला, लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा, BJS के संस्थापक शांतिलाल मुथा जैसी गणमान्य हस्तियां भी मौजूद थीं।

अमृता फडणवीस की पहचान एक बैंकर, एक सिंगर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में होती है। उन्होंने पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए इको-फ्रेंडली तरीके से गणेशोत्सव मनाने की गुहार लगाई है। वे कहती हैं, “बच्चों को जागरूक बनाकर हम उनमें ज़िम्मेदारी के बीज बोते हैं जिससे धरती के प्रति उनके मन में एक किस्म से आदर का निर्माण होता है। इस संबंध में उठाया गया कोई भी क़दम‌ मामूली नहीं है। समझदारी भरे फ़ैसलों से हम अच्छी तरह से इस धरती की रक्षा कर पाएंगे।”

‘बच्चे बोले मोरया’ और #MiKachraKarnarNahi अभियान के मद्देनज़र अमृता फडनवीस और दिव्यज फ़ाउंडेशन ने लोगों से गणपति विसर्जन के बाद 18 सितम्बर, 2024 को वर्सोवा के समुद्र तट की साफ़-सफ़ाई में अपना अहम योगदान‌ देने‌ का आह्वान किया है।

पर्यावरण

दिल्ली-एनसीआर : इस हफ्ते भी बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम रहेगा सुहावना, उमस से राहत नहीं

Published

on

नई दिल्ली, 25 जून। भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 25 जून से लेकर 1 जुलाई तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन उमस से अभी राहत मिलने की संभावना कम है।

हालांकि, मौसम विभाग की ओर से किसी प्रकार की चेतावनी फिलहाल जारी नहीं की गई है, जिससे आम जनजीवन पर गंभीर असर की आशंका नहीं है। 25 जून को बारिश के साथ गरज-चमक (थंडरस्टॉर्म विथ रेन) का दौर रहने की आशंका है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। ह्यूमिडिटी भी अधिक रहेगी, जो अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 75 प्रतिशत रहने की संभावना है।

26 जून को सुबह के समय विशेष चेतावनी जारी की गई है। जिसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस दिन मौसम सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहा और मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद 27 से 30 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं। 27 और 29 जून को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश होगी, वहीं 28 और 30 जून को बादलों से घिरे आकाश के बीच मध्यम बारिश की संभावना है।

इस दौरान तापमान 33-34 डिग्री अधिकतम और 26-27 डिग्री न्यूनतम के बीच बना रहेगा। 1 जुलाई को भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा। गरज-चमक के साथ बारिश और 85 प्रतिशत तक की नमी बनी रहेगी। हालांकि मौसम का मिजाज सुहावना रहेगा, लेकिन हवा में नमी की अधिकता के कारण उमस काफी बनी रहेगी, जिससे लोग परेशान रह सकते हैं। दिनभर बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर होने वाली बारिश से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उमस से निजात मिलने में अभी समय लगेगा।

Continue Reading

पर्यावरण

दिल्ली से बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से वापस लौटी

Published

on

नई दिल्ली, 18 जून। इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली से आने-जाने वाली दर्जनों उड़ानें बुधवार को माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के फटने के बाद रद्द कर दी गईं, जिसके बाद एयर इंडिया की दिल्ली से बाली जाने वाली फ्लाइट एआई2145 को यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वापस दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।

यह विस्फोट फ्लोरेस के पूर्वी द्वीप पर हुआ। 1,584 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी को देखते हुए अधिकारियों को इंडोनेशिया के चार-स्तरीय पैमाने पर इसके अलर्ट स्टेटस को उच्चतम स्तर तक बढ़ाना पड़ा।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एआई2145 फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लौट गई है और सभी यात्री उतर गए हैं।”

प्रवक्ता ने कहा, “यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान कर उन्हें हुई परेशानी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया गया है। अगर यात्री चाहें तो कैंसलेशन या कॉम्प्लीमेंट्री रिशेड्यूलिंग पर उन्हें पूरा रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है।”

बाली एयरपोर्ट ऑपरेटर अंगकासा पुरा इंडोनेशिया के अनुसार, “पूर्वी नुसा तेंगारा में लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के कारण गुस्ती नगुराह राय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।”

एयरएशिया द्वारा संचालित कई घरेलू उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। जेटस्टार ने कहा कि बाली से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, लेकिन राख का बादल साफ होने की उम्मीद के कारण दोपहर की कुछ उड़ानें शाम तक के लिए टाल दी गई हैं।

बाली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वेब पोर्टल पर एयर न्यूजीलैंड, सिंगापुर की टाइगरएयर और चीन की जुनेयाओ एयरलाइंस की उड़ानें भी रद्द दिखाई गई हैं।

इंडोनेशिया डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी ने कहा कि मंगलवार देर रात ज्वालामुखी के आसपास के गांवों पर इसकी राख गिरनी शुरू हो गई थी, जिसे देखते हुए एक बस्ती को खाली करवाना पड़ा।

पूर्वानुमानों के अनुसार, ज्वालामुखी राख का बादल आज रात तक साफ होने की उम्मीद है।

‘लेवोटोबी’ इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित एक ट्विन ज्वालामुखी है। इसकी लेवोटोबी लाकी-लाकी और लेवोटोबी पेरेम्पुआन स्ट्रेटोवोलकैनो दो चोटियां हैं। अधिक सक्रिय लेवोटोबी लाकी-लाकी, ऊंचे लेवोटोबी पेरेम्पुआन से लगभग 2.1 किमी उत्तर-पश्चिम में है।

Continue Reading

पर्यावरण

दिल्ली में जारी है मौसम विभाग का अलर्ट, दो दिन और रहेगी गर्मी से राहत, फिर बढ़ेगा तापमान

Published

on

नई दिल्ली, 3 जून। मौसम विभाग ने राजधानी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों के लिए आज 3 जून को भी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है, साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि ह्यूमिडिटी का स्तर 70 से 50 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार 4 जून को भी मौसम सुहावना बना रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, लेकिन इस दिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। तापमान लगभग 35 (अधिकतम) और 23 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) के आस-पास बना रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

हालांकि 5 जून से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। इस दिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद 6 जून से 8 जून तक तापमान में और इजाफा होगा। इन दिनों अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इस अवधि में मौसम सामान्य रहेगा और किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, प्री-मानसून गतिविधियों के कारण जून की शुरुआत में तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकेगी नहीं। अगले कुछ दिनों में गर्मी दोबारा अपना असर दिखा सकती है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर सावधानी बरतें।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एसआरए को विले पार्ले स्लम पुनर्विकास के लिए कार्यारंभ प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया, देरी के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई

अपराध2 hours ago

ठाणे अपराध: रेलवे स्टेशन के पास जुर्माना वसूलने पर 30 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक ने ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर हमला किया; मामला दर्ज

राजनीति3 hours ago

महाराष्ट्र: राजनीतिक हलचल के बीच अमित ठाकरे ने की आशीष सेलार से मुलाकात

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

मुंबई लोकल ट्रेन अपडेट: मध्य रेलवे 24 अगस्त को मेगा ब्लॉक संचालित करेगा; मुख्य और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर प्रभावित सेवाओं की जाँच करें

अपराध4 hours ago

बैंक धोखाधड़ी मामला : सीबीआई ने फरार आरोपी दिनेश गहलोत को किया गिरफ्तार

अपराध4 hours ago

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कांदिवली में 60 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया; 943 फर्जी बैंक खातों का खुलासा, 12 गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

122 करोड़ का न्यू इंडिया बैंक घोटाला : हिरेन भानु और पत्नी गौरी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद: पेटा इंडिया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, एसी, ह्यूमिडिफायर और धूल कबूतरों की बीट से भी ज़्यादा चिंताजनक

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज21 hours ago

मुंबई भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच: प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में विरोधाभास: अबू आसिम आज़मी

अपराध21 hours ago

मुंबई अपराध: गोरेगांव स्टेशन पर 26 वर्षीय महिला ने महिला टिकट चेकर पर कथित तौर पर हमला किया; मामला दर्ज

अपराध4 weeks ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र2 weeks ago

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में विधायक रईस शेख का पत्ता कटा, यूसुफ अब्राहनी ने ली जगह

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद सुलझा, देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

ठाणे: कल्याण के पास डकैती की कोशिश में चलती तपोवन एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री का पैर कटा; चोर फोन छीनकर भाग गया

महाराष्ट्र2 weeks ago

उर्दू पत्रकारों के लिए पेंशन की मांग, विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

‘हे आमचा महाराष्ट्र आहे’: मुंबई लोकल ट्रेन में महिला ने सह-यात्री को मराठी बोलने के लिए मजबूर किया;

महाराष्ट्र3 weeks ago

‘बायकोवर का जातोय?’: विरार-दहानू मुंबई लोकल ट्रेन में पुरुषों के बीच कुश्ती, मुक्के, थप्पड़-मारपीट

महाराष्ट्र4 days ago

मुंबई में बारिश: मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में दहशत और लोगों को निकाला गया

अपराध3 days ago

मुंबई के भांडुप में करंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत, हेडफोन बनी ‘वजह’

महाराष्ट्र3 days ago

मुंबई: अगले 2 घंटों के लिए शहर रेड अलर्ट पर, लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं; वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक जाम

रुझान