राजनीति
आरएसएस का नजरिया- पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो सकते हैं तो अखंड भारत क्यों नहीं?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस समय अखंड भारत संकल्प दिवस के आयोजन की तैयारियों में जुटा है। हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान संघ के स्वयंसेवक अखंड भारत के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं।
दशकों के संघर्ष के बाद जिस तरह से पिछले एक साल के भीतर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा और अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ हुआ, उससे संघ को अब अखंड भारत के लक्ष्य को हासिल करना भी असंभव नहीं लग रहा है। कई वर्षों के संघर्ष के बाद 1989 में बर्लिन की दीवार गिरने की ऐतिहासिक घटना के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के एक होने की घटना को संघ एक बड़ा उदाहरण मानता है। संघ का कहना है कि उसके लिए अखंड भारत, एक सांस्कृतिक परिकल्पना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य राजीव तुली ने आईएएनएस से कहा, जब पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो सकते हैं तो तो फिर अखंड भारत क्यों नहीं? तीन दशक तक संघर्ष करने के बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ। इसी तरह से वर्षों के संघर्ष के बाद कश्मीर से 370 की विदाई हुई। इसका अर्थ है कि कोई भी काम असंभव नहीं है। संघ के लिए अखंड भारत की कल्पना सांस्कृतिक है। अयोध्या के मंच से प्रधानमंत्री मोदी भी सांस्कृतिक पुनर्जागरण की बात कर चुके हैं।
दरअसल, 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी को संघ परिवार खंडित आजादी मानता है। संघ के कई पदाधिकारी, अपने अतीत में अपने बयानों में कह चुके हैं कि देश का विभाजन उनके हृदय में शूल की तरह चुभता है। संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने 2009 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अखंड भारत के सपने पर अडिग होने की बात कही थी।
वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने 2014 में लिखे अपने एक लेख में भारत सहित पड़ोसी कुल दस देशों का समूह बनाने की जरूरत बताई थी। उन्होंने अखंड भारत के संकल्प पर चर्चा करते हुए लिखा था, आवश्यकता है वर्तमान भारत और पड़ोसी भारतखण्डी देशों को एकजुट होकर शक्ति और विकास के मार्ग में चलने की। इसलिए अंग्रेजों द्वारा रची गई साजिश को ये सभी देश (राज्य) समझें और साझा व्यापार व एक करेंसी का निर्माण कर नए होते इस क्षेत्र के युग का सूत्रपात करें।
इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अफगानिस्तान,पाकिस्तान, बाग्लादेश सहित दस देशों का समूह बनाने से प्रत्येक देश का भय का वातावरण समाप्त हो जायेगा तथा प्रत्येक देश का प्रतिवर्ष के सैंकड़ों-हजारों-करोड़ों रुपये रक्षा व्यय के रूप में बचेंगे जो कि विकास पर खर्च किए जा सकेंगे। इससे सभी सुरक्षित रहेंगे व विकसित होंगे।
इस बार 15 अगस्त को आयोजित होने वाले अखंड भारत दिवस को लेकर संघ परिवार की ओर से बच्चों के बीच ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कराने की भी तैयारी है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि लोगों के दिलों में यह बात बैठाने की जरूरत है कि भारत अखंड हो सकता है, भले ही इसके लिए, 50, सौ या दो सौ वर्ष लगें। विभाजन के दंश के कारण अखंडता की कामना जरूरी है।
महाराष्ट्र
आई लव मुहम्मद स्टिकर को लेकर कुर्ला में हंगामा, सौम्या का अल्टीमेटम, जांच में प्रगति न होने पर सौम्या का दोबारा दौरा, हालात बिगाड़ने की कोशिश

मुंबई: महाराष्ट्र और मुंबई में आई लव मुहम्मद को लेकर विवाद गहरा गया है। भाजपा नेता कीरत सौम्या ने मुंबई के बाहरी इलाके कुर्ला इलाके में ट्रैफिक स्टॉप पर वाहनों पर आई लव मुहम्मद के स्टिकर चिपकाए जाने पर आपत्ति जताई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कुर्ला पुलिस स्टेशन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद, कीरत सौम्या ने आज फिर कुर्ला पुलिस स्टेशन का दौरा किया और वाहनों पर जबरन स्टिकर चिपकाने के लिए मामला दर्ज करने की मांग की।
इस मामले में पुलिस ने कीरत सौम्या से कानून विभाग से परामर्श करने और मामले में प्रगति के लिए मंगलवार तक का समय मांगा है। जब कीरत सौम्या से पूछा गया कि उन्हें आई लव मुहम्मद से क्या आपत्ति है और उन्होंने इसका विरोध क्यों किया, तो उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि सभी को पैगंबर मुहम्मद (उन पर शांति हो) का नाम लेने का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह से बिना अनुमति के सड़कों पर जबरन स्टिकर चिपकाए गए, वह वैसा ही है।
यह अवैध है। क्रेट सौम्या ने कहा कि पुलिस ने सभी वीडियो फुटेज और अन्य दस्तावेज़ उपलब्ध करा दिए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने मुझे मंगलवार तक का समय दिया है। अब पुलिस कानून विभाग से सलाह लेने के बाद कोई कार्रवाई करेगी। क्रेट सौम्या से जब पूछा गया कि क्या किसी ने थाने जाकर जबरन स्टिकर लगाने की शिकायत की है, तो उन्होंने कहा कि चूँकि मैं शिकायतकर्ता हूँ, इसलिए पुलिस को इस गुंडागर्दी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। क्रेट सौम्या की माँग के बाद कुर्ला में हालात बिगाड़ने की कोशिश की गई है, जिससे माहौल तनावपूर्ण है।
महाराष्ट्र
सड़कें नारे तकबीर अल्लाहु अकबर और अल्लाह के रसूल के नारे से गूंज उठीं। ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को रिहा किया जाए।

मुंबई: मुंबई के मदनपुरा हरि मस्जिद से 71 साल पुराना ऐतिहासिक गौसिया जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। गौसिया जुलूस का नेतृत्व विद्वानों ने किया, जबकि गौस-ए-आज़म के भक्तों ने पैगंबर मोहम्मद का झंडा लेकर जुलूस में भाग लिया। मुंबई की सड़कें तकबीर अल्लाहु अकबर, हम गौस के झुंड को नहीं छोड़ेंगे जैसे नारों से गूंज उठीं। बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। आई लव मुहम्मद पर विवाद के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट था। गौसिया जुलूस में विद्वान पुरानी और प्राचीन कारों में नजर आए, जबकि मदरसों के छात्रों सहित गौस-ए-आज़म के सभी विद्वान और भक्त जुलूस का हिस्सा थे। जुलूस मदनपुरा से गौसिया तक पारंपरिक राजमार्गों से गुजरा और मस्तान तालाब पर नमाज के साथ समाप्त हुआ।
गौस-ए-आज़म दस्तगीर (अल्लाह उनसे प्रसन्न हो) की शिक्षाओं पर अमल करने में ही सफलता निहित है, इसलिए मुसलमानों के लिए नमाज़ की पाबंदी और शरीयत का पालन करना ज़रूरी है। यह नसीहत मौलाना मकसूद अली खान ने आज गौसिया जुलूस से पहले गौस-ए-पाक की जीवनी सुनाते हुए दी। उन्होंने कहा कि गौसिया जुलूस को 70 साल पूरे हो गए हैं। मुसलमानों के लिए आपस में एकता और सद्भाव बनाए रखना समय की मांग है। गौस-ए-आज़म दस्तगीर (अल्लाह उनसे प्रसन्न हो) ने मानवता का संदेश फैलाया है। मुहम्मद साहब को लेकर उठे विवाद पर मौलाना मकसूद अली खान ने कहा कि मुहम्मद मुस्तफा (उन पर शांति हो) ने प्रेम का संदेश फैलाया है। वह मानवता के लिए रहमत बनकर आए, लेकिन आज इस आकर्षक युग में नफरत का बाजार गर्म है। मुहम्मद साहब के नाम पर भी राजनीति चल रही है और हालात बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। मौलाना मकसूद अली खान ने कहा कि गौस-ए-आज़म दस्तगीर के पास अनगिनत खोजें और चमत्कार हैं और उन्होंने ज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी है। उन्होंने ज्ञान प्राप्त करने के लिए जिलानी से बगदाद तक की यात्रा भी की है, इसलिए इस्लाम में शिक्षा का बहुत महत्व है।
उन्होंने कहा कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के नाम का पहला अक्षर ‘म’ है, इसीलिए सभी लोग मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से प्रेम करते हैं। बरेली हिंसा पर मौलाना मकसूद अली खान ने कहा कि हिंसा के आरोप में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों को सशर्त रिहा किया जाना चाहिए। मुसलमानों ने पवित्र पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की मोहब्बत में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा को भी रिहा किया जाना चाहिए। ख्वाजा गरीब नवाज (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) सहित सभी मठों में मुसलमानों से ज़्यादा गैर-मुस्लिम हाज़िर होते हैं और यह भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के नाम का विरोध करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। वह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) अपने दुश्मनों से भी प्रेम करते थे। जो व्यक्ति उनके प्रति समर्पित होता है, वह केवल प्रेम का संदेश फैलाता है।
मौलाना खलील-उर-रहमान ने कहा कि सफलता का रहस्य गौस-ए-पाक (अल्लाह उन पर रहम करे) की शिक्षाओं पर चलने में निहित है। इसलिए मुसलमानों को इस्लाम की रस्सी को मजबूती से पकड़ना चाहिए और पवित्र शरीयत का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के आकर्षक युग में, फिरकापरस्त ताकतें इस्लाम के खिलाफ साजिशें रच रही हैं, जिसके साथ ही मुसलमानों पर अत्याचार करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन गौस-ए-पाक की कृपा हम मुसलमानों पर हमेशा बनी रहेगी। सरकार को बरेली और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में गिरफ्तार किए गए मुस्लिम युवाओं को तुरंत रिहा करना चाहिए और अनावश्यक गिरफ्तारियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
मौलाना मनान रजा खां मनानी मियां, मौलाना सैयद कौसर रब्बानी, अल्हाज सईद नूरी रजा अकादमी, मौलाना अब्दुल कादिर अल्वी, मौलाना फरीद-उल-जमां, मौलाना खलील-उर-रहमान नूरी, मौलाना इजाज कश्मीरी, मौलाना अमानुल्लाह रजा, मुफ्ती जुबैर बरकाती, हाफिज अब्दुल कादिर, कारी नियाज अहमद, कारी नाजिम अली बरकाती, कारी अब्दुल रहमान जिया, मौलाना इब्राहीम आसी, हाफिज शादाब, हाजी बरकत अहमद अशरफी सहित अन्य विद्वान एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय समाचार
वाराणसी में हनुमान चालीसा पाठ बजाने पर विवाद, पुजारी को धमकाने का आरोप, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

वाराणसी, 4 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंदिर के पुजारी को धमकाने का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। विवाद उस समय उत्पन्न हुआ, जब मंदिर में स्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ बजाया जा रहा था। इस घटना के कारण हिंदू संगठन से जुड़े लोगों में भारी गुस्सा है। उन्होंने विरोध करते हुए मौके पर जाकर फिर से हनुमान चालीसा पाठ किया।
जानकारी सामने आई कि वाराणसी के मदनपुर क्षेत्र में स्थित एक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ बजाया जा रहा था। आरोप है कि हनुमान चालीसा पाठ पर विशेष समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पुजारी के साथ बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद वहां अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मंदिर के पुजारी ने विशेष समुदाय के लोगों पर धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। दशाश्वमेध के एसीपी शुभम कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की।
हालांकि, इस घटना के बाद हिंदू संगठन भड़के हुए हैं। हिंदू संगठन हनुमान सेना ने घटना के विरोध में मंदिर के नजदीक जांगमबाड़ी मठ पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
संगठन के लोगों का कहना है कि मंदिर में मोबाइल पर सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ बजाया जाता है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोग काशी में दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं, जिससे पूरी काशी परेशान है।
उन्होंने कहा, “मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटवाने के लिए संगठन की तरफ से कई बार प्रयास किए गए। प्रशासन ने भी कई बार कोशिश की है। विरोध के समय लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी जाती है, लेकिन बाद में वे लोग फिर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ते हैं। सुबह 4 बजे ये लोग तेज स्पीकर में लाउडस्पीकर पर अजान करते हैं।”
हिंदू संगठन के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर काशी में हनुमान चालीसा नहीं बजाई जाएगी तो मस्जिदों में नमाज भी नहीं होगी। उन्होंने कहा, “हनुमान जी की शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी भी मस्जिद पर अजान नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए रासुका लगे या हमारा एनकाउंटर हो जाए।”
इसी बीच, संगठन के लोगों ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई पर संतुष्टि जताई। इसके साथ ही, उन्होंने फिर से चेतावनी दी कि अगर दोबारा काशी में इस तरह की हरकत हुई तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
-
व्यापार5 years ago
आईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years ago
भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
महाराष्ट्र3 months ago
हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया, मस्जिदों के लाउडस्पीकर विवाद पर
-
अनन्य3 years ago
उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
न्याय1 year ago
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अपराध3 years ago
बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
अपराध3 years ago
पिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार8 months ago
नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा