Connect with us
Saturday,24-May-2025
ताज़ा खबर

अनन्य

सोमवार से शुरू होगा रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन

Published

on

Donald-Trump

नवंबर में होने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम की औपचारिक घोषणा करने के लिए साल 2020 का रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन सोमवार से शुरू हो रहा है। इस कन्वेंशन में ट्रम्प चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन का यह सम्मेलन गुरुवार तक चलेगा।

दरअसल, ट्रम्प ने अपने स्वीकृति भाषण को जैक्सनविले, फ्लोरिडा में स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन वहां कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया।

अब वह अपना भाषण गुरुवार की रात व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन में देंगे। जबकि चुनावी कैंपेन के हिस्से के रूप में संघीय संपत्ति का उपयोग किए जाने के उनके निर्णय की जमकर आलोचना की जा रही है।

वहीं आरएनसी के उद्घाटन दिवस पर प्रत्येक राज्य और क्षेत्र के 6-6 प्रतिनिधि भाग लेंगे। कुल मिलाकर ये 336 प्रतिनिधि दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रम्प और माइक पेंस को नामित करेंगे।

कोरोना महामारी के बीच इतने लोगों के इकट्ठा होने को लेकर रविवार को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रोना मैकडैनियल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि नॉर्थ केरोलाइना शेर्लोट में होने जा रहे सम्मेलन में लोगों की उपस्थिति सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा करेगी।

मैकडैनियल ने सीबीएस न्यूज को बताया, “हमने शेर्लोट में आने से पहले हर किसी का परीक्षण किया है। हम ऐसी चीजें कर रहे हैं जो लोगों को अपना जीवन जीने की अनुमति देती हैं।”

बता दें कि कन्वेंशन में प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प मंगलवार की रात व्हाइट हाउस के हाल ही में रिनोवेट हुए रोज गार्डन से भाषण देंगी, जबकि पेंस बुधवार की रात को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में फोर्ट मैकहेनरी से अपना स्वीकृति भाषण देंगे।

वहीं इस बीच 4 देशों की यात्रा पर निकले विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ कथित तौर पर यरूशलेम में किसी “अघोषित स्थान” से आरएनसी को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा आरएनसी के अन्य वक्ताओं में ट्रम्प परिवार के सदस्य, साथ ही सीनेट के मेजॉरिटी लीडर मिच मैककोनेल, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत निक्की हेली और न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर और ट्रम्प के सलाहकार रुडूल गियुलियानी भी शामिल हैं।

वहीं रिपब्लिकन पार्टी के एकमात्र जीवित पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश इस साल के सम्मेलन में नहीं बोलेंगे, इससे पहले 2016 के सम्मेलन में भी वे शामिल नहीं हुए थे।

बुश ने बतौर राष्ट्रपति 2001 से 2009 के बीच अपनी सेवाएं दी थीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अनन्य

धमाल मचाने आ रहा ‘हाउसफुल 5’ का एक और गाना, ‘कयामत’ का टीजर रिलीज

Published

on

मुंबई, 23 मई। हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का एक और गाना ‘कयामत’ का टीजर रिलीज हो चुका है। ‘लाल परी’ और ‘दिल ए नादान’ के बाद अब इंटरनेट पर धमाल मचाने के लिए एक और नया गाना रिलीज होने वाला है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए गाने का टीजर शेयर किया। साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि यह पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए गाने ‘कयामत’ का टीजर रिलीज किया। टीजर की शुरुआत दमदार और पेपी म्यूजिक के साथ होती है। इसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट गाने पर डांस करती हुई दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना पार्टी सॉन्ग हो सकता है।

टीजर में शुरू में ‘नच दी फिरे’ गाने के बोल सुनाई देते हैं और फिर गाने के जोशीले बोल शुरू होते हैं, जिस पर गाने का नाम रखा गया है। सभी ‘हाय कयामत.. कयामत.. तू है कयामत.. पूरी की पूरी कयामत है’ गाने के बोल पर डांस स्टेप करते दिखते हैं।

इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ”सबसे धमाकेदार पूल पार्टी आपकी तरफ आ रही है! यह आम क्रूज नहीं बल्कि कयामत से भरा है! ‘कयामत’ गाना कल रिलीज होगा।”

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितिन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे।

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरू से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। बाकी कलाकार बाद में जुड़ते गए।

‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पहली कॉमेडी फिल्म साल 2010 में आई थी। दो साल बाद ‘हाउसफुल 2’ आई। इन दोनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। 2016 में ‘हाउसफुल 3’ रिलीज हुई, जिसे साजिद और फरहाद ने निर्देशित किया।

2019 में ‘हाउसफुल 4’ पर्दे पर रिलीज हुई। इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया। अब ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Continue Reading

अनन्य

हरियाणा : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दो महिला मजदूरों की मौत

Published

on

फरीदाबाद, 23 मई। हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो पुरुष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन के निर्माणाधीन बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। मिट्टी के नीचे चार मजदूर दब गए, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले थे। घायल मजदूरों ने बताया कि वे काम के बाद धूप से बचने के लिए पास ही आराम करने बैठे थे। तभी अचानक मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को मलबे से निकाला गया और तुरंत फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। मजदूरों ने बताया कि काम के दौरान उनके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। ठेकेदार की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों और मजदूरों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे। पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब फरीदाबाद में इस तरह का हादसा हुआ है। पिछले साल सितंबर में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बरसाती पानी में एक एक्सयूवी गाड़ी के डूबने से एचडीएफसी बैंक के मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने भी प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया था।

की लापरवाही को उजागर किया था।

Continue Reading

अनन्य

चीनी उप प्रधानमंत्री ने जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात की

Published

on

बीजिंग, 23 मई। पेइचिंग में चीनी उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी डिमन के साथ एक महत्वपूर्ण मुलाकात की।

इस बैठक में ह लीफंग ने कहा कि हाल के दिनों में चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक वार्ताओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिसने दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार की हैं।

उन्होंने बताया कि चीन एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के निर्माण और नए विकास पैटर्न को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, वैश्विक स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले खुलेपन को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है।

ह लीफंग ने जोर देकर कहा कि चीन, जेपी मॉर्गन चेस जैसी अमेरिकी कंपनियों का स्वागत करता है ताकि वे पारस्परिक लाभ के आधार पर सहयोग को गहरा करें और चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को स्वस्थ, स्थिर और सतत रूप से विकसित करने में योगदान दें।

उधर, जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन ने इस अवसर पर चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ताओं के सकारात्मक परिणामों की सराहना की। उन्होंने चीनी बाजार में अपनी कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की।

जेमी डिमन ने कहा कि उनकी कंपनी न केवल चीन में व्यापार करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना चाहती है, बल्कि चीनी कंपनियों के वैश्विक विस्तार में भी सहयोग करने के लिए तत्पर है।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार33 mins ago

मार्च में ईएसआई योजना के तहत 16.33 लाख नए कर्मचारी जुड़े

राष्ट्रीय45 mins ago

हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति का जज्‍बा लिए रामपुर में निकली तिरंगा यात्रा

राष्ट्रीय1 hour ago

समर्थ योजना की मदद से अब तक 3.20 लाख लाभार्थियों को मिला रोजगार

राजनीति2 hours ago

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, सभी राज्यों के सीएम लेंगे भाग

अनन्य17 hours ago

धमाल मचाने आ रहा ‘हाउसफुल 5’ का एक और गाना, ‘कयामत’ का टीजर रिलीज

व्यापार18 hours ago

वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

अनन्य18 hours ago

हरियाणा : ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दो महिला मजदूरों की मौत

व्यापार19 hours ago

वित्त वर्ष 2025 में भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 16.54 करोड़ तक पहुंची : रिपोर्ट

महाराष्ट्र19 hours ago

आईएसआई एजेंट ज्योति मल्होत्रा ​​की मुंबई यात्रा, वह किन लोगों से मिली यात्रा के दौरान, कहां रुकी और किसने सहायता प्रदान की, जांच जारी

अनन्य20 hours ago

चीनी उप प्रधानमंत्री ने जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात की

अपराध2 weeks ago

महाराष्ट्र के वाशिम में तनाव, दो पक्षों के बीच पथराव में कई लोग घायल

महाराष्ट्र2 weeks ago

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को निशाना बनाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अबू आसिम आजमी

महाराष्ट्र1 week ago

दारुल उलूम महबूब-ए-सुभानी, कुर्ला ने एसएससी में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

महाराष्ट्र4 weeks ago

विक्रोली फल विक्रेता बांग्लादेशी नहीं, पुलिस जांच में हुआ भारतीय नागरिक का खुलासा!

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान मुरली शहीद

बॉलीवुड1 week ago

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- “सच्ची खुशियों की कहानी”

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

ऑपरेशन सिंदूर : शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया योद्धा, लगाए पोस्टर

महाराष्ट्र2 weeks ago

महाराष्ट्र सरकार राज्य भर में सभी 22 आरटीओ सीमा चौकियों को बंद करने जा रही है; जानिए क्यों

महाराष्ट्र1 week ago

मुंबई में ड्रोन और हवाई गतिविधियों पर प्रतिबंध, शहर के रेड जोन के खिलाफ कार्रवाई की गई: डीसीपी अकबर पठान

राजनीति3 weeks ago

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान

रुझान