Connect with us
Sunday,09-February-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

पीएम नरेंद्र मोदी आज ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का करेंगे उद्घाटन

Published

on

नई दिल्ली, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो होगा।

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन करेंगे।”

जानकारी के अनुसार, यह एक्सपो 17-22 जनवरी 2025 को तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा। क्रमश: नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि तथा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में। एक्सपो में नौ से ज्यादा एक ही समय में होने वाले कार्यक्रमों, 20 से ज्यादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि उद्योग और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाया जा सके। .

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का लक्ष्‍य संपूर्ण मोबिलिटी मूल्य श्रृंखला को एक मंच पर लाना है। इस वर्ष के एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष बल दिया जाएगा, जिसमें दुनिया भर से प्रदर्शक और विजिटर हिस्सा लेंगे। यह एक उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार द्वारा समर्थित पहल है और इसका समन्वय भारतीय अभियान्त्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा विभिन्न उद्योग निकायों और भागीदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है।

बॉलीवुड

एएनआर भारत का गौरव, उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई: पीएम मोदी

Published

on

नई दिल्ली, 8 फरवरी। अभिनेता नागार्जुन से शुक्रवार को संसद भवन में हुई मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एएनआर भारत का गौरव हैं और उनके परिवार से मिलकर उन्हें खुशी हुई।

अभिनेता नागार्जुन के साथ उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी, बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धूलिपाला भी मौजूद थीं। नागार्जुन ने पीएम मोदी को पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. यार्लागड्डा लक्ष्मी प्रसाद की पुस्तक ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ भेंट की।

पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता और उनके परिवार से हुई मुलाकात को खुशी वाला बताया। उन्होंने लिखा, “नागार्जुन गारू और उनके परिवार से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। एएनआर भारत का गौरव हैं और उनकी शानदार प्रस्तुतियां आने वाली पीढ़ियों को उत्साहित करती रहेंगी।”

अभिनेत्री और नागार्जुन की बहू शोभिता धुलिपाला ने पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक हस्तकला कोंडापल्ली बोम्माला (नृत्य करने वाली गुड़िया) भेंट की। शोभिता ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से यह गुड़िया उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि यह उनके बचपन की यादों से जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने तेलुगू अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यार्लागड्डा लक्ष्मी प्रसाद ने भारतीय सिनेमा में एएनआर के योगदान को सम्मानित करने के लिए “अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व” शीर्षक से श्रद्धांजलि पत्र प्रस्तुत किया था।

इस अवसर पर शोभिता और चैतन्या ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह ना केवल उनके परिवार के लिए बल्कि एएनआर के प्रशंसकों और भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए भी गर्व की बात है। शोभिता ने मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी को कोंडापल्ली बोम्माला भेंट करती नजर आई थीं।

उन्होंने लिखा था, “आज संसद भवन में हुई मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तहे दिल से आभार। ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी, जो एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को श्रद्धांजलि है। मुझे कोंडापल्ली बोम्मालु (नृत्य करने वाली गुड़िया) कितनी पसंद है। यह मेरे बचपन की यादों से जुड़ी है, जब मैं तेनाली में अपने दादा-दादी के घर में रहती थी। इस पारंपरिक हस्तशिल्प को उपहार में देकर मुझे बहुत खुशी हुई और यह जानकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री जी इसके इतिहास और आंध्र प्रदेश की कला संस्कृति से परिचित हैं।”

तेलुगु स्टार नागार्जुन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “संसद भवन में आज की मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ प्रस्तुत करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मेरे पिता एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को आपकी मान्यता हमारे परिवार और प्रशंसकों के लिए बहुत खास है।”

उल्लेखनीय है कि साल 2024 में ‘मन की बात’ संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अक्किनेनी नागेश्वर राव के साथ ही भारतीय सिनेमा के तीन अन्य महान कलाकारों राज कपूर, मोहम्मद रफी और तपन सिन्हा को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अक्किनेनी नागेश्वर राव की तारीफ भी की थी। ‘मन की बात’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, “अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगू सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से पेश किया।”

Continue Reading

राजनीति

मोती नगर से जीते भाजपा के हरीश खुराना, बोले ‘दिल्ली में विकास बहुत बड़ा मुद्दा था’

Published

on

नई दिल्ली, 8 फरवरी। मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के हरीश खुराना ने जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दो बार के विधायक शिव चरण गोयल को पराजित किया। पार्टी ने इस बार हरीश खुराना पर पूरा विश्वास जताया था, और दो बार हार के बाद भी उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया। 13 राउंड की गिनती के बाद हरीश खुराना को कुल 57,364 वोट मिले, उन्होंने शिव चरण गोयल को 11,537 वोटों से हराया। जीत के बाद हरीश खुराना ने अपनी खुशी व्यक्त की और दावा किया कि वह दिल्ली की जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली की जनता और मेरी मोती नगर विधानसभा के लोगों का धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा, मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। मैंने जो मोती नगर विधानसभा को नंबर एक बनाने का संकल्प लिया है, वह मैं पूरा करके दिखाऊंगा। मैं अपने स्वर्गवासी पिता जी, सुषमा स्वराज और अटल बिहारी वाजपेई की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसे मैं पूरा करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली की जनता ने विपक्षी दलों को जवाब दे दिया है। दिल्ली में विकास बहुत बड़ा मुद्दा था। इसलिए जनता ने इस बार विपक्षी पार्टियों को साफ कर दिया है। दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार होगी। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। अब दिल्ली में विकास की लहर होगी। अरविंद केजरीवाल के शीश महल वाले भ्रष्टाचार का भी जवाब लोगों ने दे दिया है।”

बता दें कि आप के नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं। हार के बाद केजरीवाल ने कहा – “हम हार को स्वीकार करते हैं। भाजपा को जीत की बधाई। जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।” भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, नियमों के सरलीकरण पर रहेगा जोर

Published

on

नई दिल्ली, 8 फरवरी। आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा छोड़ने और नियमों के सरलीकरण के लिए सरकार अगले हफ्ते नए इनकम टैक्स बिल को संसद में पेश कर सकती है।

नए इनकम टैक्स बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल से शुक्रवार को मंजूरी मिल गई थी। अब इसे फाइनेंस पर संसद की स्थायी समिति के पास भेजे जाने से पहले अगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, नए इनकम टैक्स बिल में सरकार ने नियमों के सरलीकरण पर जोर दिया है, जिससे लोग आसानी से इनकम टैक्स से जुड़े नियमों को समझ सकें।

कैबिनेट द्वारा नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी दिए जाने से पहले इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा था कि केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 12 लाख रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद टैक्स आधार में कमी को देखते हुए, नया कानून संभवतः टैक्स दायरे को बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करेगा।

सूत्रों का कहना है कि मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 में लागू हुआ था। नया इनकम टैक्स बिल 21वीं सदी के मुताबिक होगा और मौजूदा कानून को रिप्लेस करेगा।

सूत्रों की मानें तो नए इनकम टैक्स बिल में सरकार ने भाषा को सरल बनाने पर काम किया है। दरअसल अभी जो इनकम टैक्स एक्ट है उसमें एक कोट में किसी चीज की व्याख्या अलग होती है, दूसरे में अलग। यानी यह कानून पूरी तरह से खिचड़ी की तरह बन गया है।

इस बिल के सरलीकरण को ऐसे समझा जा सकता है कि पुराने आयकर कानून में लगभग 6 लाख के करीब शब्द हैं जो इस नए बिल में 3 लाख के करीब रह जाएंगे और यह करदाताओं को समझने के लिए भी आसान होगा।

सूत्रों के अनुसार, सरकारी योजनाओं पर सरकार लोगों की निवेश को लेकर निर्भरता भी कम करने का प्रयास कर रही है जिससे लोग अन्य जगहों पर ज्यादा निवेश करें और इससे सामान्य व्यक्ति को ज्यादा फायदा मिल सके।

Continue Reading
Advertisement
बॉलीवुड23 hours ago

एएनआर भारत का गौरव, उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई: पीएम मोदी

राजनीति23 hours ago

मोती नगर से जीते भाजपा के हरीश खुराना, बोले ‘दिल्ली में विकास बहुत बड़ा मुद्दा था’

अनन्य24 hours ago

रविवार, 9 फरवरी को मेगा ब्लॉक: हार्बर, सेंट्रल और वेस्टर्न लाइनों पर सेवाएं निलंबित रहेंगी; विवरण देखें

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 day ago

आईओसी अध्यक्ष ने 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए सीएमजी को लाइसेंस प्रदान किया

बॉलीवुड1 day ago

अरहान खान के चैट शो ‘दम बिरयानी’ में पहुंचे सलमान खान, शेयर किए अनसुने किस्से!

बॉलीवुड1 day ago

वर्धन पुरी और कावेरी कपूर स्टारर ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ का ट्रेलर आउट

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 day ago

पूरे अमेरिका में बढ़े फ्लू के मामले

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 day ago

अमेरिका : अलास्का में लापता विमान का मलबा मिला, प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत

अनन्य1 day ago

अधिक स्क्रीन टाइम बच्चों में भाषा विकास कौशल को कम कर सकता है : अध्ययन

राष्ट्रीय समाचार1 day ago

नया इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, नियमों के सरलीकरण पर रहेगा जोर

अपराध2 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य2 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध3 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राजनीति3 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

अपराध4 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार4 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

अपराध2 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

व्यापार4 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

व्यापार3 weeks ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

रुझान