Connect with us
Tuesday,21-January-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

शारदा यूनिवर्सिटी में हिंदुत्व पर आपत्तिजनक सवाल

Published

on

 शारदा यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान छात्रों से हिंदुत्व को लेकर ऐसा प्रश्न पूछा गया जिससे ना केवल छात्र संगठन नाराज हैं बल्कि स्वयं यूजीसी ने भी यूनिवर्सिटी को जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि शारदा यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स फस्र्ट ईयर के एग्जाम में छात्रों से फासीवाद और हिंदू दक्षिणपंथी (हिंदुत्व) में समानता पर विवादित प्रश्न पूछा गया था। इस प्रश्न को लेकर अब यूजीसी हरकत में आ गया है। यूजीसी ने विश्वविद्यालय से ऐसा प्रश्न पूछे जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही विश्वविद्यालय से पूछा गया है कि भविष्य में इस प्रकार के अनुचित प्रश्न परीक्षाओं में न आएं इसके लिए विश्वविद्यालय क्या कदम उठा रहा है।

शारदा यूनिवर्सिटी के मुताबिक उनकी जानकारी में यह प्रश्न आने के बाद विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र तैयार करने वाले प्रोफेसर वकास फारूख को सस्पेंड कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

वही यूजीसी ने इस पूरे प्रकरण पर शारदा यूनिवर्सिटी को एक लेटर भेजा है। इसमें यूजीसी ने विश्वविद्यालय से कहा कि छात्रों से इस प्रकार के प्रश्न पूछना ना केवल गलत है बल्कि हमारे देश की भावना और लोकाचार के खिलाफ भी है। यूजीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए विश्वविद्यालय से कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था और हमारा देश एकरूपता और समावेशी ता के लिए जाना जाता है जिसमें ऐसे प्रश्न नहीं होनी चाहिए।

हालांकि विश्वविद्यालय का कहना है कि उन्होंने पहले से ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस और सस्पेंड करने के बावजूद प्रश्न को लेकर पूर्वाग्रह की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्य समिति बनाई है। विश्वविद्यालय का कहना है कि इस विशेष समिति ने अपनी जांच भी प्रारंभ कर दी है और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को आपत्तिजनक पाया है। साथ ही इस प्रश्न के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन भी नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में संबंधित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

यूजीसी से पहले इस पूरे प्रकरण पर छात्र संगठनों ने अपनी शिकायत विश्वविद्यालय के समक्ष दर्ज कराई थी। छात्र संघ से जुड़े छात्रों का कहना है कि यह प्रश्न शरारत पूर्ण है और प्रश्न पूर्वाग्रह के चलते पूछा गया था। छात्र संघ के मुताबिक शारदा यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान की परीक्षा में नाजीवाद, फासिज्म व हिदुत्व में समानता पूछने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय से अपना आधिकारिक विरोध दर्ज कराया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय से यह मांग की है कि प्रश्न तैयार करने वाले अध्यापक को स्थायी रूप से निलंबित किया जाए। पूरी परीक्षा का आयोजन दोबारा हो। छात्रों की शिकायत व मांग के आधार पर कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय ने पहले प्रश्न बनाने वाले प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया फिर उसके उपरांत उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय का कहना है कि इस मामले में अब आगे की कार्यवाही 3 सदस्य जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। यह समिति इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अभी यह जांच पूरी नहीं हो सकी है। जांच पूरी होने के उपरांत यह कमेटी विश्वविद्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसे छात्रों के संग साझा भी किया जा सकता है।

राजनीति

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

Published

on

नई दिल्ली, 21 जनवरी। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उनके शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं। ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, “डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है। हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा। मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर बधाई देता हूं। आज परिवर्तन का दिन है और वैश्विक चुनौतियों सहित कई समस्याओं के समाधान की आशा का दिन भी है। राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा निर्णायक होते हैं, और उन्होंने जिस शक्ति के माध्यम से शांति की नीति की घोषणा की है, वह अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करने और दीर्घकालिक तथा न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सदी अभी आकार ले रही है। हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि यह लोकतंत्रों के लिए एक महान और सफल सदी हो, न कि उन लोगों के लिए जो हमें विफल देखना चाहते हैं। हम आपकी सफलता की कामना करते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप! हम सक्रिय और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आशा करते हैं। हम एक साथ मजबूत हैं, और हम दुनिया और हमारे दोनों देशों को अधिक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक विकास प्रदान कर सकते हैं।”

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, “बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप। मैं आपको, मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे शपथ ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्रपति के रूप में आपका पहला कार्यकाल हमारे दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में अभूतपूर्व क्षणों से भरा था। आपने खतरनाक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया, यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी, अमेरिकी दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित किया और गोलान हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दी। मुझे विश्वास है कि हम ईरान की आतंकी धुरी को पूरी तरह से हरा देंगे और हमारे क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे।”

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

लाडकी बहनों द्वारा प्यारे भाई का भव्य नागरिक सत्कार

Published

on

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का २३ जनवरी को मुंबई में सत्कार समारोह

राजनीतिक भूचाल होने की संभावना – शिवसेना उपनेता राहुल शेवाले का बयान

मुंबई प्रतिनिधी : मुख्यमंत्री ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ के तहत दो और आधे करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाले शिवसेना के प्रमुख नेता उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का लाडकी बहनों के हाथों भव्य नागरिक सत्कार होने जा रहा है। हिंदुह्रदयसम्राट वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर २३ जनवरी को शिवसेना द्वारा बांद्रेकुर्ला संकुल में यह सत्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बारे में शिवसेना उपनेता राहुल शेवाले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। बाळासाहेब भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में सचिव सुशांत शेलार, उपनेता और प्रवक्ता शीतल म्हात्रे, प्रवक्ता अ‍ॅड सुशीबेन शहा, युवासेना सरचिटणीस अमेय घोले उपस्थित थे।

शेवाले ने कहा, “जून २०२२ में शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर वंदनीय बाळासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था। यह संकल्प लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पूरा हुआ। इस कारण शिवसैनिकों और राज्य के तमाम नागरिकों की ओर से एकनाथ शिंदे और चुने गए सभी सांसदों और विधायकों का भव्य नागरिक सत्कार किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “शिंदे साहब के नेतृत्व में लोकसभा में शिवसेना के ७ सांसद चुने गए जबकि विधानसभा में शिवसेना के ५७ विधायक चुने गए। विधानसभा में शिवसेना को उबाठा गुट से १५ लाख ६३ हजार ९१७ ज्यादा वोट मिले। राज्य के मतदाताओं ने शिंदे के नेतृत्व पर विश्वास दिखाया।” शेवाले ने यह भी कहा कि यह विजय वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे को समर्पित की गई है। महायुति की इस विजय में लाडकी बहनों का बड़ा योगदान है। उन लाडकी बहनों के हाथों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना मंत्रियों का सत्कार होगा। इस अवसर पर सोनू निगम और अवधूत गुप्ते का सांगीतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

शिवसेना और मुंबई महापालिका का भावनात्मक संबंध है।
शेवाले ने कहा कि मुंबईकरों ने हमेशा शिवसेना को धनुष्यबाण को वोट देकर महापौर चुना है। अब शिवसेना फिर से मुंबई महापालिका पर भगवा ध्वज फहराने और महायुति का महापौर बनाने का संकल्प २३ जनवरी को करेगी। इसके लिए २४ जनवरी से ३० जनवरी तक मुंबई शहर में शाखा स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में मुंबई शहर में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी, और इस कार्यकारिणी के माध्यम से महापालिका चुनाव लड़ा जाएगा। शेवाले ने कहा कि ९ फरवरी को शिवसेना के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे का जन्मदिन है, और इस अवसर पर २३ जनवरी से ९ फरवरी तक सदस्यता अभियान और मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए जिलास्तरीय सभाएं आयोजित की जाएंगी।

चौकट

२३ जनवरी को बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा

शिवसेना मंत्री उदय सामंत के खिलाफ विरोधकों द्वारा किए गए आरोपों पर पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर शेवाले ने कहा, “उबाठा गुट के १५ और कांग्रेस के १० विधायक शिवसेना में शामिल होने के इच्छुक हैं और २३ जनवरी को बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा।” शेवाले ने कहा कि विरोधी शिवसेना के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं क्योंकि वे डर के मारे हैं। “उदय कौन बनेगा, इस पर चर्चा करने से पहले उबाठा गुट के अस्तित्व पर ध्यान देना चाहिए,” शेवाले ने संजय राऊत पर तीखा हमला करते हुए कहा। उन्होंने महाविकास आघाड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि यह केवल स्वार्थ और सत्ता के लिए बनी थी। “जब सत्ता जाती है और स्वार्थ समाप्त हो जाता है, तो उसमें दरारें दिखने लगती हैं। कुछ दलों के नेता अपना अस्तित्व बचाने और परिवार को बचाने के लिए हाथ पैर फैलाते नजर आ रहे हैं,” शेवाले ने उबाठा गुट पर निशाना साधते हुए कहा।

Continue Reading

महाराष्ट्र

दिवंगत संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी के न्याय के लिए मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित मोर्चे को रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन

Published

on

दलित मराठा एकता का २५ जनवरी को आज़ाद मैदान पर शक्ति प्रदर्शन होगा

मुंबई, २० जनवरी : परभणी के आंबेडकरी कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी और बिड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्याओं के विरोध में और इस मामले में न्याय प्राप्त करने के लिए सकल मराठा समाज द्वारा प्रायोजित मराठा क्रांति मोर्चा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से २५ जनवरी २०२५ को सुबह १० बजे मेट्रो सिनेमा से आज़ाद मैदान तक एक भव्य सर्वपक्षीय मोर्चा आयोजित किया जाएगा।

इस मोर्चे में रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने आज मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपब्लिकन पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ कासारे, सरचिटनिस विवेक पवार, राज्य सरचिटनिस गौतम सोनावणे, राष्ट्रीय सरचिटनिस अविनाश महातेकर सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले के आदेश पर मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित सर्वपक्षीय मोर्चे में रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए कहा गया। इस बारे में सिद्धार्थ कासारे ने कहा, “२५ जनवरी को मेट्रो सिनेमा से आज़ाद मैदान तक आयोजित मोर्चे में दलित और मराठा समाज की एकता दिखाने की अपील रिपब्लिकन पार्टी कर रही है।”

मराठा क्रांति मोर्चा के द्वारा आयोजित सर्वपक्षीय मोर्चे में रिपब्लिकन पार्टी बड़े उत्साह के साथ भाग लेगी, यह रिपब्लिकन पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति14 mins ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

राष्ट्रीय समाचार16 hours ago

लाडकी बहनों द्वारा प्यारे भाई का भव्य नागरिक सत्कार

महाराष्ट्र16 hours ago

दिवंगत संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी के न्याय के लिए मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित मोर्चे को रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन

राष्ट्रीय16 hours ago

संजय राऊत सिर्फ बोलने में माहिर – भाजपा गुटनेता आ. प्रवीण दरेकर की कड़ी आलोचना

खेल17 hours ago

खो-खो विश्वचषक: ही विजयश्री अविस्मरणीय, महाराष्ट्राचा अभिमान – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

राष्ट्रीय समाचार17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने फडणवीस को किया फोन… पालक मंत्री पद की स्थगन की अंदरूनी कहानी

राजनीति17 hours ago

पालक मंत्री वितरण में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक; पश्चिम महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी बाहर, सहयोगी दलों को राहत

राजनीति17 hours ago

राजनीतिक स्वार्थ के लिए जारी पाखंड बंद करें – मंत्री व मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

राजनीति17 hours ago

महायुती सरकार में मतभेद, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाकर नए ‘उदय’ की संभावना – विजय वडेट्टीवार

महाराष्ट्र18 hours ago

बदलापुर मामला: अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर न्यायालय की रिपोर्ट महायुती सरकार के लिए झटका – विजय वडेट्टीवार

अपराध3 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

दुर्घटना2 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

अपराध2 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति2 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अनन्य2 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

खेल4 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की हत्या करना चाहता था यूक्रेन, साजिश को हमने विफल किया : रूस

रुझान