Connect with us
Monday,31-March-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और कुर्सी के लोभ में हर दरवाजे पर जा रहे हैं नीतीश कुमार : रविशंकर प्रसाद

Published

on

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब से लोक सभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और कुर्सी के लोभ में फंस कर नीतीश कुमार हर एक के दरवाजे पर जा रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है और विपक्षी दलों में पहले से ही कई नेता इसके लिए खड़े हैं और अब नीतीश कुमार भी खड़े हो रहे हैं।

प्रसाद ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर लिखा, नीतीश जी! राहुल गांधी के साथ आपकी मुस्कुराती तस्वीर टीवी और अखबारों में देखी। सोचा आपको स्मरण कराऊं कि आप तो डा राम मनोहर लोहिया के शिष्य हैं जो गैर कांग्रेसवाद के पहले प्रवर्तक थे। आज कहां चले गए आप?

प्रसाद ने नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर कटाक्ष करते हुए अगले ट्वीट में लिखा, ये जो हर एक के दरवाजे आप जाने की कोशिश कर रहे हैं, वो तो बहुत बड़े लोग भी घूम चुके हैं पर नतीजा कुछ नहीं निकला। ये कौन सी आपकी महत्वकांक्षा जाग गई है? प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है और बहुत से दावेदार विपक्ष में पहले से ही खड़े है। आप भी खड़े हो जाएं।

नीतीश कुमार पर कुर्सी के लोभ में फंसने का आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में कहा, व्यक्तिगत महत्वकांक्षा और कुर्सी के लोभ के लिए जिस प्रकार से नीतीश जी दिल्ली में प्रयासरत दिख रहे हैं, यदि इतना ही प्रयास बिहार में विकास के प्रोजेक्ट और उद्योगों को लाने के लिए किया होता तो आज बहुत से बिहारी युवाओं को रोजगार मिला होता।

महाराष्ट्र

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

Published

on

मुंबई: राज्य सरकार ने मीरा भयंदर स्थित हजरत सैयद बाले शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह की चार सौ साल पुरानी दरगाह को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है। मीरा भयंदर नगर निगम ने कलेक्टर को पत्र भेजकर इस दरगाह को अवैध घोषित कर दिया है और इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। दरगाह वन भूमि पर स्थित होने के कारण संप्रदायवादियों ने दरगाह को ध्वस्त करने की मांग शुरू कर दी थी। सदन में दररंजन दौखरे ने भी दरगाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने दरगाह पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया है। मई तक दरगाह को हटाने और ध्वस्त करने का भी आदेश जारी किया गया है।

दरगाह के ट्रस्टी अमजद शेख ने कहा कि यह दरगाह प्राचीन है और यह आदेश अपने आप में अवैध है। इस मामले में सांप्रदायिक ताकतों ने दरगाह के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया।

समुद्र तट पर एक दरगाह है और यहां आतंकवादी और अवैध गतिविधियों के खतरे और आतंकवादियों की मौजूदगी का हवाला देते हुए दरगाह को ध्वस्त करने की मांग की गई थी। दरगाह समुद्र के नजदीक है और ऐसे में समुद्र से मुंबई पर आतंकी हमले का खतरा जताया जाता रहा है, जबकि दरगाह प्रशासन ने इससे साफ इनकार किया है और कहा है कि सांप्रदायिक संगठन दरगाह के खिलाफ अपना एजेंडा चला रहे हैं और ऐसा कोई खतरा नहीं है। सरकार के इस फैसले का मुसलमानों ने विरोध किया है और मुसलमानों ने इस पर अपनी नाराजगी और गुस्सा भी जताया है। ट्रस्टी का कहना है कि यह तीर्थस्थल प्राचीन है और इससे पहले कलेक्टर और नगर निगम ने नोटिस दिया था जिसके बाद यहां अवैध शेड और अन्य परिसर को ध्वस्त कर दिया गया था और दरगाह प्रशासन ने अपने स्तर पर यह कार्रवाई की है। अब दरगाह को ही ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

ईद के दिन हाजी अली दरगाह पर समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ घंटा जायरीनों के लिए बंद

Published

on

मुंबई: मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण ईद के दिन दरगाह कुछ घंटों के लिए जायरीनों के लिए बंद रहेगी। 31 मार्च को दरगाह दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जायरीनों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान दरगाह में जायरीनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दरगाह मंगलवार, 1 अप्रैल को दोपहर 12:45 बजे से अपराह्न 3:45 बजे तक और बुधवार, 2 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक बंद रहेगी। इसलिए हमने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे इन घंटों के दौरान दरगाह पर एकत्र न हों। यह जानकारी हाजी अली दरगाह के प्रशासनिक अधिकारी ताहिर ने जारी की है।

ईद-बासी और तिवासी पर तीर्थयात्री हाजी अली दरगाह पर आते हैं, लेकिन का जलस्तर बढ़ने के कारण दरगाह के रास्ते में पानी जमा हो जाने के कारण दरगाह में प्रवेश वर्जित रहता है और इन दिनों में दरगाह का द्वार बंद रहता है, जिसके कारण वहां काफी भीड़भाड़ हो जाती है। इसलिए, तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल निर्धारित समय पर ही दरगाह पर आएं। समुद्र का जलस्तर बढ़ने के दौरान दरगाह पर पुलिस भी सतर्क रहती है, क्योंकि ईद और त्यौहारों के दौरान यहां तीर्थयात्रियों की भीड़ होती है।

हाजी अली दरगाह प्रशासन ने कहा है कि ईद के अवसर पर लाखों तीर्थयात्री हाजी अली (अल्लाह उन पर रहम करे) की दरगाह पर आते हैं। इन जायरीनों में देश-विदेश से आए जायरीन शामिल हैं, इसलिए दरगाह प्रशासन ने ईद पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का भी दावा किया है। ईद की नमाज के दौरान भी हाजी अली दरगाह पर आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिलता है।

Continue Reading

राजनीति

महिला कांग्रेस का राजभवन मार्च : 33 फीसद महिला आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

Published

on

पटना, 29 मार्च। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने शनिवार को राजभवन की ओर मार्च निकाला। यह मार्च महिलाओं के अधिकारों और राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं और नारे लगाते हुए अपनी मांगों को बुलंद किया।

हालांकि, जैसे ही प्रदर्शनकारी राजभवन के पास पहुंचे, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर मार्च को रोकने की कोशिश की, इसके बाद कुछ देर तक वहां तनाव की स्थिति बनी रही। महिला कांग्रेस की सदस्यों ने पुलिस के इस कदम का विरोध किया और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात दोहराई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए और इसके लिए आरक्षण जरूरी है।

वहीं बिहार कांग्रेस की पूर्व सचिव रीता सिंह ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं, जो देश की आधी आबादी हैं, उन्हें उनका पूरा हक मिलना चाहिए।

रीता सिंह ने कहा, “सिर्फ वादे करने से काम नहीं चलेगा। सरकार को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करना चाहिए। केंद्र और बिहार में आपकी सरकार है, फिर इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है?”

उन्होंने बिहार में महिलाओं की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए हाल के अपराधों का उदाहरण दिया।

रीता सिंह ने कहा, ” कहीं महिलाओं को मारकर उनके पैर में कील ठोक दी गईं। इतने शर्मनाक मामले हो रहे हैं, फिर भी सरकार कहती है कि महिलाएं सुरक्षित हैं।”

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार महिलाओं को आरक्षण देने की बात करती है, तो इसे लागू करने में क्या रुकावट है।

रीता सिंह ने सरकार के पुराने वादों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “युवाओं को नौकरी, लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देने जैसे वादे किए गए, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं हुआ। अब महिलाओं के साथ भी वही ठगी हो रही है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि महिलाएं अब अपने हक के लिए लड़ेंगी और इसे लेकर रहेंगी। रीता सिंह ने राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत में आरक्षण लागू किया था, लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ बातें कर रही है। उन्होंने कहा, “महिलाएं मूर्ख नहीं हैं, वे अपना अधिकार लेना जानती हैं।”

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र2 days ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र2 days ago

ईद के दिन हाजी अली दरगाह पर समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ घंटा जायरीनों के लिए बंद

खेल2 days ago

चेन्नई में आरसीबी ने सीएसके को 17 साल बाद हराया, रनों के मामले में चेन्नई की तीसरी सबसे बड़ी हार, जानें इस मैच में बने रिकॉर्ड्स

राजनीति2 days ago

महिला कांग्रेस का राजभवन मार्च : 33 फीसद महिला आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 days ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से की बात, कहा- मुश्किल वक्त में भारत साथ खड़ा है

महाराष्ट्र2 days ago

मुंबई को उमस से मिलेगी राहत; आईएमडी ने आगामी सप्ताह में बारिश का अनुमान जताया

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 days ago

दक्षिण कोरिया विनाशकारी भूकंप के लिए म्यांमार को 2 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता देगा

राजनीति2 days ago

सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई को अमित शाह ने बताया ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार!’

महाराष्ट्र2 days ago

महाराष्ट्र समाचार: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘मौजूदा वित्तीय स्थिति में कृषि ऋण माफी संभव नहीं’

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 days ago

म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में 1002 लोगों की मौत, 2376 घायल (लीड)

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

अपराध1 week ago

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर

महाराष्ट्र3 weeks ago

वक्फ की मिल्कियत पर बना ऐ एम रेजिडेंसी: बिल्डर की बेइमानी की मिसाल? या मुस्लिम नेताओं का समझौता मिशन वक्फ संपत्ति?

अपराध2 weeks ago

नागपुर हिंसा : पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया

महाराष्ट्र2 days ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र3 days ago

ईद 2025 पर डोंगरी में दंगे और बम विस्फोट की ‘चेतावनी’ के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी

महाराष्ट्र5 days ago

रज़ा अकादमी के संस्थापक अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी का वक्तव्य

व्यापार3 weeks ago

इंडसइंड बैंक के शेयर में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट, मार्केट वैल्यू में आई 14,000 करोड़ रुपये की गिरावट

अपराध2 weeks ago

औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद: नागपुर में महल में घंटों तक चली हिंसा के बाद हिंसा भड़क उठी

राजनीति3 weeks ago

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जुमे की नमाज का समय बदला

रुझान