Connect with us
Friday,21-February-2025
ताज़ा खबर

बॉलीवुड

राष्ट्रपति भवन में मनीष मल्होत्रा ने बिताया खास समय, सुनाया मां से जुड़ा किस्सा

Published

on

मुंबई, 19 फरवरी। फिल्म निर्माता और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर यादगार शाम की झलक दिखाते हुए मल्होत्रा ने अपनी मां से जुड़ा किस्सा भी सुनाया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने मां से जुड़ा किस्सा प्रशंसकों से साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं मां के साथ रहता हूं और जब भी मैं बाहर जाता हूं, तो उन्हें बताता हूं कि मैं यात्रा पर जा रहा हूं, तो वह मुझसे पूछती हैं कि मैं वापस कब आऊंगा, लेकिन आज सुबह उन्होंने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा और मुझे देखकर मुस्कुरा दीं।”

मल्होत्रा ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, “जब मैंने मां को बताया कि मैं दिल्ली जा रहा हूं और मुझे कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के सम्मान में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया गया है, तो वह मुझे देखकर मुस्कुरा दीं।”

राष्ट्रपति भवन की तारीफ करते हुए मल्होत्रा ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति का आभार भी जताया। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति भवन की भव्यता और सुंदरता से अभिभूत हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात का सौभाग्य मिला। एक खास यादगार शाम।”

वहीं, शेयर की गई तस्वीरों में सेलिब्रिटी डिजाइनर काले रंग की पोशाक में नजर आए। मनीष को यह निमंत्रण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से कतर के अमीर शेख तमीम के सम्मान में दिया गया था।

मल्होत्रा देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं और अक्सर बड़े मौकों पर उन्हें बुलाया जाता है। अप्रैल 2024 में भी वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। उनके डिजाइन किए हुए बनारसी परिधानों को पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक किया था। वह कार्यक्रम दशाश्वमेध घाट पर हुआ था, जहां दुनिया भर के नामी गिरामी शख्सियतें जुटी थीं।

बॉलीवुड

एमपी के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई ‘छावा’, सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

Published

on

पणजी, 20 फरवरी। संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।

सीएम प्रमोद सावंत ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की जय! मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है।“

गोवा सीएम ने ‘छावा’ को गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर लाने वाली और वीरता, साहस की खोज करने वाली फिल्म बताया। उन्होंने लिखा, “विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, साहस की खोज करने वाली फिल्म है और गौरवशाली इतिहास को पर्दे पर ला रही है। मुगलों, पुर्तगालियों के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ने वाले हिंदवी स्वराज्य के दूसरे छत्रपति का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

इसके साथ ही उन्होंने संभाजी महाराज की वीरता के लिए लिखा, “देश धर्म पर मिटने वाला। शेर शिवा की छाया थी, महापराक्रमी परम प्रतापी। एक ही शंभु राजा थे।”

गोवा से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर मराठा शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को प्रदेश भर में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ की तारीफ करते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।”

इससे पहले मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके जयंती के अवसर पर शिवाजी को नमन किया था। उन्होंने लिखा, “हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।”

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है। छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं।

Continue Reading

बॉलीवुड

कांतारा चैप्टर 1 : भव्य युद्ध सीन की शूटिंग करेंगे ऋषभ शेट्टी

Published

on

मुंबई, 20 फरवरी। निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी पैन-इंडिया फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1″ में सबसे बड़े युद्ध सीन की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। सीन की शूटिंग कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों में होगी।

निर्माण से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में 45 से 50 दिनों तक एक्शन से भरपूर सीन की शूटिंग की जाएगी। इस भव्य सीन की शूटिंग के लिए ऋषभ काफी समय से अभ्यास कर रहे हैं।

सूत्र ने बताया, “’कांतारा: चैप्टर 1′ में अब तक फिल्माए गए सबसे महत्वाकांक्षी युद्ध सीन में से एक की शूटिंग सीमित सुविधाओं के साथ एक बीहड़ स्थान पर की जा रही है, जिससे चुनौतियों और प्रामाणिकता के साथ और भी भव्यता जुड़ चुकी है। शेट्टी समेत फिल्म की टीम ने इस सीन की गहनता को कैद करने के लिए एक महीने तक सुनसान इलाके में रहकर काम किया।“

सूत्र की माने तो, “होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी कर्नाटक के पहाड़ी क्षेत्र में 45-50 दिन तक रहेंगे, ताकि एक शानदार और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव सुनिश्चित हो सके।

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि कांतारा चैप्टर 1: युद्ध सीन के लिए निर्माताओं ने 500 से अधिक कुशल लड़ाकों को जुटाया है।

एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार कर रहे हैं, जो आश्चर्यजनक और शानदार होगा।

सूत्र के अनुसार, प्रोडक्शन बैनर होम्बले फिल्म्स ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। सूत्र ने बताया, “होम्बले फिल्म्स ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को शानदार टच देने में लगे हुए हैं, जिसमें 500 से अधिक कुशल लड़ाकों के साथ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञों की अगुआई में ‘कांतारा’ का यह सीन तैयार होगा।“

‘कांतारा: चैप्टर 1’ कर्नाटक में कदंब युग पर आधारित है। कदंब वंश की गिनती भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण वंश के रूप में की जाती है। यह कर्नाटक के कुछ हिस्सों के महत्वपूर्ण शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कदंब काल को भारतीय इतिहास में स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है।

Continue Reading

बॉलीवुड

प्रयागराज में नई फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘यहां आध्यात्मिक ऊर्जा’

Published

on

मुंबई, 20 फरवरी। अभिनेता अभिषेक बनर्जी प्रयागराज में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का एहसास हुआ और वह यहां पर आकर बेहद खुश हैं।

अभिनेता ने बताया कि शहर की आध्यात्मिकता का असर फिल्म के सेट पर भी देखने को मिला।

अभिषेक प्रयागराज में शाहना गोस्वामी के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ” मैं फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, मैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हालांकि, मैं अपने प्रदर्शन में पूरी तरह से डूबा हुआ हूं और प्रयागराज में होने की आध्यात्मिक ऊर्जा का गहराई से अनुभव कर रहा हूं।”

अभिषेक को प्रयागराज में उनकी सह-अभिनेत्री शहाना और टीम के साथ फिल्म की शूटिंग करते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अभिनेता महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दिए।

हालांकि फिल्म की कहानी और कलाकारों के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह अभिषेक की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक हो सकता है।

इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि राजकुमार राव के डेब्यू प्रोडक्शन में कैमियो के लिए क्यों तैयार हुए। अभिनेता राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। बनर्जी ने बताया कि उनके और राव के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है। दोस्ती की वजह से ही उन्होंने राव के डेब्यू प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘टोस्टर’ में कैमियो भूमिका के लिए हामी भरी।

राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी की ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन भी गहरी दोस्ती है।

‘टोस्टर’ में अपनी भूमिका के बारे में अभिषेक बनर्जी ने बताया था, “जब राजकुमार ने मुझसे अपने प्रोडक्शन में शामिल होने की बात की, तो मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा और मैंने हामी भर दी। हमारी दोस्ती प्रोफेशनल साझेदारी से आगे बढ़कर गहरी दोस्ती में बदल चुकी है।”

‘टोस्टर’ पत्रलेखा और राजकुमार राव की बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू है।

टोस्टर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का पहला प्रोडक्शन है, जिसमें शानदार सितारे हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। ‘टोस्टर’ की घोषणा नेटफ्लिक्स ने एक इवेंट में की थी।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार12 mins ago

गुजरात: कच्छ में बस-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौके पर मौत, 20 अन्य घायल

दुर्घटना2 hours ago

वाराणसी: तेज रफ्तार क्रूजर जीप खड़े ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत

राजनीति2 hours ago

‘आप’ की बढ़ेंगी मुश्किलें, सभी नेताओं की सरकारी सुविधाएं बंद, मोहल्ला क्लीनिक की भी होगी जांच

राजनीति3 hours ago

बागेश्वर धाम से भोपाल तक जारी है प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी

राजनीति4 hours ago

मध्य प्रदेश : खजुराहो महोत्सव शुरु, 139 कलाकारों ने 24 घंटे नृत्य कर बनाया कीर्तिमान

राजनीति4 hours ago

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा, तैयारियां पूरी

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

बाजार में मंदी के बीच गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक सप्ताह में 40% से अधिक की तेजी

अपराध5 hours ago

मुंबई: मालवणी पुलिस ने पानी की बोतलों में ड्रग्स छुपाने के आरोप में 2 कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया, ₹9.54 लाख मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त किया

राजनीति5 hours ago

बहुजन स्वाभिमान मंच ने राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का किया विरोध

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा

न्याय4 days ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

अपराध3 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य4 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

राजनीति2 weeks ago

परीक्षा पे चर्चा : छात्र के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब , “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”

पर्यावरण3 weeks ago

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा

दुर्घटना3 weeks ago

बुराड़ी हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 21 को बचाया गया 5 की मौत

व्यापार3 weeks ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

अपराध1 week ago

चरखी दादरी : रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां पर चलाई गोली, मौत

अपराध4 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

रुझान