Connect with us
Thursday,23-October-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

कांग्रेस के मंच से अमर्यादित टिप्पणी, सीएम योगी, फडणवीस से लेकर चिराग तक का जोरदार पलटवार

Published

on

नई दिल्ली, 28 अगस्त। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसी टिप्पणी की गई, जिससे भाजपा से लेकर सहयोगी दलों के नेता आक्रोशित हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का अपमान है। याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं। बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो चुका है और जब दिमाग चोरी हो जाता है तो लोग इस प्रकार की बातें करते हैं। आप राष्ट्रीय नेता कहलाते हो और इतनी ओछी बातें करते हो, आपको राष्ट्रीय नेता कहलाने का क्या अधिकार है? मुझे लगता है जब किसी का दिमाग चोरी हो जाता है तो उसे इग्नोर कर देना चाहिए।”

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जिस भाषा का इस्तेमाल ये लोग करते हैं। राजनीति में मतभेद होंगे ही और वो स्वाभाविक है और भारत जैसे लोकतंत्र में जहां पर इतनी विविधताएं हैं और इतने राजनीतिक दल हैं। हर किसी का अपना पक्ष और मत होगा। मैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा। आप तीखा से तीखा वार आप मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं। लेकिन, इस तरीके से टिप्पणी करना, ये कोई स्वीकार नहीं कर सकता है। इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है। कांग्रेस पार्टी के रहते हुए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि राजद जैसी पार्टी की वजह से ही 90 के दशक से बिहार जो बदनाम हुआ है, आज तक हम अपने खोए हुए गौरव-स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं। यही बोलचाल और कार्यशैली की वजह से राजद जैसी पार्टियों ने 90 के दशक में बिहार को बदनाम करने का काम किया। ये इनके कार्यकर्ता हैं, जो अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

राजनीति

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय

Published

on

वाराणसी, 23 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है। सत्ता पक्ष और पुलिस शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर इस मुद्दे की गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार के हित में फैसले लेगी। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार में शराब तस्करी नहीं होगी। गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी तस्करी होती है। हम बिहार में ऐसा मॉडल लागू करेंगे जो तस्करी को पूरी तरह रोकेगा।

बता दें कि महागठबंधन ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। राजद के नेताओं की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी। महागठबंधन ने जहां तेजस्वी को सीएम फेस बनाया, वहीं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने एनडीए से भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए को भी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहिए।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल

Published

on

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार रात सावर में हुए एक हमले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के स्थानीय नेता की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

मारे गए शख्स की पहचान अबू सईद के रूप में हुई। वह बोंगा यूनियन बीएनपी के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के सहायक कार्यालय का सचिव था।

बांग्लादेशी मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि बोंगा यूनियन बीएनपी के संगठन सचिव जाहिरउद्दीन बाबुल और स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत विवादों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी।

आरोप है कि हाल ही में जाकिर हुसैन और उसके साथियों ने संगठन सचिव बाबुल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद बाबुल बुधवार को अपने घर लौटा। बाबुल की वापसी के साथ ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल बन गया।

हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा। बताया गया कि संगठन सचिव बाबुल अपने 10-12 समर्थकों के साथ रात करीब 9 बजे कोंडा बाजार से घर लौट रहा था।

इस दौरान जाकिर ने अपने क्लब के सामने अचानक से बाबुल और उसके समर्थकों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को आनन-फानन में सावर के इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अबू सईद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाबुल और तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

यह मामला तब सामने आया है, जब पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी चुनाव में अपनी वापसी का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में हाल के दिनों में पाकिस्तान और आईएसआई काफी सक्रिय हो चुके हैं। यूनुस सरकार ने सेना और डीजीआईएफ की जगह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी को लाने के लिए एक्शन तेज कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआरए की स्थापना के लिए पहले चरण का काम भी शुरू हो गया। आईआरए में जिन लोगों को शामिल किया जा रहा है, उन्हें आईएसआई ट्रेनिंग दे रहा है। अब तक 8850 लोगों की भर्ती या ट्रेनिंग दी गई है।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में सेना के 15 अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने बुधवार को 15 सैन्य अधिकारियों को जेल भेजने का आदेश दिया। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे शेख हसीन के करीबी माने जाते थे।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

रूस के गोला-बारूद कारखाने के पास जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत

Published

on

मॉस्को, 23 अक्टूबर : रूस के चेल्याबिंस्क क्षेत्र के कोपेयस्क शहर में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सी टेक्सलर ने बताया कि ड्रोन हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

सभी इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं और एक कमांड सेंटर स्थापित कर दिया गया है।

क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सी टेक्सलर ने कहा कि शहरवासियों या उनकी संपत्ति को कोई खतरा नहीं है। ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार आधी रात शहर के लेनिन्स्की जिले और पड़ोसी कोपेयस्क इलाके में हुए।

चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद शहर के ऊपर घना काला धुआं उठ रहा था। रूसी मीडिया आउटलेट एस्ट्रा के अनुसार, ये विस्फोट चेल्याबिंस्क के बाहरी इलाके में स्थित प्लास्टमास सैन्य संयंत्र के पास हुआ।

इस संयंत्र पर 76 से 152 मिमी कैलिबर की तोपों, तोपखाने प्रणालियों और टैंकों के लिए गोला-बारूद का उत्पादन किया जाता है। रूस समर्थक टेलीग्राम चैनलों ने दावा किया कि चेल्याबिंस्क क्षेत्र पर ड्रोन हमला हुआ था और विस्फोट के समय रूसी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय थी। यूक्रेनी सीमा से लगभग 1,800 किमी दूर स्थित यह संयंत्र रूस के पारंपरिक तोपखाना हथियारों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है।

इससे पहले, यूक्रेनी ड्रोनों ने रूस के भीतरी इलाकों में हमला किया और मोर्दोविया में एक रक्षा-संबंधी यांत्रिक संयंत्र और डगेस्तन में एक प्रमुख तेल परिसर समेत दो प्रमुख औद्योगिक ठिकानों को निशाना बनाया।

यूक्रेनी सेना नियमित रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों और रूस के भीतरी इलाकों में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले करती है। इन हमलों के पीछे यूक्रेन की मंशा बिल्कुल साफ है। यूक्रेन रूस की युद्ध शक्ति को कम करना चाहता है, इसलिए वह रूस के सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है।

स्थानीय अधिकारियों ने दावा किया कि यूक्रेनी ड्रोनों ने मंगलवार रात रूस के ब्रांस्क और रोस्तोव ओब्लास्ट पर “जबरदस्त हवाई हमला” किया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए और सीमित नुकसान हुआ।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बुधवार देर रात दक्षिणी रूस के स्टावरोपोल शहर के ठीक बाहर एक सैन्य अड्डे के पास विस्फोटों की सूचना मिली। इसके अलावा, मध्य शहर कोपेयस्क में एक गोला-बारूद संयंत्र में भी विस्फोट हुए।

स्टावरोपोल में विस्फोट के बाद छर्रे लगने से एक महिला की मौत हो गई। सूत्रों ने रूसी मीडिया को बताया कि सैन्य स्थल के पास एक विस्फोटक उपकरण के साथ एक बेबी स्ट्रॉलर रखा गया था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह विस्फोट रूस की 247वीं गार्ड्स एयरबोर्न असॉल्ट रेजिमेंट के पास एक बस स्टॉप पर हुआ।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति15 mins ago

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय

राष्ट्रीय19 mins ago

मुंबई: जोगेश्वरी में हाई-राइज बिल्डिंग में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बॉलीवुड24 mins ago

कॉमेडी का डबल डोज ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस दिन होगी रिलीज

व्यापार30 mins ago

टोनी कक्कड़ के नए गाने ‘कोका कोला 2’ से पेटीएम सुर्खियों में

अंतरराष्ट्रीय36 mins ago

बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल

अपराध56 mins ago

अकील अख्तर की मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिला सिरिंज का निशान

व्यापार1 hour ago

भाई दूज पर पूरे भारत में 22,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान: कैट

व्यापार1 hour ago

भारतीय निवेशकों को ग्लोबल म्यूचुअल फंड से मिला 72 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न

व्यापार1 hour ago

एप्पल ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत को रिकॉर्ड 49 लाख आईफोन भेजे

अपराध2 hours ago

मुंबई में पति का शक बना पत्नी की हत्या का कारण, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय2 days ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

अपराध4 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

मनोरंजन2 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

बॉलीवुड3 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

बॉलीवुड3 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

रुझान