Connect with us
Tuesday,06-May-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

मुंबई में हिट एंड रन केस : युवक की गई जान, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

Published

on

बोरीवली, 6 मई। मुंबई के बोरीवली इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हादसा सोमवार शाम का बताया जा रहा है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

मुंबई के बोरीवली इलाके में 23 साल के बाइक सवार की सड़के हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब अक्षत सिंह नाम का युवक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से अपने घर मीरा रोड की तरफ जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरीवली, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी और चालक उसकी सहायता किए बिना मौके से भाग निकला।

मुंबई की कस्तूरबा मार्ग की पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अक्षत ने मुंबई के मलाड ईस्ट में दो दिन पहले ही एक टैटू पार्लर में मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था। काम खत्म कर वह अपने बाइक से घर जा रहे थे। जब वह एमके बेकरी के पास पहुंचे तभी हादसा हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने चोटिल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और देर शाम अक्षत की मौत हो गई।

दुर्घटना

बांद्रा लिंक स्क्वायर मॉल आग: बीएमसी का सतर्कता विभाग अवैध बदलावों और अग्निशमन चूक की जांच कर रहा है

Published

on

मुंबई: बीएमसी के सतर्कता विभाग ने पिछले सप्ताह बांद्रा के लिंक स्क्वायर मॉल में लगी भीषण आग की जांच शुरू कर दी है, जिसमें करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। जांच के हिस्से के रूप में, अधिकारियों ने विकास योजना (डीपी) विभाग से लेआउट विवरण मांगा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई अवैध बदलाव किया गया था। जांच का उद्देश्य अग्निशमन उपायों में खामियों की पहचान करना भी है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। 

मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के अधिकारी घटना की जांच और निरीक्षण कर रहे हैं, जिसमें इमारत की मंजूरी, अग्नि सुरक्षा मंजूरी और संबंधित दस्तावेजों की गहन समीक्षा शामिल है। एक अलग जांच में, नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने संयुक्त आयुक्त डी. गंगाधरन को गहराई से जांच करने के लिए नियुक्त किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग बुझाने के प्रयासों के दौरान कोई परिचालन संबंधी चूक हुई थी या नहीं। गंगाधरन जो सतर्कता विभाग का भी नेतृत्व करते हैं, उनसे एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है। 

नागरिक सूत्रों ने बताया कि जांच में सहायता के लिए डीपी विभाग से आग से प्रभावित संरचना की लेआउट योजनाएँ माँगी गई हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि अग्निशमन कार्यों में देरी किस कारण से हुई, आग के तेजी से बढ़ने के पीछे क्या कारण थे और क्या फायर ब्रिगेड की ओर से कोई चूक हुई थी। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि आग का तेजी से फैलना एक गैर-कार्यात्मक अग्निशमन प्रणाली और इमारत में उचित वेंटिलेशन सिस्टम की अनुपस्थिति के कारण था। 

29 अप्रैल को ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट-लेवल क्रोमा शोरूम में भीषण आग लग गई, जो जल्द ही लेवल 4 की आग (गंभीर आग) में बदल गई। एमएफबी को आग बुझाने में करीब 22 घंटे लग गए, जिससे इसकी प्रतिक्रिया की प्रभावशीलता पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने एमएफबी की देरी और अपर्याप्त कार्रवाई की आलोचना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

Continue Reading

राजनीति

मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू, कई अधिकारी भी मौजूद

Published

on

नई दिल्ली, 6 मई। 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। गृह सचिव 244 सिविल डिफेंस जिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ले रहे हैं।

दरअसल, 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जो गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की गई है। बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़ा यह एक राष्ट्रीय स्तर का समन्वय प्रयास है।

इस बैठक का उद्देश्य 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी और समन्वय को सुनिश्चित करना है। इसी के चलते एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस डीजी, डीजी फायर और एयर डिफेंस के अधिकारियों के साथ ही राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए हैं।

इसके अलावा, सीमावर्ती और संवेदनशील जिलों पर फोकस करना है। 244 सिविल डिफेंस जिलों और सीमावर्ती क्षेत्र के प्रतिनिधि इस मीटिंग के लिए खास तौर पर शामिल हुए हैं। साथ ही इस ड्रिल में रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमले जैसे आपातकालीन परिदृश्यों की तैयारी पर भी फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, सायरन और ब्लैकआउट की व्यवस्था को कैसे करना है, इस पर भी बैठक में चर्चा संभव है। यह बैठक देश की सुरक्षा और आपदा से निपटने की क्षमताओं को परखने और सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा। यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है।

नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।

Continue Reading

राजनीति

सीएम नीतीश कुमार की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चाः मंत्री लेसी सिंह

Published

on

LACEY SINGH

पटना, 5 मई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू नेताओं की बैठक बुलाई। बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार सहित कई नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मंत्री लेसी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जदयू राजनीतिक पार्टी है, जिस वजह से हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विचार-विमर्श होता है। यह बैठक भी उसी की एक कड़ी है। कोई नई बात नहीं है। इस साल चुनाव भी है।

लेसी सिंह ने कहा कि समय-समय पर हम लोग बैठते हैं और मुख्यमंत्री का जो दिशा-निर्देश प्राप्त होता है, उस पर आगे हम लोग कैसे काम करें, उसी पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि बैठक में लोगों को सक्रिय करने को लेकर भी विचार किया गया। चुनाव के मद्देनजर प्रखंड, जिला और पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती और सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक कैसे पहुंचे, इस पर चर्चा होती रहती है।

उन्होंने कहा कि जो रूटीन बैठक होती है, उसी का यह एक हिस्सा है, जो हमेशा होती रहती है। बताया गया कि बैठक में बोर्ड, निगम के रिक्त पदों के भरने को लेकर भी चर्चा की गई। बिहार में अभी कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष पद भरे जाने हैं। ऐसे में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के मद्देनजर समीकरण बैठाने की भी रणनीति बनाई गई।

इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जिस तरफ से बिहार में बढ़ा हुआ है, भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है, वह पूछ रहे होंगे, इसलिए तलब किया होगा। उन्होंने तो यहां तक कहा कि हमें नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री को डिप्टी सीएम का भी नाम पता होगा।

Continue Reading
Advertisement
दुर्घटना18 mins ago

बांद्रा लिंक स्क्वायर मॉल आग: बीएमसी का सतर्कता विभाग अवैध बदलावों और अग्निशमन चूक की जांच कर रहा है

राजनीति51 mins ago

मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू, कई अधिकारी भी मौजूद

व्यापार2 hours ago

जीईएम से सरकारी खरीद में हुआ सुधार, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

मुंबई में हिट एंड रन केस : युवक की गई जान, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

राजनीति3 hours ago

सीएम नीतीश कुमार की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चाः मंत्री लेसी सिंह

अंतरराष्ट्रीय3 hours ago

पाकिस्तान ने लगातार 12वें दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया जवाब

राजनीति20 hours ago

कर्नाटक सरकार 5 से 17 मई तक अनुसूचित जातियों की जनगणना कराएगी

राष्ट्रीय समाचार20 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के परपोते की विधवा की लाल किले के स्वामित्व की मांग वाली याचिका खारिज की

राजनीति21 hours ago

कांग्रेस देश की मर्यादा खत्म कर रही है: शाहनवाज हुसैन

राजनीति22 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की खारिज

राजनीति3 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध3 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति2 weeks ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

राजनीति3 weeks ago

महाराष्ट्र : सीएम फडणवीस ने अधिकारियों से कहा, ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव ट्विन टनल प्रोजेक्ट में तेजी लाएं

बॉलीवुड4 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

पहलगाम आतंकी हमला : राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रत‍ि जताया समर्थन, पीएम मोदी को फोन करने की बनाई योजना

राजनीति3 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

खेल2 weeks ago

‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

रुझान