Connect with us
Wednesday,18-December-2024
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ किसानों को 20,657 करोड़ रुपये वितरित किए

Published

on

सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत नवीनतम 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ से अधिक किसानों को 20,657 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये मिले।

“पीएम-किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे प्रधानमंत्री द्वारा फरवरी 2019 में भूमि-धारक किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा, “इस योजना के तहत, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है।”

उन्होंने कहा कि किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि इस योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे।

ठाकुर ने कहा, “लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है। पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होने के दौरान 9.58 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला।”

एक अलग प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि आयकर दाता, उच्च आय वर्ग, सरकारी कर्मचारी आदि के रूप में चिन्हित अपात्र किसानों से वसूली संबंधित राज्य सरकारों द्वारा शुरू कर दी गई है।

मंत्री ने कहा, “देशभर में अब तक अयोग्य लाभार्थियों से कुल 335 करोड़ रुपये वसूल किए गए हैं।”

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा, “फिलहाल, इस योजना को बटाईदार किसानों तक विस्तारित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”

राजनीति

संभल में मिले मंदिर में भगवान हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला, भक्तों की उमड़ी भीड़

Published

on

संभल, 17 दिसंबर। यूपी के संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। सुबह 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई। भगवान शिव और हनुमान जी का श्रृंगार कराया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार का दिन है। हनुमान जी का दिन है। यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया। भगवान शिव का भी कल सिंगार किया गया था। यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ। मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया। मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।

दरअसल, इस मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था। मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है। मंदिर में पूजा-अर्चना किए जाने का वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले रविवार को भी भक्तों को इस मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया था।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बीते दिनों जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जम चुकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की। मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की पुरानी मूर्तियां मिली हैं। इसके अलावा यहां पर एक कुआं भी मिला है।

Continue Reading

राजनीति

अब नए हैंडबैग के साथ संसद पहुंची प्रियंका गांधी , इस बार बांग्लादेशी हिंदुओं की बात

Published

on

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सामने आई है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी मंगलवार को एक हैंडबैग लेकर पहुंचीं, जिसमें लिखा है, “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।”

इस बैग पर एकता को दर्शाती मुट्ठी और शांति दूत कबूतर बने हैं।

केरल की वायनाड सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है, सरकार को उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए और पीड़ितों को पूरा समर्थन देना चाहिए।”

दूसरा दिन है जब प्रियंका गांधी खास संदेश से बना बैग लेकर पहुंची हैं। एक दिन पहले वो फिलिस्तीन के समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। जिसमें उनका फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया था। संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिसमें ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था। इस बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं।

इसे लेकर उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो। इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी।

वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

Continue Reading

राजनीति

दिल्ली : जनकपुरी में धंसी सड़क, स्थानीय लोगों ने ‘आप’ सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Published

on

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सोमवार रात सड़क धंसने को लेकर स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हाथों में बैनर लेकर विरोध भी जताया।

स्थानीय निवासी राम ने बताया, “इससे पहले भी यहां पर सड़क धंस चुकी हैं। हमें रोजाना इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं। हमें तो अब यही डर लगा रहता है कि न जाने कब कौन सी सड़क धंस जाए। हमें ऐसा डर लगा रहता है कि हम चल रहे हैं, न जाने कब जमीन के नीचे धंस जाए। अब आप ही बताइए कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है।”

वहीं, उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार तो बहुत तरह के दावे करती है। अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि किसी को भी सरकार पर भरोसा नहीं है। अब यह जो सड़क धंसी है, ये काफी गहरी होगी। अब यहां पर रोजाना हाई ट्रैफिक देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सड़क धंसी है, तो जाहिर सी बात है कि इसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिलेगा।”

स्थानीय निवासी फरहदर सिंह ने बताया, “ये कोई पहली बार नहीं है कि जब यहां पर सड़क धंसी हो। इससे पहले भी कई बार सड़क धंसने के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन, इतना बड़ा गड्ढा सड़क पर पहली बार देखने को मिला है। गनीमत है कि अभी तक यहां पर किसी भी प्रकार का दुर्घटना देखने को नहीं मिला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बहुत ही व्यस्त सड़कों में से एक है। मैं कहना चाहूंगा कि यहां पर सरकार का भी बहुत कम ही ध्यान रहता है। मैं सड़क पर चलता हूं, तो मुझे यही डर लगता है कि कहीं सड़क न धंस जाए। मुझे लगता है कि अब दिल्ली के सड़कों की इससे ज्यादा बुरी हालत और कुछ भी नहीं हो सकती है।”

स्थानीय निवासी पवन ने बताया, “दिसंबर का महीना चल रहा है, सड़क धंसने की यह चौथी पांचवी घटना है। मुझे लगता है कि जब तक चार पांच लोग इसे सड़क पर दफन नहीं हो जाएंगे, तब तक केजरीवाल की नींद नहीं खुलेगी। अब चार पांच दिनों के बाद इस गड्ढे को भरवाया जाएगा। इसके फिर कोई न कोई हादसा देखने को मिलेगा। केजरीवाल जी से कहना चाहूंगा कि आपने लाखों करोड़ों रुपये अपने शीशमहल में लगा दिया। लेकिन, जरा इन गड्ढों को भी देख लीजिए। वहीं, अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, तो आम आदमी पार्टी फ्री–फ्री करने में लग गई है। यह लोग गरीब भाई बहनों को बहुला फुसला रहे हैं। अगर आप सही मायने में विकास देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केजरीवाल के घर पर जाना होगा, वहां पर आपको सही मायने में विकास देखने को मिलेगा। केजरीवाल ने सत्ता में रहते हुए महज अपना विकास किया है।”

बता दें कि सोमवार रात मुख्य नजफगढ़ रोड से जनकपुरी के दूसरे इलाके से होते हुए डाबरी को जाने वाली सड़क जोगिंदर सिंह मार्ग पर अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया।

जानकारी के मुताबिक, लगभग 12 फीट लंबाई और 15 फीट गहराई में सड़क धंसने की वजह से ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं। लेकिन, लोगों ने अब बैरिकेड हटाकर वहां से आवाजाही शुरू कर दी है।

इससे पहले जनकपुरी के अलग-अलग इलाके में सड़क धंसने की आधा दर्जन से अधिक छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं और सड़क धंसना बदस्तूर जारी है।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति13 mins ago

जम्मू कश्मीर: पुंछ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय सेना ने शुरू किया ड्राइविंग कोर्स

अपराध31 mins ago

हत्या के मामले में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

राजनीति48 mins ago

बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक के भाई के आवास पर ईडी ने मारा छापा

खेल1 hour ago

अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

राजनीति2 hours ago

दिल्ली में नकली आधार कार्ड बनाया जा रहा है : वीरेंद्र सचदेवा

राजनीति2 hours ago

यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विरोध-प्रदर्शन में तमाम कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

राजनीति2 hours ago

यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, विरोध-प्रदर्शन में तमाम कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

राजनीति2 hours ago

अमृतसर में किसानों का रेल रोको आंदोलन, यात्रियों को होगी असुविधा

अंतरराष्ट्रीय समाचार19 hours ago

सीरिया में 8,80,000 से अधिक लोग हुए विस्थापित : यूएन

व्यापार19 hours ago

2024-25 में भारत में सोने के आभूषणों की खरीद में 18 प्रतिशत के उछाल की उम्मीद : आईसीआरए

महाराष्ट्र3 weeks ago

फडणवीस शुरुआती 2.5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे, फिर भाजपा अध्यक्ष का पद संभालेंगे; बाद के आधे साल में शिंदे संभालेंगे कमान: रिपोर्ट

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र चुनाव: बीड के परली निर्वाचन क्षेत्र में महायुति कार्यकर्ताओं पर मतदान में तोड़फोड़ का आरोप, मतदान रोका गया

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र चुनाव वीआईपी सीट परिणाम 2024: मिलिंद देवड़ा ने वर्ली में आदित्य ठाकरे को पछाड़ दिया, युगेंद्र पवार बारामती में पीछे चल रहे हैं

अनन्य2 weeks ago

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर अब ‘उच्च जोखिम वाले खाद्य पदार्थ’ की श्रेणी में आ गया है: FSSAI ने किया वर्गीकरण; जानिए इसका क्या मतलब है

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024: यूबीटी के संजय राउत ने साजिश का आरोप लगाया, कहा ‘यह राज्य के लोगों का फैसला नहीं हो सकता’

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

संभल जामा मस्जिद विवाद: ‘शरारती तत्वों ने दायर की याचिका’, भारी सुरक्षा के बीच नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे सपा सांसद

चुनाव4 weeks ago

‘जो मेरे पति के दीन और ईमान पर सवाल उठा रहे हैं..’: मुंबई के अनुष्काति नगर में स्वरा भास्कर का उग्र भाषण हुआ वायरल

दुर्घटना1 week ago

कुर्ला बस हादसा: काम के बाद घर लौट रही 20 वर्षीय महिला की कुचलकर मौत; पिता ने बीएमसी, हॉकर्स और ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

पैन 2.0 परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली; जानिए सबकुछ

चुनाव4 weeks ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: धुले पुलिस अधिकारियों ने शिरपुर में ₹94 करोड़ से अधिक मूल्य की 10,000 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त कीं; दृश्य सामने आए

रुझान