Connect with us
Monday,03-February-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

दिल्ली : पीएम मोदी ने की छात्रों से बातचीत, कहा- स्टूडेंट्स के भविष्य से खेल रही है ‘आप’ सरकार’

Published

on

नई दिल्ली, 3 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सरकार कैसे अपनी छवि के लिए छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के छात्रों के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना है दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को आगे जाने नहीं दिया जाता। जो बच्चे गारंटी है कि पास होंगे, उन्हीं को आगे जाने दिया जाता है, क्योंकि उनका रिजल्ट खराब होगा तो सरकार (आप) की इज्जत खराब हो जाएगी। इसलिए यह बड़ा बेईमानी का काम होता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 फरवरी को आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। उन्होंने खुद को जनता का ‘सेवक’ बताते हुए दिल्लीवासियों को गारंटी दी कि भाजपा की सरकार बनने के बाद वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों और मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

‘आप’ में मची भगदड़ की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “झाड़ू तिनके की तरह बिखर रही है क्योंकि आपदा के नेता इसे छोड़ रहे हैं।” हाल ही में आपदा के आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के फैसले का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, “आपदा सरकार दिल्ली के मतदाताओं के सामने बेनकाब हो गई है।”

पीएम मोदी ने आप सरकार के घोटालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप नेताओं को जवाब देना होगा और “जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।”

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम से थम जाएगा।

राष्ट्रीय समाचार

नालासोपारा : 41 अवैध इमारतों को क‍िया जा रहा ध्‍वस्‍त

Published

on

नालासोपारा, 3 फरवरी। मुंबई के नालासोपारा के अग्रवाल नगरी क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड और एसटीपी प्लांट के लिए आरक्षित भूमि पर बनी 41 अवैध इमारतों के खिलाफ वसई विरार शहर महानगरपालिका तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है। अब तक इस कार्रवाई के तहत 12 इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि 29 को तोड़ा जाना बाकी है। इन इमारतों में रहने वाले लोग इसे खाली कर रहे हैं। इसके बाद इन इमारतों को ढहाया जाएगा।

अवैध इमारतों में रहने वाले लोग इसे छोड़कर जाते समय रोते हुए भी नजर आए। कुछ इमारतों में महावितरण विभाग का बिजली मीटर भी लगा हुआ है, ज‍िससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि इन इमारतों में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी।

महानगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जो भी लोग इन इलाकों में रहते हैं, उन्हें अपनी संपत्ति खाली करने की सलाह दी गई है। यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, 23 जनवरी से इस कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। अब तक इस कार्रवाई में 41 अवैध इमारतों में से 12 इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि बाकी इमारतों पर कार्रवाई जारी है। नालासोपारा की रितु पैलेस इमारत के लोग अपने घर खाली करने में जुटे हैं।

इससे पहले भी 27 जनवरी को महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित अग्रवाल नगरी के लक्ष्मी नगर में डंपिंग ग्राउंड और एसटीपी प्लांट के लिए आरक्षित जमीन पर बनी 41 अवैध इमारतों के खिलाफ वसई विरार शहर महानगरपालिका की ‘ध्वस्तीकरण कार्रवाई’ की गई थी उस दौरान अपने आशियाने को खोने का दर्द लोगों ने मीडिया से साझा भी किया था।

यहां रहने वाले एक शख्स प्रकाश भक्ति ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि मैं यहां 15 सालों से रह रहा हूं, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि आप लोग मकान खाली करो, यह अवैध है और हम इसे तोड़ेंगे। अब हम लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि हम कहां जाएं।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को निशाना बनाया, फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल

Published

on

श्रीनगर, 3 फरवरी। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को निशाना बनाया।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने कुलगाम के बेहीबाग गांव में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और बेटी पर फायरिंग की।

एक अधिकारी ने बताया, “तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वागे ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में रहने वाले पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर पर हमला किया। आतंकवादी वागे, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारकर घने जंगलों की ओर भाग गए। वहीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मंजूर अहमद वागे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी पत्नी और बेटी का इलाज जारी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लापता हुए सेना के एक जवान को रविवार को ढूंढ निकाला। एक अधिकारी ने बताया था कि एक महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अनंतनाग जिले के चत्तेर्गुल गांव स्थित अपने घर से रंग्रेथ श्रीनगर जाते समय प्रादेशिक सेना का एक जवान लापता हो गया था, उसे रविवार को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

अधिकारी के अनुसार, सैनिक आबिद हुसैन भट पुत्र अब्दुल गनी को एक फरवरी को रंग्रेथ श्रीनगर में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। सैनिक अपने ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचा और उनका मोबाइल फोन भी बंद था।

अधिकारियों ने बताया, “आज शाम पुलिस ने जवान को ढूंढा और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।”

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

झारखंड में गैर असैनिक सेवा के छह अफसरों को आईएएस के रूप में मिली प्रोन्नति

Published

on

रांची, 3 फरवरी। झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के छह अफसरों को आईएएस के रूप में प्रोन्नति दी गई है। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

जिन अफसरों को आईएएस बनाया जाना है, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के रूप में कार्यरत कंचन सिंह, सीता पुष्पा और प्रीति रानी, ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत विजय कुमार सिन्हा और श्रम एवं नियोजन विभाग के अफसर धनंजय कुमार सिंह एवं लाल राजेश प्रसाद शामिल हैं।

यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) ने कुछ माह पूर्व गैर असैनिक सेवा संवर्ग के कुल 21 अफसरों का इंटरव्यू लिया था, जिनमें से इन छह को आईएएस में पदोन्नति के योग्य पाया गया।

यूपीएससी ने चुने गए अफसरों की सूची अपनी अनुशंसा के साथ राज्य सरकार को भेजी थी। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इन अफसरों की बतौर आईएएस नए सिरे से पोस्टिंग की जाएगी।

सके पहले दिसंबर महीने में झारखंड में राज्य की प्रशासनिक सेवा संवर्ग के सात अफसरों को यूपीएससी की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने आईएएस के रूप में पदोन्नत किया था। इन अफसरों में सुधीर बारा, अनिल कुमार तिर्की, शैल प्रभा कुजूर, नीलम लता, संदीप कुमार, पशुपति नाथ मिश्रा एवं राजकुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।

पदोन्नति के आधार पर आईएएस पद की ये सभी रिक्तियां वर्ष 2023 की थीं। झारखंड में आईएएस के 224 पद हैं। इनमें से करीब 40 पद रिक्त हैं। सृजित पदों से कम संख्या में आईएएस होने की वजह से कई विभागों के पद प्रभार पर चल रहे हैं या फिर एक आईएएस को कई पदों का प्रभार एक साथ दिया गया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व आईएएस और आईपीएस पदों पर रिक्तियों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।

Continue Reading
Advertisement
अनन्य2 seconds ago

मॉस्को : अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में विस्फोट, एक की मौत, चार घायल

राष्ट्रीय समाचार15 mins ago

नालासोपारा : 41 अवैध इमारतों को क‍िया जा रहा ध्‍वस्‍त

व्यापार27 mins ago

ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की आय 2024 में 18 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

राष्ट्रीय समाचार46 mins ago

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को निशाना बनाया, फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल

व्यापार1 hour ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

झारखंड में गैर असैनिक सेवा के छह अफसरों को आईएएस के रूप में मिली प्रोन्नति

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 hours ago

उत्तर सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 कृषि श्रमिकों की मौत

राजनीति2 hours ago

दिल्ली : पीएम मोदी ने की छात्रों से बातचीत, कहा- स्टूडेंट्स के भविष्य से खेल रही है ‘आप’ सरकार’

व्यापार3 hours ago

आम बजट से भारत की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, विकास को मिलेगा बढ़ावा: रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 hours ago

पाकिस्तान : 2025 के लिए ‘पोलियो विरोधी अभियान’ शुरू, पीएम शरीफ बोले – बीमारी को पूरी तरह करेंगे खत्म

अनन्य1 week ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध5 days ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अपराध4 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

अपराध2 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

अपराध3 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राजनीति2 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

व्यापार3 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

अपराध1 week ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

व्यापार3 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

अनन्य4 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

रुझान