Connect with us
Thursday,06-February-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

जनवरी में कारों की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 4.66 लाख यूनिट्स रही

Published

on

नई दिल्ली, 6 फरवरी। भारत में गाड़ियों की बिक्री जनवरी में 15.53 प्रतिशत बढ़कर 4,65,920 यूनिट्स हो गई है। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) द्वारा गुरुवार को दी गई।

एफएडीए के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, “पीवी (यात्री-वाहन) की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई है। हालांकि, इसमें से कुछ बढ़ोतरी 2025 मॉडल वर्ष के लाभ के लिए जनवरी में पंजीकृत दिसंबर की खरीदारी से हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “इन्वेंट्री स्तर में सुधार हुआ है, जो लगभग पांच दिन घटकर 50-55 दिनों पर आ गया है, जो आपूर्ति-मांग संतुलन में सुधार का संकेत देता है। कई डीलरों ने मांग में सुधार देखा है। पिछले वर्ष दिए गए अधिक डिस्काउंट ने पुराने मॉडल को समाप्त करने में मदद मिली है।”

एफएडीए की रिपोर्ट में कई सकारात्मक संकेतों के बारे में बताया गया है, जिसने गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने में मदद की है। इसमें शादियों का सीजन और प्रमोशन शामिल है। साथ ही उम्मीद जताई गई शादियों के सीजन के कारण मांग बढ़ सकती है।

इसके अलावा बताया गया कि बजट 2025-26 में आयकर छूट की सीमा को 12.75 लाख रुपये तक किए जाने के कारण करीब एक करोड़ लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा। इससे वाहनों की मांग को बढ़ावा मिलेगा।

नए मॉडल लॉन्च, चल रहे शादी सीजन की मांग और बढ़े हुए फाइनेंस विकल्पों के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.15 प्रतिशत बढ़कर 15,25,862 इकाई हो गई है, जिससे खरीदारी को बढ़ावा मिल रहा है।

ऊंची माल ढुलाई दरों और यात्री को ले जाने वाले वाहनों की मांग में बढ़ोतरी के कारण वाणिज्यिक वाहन की बिक्री सालाना आधार पर 8.22 प्रतिशत बढ़कर 99,425 इकाई हो गई, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 6.86 प्रतिशत बढ़कर 1,07,033 इकाई हो गई।

अच्छे फसल सीजन के कारण ट्रैक्टर की मांग में भी उछाल देखने को मिला है और बिक्री सालाना आधार पर 5.23 प्रतिशत बढ़कर 93,381 यूनिट्स हो गई है।

राष्ट्रीय समाचार

मौद्रिक नीति से पहले लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 213 अंक गिरा

Published

on

मुंबई, 6 फरवरी। आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में नुकसान के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 78,058 और निफ्टी 92 अंक या 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,603 पर था।

लार्जकैप के अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 680 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,500 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 51 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,056 पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मौद्रिक नीति का ऐलान 7 फरवरी को किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है, जो कि फिलहाल 6.50 प्रतिशत है।

आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में तेजी देखी गई। ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे। भारती एयरटेल, टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे।

जानकारों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 23,600 एक मजबूत सपोर्ट है। अगर यह टूटता है तो 23,500 और 23,400 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। 23,800 एक रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी इससे ऊपर निकलता है तो 23,900 और 24,000 तक भी जा सकता है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,917 शेयर हरे निशान, 2,017 शेयर लाल निशान और 129 बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

गिरावट के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये गिरकर 425 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि बुधवार को 427 लाख करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह 9:26 पर सेंसेक्स 7 अंक की मामूली तेजी के साथ 78,279 और निफ्टी 2 अंक की तेजी के साथ 23,698 पर था।

Continue Reading

दुर्घटना

एमपी के उमरिया में भिड़े दो ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Published

on

उमरिया, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के उमरिया में गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुआ। शहडोल की तरफ से आ रहे ट्रक की उमरिया की तरफ जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

दोनों ट्रकों में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान 17 वर्षीय युवती जीवित बची थी और उसने बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के दो घंटे तक 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और इसके कारण उसकी भी मौत हो गई।

वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को ट्रकों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतकों में एक महिला की शिनाख्त पार्वती बाई निवासी ग्राम बुड़ना के रूप में हुई है। जबकि बाकी मृतकों एवं घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पाली के टीआई मदन लाल मराबी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि इस हादसे के कारण एनएच 43 पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के आने के बाद हादसे का शिकार हुए ट्रकों को रास्ते से हटाया गया, जिसके बाद ही जाम खुल पाया।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा-प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Published

on

पणजी, 6 फरवरी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा से प्रयागराज के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने गुरुवार सुबह करमाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “मैंने गोवा सरकार की ओर से प्रयागराज के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं। 13 और 21 फरवरी को दो और ट्रेनें जाएंगी। अगर और लोग जाएंगे तो हम उनके लिए भी व्यवस्था करेंगे। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ मेला 2025 में किए गए इंतजामों के लिए बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने भी बुधवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाई, मैं इसके लिए भी उन्हें बधाई देता हूं।”

बता दें कि महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिव्य, भव्य अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों का सफल संचालन किया था।

मेला प्राधिकरण के अनुमान के मुताबिक, बसंत पंचमी पर्व पर 2.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया था। प्रयागराज रेल मंडल ने तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बसंत पंचमी पर्व के दिन 106 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इसके साथ ही लगभग 200 नियमित ट्रेनें भी शहर के सभी स्टेशनों से चलाई गईं, जिससे लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया गया।

13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।

बता दें कि इस बार का महाकुंभ इसलिए भी खास है, क्योंकि यह 144 साल बाद आया है। इसी के चलते लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय समाचार29 mins ago

गाजा छोड़ कर जाने वाले फिलिस्तीनियों की मदद करेगी इजरायली सेना, रक्षा मंत्री का ऐलान

राष्ट्रीय समाचार59 mins ago

मौद्रिक नीति से पहले लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 213 अंक गिरा

महाराष्ट्र1 hour ago

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला: आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता ने हिरासत में मौत की याचिका वापस ली

बॉलीवुड2 hours ago

अक्षय ओबेरॉय ने खुद को तोहफे में दी कार

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

अदाणी ग्रीन पर क्रिसिल ‘पॉजिटिव’, कहा – फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत

दुर्घटना3 hours ago

एमपी के उमरिया में भिड़े दो ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

जनवरी में कारों की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 4.66 लाख यूनिट्स रही

व्यापार4 hours ago

वैश्विक स्तर पर चैटजीपीटी हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगइन करने में हो रही परेशानी

बॉलीवुड5 hours ago

सोहेल खान भारत में मेटियोरा वर्ल्ड पैडल लीग के अगुआ हैं, पैंथर्स टीम के मालिक बनकर सबसे आगे हैं

अंतरराष्ट्रीय समाचार5 hours ago

इजरायली हमलों में गाजा के 226 पुरातात्विक स्थल क्षतिग्रस्त, फिलिस्तीनी मंत्रालय का आरोप – हमारी पहचान मिटाने की कोशिश

अनन्य1 week ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध1 week ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अपराध2 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राजनीति2 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

अपराध3 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार3 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

अपराध2 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

व्यापार3 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

व्यापार2 weeks ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

रुझान