Connect with us
Thursday,07-August-2025
ताज़ा खबर

महाराष्ट्र

पत्नी को ईडी का नोटिस मिलने के बाद बोले संजय राउत- आ देखें जरा, किसमें कितना है दम

Published

on

sanjay-raut

महाराष्ट्र शिवसेना के दिग्गज नेता, सांसद और सामना अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत के परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तीसरी बार नोटिस भेजकर 29 दिसंबर को कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या ईडी वर्षा राउत के जरिए संजय राऊत पर लगाम लगाने की कोशिश में है। इसके पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के घर पर भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम ने छापेमारी की थी और सरनाईक और उनके परिवार से मनी लॉन्ड्रिंग के शक में पूछताछ की जा रही है। ईडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को भी नोटिस भेज चुकी है।

इसी बीच संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बीजेपी यह झूठी बात जनता के बीच में फैला रही है कि मुझे ईडी का नोटिस आया है। मैं बता देना चाहता हूं कि ईडी का मुझे कोई भी नोटिस नहीं आया है। राउत ने कहा कि मैंने अपने एक आदमी को भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर वह नोटिस ढूंढने के लिए भेजा है। यह सब बीजेपी का ड्रामा है। आज दोपहर 2 बजे शिवसेना भवन पर मैं इस पर विस्तार से बातचीत करूंगा। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से शिवसेना और केंद्र सरकार के बीच में काफी तल्ख़ियां रही हैं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से लेकर कंगना रनौत का मुद्दा रहा हो या फिर बॉलीवुड ड्रग्स एंगल। इसके बाद विधायक प्रताप सरनाईक को ईडी का नोटिस और कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत काफी मुखर और बीजेपी पर हमलावर रहे हैं।

पत्नी को ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने किसी का नाम न लेते हुए ट्वीट कर एक गाने की दो लाइने लिखते हुए निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है,’आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया’,
आपको बता दें कि इसके पहले दो समन जो ईडी की तरफ से भेजे गए थे उनमें वर्षा राउत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संजय राउत के परिवार को ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद बयान देते हुए कहा है कि जो कोई भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके पीछे सीबीआई और ईडी लगा दी जाती है। हमने सीबीआई के खिलाफ राज्य में रोक लगा दी है वह बिना इजाजत के यहां जांच नहीं कर सकते हैं। ईडी के जरिए इतनी गंदी राजनीति मैंने पहले कभी नहीं देखी है।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने भी संजय राऊत को नोटिस के मामले पर बयान देते हुए कहा है कि नोटिस भेजने से ही सब कुछ नहीं होगा अगर कुछ गलत नहीं किया है तो सच्चाई सामने आएगी। यह बात सही है कि आजकल ईडी के नोटिस काफी ज्यादा लोगों को भेजे जाने शुरू किए गए हैं लेकिन यह भी एक जांच की प्रक्रिया है। अगर कुछ गलत नहीं है तो ईडी भी कुछ नहीं कर सकती। इस चीज को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में विधायक रईस शेख का पत्ता कटा, यूसुफ अब्राहनी ने ली जगह

Published

on

मुंबई: (कमर अंसारी) महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में चल रही आंतरिक खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। पिछले कई दिनों से पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू असीम आज़मी, अपने ही विधायक रईस शेख से नाराज़ चल रहे थे। कई बार उन्होंने अपने बयानों में भी इस नाराज़गी का परोक्ष रूप से उल्लेख किया था। अब यह मामला पूरी तरह उजागर हो चुका है — महाराष्ट्र में अबू असीम आज़मी ने रईस शेख की जगह कांग्रेस छोड़कर आए यूसुफ अब्राहनी को तरजीह दी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि रईस शेख को बाहर का रास्ता दिखाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

अगर जमीनी हकीकत पर नज़र डालें, तो रईस शेख की लोकप्रियता भी इस पूरे घटनाक्रम की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। मुंबई और भिवंडी में रईस शेख ने अपने कार्यकाल के दौरान जनहित में कई अहम कार्य किए हैं, जिससे उनकी पकड़ जनता में मजबूत हुई है। भिवंडी विधानसभा क्षेत्र से वह लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। क्षेत्र की जनता का भी मानना है कि उन्होंने रईस शेख को उनके काम के आधार पर ही दोबारा मौका दिया।

शिक्षा, सड़क, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को हल करने के साथ-साथ रईस शेख का आम जनता से सीधे जुड़ाव उनकी लोकप्रियता में इज़ाफा कर रहा है। यही नहीं, दक्षिण मुंबई में नगरसेवक के रूप में उनके किए गए कार्यों को आज भी लोग सराहते हैं। यही कारण है कि आगामी नगर निगम चुनावों में उनके समर्थित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अबू असीम आज़मी को रईस शेख की इसी बढ़ती लोकप्रियता से खतरा महसूस होने लगा था। पार्टी हाईकमान अखिलेश यादव की आज़मी से नाराज़गी भी इसी क्रम में देखी जा रही है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, रईस शेख को और अधिक सशक्त होने से रोकने के लिए उन्हें अबू असीम द्वारा पार्टी से बाहर किया जा रहा है।

वहीं, कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए यूसुफ अब्राहनी को अब पार्टी में नई जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन यह वही यूसुफ अब्राहनी हैं, जिन्होंने करीब 20 साल पहले समाजवादी पार्टी के दर्जनों नगरसेवकों को साथ लेकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी और मुंबई में समाजवादी पार्टी को लगभग तोड़ दिया था। कांग्रेस ने उन्हें मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर विधायक बना दिया, लेकिन अगली बार वह चुनाव नहीं जीत सके।

बाद में मानखुर्द से अबू असीम आज़मी ने चुनाव लड़ा और यूसुफ अब्राहनी को हराया। दिलचस्प बात यह है कि आज़मी की इस जीत में रईस शेख की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। लेकिन अब पार्टी से रईस शेख को निकालने के लिए आज़मी ने उन्हीं यूसुफ अब्राहनी को पुनः पार्टी में शामिल कर लिया है, इस उम्मीद में कि वह फिर से दर्जनों नगरसेवक पार्टी में ला सकेंगे।

रईस शेख जिस पार्टी कार्यालय से वर्षों से कार्य कर रहे थे, उसे भी अब यूसुफ अब्राहनी को सौंप दिया गया है — एक स्पष्ट संकेत कि पार्टी में अब रईस शेख के लिए कोई स्थान नहीं है।

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के हाईकमान और अखिलेश यादव के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्टी महाराष्ट्र में अब एक ऐसे नेता की तलाश में है, जो अबू असीम आज़मी की जगह ले सके। पार्टी को भविष्य में किसी नुकसान से बचाने के लिए आज़मी के हर निर्णय को अब अनदेखा किया जा रहा है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

उर्दू पत्रकारों के लिए पेंशन की मांग, विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

Published

on

मुंबई: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आसिम आज़मी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उर्दू पत्रकारों को पेंशन और वजीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन, चिकित्सा सहायता और उनके बच्चों की शादी में सहायता प्रदान करनी चाहिए और इसके लिए एक कोष आवंटित किया जाना चाहिए। अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि महाराष्ट्र में कई दैनिक और मासिक पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं, जिनमें कार्यरत पत्रकार सेवानिवृत्ति के बाद भी कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उनका खर्चा पूरा नहीं हो पाता और वे बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं। इसलिए, ऐसे सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दी जानी चाहिए जो अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और गरीबी से जूझ रहे हैं। आज़मी ने पत्र में मांग की है कि इन पत्रकारों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए और उनके बच्चों की शादी में भी मदद की जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाया जा सके और उनकी दैनिक ज़रूरतें पूरी हो सकें।

Continue Reading

महाराष्ट्र

दादर कबूतरखाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद मंगल प्रभात लोढ़ा ने की शांति की अपील

Published

on

मुंबई: दादर कबूतरखाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने जैन समुदाय से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कबूतरखाने के संबंध में निर्णय लिया था और कल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था, लेकिन इसके बावजूद यह विरोध प्रदर्शन खेदजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कबूतरखाने के संबंध में एक बैठक में निर्णय लिया था। इससे होने वाली बीमारी पर भी चर्चा हुई थी और मुख्यमंत्री ने इसके समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। कबूतरों को दाना खिलाने संबंधी सावधानियों और शर्तों पर भी विचार किया गया था और मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाई न करने का आदेश भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद आज अचानक हुआ यह विरोध प्रदर्शन उचित नहीं था। मंगल प्रभात लोढ़ा ने जैन समुदाय से इस संबंध में शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन तनाव बना हुआ है। पुलिस ने अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार10 hours ago

‘हे आमचा महाराष्ट्र आहे’: मुंबई लोकल ट्रेन में महिला ने सह-यात्री को मराठी बोलने के लिए मजबूर किया;

अपराध10 hours ago

मुंबई क्राइम: विक्रोली में एमडी ड्रग बेचने के आरोप में पान दुकानदार गिरफ्तार; 1.8 लाख रुपये की तस्करी जब्त

महाराष्ट्र11 hours ago

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में विधायक रईस शेख का पत्ता कटा, यूसुफ अब्राहनी ने ली जगह

महाराष्ट्र12 hours ago

उर्दू पत्रकारों के लिए पेंशन की मांग, विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

राजनीति14 hours ago

अमेरिका पर भारत सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत : हर्षवर्धन सपकाल

व्यापार14 hours ago

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सेमीकंडक्टर और चिप्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी

दुर्घटना14 hours ago

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल खाई में गिरा, दो जवान शहीद

राजनीति15 hours ago

महाराष्ट्र की राजनीति: ठाकरे बंधुओं का पहला चुनाव एक साथ, मनसे-शिवसेना गठबंधन बेस्ट पटपेढ़ी से चुनाव लड़ेगा

अपराध15 hours ago

मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद

राजनीति15 hours ago

ट्रंप को भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लेना चाहिए: ‘आप’ सांसद अशोक कुमार मित्तल

महाराष्ट्र2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई: बीएमसी ने मराठी साइनबोर्ड न लगाने वाली दुकानों का संपत्ति कर दोगुना किया, लाइसेंस रद्द करने की योजना

अपराध4 weeks ago

महाराष्ट्र में 5,001 मामलों में 153 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त; ई-सिगरेट, गुटखा और जुए पर भी कार्रवाई तेज

महाराष्ट्र3 weeks ago

‘मराठी बोलो या बाहर निकलो’: मुंबई लोकल ट्रेन में भाषा विवाद को लेकर महिलाओं के बीच तीखी झड़प

अपराध2 weeks ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई की 1,000 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र3 weeks ago

भिवंडी में छात्रा ने ऑटो चालक से बचने के लिए दिखाई बहादुरी

राजनीति2 weeks ago

‘कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए’: 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद

महाराष्ट्र3 weeks ago

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया, कहा- “प्रॉसिक्यूशन केस साबित करने में पूरी तरह विफल रहा”

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

अजमेर दरगाह विवाद में आज अंतिम सुनवाई

रुझान