Connect with us
Saturday,26-April-2025
ताज़ा खबर

बॉलीवुड

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूरत में अपना कॉन्सर्ट रद्द किया

Published

on

गायिका श्रेया घोषाल ने कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ऑल हार्ट्स टूर के तहत सूरत में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को रद्द करने की घोषणा की है। उन्हें शनिवार, 26 अप्रैल, 2025 को शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में परफॉर्म करना था।

उसी के बारे में जानकारी देते हुए, गायिका ने अपनी आईजी कहानियों पर एक नोट साझा किया, “हालिया और दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों ने कलाकार के साथ मिलकर इस शनिवार, 26 अप्रैल को सूरत में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। सभी टिकट धारकों को पूर्ण रिफंड मिलेगा, और राशि स्वचालित रूप से आपके भुगतान के मूल तरीके में वापस कर दी जाएगी। किसी भी प्रश्न के लिए events@district.in पर लिखें। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।”

गुरुवार को अरिजीत सिंह ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चेन्नई में 27 अप्रैल को वाईएमसीए ग्राउंड, नंदनम में होने वाला अपना आगामी कॉन्सर्ट रद्द कर दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन के जरिए आयोजकों की ओर से एक नोट शेयर किया, जिसमें प्रशंसकों को कॉन्सर्ट रद्द होने की जानकारी दी गई।

22 अप्रैल को भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर क्षेत्र की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में लगभग 26 लोगों की जान चली गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके अलावा, हमले के बाद अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय लोगों को भरोसा दिलाया कि न्याय शीघ्र और बिना किसी समझौते के होगा।

उन्होंने कहा, “आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।”

बॉलीवुड

कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

Published

on

मुंबई, 25 अप्रैल। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर की गई टिप्पणी मामले में स्टैंड-अप कमीडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने कामरा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया कि उनके ‘गद्दार’ कमेंट को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में गिरफ्तार न किया जाए।

इसके साथ ही कोर्ट से मुंबई पुलिस को चेन्नई में कुणाल कामरा से पूछताछ की अनुमति भी मिली है। अब मुंबई पुलिस चेन्नई जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से कामरा का बयान दर्ज करेगी।

जस्टिस सारंग कोतवाल और एसएम मोदक की बेंच ने ये आदेश सुनाया है। बेंच ने कहा कि खार में दर्ज मामले में याचिकाकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। मामले की जांच जारी रह सकती है। जांच एजेंसी कामरा का बयान चेन्नई में स्थानीय पुलिस की सहायता से पूरी कर सकती है।

इससे पहले 8 अप्रैल को कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली उनकी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई की थी। हाई कोर्ट ने कुणाल को 16 अप्रैल तक संरक्षण प्रदान किया और सभी सरकारी पक्ष से नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था।

कामरा ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जीवन के अधिकार के मौलिक अधिकार के आधार पर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी।

बता दें, मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन तीनों मामलों में महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से जीरो एफआईआर के तहत शिकायतें मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की गई हैं। यह एफआईआर बुलढाना, नासिक और ठाणे जिलों से दर्ज की गई थीं और अब इनकी जांच मुंबई के खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।

मुंबई पुलिस के अनुसार कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में कुणाल कामरा को तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुए। खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है। मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।

Continue Reading

बॉलीवुड

‘मैं मर्यादा भूल गया…’ विवादित बयान के लिए अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

Published

on

Anurag kashyp

मुंबई, 22 अप्रैल। फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने दोबारा से आहत लोगों से माफी मांगी है। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और उन्होंने बहुत योगदान दिया है। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, वे भी मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके या बयान से आहत हैं।“

दिल से माफी मांगते हुए कश्यप ने आगे कहा, “मैंने ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से इस समाज से माफी मांगता हूं। मैं इन्हें ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए ऐसा लिख दिया। मैं अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए अपने उन तमाम सहयोगियों, दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से माफी मांगता हूं।“

माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने आगे कहा कि उनसे ऐसी गलती आगे कभी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।“

यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

अनुराग कश्यप के बयान पर ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया।

ब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्मी जगत के कई सितारे उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कश्यप के बयान से नाराज अभिनेत्री पायल घोष ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह बॉलीवुड से दूर रहें, इंडस्ट्री उनके बिना खुश है। गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने तो अनुराग कश्यप को औकात में रहने तक की सलाह दे दी। वहीं, अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, हालांकि, इसके बाद भी लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

Continue Reading

बॉलीवुड

फिर दिखेगा ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ का दम-खम, रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Published

on

मुंबई, 21 अप्रैल। अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अभिनेत्री एक बार फिर से दुश्मनों को सबक सिखाती नजर आएंगी।

यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ किरदार शिवानी शिवाजी रॉय सामने आया। पोस्टर में वह हाथ में पिस्तौल थामे दिखीं। लुक काफी इंटेंस सा है।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी।

‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं। प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।”

अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा।

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी। जहां ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी को एक सख्त और बहादुर पुलिस अधिकारी के रूप में काफी पसंद किया गया। फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।

रानी मुखर्जी साक्षात्कार के दौरान पहले ही यह बता चुकी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी। ऐसे में प्रशंसकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ चुकी है। सामने आए फर्स्ट लुक में रानी के किरदार को यूजर्स शानदार, बेहतरीन बता रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र3 hours ago

पहलगाम आतंकी हमला: राज्य में पाकिस्तानियों के वीजा रद्द, महाराष्ट्र में 55 पाकिस्तानी नागरिक, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए कार्रवाई के निर्देश, पुलिस अलर्ट

अंतरराष्ट्रीय5 hours ago

26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने झाड़ा पल्ला, दोस्त डेविड हेडली पर फोड़ा ठीकरा

बॉलीवुड5 hours ago

अरिजीत सिंह के बाद श्रेया घोषाल ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूरत में अपना कॉन्सर्ट रद्द किया

अपराध5 hours ago

देवबंद की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई मजदूरों की मौत

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

पहलगाम हमले के विरोध में आधे दिन के लिए भोपाल बंद

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

‘नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड’ में तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित आईटी सेवाएं हो रहीं बहाल: सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र6 hours ago

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा और शिवसेना के बीच कश्मीर पर्यटक एयरलिफ्ट का श्रेय लेने को लेकर टकराव

अपराध6 hours ago

ठाणे : 48 लाख कीमत की ‘म्याऊ-म्याऊ’ ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के घर ढहाए गए

महाराष्ट्र7 hours ago

मुंबई लोन की आड़ में ठगी, दिल्ली के कॉल सेंटर का खुलासा, बजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार, ठगी में 105 मोबाइल फोन का इस्तेमाल

राजनीति1 week ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र5 days ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

महाराष्ट्र4 weeks ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र4 weeks ago

ईद 2025 पर डोंगरी में दंगे और बम विस्फोट की ‘चेतावनी’ के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी

अपराध1 week ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति3 weeks ago

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

बॉलीवुड3 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

खेल4 weeks ago

आईपीएल 2025 : शानदार रिकॉर्ड के नाम रहा एमआई और केकेआर का मैच, डेब्यूटेंट अश्विनी ने रचा इतिहास

राजनीति1 week ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

रुझान