Connect with us
Wednesday,15-January-2025
ताज़ा खबर

व्यापार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 7 प्रतिशत चढ़ा

Published

on

मुंबई, 15 जनवरी। अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी जा रही है। इस तेजी का नेतृत्व ग्रुप के पावर शेयर कर रहे हैं। बुधवार के अब तक के कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,080 रुपये प्रति शेयर और अदाणी पावर ने 6.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 571.90 रुपये प्रति शेयर का डे हाई बनाया है। दोपहर 1 बजे पर अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पावर क्रमश: 3.76 प्रतिशत और 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस हफ्ते अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 16 प्रतिशत और अदाणी पावर का शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़ चुका है।

अदानी ग्रीन एनर्जी में यह उछाल इसकी सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी एट लिमिटेड द्वारा खावड़ा प्रोजेक्ट में 57.2 मेगावाट पवन ऊर्जा यूनिट चालू किए जाने के बाद आया है । इस प्लांट के चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,666 मेगावाट हो गई है।

इसके अलावा अदणी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में 1.63 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.60 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 0.56 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 1.31 प्रतिशत और एसीसी के शेयरों में करीब आधा प्रतिशत की तेजी थी।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली थी। अदाणी पावर के शेयर 19.77 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 13.22 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 12.06 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस के शेयर 6.52 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर 5.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे।

व्यापार

हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर

Published

on

मुंबई, जनवरी 15। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।

सुबह करीब 9.26 बजे सेंसेक्स 258.74 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 76,758.37 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 49.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 23,225.50 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,263 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 289 शेयर लाल निशान में थे।

निफ्टी बैंक 154.60 अंक या 0.32 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 48,883.75 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 169.90 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 53,846.40 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 71.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 17,329.05 पर कारोबार कर रहा था। जानकारों के अनुसार, तीसरी तिमाही के नतीजों के जवाब में बाजार में बहुत सारी स्टॉक-स्पेसिफिक एक्टिविटी देखने को मिलेंगी।

बाजार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत कर रहा है, उम्मीद से बेहतर नतीजे दे रहा है और उम्मीद से खराब नतीजे देने वालों को दंडित कर रहा है।

बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के लिए केवल पांच दिन शेष हैं, जल्द ही ट्रंप के कार्यों को लेकर स्पष्टता होगी, जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। ऐसा लगता है कि डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड अपने पीक पर आ गए हैं।”

इस बीच, सेंसेक्स पैक में, मारुति सुजुकी, जोमैटो, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। वहीं, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे।

अमेरिकी बाजारों में आखिरी कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स 0.52 प्रतिशत चढ़कर 42,518.28 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.11 प्रतिशत बढ़कर 5,842.91 पर और नैस्डैक 0.23 प्रतिशत गिरकर 19,044.39 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में, चीन और बैंकॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि जकार्ता, सोल, हांगकांग और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप अमेरिका के प्रमुख निर्यातकों पर दबाव डालते हुए कम टैरिफ बढ़ोतरी के साथ शुरुआत करेंगे, जबकि बातचीत के लिए भी गुंजाइश छोड़ेंगे।

अगर यह परिदृश्य सामने आता है, तो डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में और बढ़ोतरी रुक जाएगी।

तब तक एफआईआई की बिकवाली जारी रहेगी, जिससे बाजार में किसी भी तेजी की संभावना नहीं रहेगी।

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 जनवरी को 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 7,901.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Continue Reading

व्यापार

तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 224.45 अंक बढ़ा

Published

on

मुंबई, 15 जनवरी। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को खरीदारी देखी गई। करीब सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,724.08 और निफ्टी 37.15 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,213.20 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक तेजी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 222.50 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,899 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96.15 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,353.95 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,144 शेयर हरे निशान में, 1,808 शेयर लाल निशान में और 112 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी, पीएसई, सर्विसेज और ऑयल एंव गैस इंडेक्स हरे निशान में और ऑटो, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे। एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, सन फार्मा और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 जनवरी को 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 7,901.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाजार के जानकारों ने कहा कि एफआईआई का आउटफ्लो बढ़ने, डॉलर की मजबूती और यूएस बॉन्ड यील्ड के बढ़ने के कारण घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अमेरिका में महंगाई के डेटा से पहले बाजार सर्तक बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने का असर भी निकट भविष्य में घरेलू बाजार में देखने को मिल सकता है।

Continue Reading

व्यापार

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत, लंबी अवधि में जारी रहेगी तेजी: रिपोर्ट

Published

on

नई दिल्ली, 15 जनवरी। राजकोषीय समेकन, मजबूत बैंलेस शीट और खपत में रिकवरी से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है और लंबी अवधि में तेजी जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में रियल जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत और नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 10-11 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मिराए एसेट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि एक प्रतिशत से कम के एनपीए के साथ बैंकों की स्थिति मजबूत बनी हुई है। भारतीय कंपनियां का मुनाफा बढ़ रहा है और साथ ही बड़ी मात्रा में फ्री कैशफ्लो भी जनरेट कर रही हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि घरेलू कर्ज भी वैश्विक मानकों के मुकाबले कम है। भारत का जीडीपी के मुकाबले कुल कर्ज 2010 के स्तर के नीचे बना हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसमें इजाफा हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “कुछ क्षेत्र, खास तौर पर औद्योगिक क्षेत्र, प्रीमियम पर कारोबार करते रहेंगे।”

खरीफ फसल और प्राइस आउटलुक अनुकूल होने के कारण कृषि में और सुधार आने की संभावना है।

आगामी रबी फसल भी सकारात्मक रहने की संभावना है। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू सीजन में अब तक विभिन्न रबी फसलों के तहत देश में बोया गया कुल कृषि क्षेत्र बढ़कर 632.3 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 631.4 लाख हेक्टेयर था।

रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सरकारी पूंजीगत व्यय में तेजी आने की संभावना है। ग्रामीण खपत में तेजी शहरी खपत में नरमी की भरपाई कर सकती है और यह मौजूदा फसल और अगले सीजन की शुरुआत की एक सकारात्मक तस्वीर पेश करती है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार के कल्याणकारी खर्च से उपभोग में सुधार आएगा। मौद्रिक नीति प्रोत्साहन से निकट-मध्यम अवधि में विकास को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार10 mins ago

भोपाल से बनारस के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन

व्यापार49 mins ago

हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर

व्यापार1 hour ago

तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 224.45 अंक बढ़ा

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

यूपी के संभल में हिंदू परिवार को मिली कब्जे की जमीन 

व्यापार2 hours ago

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत, लंबी अवधि में जारी रहेगी तेजी: रिपोर्ट

व्यापार3 hours ago

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 7 प्रतिशत चढ़ा

राजनीति3 hours ago

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को आएंगे पटना, सड़कों पर लगे पोस्टर

दुर्घटना3 hours ago

महाराष्ट्र हादसा: मुंबई-नासिक हाईवे पर शाहपुर गांव में कई वाहनों की टक्कर में 3 यात्रियों की मौत, 14 अन्य घायल; तस्वीरें सामने आईं

अपराध4 hours ago

बंगाल : ‘एक्सपायरी’ सलाइन से मौत मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अंगों के फेल होने की बात आई सामने

अपराध4 hours ago

ठाणे क्राइम ब्रांच ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को किया गिरफ्तार

अनन्य4 weeks ago

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जा रही नौका पलटने से 3 लोगों के मरने की आशंका 

अपराध4 weeks ago

मुंबई : पार्किंग विवाद में शख्स की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

राजनीति2 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

अनन्य4 weeks ago

मुंबई: बीजेपी युवा मोर्चा ने आजाद मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया; प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया; वीडियो

अपराध4 weeks ago

डोंबिवली में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

दुर्घटना2 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

खेल3 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

रुझान