Connect with us
Saturday,01-March-2025
ताज़ा खबर

बॉलीवुड

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ फिल्म ‘बयान’ में आएंगी नजर

Published

on

पटना, 1 मार्च। टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बना चुकीं वर्सटाइल एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ आगामी फिल्म ‘बयान’ में नजर आने वाली हैं।

अपने अभिनय के जुनून और हर माध्यम में खुद को साबित करने की चाहत के चलते प्रीति ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना है। प्रीति शुक्ला ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने ‘सोनी सब’ के चर्चित शो ‘मैडम सर’, एंड टीवी के ‘बेगूसराय’, और एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘माधुरी टॉकीज’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्म ‘बिग ब्रदर’ और हिंदी फिल्म ‘एक अंक’ को भी खूब सराहना मिली। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि प्रीति फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। वे कई नामी ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं और ‘पॉल एडम्स’ और ‘लोटस हर्बल’ जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।

उनकी खूबसूरती और स्टाइल सेंस सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है, जहां वे अपनी स्टनिंग तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती हैं। इसके अलावा भी फैशन की दुनिया में उनकी अच्छी खासी पकड़ रही है। अब प्रीति जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ ‘बयान’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी दमदार और चुनौतीपूर्ण होगी।

अपनी एक्टिंग स्किल्स और डेडिकेशन के चलते प्रीति शुक्ला इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और फैंस को उनसे ढेर सारी उम्मीदें हैं। उनकी मानें तो वे हर तरह के किरदार को अपने करियर में जीना चाहती हैं। प्रीति अपने काम के प्रति बेहद गंभीर रहती हैं, लेकिन स्वभाव से बेहद मिलनसार और शालीन हैं। उनकी यही क्वालिटी उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग बनाती है।

बॉलीवुड

आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के तीन साल पूरे होने का मनाया जश्न

Published

on

मुंबई, 26 फरवरी। गंगूबाई काठियावाड़ी के रूप में आलिया भट्ट के शक्तिशाली प्रदर्शन को कौन भूल सकता है? इस फिल्म को तीन साल हो चुके हैं।

इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “गंगूबाई काठियावाड़ी” से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की। साथ ही कैप्शन में लिखा, तीन साल “गंगूबाई काठियावाड़ी”।

गंगूबाई काठियावाड़ी एस हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई का सिनेमाई रूपांतरण है। इस फिल्म में काठियावाड़ की एक साधारण लड़की गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी दिखाई गई है। जिसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है और बाद में वह बॉम्बे के रेड-लाइट एरिया में एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाती है।

फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, जिम सर्भ और अजय देवगन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को कई पुरस्कार मिले, जिसमें 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया भट्ट को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिलना भी शामिल है।

इसके बाद, आलिया भट्ट एक बार फिर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म “लव एंड वॉर” में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं।

24 फरवरी को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली 62 साल के हो गए, इस मौके पर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर निर्माता के लिए एक खास जन्मदिन पोस्ट लिखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल और संजय लीला भंसाली एक साथ पोज देते हुए नजर आए, जबकि टेबल पर एक बड़ा चॉकलेट केक रखा हुआ था। इसके बाद विक्की कौशल की अपनी हालिया रिलीज फिल्म “छावा” की सफलता के लिए केक काटते हुए एक तस्वीर सामने आई।

आलिया भट्ट ने एक नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था, “हमारे निर्देशक के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए रात की शूटिंग से एक छोटा ब्रेक। जन्मदिन मुबारक जादूगर सर और अंत में विक्की कौशल के लिए बहुत-बहुत चीयर्स और तालियां, जिन्होंने छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। चलो अभी पार्टी खत्म। वापस शूटिंग पर।”

Continue Reading

बॉलीवुड

जापान में रिलीज होगी एनटीआर जूनियर स्टारर ‘देवरा: पार्ट 1’

Published

on

मुंबई, 25 फरवरी। एनटीआर जूनियर स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 28 मार्च को जापान में रिलीज होगी।

फिल्म के प्रमोशन के लिए एनटीआर जूनियर 22 मार्च को जापान जाएंगे। उनके लिए जापान हमेशा से खास देश रहा है, जहां पहले भी उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘देवरा’ से पहले एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ भी जापान में रिलीज हो चुकी है। ‘आरआरआर’ में उनके साथ रामचरण मुख्य भूमिका में थे।

जापान में एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग है, जो लंबे समय से उनके अभिनय का सम्मान करते आए हैं। ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर जापानी दर्शक उत्साहित हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही प्रशांत नील के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील ‘केजीएफ: चैप्टर 1’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ आगामी प्रोजेक्ट ‘एनटीआरनील’ की शूटिंग चल रही है, जिसका टाइटल अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। अगले शेड्यूल से एनटीआर जूनियर भी शूटिंग में शामिल होंगे।

एनटीआर की अपकमिंग एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म में से एक है। इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स करेगा।

इस फिल्म में कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने बड़ा निवेश किया है।

Continue Reading

बॉलीवुड

सिनेमाघरों में मलयालम थ्रिलर ‘फुटेज’ की हिंदी रीमेक रिलीज होगी

Published

on

मुंबई, 24 फरवरी। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप मलयालम थ्रिलर ‘फुटेज’ का हिंदी वर्जन पेश करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में मंजू वारियर मुख्य भूमिका में हैं। कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी।

अनुराग कश्यप ने कहा, “मैंने ‘फुटेज’ का मलयालम संस्करण देखा और यह मेरे दिमाग में बस गया।”

यह फिल्म पिछले साल केरल में रिलीज हुई थी और इसे काफी सराहना मिली थी। अब इसे पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म सैजू श्रीधरन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।

श्रीधरन को ‘महेशिंते प्रतिकारम’ और ‘कुंबलंगी नाइट्स’ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है।

अनुराग कश्यप ने कहा, “मलयालम सिनेमा के युवा फिल्म निर्माताओं को नए अंदाज और तकनीक से कहानियां कहते हुए देखना रोमांचक है। वे रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं और नई चीजों को करने की कोशिश कर रहे हैं।”

इस फिल्म में मंजू वारियर के अलावा विशाक नायर और गायत्री अशोक भी नजर आएंगी। कहानी एक यूट्यूब व्लॉगिंग कपल की है, जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने एक हेल्पर की खोज के लिए निकलते हैं। उनकी खोज उन्हें एक अलग द्वीप और एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।

मंजू वारियर ने कहा, “फाउंड-फुटेज फॉर्मेट ने इस फिल्म को खास बना दिया। पूरी कहानी पात्रों को वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए बताई गई, जिससे यह बेहद रोमांचक अनुभव बन गया।”

फिल्म के हिंदी संस्करण को फ्लिप फिल्म्स, सिनेपॉलिस के साथ साझेदारी में रिलीज करेगी। अनुराग कश्यप हाल ही में ‘टाइगर्स पॉन्ड’ फिल्म से भी जुड़े, जो इस साल बर्लिनले फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनी।

निर्देशक सैजू श्रीधरन ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि अनुराग कश्यप और सिनेपॉलिस हमारी फिल्म को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।”

गायत्री अशोक ने कहा कि अनुराग कश्यप के समर्थन से यह फिल्म “तकनीकी और सौंदर्य की दृष्टि से शानदार” साबित होगी, जबकि विशाक नायर ने इसे पूरी टीम की “कड़ी मेहनत” का परिणाम बताया।

फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति4 mins ago

लोकतंत्र के लिए विपक्ष जरूरी, महाराष्ट्र को जल्द मिले नेता प्रतिपक्ष : सुप्रिया सुले

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 hour ago

भारत का मजबूत प्रदर्शन 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए सुधारों को लागू करने का दे रहा अवसर: आईएमएफ

खेल1 hour ago

स्टेन ने अगले दशक में अफगानिस्तान के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का समर्थन किया, लेकिन अधिक धैर्य रखने की जरूरत

व्यापार2 hours ago

महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़ी, ट्रैक्टर सेल्स में आया उछाल

अनन्य3 hours ago

भारत में मोटापे से लड़ने के लिए जंक फूड पर जागरूकता की आवश्यकता : ल्यूक कॉउटिन्हो

पर्यावरण3 hours ago

उत्तर प्रदेश : गंगा ही नहीं, स्थानीय नदियों के किनारे भी तय दायरे में होगी प्राकृतिक खेती

बॉलीवुड3 hours ago

अभिनेत्री प्रीति शुक्ला जल्द ही हुमा कुरैशी के साथ फिल्म ‘बयान’ में आएंगी नजर

व्यापार4 hours ago

यूपीआई लेनदेन में फरवरी में 33 प्रतिशत की वृद्धि, वैल्यू भी 20 प्रतिशत बढ़ी

राजनीति4 hours ago

पीएम मोदी 1 मार्च से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

आपदा5 hours ago

उत्तराखंड हिमस्खलन : सीएम धामी ने किया आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा

राष्ट्रीय समाचार1 week ago

नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा

न्याय2 weeks ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

राजनीति3 weeks ago

परीक्षा पे चर्चा : छात्र के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब , “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा

पर्यावरण4 weeks ago

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

अपराध3 weeks ago

चरखी दादरी : रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां पर चलाई गोली, मौत

व्यापार4 weeks ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

राजनीति3 weeks ago

इंडिया एनर्जी वीक 2025 में पीएम मोदी ने कहा- भारत विकास और पर्यावरण दोनों को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध

राजनीति4 weeks ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ पुस्तक का किया विमोचन

अपराध3 weeks ago

आंध्र प्रदेश: इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

रुझान