Connect with us
Friday,07-November-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय

लखनऊ में हजरत अब्बास की शहादत को याद करते हुए 8वें मुहर्रम का जुलूस निकाला गया

Published

on

लखनऊ में मुहर्रम की आठवीं तारीख को गंभीर स्मृति और गहरी भावनाओं के साथ मनाया गया, क्योंकि शहर में पारंपरिक जुलूस-ए-आलम-ए-फतेह फुरात का आयोजन किया गया, जो इमाम हुसैन (अ.स.) के भाई हजरत अब्बास (अ.स.) की शहादत की याद में मनाया गया। जुलूस गोमती नदी के पास दरियावाली मस्जिद से शुरू हुआ और चौक में इमामबाड़ा गुफरानमाब पर समाप्त हुआ।

जैसे ही अलम (पताका) निकाला गया, सड़कों पर “या सकीना, या अब्बास” के नारे गूंजने लगे, जिससे आध्यात्मिक रूप से जोश भरा माहौल बन गया। हजारों की संख्या में शोक मनाने वाले, जिनमें से कई नंगे पांव थे, जुलूस में शामिल हुए।

रास्ते में लोग पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे थे, जबकि महिलाएं और बच्चे अलम की जियारत करने के लिए इंतजार कर रहे थे। जलती हुई मशालें आगे चल रही थीं, जिसके बाद मातम मनाने वालों के समूह छाती पीटते हुए (सीना-ज़ानी) प्रदर्शन कर रहे थे।

दिन की शुरुआत प्रमुख इमामबाड़ों में आयोजित मजलिस से हुई। उलेमा ने हज़रत अब्बास की दर्दनाक कुर्बानी को याद किया, जिनकी कर्बला में बेमिसाल वफ़ादारी और साहस को निस्वार्थ भक्ति के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। इमामबाड़ा गुफ़रानमाब में बोलते हुए मौलाना कल्बे जव्वाद ने आस्था और परंपरा को बनाए रखने में एकता और निडरता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “अगर हम एकजुट नहीं हुए, तो सिस्टम हमें कुचल देगा। हमारी ताकत इत्तेहाद में है।”

शोक सभाओं में धार्मिक उपदेश और मर्सिया भी शामिल थे। मौलाना मुराद रजा, मौलाना मिसम जैदी और मौलाना मोहम्मद मियां आब्दी ने इमाम अली (अ.स.) के न्यायोचित शासन और कर्बला की मानवतावादी विरासत पर प्रकाश डाला।

हज़रत अब्बास की याद में कई जगहों पर बड़े दस्तरख्वान (सामुदायिक भोज) आयोजित किए गए। महिलाओं ने शीरमाल, कबाब और पराठे जैसे विशेष प्रसाद तैयार किए, जिन्हें बाद में नज़र के तौर पर बांटा गया।

शोकपूर्ण लेकिन आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी दिन का समापन शोक मनाने वालों द्वारा बलिदान, न्याय और मानवता के मूल्यों के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि के साथ हुआ, जो कर्बला आज भी प्रेरणा देता है। आज रात इमामबाड़ा नाज़िम साहब से जुलूस-ए-शब-ए-आशूरा निकाला जाएगा, जो शहर में मुहर्रम के उत्सव को आगे बढ़ाएगा।

राष्ट्रीय

सोने की कीमतों में तेजी, अपने एक हफ्ते के निचले स्तर से उबरी

Published

on

मुंबई, 6 नवंबर : सोने की कीमतों में गुरुवार के कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई। पीली धातु कमजोर होते डॉलर और सेफ- हेवन की बढ़ती खरीदारी के बीच अपने एक हफ्ते के निचले स्तर से ऊपर आ गई है। अमूमन वेडिंग सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है।

सोने की कीमतों में यह तेजी उम्मीद से बेहतर यूएस जॉब डेटा के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें खत्म होने के कारण भी दर्ज की गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,20,100 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

वहीं, दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम शाम 3 बजकर 50 मिनट पर 0.56 प्रतिशत बढ़कर 121479.00 रुपए पर पहुंच गया, जबकि चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.66 प्रतिशत बढ़कर 1,48,300 रुपए पर पहुंच गया है।

उधर, दूसरी ओर डॉलर इंडेस्क भी 0.20 प्रतिशत की गिरावट में रहा, लेकिन 100 मार्क के ऊपर बना हुआ है। इस बीच, यूएस 10-ईयर यील्ड बुलियन पर दबाव डालते हुए अपने करीब एक महीने के हाई लेवल के नीचे रहा।

मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि गोल्ड अपना महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 3,870 डॉलर पर बनाए हुए है, वहीं सिल्वर का सपोर्ट लेवल 46.50 डॉलर पर ट्रॉय औंस पर बना हुआ है।

उम्मीद की जा रही है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट और यूएस नॉन-फार्म रोज़गार डेटा से पहले कीमतों धातुओं की कीमतों को लेकर इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलांत्री ने कहा, “सोना-चांदी की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर से ऊपर की ओर तेजी देखी जा रही है, जिसे अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सेफ-हेवन बाईंग का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति की पार्टी का न्यूयॉर्क सिटी मेयर इलेक्शन हार जाने से मिड-टर्म चुनावों से पहले चिंताएं बढ़ गई हैं।”

Continue Reading

राजनीति

2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे: नीतीश कुमार

Published

on

जमुई, 6 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव में गुरुवार को जारी पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई पहुंचे और एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने 2005 से पहले की सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 को सत्ता में आई थी और 20 साल से सत्ता में है। इन 20 वर्षों में हमारी सरकार ने बिहार में विकास कार्य किया।

पूर्व की सरकारों को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को बहुत बुरी हालत में छोड़ दिया था। लोग शाम के बाद बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, अक्सर सांप्रदायिक झगड़े होते थे। शिक्षा सीमित थी, बहुत कम बच्चे पढ़ते थे और स्वास्थ्य सेवाएं अपर्याप्त थीं। सड़कें खस्ता हालत में थीं और बिजली बहुत कम जगहों पर उपलब्ध थी। हम लोगों के पहले वाली सरकार का मुख्य धंधा था। उसके बाद हमारी सरकार आई तो हम लोगों ने सभी के हित में काम किया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार का विकास कर रही है, हमारी सरकार में किसी प्रकार से डर और भय का माहौल नहीं है, शांति का माहौल है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर काम किया, नए-नए स्कूल खोले गए। बच्चों को स्कूल लाने के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की। 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की। पहले स्वास्थ्य सेवा बहुत खराब थी, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा मुफ्त कर दी गई। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई गई। 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनवाई गईं।

रोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया। अब तय किया है कि पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

Continue Reading

राष्ट्रीय

बिहार चुनाव: रवि किशन ने जनता से की मतदान की अपील

Published

on

मुंबई, 6 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला समेत भोजपुरी कलाकारों ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

अभिनेता ने बिहार की जनता से मतदान का सही उपयोग करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न होगा। प्रत्येक मतदाता से मेरा विनम्र आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा।”

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है, सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने दायित्व को पूरा करें और अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें।”

अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्रशंसकों से वोट करने की अपील की, उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। विकसित बिहार के लिए सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।”

बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं, सभी सीटों पर गिनती 14 नवंबर को होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं।

Continue Reading
Advertisement
बॉलीवुड14 hours ago

बहोरनापुर गांव की दुर्दशा पर अभिनेता रितेश पांडे का वीडियो, पूछा- ‘बच्चों के लिए रास्ता क्यों नहीं?’

अंतरराष्ट्रीय15 hours ago

ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनिया को राहत? अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकता है आखिरी फैसला!

राष्ट्रीय16 hours ago

सोने की कीमतों में तेजी, अपने एक हफ्ते के निचले स्तर से उबरी

अंतरराष्ट्रीय16 hours ago

बांग्लादेश के चटगांव में फिर मचा बवाल, बीएनपी के दो गुटों में हिंसक झड़प; पांच कार्यकर्ता घायल

बॉलीवुड17 hours ago

दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज

राजनीति17 hours ago

2005 से पहले शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते थे: नीतीश कुमार

राष्ट्रीय19 hours ago

बिहार चुनाव: रवि किशन ने जनता से की मतदान की अपील

व्यापार19 hours ago

वित्त वर्ष 26 का दूसरी तिमाही का अर्निंग सीजन उम्मीद से बेहतर, मिड कैप का अच्छा रहा प्रदर्शन

राष्ट्रीय20 hours ago

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

मनोरंजन20 hours ago

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

राष्ट्रीय2 weeks ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड4 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

मनोरंजन4 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

बॉलीवुड2 weeks ago

कादर खान : हर फन में माहिर कलाकार, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बॉलीवुड को दिया नया रंग

व्यापार3 weeks ago

दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

महाराष्ट्र2 weeks ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

बॉलीवुड4 weeks ago

इश्क और जुनून से भरा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार

खेल4 weeks ago

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी

राजनीति4 weeks ago

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र लगभग समाप्त हो गया है : अमित शाह

रुझान