खेल
खो-खो विश्वचषक: ही विजयश्री अविस्मरणीय, महाराष्ट्राचा अभिमान – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
भारतीय महिला व पुरुष संघाचे ऐतिहासिक यश, कर्णधार प्रियंका इंगळे व प्रतिक वाईकर यांचे विशेष कौतुक
मुंबई, दि. २०: “ही विजयश्री अविस्मरणीय असून महाराष्ट्राला अभिमान वाटावा, असा क्षण आहे,” असे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी खो-खोच्या पहिल्या विश्वचषकावर भारताचे नाव कोरणाऱ्या भारतीय महिला व पुरुष संघांचे अभिनंदन करताना सांगितले.
मुख्यमंत्र्यांनी सांगितले की, भारतीय महिला व पुरुष संघांनी खो-खोच्या पहिल्या विश्वचषकात ऐतिहासिक विजय मिळवत देशाचे आणि विशेषतः महाराष्ट्राचे नाव जागतिक पातळीवर उज्ज्वल केले आहे. या संघांचे नेतृत्व महाराष्ट्राच्या सुपुत्रांनी केल्याचा अभिमान असल्याचे त्यांनी व्यक्त केले.
कर्णधारांचे विशेष कौतुक
महिला संघाची कर्णधार प्रियंका इंगळे आणि पुरुष संघाचा कर्णधार प्रतिक वाईकर यांनी आपल्या नेतृत्वाने हा ऐतिहासिक विजय मिळवला आहे. मुख्यमंत्र्यांनी त्यांच्यासह संघातील अन्य खेळाडूंना देखील अभिनंदन केले. महिला संघातील अश्विनी शिंदे, रेश्मा राठोड, वैष्णवी पवार आणि पुरुष संघातील सुयश गरगटे, अनिकेत पोटे, आदित्य गनपुले, व रामजी कश्यप यांच्या योगदानाला मुख्यमंत्र्यांनी विशेष गौरव दिला आहे.
प्रशिक्षक आणि सहायकांचा वाटा
मुख्यमंत्र्यांनी सांगितले की, संघाचे प्रशिक्षक शिरीन गोडबोले (पुरुष संघ) आणि प्राचीताई वाईकर (महिला संघ) यांचे मार्गदर्शन संघाच्या यशामध्ये निर्णायक ठरले आहे. तसेच, फिजिओथेरेपिस्ट डॉ. अमित रावहाटे यांनीही संघासाठी मोलाचे योगदान दिले आहे.
कुटुंबियांचे पाठबळ आणि भविष्यासाठी शुभेच्छा
मुख्यमंत्र्यांनी खेळाडूंच्या मेहनतीसोबत त्यांच्या कुटुंबियांचे पाठबळ देखील या यशामध्ये महत्त्वाचे ठरल्याचे सांगितले. त्यांनी संपूर्ण संघ, प्रशिक्षक, व त्यांच्या कुटुंबियांचे अभिनंदन करत, खेळाडूंच्या भावी वाटचालीसाठी शुभेच्छा दिल्या.
“या विजयाने देशाला आणि महाराष्ट्राला गौरवाचा क्षण दिला आहे. खो-खोच्या इतिहासात हा अध्याय कायमस्वरूपी कोरला जाईल,” असे मुख्यमंत्र्यांनी आपल्या संदेशात म्हटले आहे.
राष्ट्रीय
बिहार चुनाव: रवि किशन ने जनता से की मतदान की अपील

मुंबई, 6 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला समेत भोजपुरी कलाकारों ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
अभिनेता ने बिहार की जनता से मतदान का सही उपयोग करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न होगा। प्रत्येक मतदाता से मेरा विनम्र आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट बिहार के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेगा।”
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है, सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने दायित्व को पूरा करें और अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें।”
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्रशंसकों से वोट करने की अपील की, उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। विकसित बिहार के लिए सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।”
बता दें कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं, सभी सीटों पर गिनती 14 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं।
राष्ट्रीय
भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

नई दिल्ली, 6 नवंबर : एएंडपी ग्लोबल डेटा द्वारा गुरुवार को जारी डेटा के अनुसार, एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स इस वर्ष अक्टूबर में 58.9 दर्ज किया गया, जो दर्शाता है कि भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ कुल मिलाकर मजबूत बनी हुई है।
एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 50 मार्क के साथ-साथ अपने लंबे समय के औसत 54.3 से काफी ऊपर रहा।
डेटा से जानकारी मिलती है कि मजबूत मांग और हालिया जीएसटी रेट कटौती से गतिविधियों को समर्थन मिलता रहा, लेकिन प्रतिस्पर्धा और भारी बारिश की वजह से विकास की गति सीमित हो गई।
एचएसबीसी की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा, प्रतिस्पर्धा का दबाव और भारी बारिश के कारण सर्विस सेक्टर की गति कुछ धीमी रही। हालांकि, बावजूद इसके सर्विसेज पीएमआई अभी भी 50 के अपने न्यूट्रल लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह अपने लॉन्ग-रन एवरेज से काफी ऊपर रहा है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते महीने अक्टूबर में नए बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि, बाढ़ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से मांग प्रभावित हुई। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार भी बढ़ते रहे, लेकिन इस वर्ष मार्च के बाद यह सबसे धीमी दर रही, जो भारतीय सर्विसेज के लिए मजबूत लेकिन कम होती विदेशी मांग की ओर इशारा करता है।”
धीमी गति के बावजूद सर्विस प्रोवाइडर्स भविष्य के लिए बिजनेस एक्टिविटी को लेकर आशावादी बने हुए हैं।
इस बीच, मजबूत मांग और जीएसटी रेट में कटौती की वजह से अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी बढ़कर 59.2 हो गई।
अक्टूबर में एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स सितंबर के 57.7 से अधिर रहा, जो सेक्टर में तेजी से हुए होते सुधार को दर्शाता है। अक्टूबर का 59.2 अगस्त में रिकॉर्ड किए गए 59.3 से थोड़ा ही कम था।
प्रांजुल भंडारी ने अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी बढ़ने को लेकर कहा कि बीते महीने मजबूत मांग ने आउटपुट को बढ़ावा दिया। इससे नौकरियों के अवसर पैदा हुए और कंपनियों को नए ऑर्डर मिले।
मनोरंजन
60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

नई दिल्ली, 6 नवंबर : व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के केस में नया अपडेट आया है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्ट्रेस की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। चार में से एक का बयान दर्ज किया जा चुका है।
बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले 4 कर्मचारियों को समन भेजा गया है। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कंपनी का एक कर्मचारी शाखा के सामने पेश हो चुका है और उसका बयान भी दर्ज हो चुका है, जबकि तीन कर्मचारियों का पेश होना बाकी है। उन तीनों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज कराया जाएगा। ये चारों कर्मचारी कंपनी में पहले काम करते थे।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि क्या वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को व्यवसायी से 60 करोड़ रुपए का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था।
साथ ही टीम कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट सप्लायरों और एडवर्टाइज देने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। अगर पूछताछ में कुछ संदिग्ध सामने आता है तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
आर्थिक अपराध शाखा ने कर्मचारी से कंपनी से जुड़े सवाल किए। शाखा ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी कैसे दी जाती है। सैलरी का हिस्सा कंपनी की होने वाली कमाई से दिया जाता था या सैलरी का पैसा कहीं और से भी लाया जाता था? क्या दफ्तरों की फर्निशिंग में 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे?
जांच शाखा दफ्तरों की फर्निशिंग करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने यह कहकर याचिका को ठुकरा दिया था कि पहले धोखाधड़ी का पैसा भरें और फिर जहां जाना है, वहां जाएं।
-
व्यापार5 years agoआईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years agoभगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
महाराष्ट्र4 months agoहाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया, मस्जिदों के लाउडस्पीकर विवाद पर
-
अनन्य3 years agoउत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
न्याय1 year agoमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अपराध3 years agoबिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
अपराध3 years agoपिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार9 months agoनासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा
