Connect with us
Wednesday,25-December-2024
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

केंद्र ने साल के अंत में परीक्षा पास कर नेमें असफल रहने वाले कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया

Published

on

केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर कक्षा 5 और 8 के उन छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है जो साल के अंत में होने वाली परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं। इस नए प्रावधान के तहत, स्कूलों को अब उन छात्रों को फेल करने का अधिकार होगा जो प्रमोशन के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं।

हाल ही में जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, यदि कोई छात्र पदोन्नति के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त शिक्षण सहायता दी जाएगी और परिणाम घोषित होने के दो महीने के भीतर पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। यदि छात्र पुनः परीक्षा के बाद पदोन्नति के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे उसी कक्षा में रखा जाएगा – या तो 5वीं या 8वीं कक्षा में – यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कहाँ नामांकित है।

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि प्रतिधारण अवधि के दौरान, कक्षा शिक्षक छात्र और उनके माता-पिता दोनों को मार्गदर्शन प्रदान करेगा, मूल्यांकन के विभिन्न चरणों के दौरान उभरने वाले किसी भी सीखने के अंतराल की पहचान करेगा और उसे संबोधित करेगा। इस विशेष इनपुट का उद्देश्य छात्र को भविष्य में बेहतर बनाने और सफल होने में मदद करना है।

हालांकि, शिक्षा मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि किसी भी बच्चे को तब तक स्कूल से नहीं निकाला जाएगा जब तक कि वह प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर लेता। नीति में यह बदलाव केंद्र सरकार के अधीन 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगा, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल शामिल हैं।

यह कदम 2019 में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम में संशोधन के बाद उठाया गया है। इन परिवर्तनों के बाद, कम से कम 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को समाप्त कर दिया है।

अपराध

झारखंड में ‘गजराज’ का गुस्सा : दिसंबर में पांच को कुचलकर मार डाला, 200 एकड़ से ज्यादा फसल रौंदी

Published

on

रांची, 24 दिसंबर। झारखंड में गुस्साए हाथी तबाही मचा रहे हैं। अब तक दिसंबर महीने में हाथियों ने पांच लोगों को कुचलकर मार डाला है। इनके हमलों में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। एक महीने में 30 से ज्यादा घरों को हाथियों ने क्षति पहुंचाई है और करीब 200 एकड़ से ज्यादा के इलाके में खड़ी फसलों को रौंद डाला है। यह आंकड़ा राज्य के विभिन्न वन प्रमंडलों में ग्रामीणों की ओर से क्षतिपूर्ति के दावे को लेकर दाखिल आवेदनों से सामने आया है।

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोन गांव निवासी गुलाब यादव को हाथियों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कुचलकर मार डाला। उनका शव मंगलवार को गांव के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया। गुलाब यादव सोमवार को जंगल की ओर गए थे। वह देर तक नहीं लौटे। उनके घर वाले रातभर परेशान रहे। मंगलवार सुबह लोग जंगल पहुंचे तो गुलाब यादव का शव झाड़ी में मिला।

22 दिसंबर की रात गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत अतकी पंचायत में चार हाथियों के झुंड ने कई घरों पर हमला किया था। इस दौरान हाथियों ने सिकरा मांझी नामक शख्स को मार डाला था। इसके पहले 13 दिसंबर को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोईया गांव निवासी जानकी राणा को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मारंगलोईया के पास कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया था।

गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चपकली गांव में 21 दिसंबर की रात जंगली हाथियों के झुंड ने गोपाल यादव नामक शख्स को कुचलकर मार डाला था। गोपाल यादव अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी तो वे बाहर निकले। वे अपने परिजनों के साथ जान बचाने के लिए भागे, लेकिन हाथियों ने गोपाल यादव को कुचल डाला।

11 दिसंबर को पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड के ढोढरोबारु गांव में हाथियों के झुंड ने लोदरो बरजो नामक शख्स को कुचलकर मार डाला था। इसके पहले नवंबर महीने में गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के ऊपरटोला में जंगली हाथियों के उत्पात में सीताराम मोची नामक शख्स की मौत हो गई थी।

दिसंबर महीने में चतरा, लातेहार, खूंटी, हजारीबाग, गुमला, चाईबासा, गढ़वा, गिरिडीह और बोकारे जिले में 100 से भी अधिक गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया है। फसल कटाई के मौसम में हर साल हाथी सबसे ज्यादा तबाही मचाते हैं। राज्य सरकार की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में लगभग 600 से 700 हाथियों का बसेरा है। इनकी वजह से संपत्ति और कृषि की औसत वार्षिक हानि लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए है।

Continue Reading

राजनीति

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कांग्रेस ने सराहा, कठोर एक्शन की उम्मीद जताई

Published

on

भोपाल 24 दिसंबर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसकी कांग्रेस ने भी सराहना की है साथ में कठोर कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जनता आपकी आभारी है, आपने कठोर कार्रवाई की, शायद तभी सोने, चांदी, नगदी का करोड़पति कांस्टेबल करप्शन किले से बाहर आ गया। सोचिए, जब आप अति-कठोर कार्रवाई करेंगे, तो क्या होगा। फिर अति-अति तक जाएंगे, तब तो शायद करप्शन की कयामत ही आ जाएगी लेकिन, क्या आप कार्रवाई करेंगे?

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने परिवहन विभाग के पदों का विवरण देते हुए आगे कहा, थोड़ी देर के लिए मान लेते हैं, आप कार्रवाई करना ही चाहते हैं। तो परिवहन विभाग का पद-क्रम ये है परिवहन क्लर्क, सहायक परिवहन निरीक्षक, परिवहन निरीक्षक, सहायक परिवहन अधिकारी, परिवहन अधिकारी। उच्च-स्तरीय प्रमुख पद है उप परिवहन आयुक्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त , प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव, परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री। पटवारी ने इन अफसरों पर भी सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को भी घेरा है।

मुख्यमंत्री ने बीते रोज कहा था भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी और पिछले दिनों परिवहन चौकी खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ऐसे बयान मत दीजिए कि करप्शन करने वालों को भी गुस्सा आ जाए। वे कहने लग जाए कि हम साथ-साथ हैं।”

ज्ञात हो कि लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापा मार कार्रवाई में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के करोड़पति होने का खुलासा हुआ। उसके यहां करोडों की संपत्ति मिली वहीं एक कार में 52 किलो सोना व 10 करोड़ नगद मिले। इतना ही नहीं जमीनों में निवेश के भी दस्तावेज मिले है। इस मामले के सामने आने के बाद कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। सौरभ के नजदीकियों पर भी जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है।

Continue Reading

राजनीति

राजस्थान : 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Published

on

कोटपूतली, 24 दिसंबर। राजस्थान के कोटपूतली के बड़ियाली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां तीन साल की एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। 20 घंटे से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी बच्ची बोरवेल में फंसी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची 150 फीट की गहराई में पिछले 17 घंटों से फंसी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को करीब 60 फुट ऊपर तक लाया गया है, लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। बोरवेल की गहराई और संकरे रास्ते की वजह से रेस्क्यू टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

इस मुश्किल समय में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं और सभी लोग बच्ची की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं ताकि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

दरअसल यह घटना कोटपूतली के बड़ियाली गांव की है, जहां सोमवार 23 दिसंबर को यह घटना घटी। 3 साल की बच्ची चेतना जब खेल रही थी, तो उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गांव में हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

कोटपूतली के बड़ियाली गांव में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी तत्काल मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अभी तक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल पाई है।

रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में रस्सी के सहारे एक कैमरा डाला है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके। इस कैमरे में बच्ची का हाथ हिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे बचावकर्मियों और ग्रामीणों में उम्मीदें बढ़ गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक तेज किया जा रहा है, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय4 mins ago

न्यू नोएडा के जमीन अधिग्रहण के लिए कंपनी का हुआ चयन, प्रथम चरण में 15 गांव में होगी बात

दुर्घटना25 mins ago

मुंबई: रायगढ़ जिले के खोपोली हाइवे पर एक टैंकर में लगी भीषण आग

अंतरराष्ट्रीय समाचार17 hours ago

फिलीपींस : भीषण सड़क हादसे में सात की मौत, एक घायल

दुर्घटना17 hours ago

हरियाणा: रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बाहर 25 वर्षीय छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, हालत गंभीर

अंतरराष्ट्रीय समाचार18 hours ago

इटली : तेज आंधी की वजह से गिरा पेड़, एक की मौत, आठ क्षेत्रों में खराब मौसम का अलर्ट जारी

मनोरंजन18 hours ago

टीवी शो ‘जागृति’ और ‘वसुधा’ के कलाकारों ने सेट पर मनाया क्रिसमस

अपराध19 hours ago

झारखंड में ‘गजराज’ का गुस्सा : दिसंबर में पांच को कुचलकर मार डाला, 200 एकड़ से ज्यादा फसल रौंदी

व्यापार19 hours ago

क्रिसमस से पहले सपाट बंद हुआ शेयर बाजार; निफ्टी 23,750 के नीचे फिसला

राष्ट्रीय समाचार19 hours ago

मुंबई: उद्धव ठाकरे ने नीलकमल दुर्घटना में 35 यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले नाविक आरिफ बामने को सम्मानित किया

व्यापार20 hours ago

ईयर एंडर 2024 : शेयर बाजार से कंपनियों ने जमकर जुटाया फंड, बने कई नए रिकॉर्ड

महाराष्ट्र4 weeks ago

फडणवीस शुरुआती 2.5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे, फिर भाजपा अध्यक्ष का पद संभालेंगे; बाद के आधे साल में शिंदे संभालेंगे कमान: रिपोर्ट

अनन्य7 days ago

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जा रही नौका पलटने से 3 लोगों के मरने की आशंका 

अनन्य3 weeks ago

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर अब ‘उच्च जोखिम वाले खाद्य पदार्थ’ की श्रेणी में आ गया है: FSSAI ने किया वर्गीकरण; जानिए इसका क्या मतलब है

अपराध4 days ago

मुंबई : पार्किंग विवाद में शख्स की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्घटना2 weeks ago

कुर्ला बस हादसा: काम के बाद घर लौट रही 20 वर्षीय महिला की कुचलकर मौत; पिता ने बीएमसी, हॉकर्स और ट्रैफिक पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

पैन 2.0 परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिली; जानिए सबकुछ

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

तेलंगाना: हैदराबाद के जीदीमेटला में सड़कों पर खून जैसा लाल तरल पदार्थ फैलने से निवासियों में दहशत; तस्वीरें सामने आईं

महाराष्ट्र4 weeks ago

महाराष्ट्र में बंद होगी लाड़की बहिण योजना? टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने ‘वादा’ तोड़ने के लिए बीजेपी की आलोचना की

राजनीति1 week ago

‘फिलिस्तीन’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी; फोटो वायरल

दुर्घटना2 weeks ago

कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना: 7 लोगों की मौत, 42 घायल, ड्राइवर को 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

रुझान