Connect with us
Thursday,04-September-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

1,200 करोड़ का शराब घोटाला, असली की आड़ में नकली होलोग्राम छापे (लीड- 1)

Published

on

छत्तीसगढ़ में हुए करीब 1,200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के तार ग्रेटर नोएडा की कंपनी से जुड़े हैं। जिसके बाद ईडी के अधिकारी ने यहां पर मामला दर्ज करवाया है।

ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली में छत्तीसगढ़ के विशेष सचिव समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा की कंपनी ने छत्तीसगढ़ में शराब के डुप्लीगेट होलोग्राम सप्लाई कर दिए। इन होलोग्राम को लगाकर करोड़ों रुपए की शराब अवैध रूप से बेच दी गई। इससे छत्तीसगढ़ सरकार को करीब 1,200 करोड़ रुपए के राजस्व का घाटा हुआ।
ये सब ग्रेटर नोएडा की कंपनी ने छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से किया।

ईडी ने लंबी जांच-पड़ताल के बाद इस मामले में 2 आईएएस अधिकारियों सहित 5 लोगों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के कासना में केस दर्ज कराया है। आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, आबकारी आयुक्त आईएएस निरंजन दास, आईएएस अनिल टुटेजा, विधु गुप्ता, अनवर ढेबर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

माना जा रहा है कि यह जांच इसी तरीके से अगर आगे बढ़ती रही तो सीएम दफ्तर तक भी पहुंच सकती है। साथ ही साथ कई और नाम भी उजागर हो सकते हैं। एफआईआर से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा स्थित मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को छत्तीसगढ़ के उत्पाद शुल्क विभाग ने होलोग्राम आपूर्ति करने के लिए अवैध रूप से टेंडर दिया था। कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं थी। लेकिन, अधिकारियों ने ठेका दे दिया।

अधिकारियों ने टेंडर के एवज में कंपनी से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देशी शराब की बोतलें बेचने के लिए बेहिसाब डुप्लीकेट होलोग्राम की आपूर्ति की गई। ये डुप्लीकेट होलोग्राम ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री में बनाए जाते थे और सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचाए जाते थे। 5 साल में करीब 80 करोड़ होलोग्राम निर्धारित से ज्यादा कीमतों पर छापे गए।

ईडी के मुताबिक कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता ने अपने बयान में डुप्लीकेट होलोग्राम छापने की बात स्वीकारी है। विधु गुप्ता ने स्वीकारा है कि उत्पाद शुल्क कार्यालय छत्तीसगढ़ को मूल होलोग्राम की आपूर्ति की, जिसमें अंत में सीरियल नंबर डाले गए थे। जबकि, पहले से लगाए गए डुप्लीगेट होलोग्राम ग्रेटर नोएडा कारखाने में तैयार करके शराब सिंडिकेट तक पहुंचाए गए थे। विधु गुप्ता ने यह भी स्वीकारा है कि आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी मोबाइल पर होलोग्राम के सीरियल नंबर की सीरीज देते थे, जो पहले ही छापकर विभाग को दिए जा चुके होते थे। बाद में इन्हीं सीरियल नंबर के डुप्लीकेट होलोग्राम छापकर सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचाया जाता था।

राष्ट्रीय समाचार

अबू आज़मी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ईद मिलादुन्नबी के लिए 8 सितंबर को छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया

Published

on

ABU ASIM AZMI

मुंबई: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ईद मिलादुन्नबी के लिए 8 सितंबर को आधिकारिक अवकाश घोषित करने की अपील की है, क्योंकि मुस्लिम समुदाय ने अपना मुख्य जुलूस उस दिन निकालने का फैसला किया है।

परंपरागत रूप से, ईद मिलाद-उन-नबी, जो पैगंबर मुहम्मद की जयंती के रूप में मनाई जाती है, इस वर्ष 5 सितंबर को मनाई गई, जिसके एक दिन बाद 6 सितंबर को जुलूस निकाले गए। हालांकि, चूंकि गणेश विसर्जन भी उसी दिन निर्धारित है, इसलिए अखिल भारतीय खिलाफत समिति, जो बायकुला में मुख्य जुलूस का आयोजन करती है, ने रसद संबंधी टकराव से बचने और दोनों त्योहारों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम को 8 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में, आज़मी ने बताया कि जुलूस के कार्यक्रम में फेरबदल का फैसला सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के हित में लिया गया है। आज़मी ने लिखा, “इस साल गणेश विसर्जन 6 सितंबर को है, जो ईद मिलाद के जुलूस के साथ ही है। हिंदू-मुस्लिम एकता को मज़बूत करने और शांति सुनिश्चित करने के लिए, मुस्लिम समुदाय ने 8 सितंबर को जुलूस मनाने का फैसला किया है। हालाँकि, सरकार ने अभी तक इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वे एक आधिकारिक सरकारी आदेश जारी करें और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए 8 सितंबर को अवकाश घोषित करें।”

इस साल का जश्न और भी अहम है क्योंकि यह पैगंबर मुहम्मद साहब की 1,500वीं जयंती है। अखिल भारतीय खिलाफत समिति के अध्यक्ष सरफराज आरज़ू ने कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया है। उन्होंने कहा, “लगातार तीसरे साल ईद-ए-मिलाद और गणेश विसर्जन एक ही दिन पड़ रहे हैं। पिछले सालों की तरह, हमने असुविधा से बचने के लिए रैली स्थगित करने का फैसला किया है। हमें उम्मीद है कि सरकार इसे समझेगी और 8 सितंबर को छुट्टी घोषित करेगी।”

आज़मी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने भी मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर इस दिन सरकारी छुट्टी की मांग की है। इसी तरह का अनुरोध उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी भेजा गया है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

शेयर बाजार जीएसटी परिषद की बैठक से पहले हरे निशान में खुला

Published

on

SHARE MARKET

मुंबई, 3 सितंबर। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सुबह 9:17 पर सेंसेक्स 60 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,221 पर और निफ्टी 29 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,608 पर था।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 56,971 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 11 अंक की कमजोरी के साथ 17,580 पर था।

सेक्टोरल आधार पर मेटल, एनर्जी, कमोडिटी, पीएसई और पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और सर्विसेज इंडेक्स में गिरावट थी।

सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एटरनल (जोमैटो),बीईएल, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टीसीएस. टाटा मोटर्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे।

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक नई दिल्ली में 11 बजे शुरू होगी और यह 4 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण चीजों पर टैक्स की दरों को कम किया जा सकता है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस कारण से भारतीय बाजारों का प्रदर्शन मिलाजुला रह सकता है।

उन्होंने आगे कहा, “अच्छी बात यह है कि भारत की जीडीपी अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। जीएसटी सुधार इस वृद्धि की रफ्तार को और बढ़ाने का काम करेंगे।

संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 512.67 करोड़ रुपए का शुद्ध इक्विटी निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले सत्र में 2,118.45 करोड़ रुपए का निवेश किया।

Continue Reading

अपराध

सीबीआई ने आयुध निर्माणी, नागपुर के पूर्व उप महाप्रबंधक पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

Published

on

नागपुर, 25 अगस्त 2025 — केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आयुध निर्माणी अंबाजहरी (ओएफएजे), नागपुर के तत्कालीन उप महाप्रबंधक, नागपुर स्थित एक निजी कंपनी, उसके प्रोप्राइटर तथा अन्य अज्ञात सरकारी व गैर-सरकारी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार, उक्त उप महाप्रबंधक ने अपने पद पर रहते हुए एक निजी फर्म स्थापित की और निविदाओं की शर्तों में हेरफेर कर उस फर्म को ठेके दिलाए। आरोप है कि उक्त फर्म ने निविदाएं पाने के लिए जाली और फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के बैंक खातों के माध्यम से उक्त निजी फर्म के साथ कई वित्तीय लेन-देन किए।

मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई ने 25 अगस्त 2025 को चार स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों से दस्तावेज़, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए।

जांच एजेंसी अब बरामद किए गए सबूतों की गहन जांच कर रही है, ताकि भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार15 hours ago

कोंकण रेलवे चिपलून-पनवेल के बीच अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेनें चलाएगा, भारी मांग के बीच; तारीख और समय देखें

अपराध16 hours ago

झारखंड हाईकोर्ट से जमानत के बाद भारत से फरार हुआ नाइजीरिया का साइबर क्रिमिनल, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

व्यापार16 hours ago

भारत-जर्मनी के बीच डिफेंस से लेकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई : पीयूष गोयल

महाराष्ट्र18 hours ago

मराठा आरक्षण जीआर जारी, ओबीसी और मराठा समुदाय के बीच विवाद

महाराष्ट्र19 hours ago

सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद 17 साल बाद नागपुर जेल से बाहर आए अरुण गवली

राष्ट्रीय समाचार20 hours ago

अबू आज़मी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ईद मिलादुन्नबी के लिए 8 सितंबर को छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया

अपराध20 hours ago

दिल्ली पुलिस ने सीमा पार मोबाइल तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार21 hours ago

मराठा आरक्षण आंदोलन के बाद मुंबई पुलिस का एक्शन, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज

व्यापार21 hours ago

भारत का सर्विसेज ट्रेड सरप्लस वित्त वर्ष 26 में 205-207 अरब डॉलर रहने का अनुमान : रिपोर्ट

राष्ट्रीय समाचार22 hours ago

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की

अपराध2 days ago

सीबीआई ने आयुध निर्माणी, नागपुर के पूर्व उप महाप्रबंधक पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

महाराष्ट्र4 weeks ago

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी में विधायक रईस शेख का पत्ता कटा, यूसुफ अब्राहनी ने ली जगह

राष्ट्रीय समाचार6 days ago

मुंबई: मराठा क्रांति मोर्चा के प्रदर्शनकारियों के विशाल जनसैलाब के कारण सीएसएमटी और फोर्ट क्षेत्र जाम में डूबा, आजाद मैदान में आंदोलन से पहले सड़कों पर कब्जा | वीडियो

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद सुलझा, देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई: अगले 2 घंटों के लिए शहर रेड अलर्ट पर, लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं; वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद: पेटा इंडिया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, एसी, ह्यूमिडिफायर और धूल कबूतरों की बीट से भी ज़्यादा चिंताजनक

महाराष्ट्र4 weeks ago

उर्दू पत्रकारों के लिए पेंशन की मांग, विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

‘हे आमचा महाराष्ट्र आहे’: मुंबई लोकल ट्रेन में महिला ने सह-यात्री को मराठी बोलने के लिए मजबूर किया;

महाराष्ट्र3 weeks ago

स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई पुलिस पूरी तरह सतर्क

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई में बारिश: मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में दहशत और लोगों को निकाला गया

रुझान